Thursday, April 2, 2020

उपमंडल में रोजमर्रा की वस्तुओं की कोई कमी नहीं: एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर

राकेश शर्मा: जसूर: 02 अप्रैल 2020 
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बीरवार को जसूर स्थित नागरिक आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण किया तथा आपूर्ति का जायजा लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर तथा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल भी उनके साथ मौजूद रहे।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नूरपुर उपमंडल में 78 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1लाख 30 हज़ार आबादी के लगभग 31 हज़ार कार्डधारकों को अनुदानित दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि सभी डिपूओं को अप्रैल माह का कोटा जारी किया जा चुका है तथा राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन की नियमित सप्लाई गोदामों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में सप्लाई चेन को लगातार जारी रखा गया है। जिसकी निगरानी वे स्वयं तथा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुनिश्चित कर रहे हैं। 
एसडीएम ने बताया कि उपमंडल में रोजमर्रा की वस्तुओं, करियाना, सब्जियों, दूध सहित अन्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय दुकानदारों के माध्यम से सुनिश्चित बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि शहर में रसोई गैस तथा पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को उनके जरूरत के अनुसार गैस की आपूर्ति की जा रही है। 
इसके अतिरिक्त आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों सहित मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों को पेट्रोल- डीजल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन सभी वस्तुओं के मूल्यों पर निगरानी रख रहा है तथा जो भी व्यापारी इन वस्तुओं की कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment