राकेश शर्मा: जसूर: 14 अप्रैल 2020
ऐसे में हॉट स्पॉट घोषित की गई जिला कांगड़ा की गंगथ/रप्पड़ पंचायत के सियोरा गांव में अकेली रहने वाली बुजुर्ग माता के लिए उस समय भारी परेशानी आन पड़ी जब उनके घर में पीने के पानी का एकमात्र साधन सबमर्सिबल मोटर खराब हो गई।
70 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला को सुनाई भी ऊंचा पड़ता है। बुजुर्ग महिला ने चंडीगढ़ में रह रहे अपने पुत्र को फ़ोन कर अपना दुख बताया। अब लगभग 300 किलोमीटर दूर आकर वो भी ऐसे माहौल में अपनी माता की सहायता करने में असमर्थ था। आस-पास से मदद का कोई साधन न मिलने पर चंडीगढ़ में रह रहे पुत्र ने एसपी कांगड़ा से उनकी माता को पेश आ रही समस्या को दूर करने की गुजारिश सोशल मीडिया के माध्यम से की।
एसपी कांगड़ा ने समस्या को समझते हुए तुरंत एसएचओ नूरपुर मोहन भाटिया को बुर्जुर्ग महिला को पेश आ रही समस्या को तत्काल दूर करने के लिए कहा कहा। और कुछ ही मिनटों में एस एच ओ नूरपुर मोहन भाटिया ने बुजुर्ग माता से मोबाइल पर बातचीत कर पास ही के मोटर पंप रिपेयर करने वाले का नंबर मिलाकर उसे बुजुर्ग माता के घर पर जाकर ठीक करने की हिदायत दी। और एक घंटे के भीतर मोटर ठीक करवा कर पुलिस विभाग ने एक उदाहरण पेश किया।
कोरोनावायरस के चलते हिमाचल में हॉट स्पॉट घोषित किये गए इलाकों में 10 अप्रैल से तुरंत प्रभाव से संवेदनशील एरिया घोषित कर कर्फ्यू लगा कर स्थानिया निवासियों को पुरी तरह से घरों में बंद रहने का आदेश जारी किया गया है।
ऐसे में हॉट स्पॉट घोषित की गई जिला कांगड़ा की गंगथ/रप्पड़ पंचायत के सियोरा गांव में अकेली रहने वाली बुजुर्ग माता के लिए उस समय भारी परेशानी आन पड़ी जब उनके घर में पीने के पानी का एकमात्र साधन सबमर्सिबल मोटर खराब हो गई।
70 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला को सुनाई भी ऊंचा पड़ता है। बुजुर्ग महिला ने चंडीगढ़ में रह रहे अपने पुत्र को फ़ोन कर अपना दुख बताया। अब लगभग 300 किलोमीटर दूर आकर वो भी ऐसे माहौल में अपनी माता की सहायता करने में असमर्थ था। आस-पास से मदद का कोई साधन न मिलने पर चंडीगढ़ में रह रहे पुत्र ने एसपी कांगड़ा से उनकी माता को पेश आ रही समस्या को दूर करने की गुजारिश सोशल मीडिया के माध्यम से की।
एसपी कांगड़ा ने समस्या को समझते हुए तुरंत एसएचओ नूरपुर मोहन भाटिया को बुर्जुर्ग महिला को पेश आ रही समस्या को तत्काल दूर करने के लिए कहा कहा। और कुछ ही मिनटों में एस एच ओ नूरपुर मोहन भाटिया ने बुजुर्ग माता से मोबाइल पर बातचीत कर पास ही के मोटर पंप रिपेयर करने वाले का नंबर मिलाकर उसे बुजुर्ग माता के घर पर जाकर ठीक करने की हिदायत दी। और एक घंटे के भीतर मोटर ठीक करवा कर पुलिस विभाग ने एक उदाहरण पेश किया।
वहीँ बुजुर्ग महिला भी ऐसी दरियादिली के लिए एसपी कांगड़ा को आशीर्वाद देते नहीं थक रही है।
No comments:
Post a Comment