Sunday, April 26, 2020

आंकलन: नूरपुर में ओलावृष्टि से लग़भग 400 हेक्टेयर भूमि पर गेहूँ की फसल तबाह



राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020 
शनिवार को विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में बारिश व भारी ओलावृष्टि से तबाह हुई गेहूं की फसल के संबंध में स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को तुरंत मौके पर जाकर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन करने के आदेश दिए। 


कृषि विभाग के पालमपुर स्थित उप निदेशक एनके धीमान, कृषि विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ सुनील शर्मा, उद्यान विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ राज कुमार व विभाग के अन्ना कर्मचारियो अमन शर्मा व सुभाष डोगरा ने प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया के साथ विकास खंड नूरपुर की छतरोली, नागाबाडी, बदूही व थोड़ा आदि पंचायतों का दौरा किया। 


उक्त टीम ने इन पंचायतों के खेतों में जाकर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन किया। इस दौरान संबंधित पंचायतों के किसान व बागवान भी मौजूद रहे। नूरपुर इलाके में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि जब ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों के हुए नुक्सान का 24 घंटों के भीतर आंकलन हुआ है। विधायक राकेश पठानिया के प्रयासों से ही यह संभव हो सका है। 


कृषि विभाग के पालमपुर स्थित उप निदेशक एनके धीमान ने बताया कि आज नूरपुर विकास खंड की चार पंचायतों में ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि इन चार पंचायतों में करीब 400 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल 50 से 60 प्रतिशत तक तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में गेहूं की कटाई का काम कुछ दिनों में शुरू होना था लेकिन ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तबाह हो गई है। 


उन्होंने बताया कि सोमवार को ओलावृष्टि से हुए नुक्सान की रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं हुए हैं उनकी फसल का बीमा हुआ है व ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा लेकिन जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है व फसल का बीमा नही करवाया उन्हें मुआवजा देने के लिए सरकार निर्णय लेगी। 


उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से आम के पेड़ों पर पड़ा बौर व सब्जियों की फसल भी बूरी तरह से प्रभावित हुए हैं व उद्यान विभाग की टीम नुक्सान का आंकलन कर रही है। 


विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को नूरपुर इलाके में हुए ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है। पठानिया ने बताया कि इस संख्या में आज उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके उन्हें स्थित बारे अवगत करवाया व मुख्यमंत्री ने कृषि व उद्यान विभाग की संयुक्त टीम को ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन करने की हिदायत दी व आज दोनों विभागों की टीम ने नुक्सान का जायजा लिया है। 


उन्होंने कहा कि जिन किसानों व बागवानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा करवाया है उन्हें तो फसल के नुक्सान का मुआवजा मिल जाएगा लेकिन किन किसानों ने फसल का बीमा नही करवाया है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए। पठानिया ने किसानों व बागवानों से भी अपनी फसलों का प्रधानमंत्री टीम योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की है ताकि ऐसी स्थिति में तुरंत नुक्सान का मुआवजा मिलेगा सके।


No comments:

Post a Comment