राकेश शर्मा: जसूर: 07 अप्रैल 2020
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने कोरोना महामारी के कारण प्रभावित लोगों की मदद के लिए संकट की इस घड़ी में साधन सम्पन्न लोगों से दिल खोल कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि जरूरमंद लोगों की मदद के लिए नुरपुर प्रशासन द्वारा एचडीएफसी बैंक में एसडीओ (सिविल) नुरपुर - कोविड -19 नाम से बैंक खाता खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस रिलीफ फंड का मुख्य उद्देश्य संकट के समय जरूरमंद लोगों को खाद्य वस्तुओं सहित अन्य जरूरी मदद पहुंचाना है।
ठाकुर ने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति, धार्मिक -सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ व अन्य कोई भी संगठन एचडीएफसी, नूरपुर ब्रांच के आईएफएसई कोड एचडीएफसी 0002877 के तहत खाता संख्या 50100335490811 में नकद, चैक, ड्राफ्ट, यूपी या ऑनलाइन ट्रांसक्शन के माध्यम से राशि भेज सकता है। उन्होंने बताया कि नूरपुर प्रशासन द्वारा इस बैंक ब्रांच को ही केवल इस रिलीफ फंड की राशि जमा करने के लिए अधिकृत किया गया है।
सुरेंदर ठाकुर का कहना है कि उनके कार्यालय द्वारा किसी भी अन्य व्यक्ति, पंचायत, संस्था अथवा एनजीओ को इस फंड के तहत राशि अथवा खाद्य सामग्री लोगों से इकठ्ठा करने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। अतः जो भी लोग इस फंड में राशि या सामग्री दान करना चाहते हों, तो वे सहयोग के लिए उनके कार्यालय में संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment