Monday, April 27, 2020

उपमंडल नूरपुर क्वारंटाइन केंद्रों से घर भेजे 63 कश्मीरी



राकेश शर्मा: जसूर: 27अप्रैल 2020

नूरपुर उपमंडल के जीएसएस स्कूल सदवां रंटाइन केंद्र से 50 तथा कंडवाल क्वारंटाइन केंद्र से 13 कश्मीरियों को निर्धारित क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के पश्चात सोमवार को समस्त औपचारिकतायें पूरा करने के उपरांत दो बसों व दो स्कार्पियो के द्वारा सकुशल उनके घरों के लिये रवाना किया गया। एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घर भेजने से पहले इन सभी लोगों की डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा जांच की गई। 


एसडीएम ने बताया कि 63 कश्मीरी लोगों को जम्मू-कश्मीर राज्य की लखनपुर सीमा तक पुलिस की विशेष निगरानी में भेजा गया है, जहां पर वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों के उनके घरों तक पहुंचाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है । 



घर भेजते समय बसों में भी रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान।
प्रशासन द्वारा सभी लोगों को घर भेजते समय कोविड-19 के तहत निर्धारित मापदंडों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान बसों में दो सीट वाली जगह पर एक, जबकि तीन व्यक्तियों की सीट पर दो लोगों को ही बैठाया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी दिए गए। 


एसडीएम ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए अन्य सभी लोगों को भी निर्धारित क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर उच्च अधिकारियों से आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त होने के पश्चात उनके घरों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने घर भेजे गए सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने-अपने घरों पर सुरक्षित रहने की अपील की।


No comments:

Post a Comment