राकेश शर्मा: जसूर: 07 अप्रैल 2020
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी को अनिवार्य बनाया गया था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसकी अनिवार्यता को दरकिनार करते हुए नियमों को अनदेखा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या तथा जिला में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी को अब कानूनन अनिवार्य बनाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारगर कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आम लोगों तक आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढ़ील का समय निर्धारित किया गया है।
ठाकुर ने कहा कि इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ जरूरी सेवाओं सहित बैंक, एटीएम को भी अपने-अपने संस्थानों में एक मीटर की निर्धारित दूरी को सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालन न करने पर संबंधित व्यक्ति व संस्थान के विरुद्ध अब मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ठाकुर ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए उन्हें घरों में रहने का आग्रह किया गया है, परन्तु इसके बावजूद भी कुछ लोग विशेषकर युवा कर्फ्यू में ढील के दौरान अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़कों व गलियों में दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस ढ़ील का अनावश्यक फायदा न उठाए तथा घर का एक सदस्य ही पैदल चल कर बाज़ार से सामान लेने के लिए बाहर निकले।
ठाकुर ने कहा कि प्रशासन द्वारा बीमारी व आवश्यक सेवाओं के वाहनों को पेट्रोल-डीजल भरने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बावजूद भी स्कूटर-बाइकों में तेल भरा जा रहा है। उन्होंने पेट्रोल-पंप संचालकों को चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर प्रशासन उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा।
उधर आज शहर में कर्फ्यू में ढील के दौरान गाड़ियों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए एसडीएम तथा डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने खुद मोर्चा संभाला तथा वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
डीएसपी ने ग्रामीण व शहर के सभी लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकले तथा कर्फ्यू का पूरा पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पैनी नजर रखी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि विना बजह सड़कों पर घूमने तथा गाड़ियां दौड़ाने पर अब वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।
No comments:
Post a Comment