अनिल शर्मा: राजा का तालाब
पुलिस थाना नूरपुर की चौकी रैहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डक, नेरना, खेहर, लाड़थ तथा गोलवां में शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार फतेहपुर, पुलिस चौकी प्रभारी हंस राज, एएसआई इंद्रजीत शर्मा व उनकी टीम ने बंगाली समुदाय के ठिकानों पर दविश देकर दस हजार लीटर से अधिक कच्ची लाहन, खाली ड्रम व भट्ठियां नष्ट की।
इस दौरान पुलिस ने बंगाली समुदाय के दस से बारह परिवारों के घरों व आस पास फैली गेहूँ के खेतों में कई जगह पर रखी लगभग दस हजार लीटर से अधिक कच्ची लाहन को बरामद करके नष्ट किया। पुलिस टीम ने उक्त कच्ची लाहन घरों के कमरों व आस पास फैली लोगों की निजी भूमि पर लगी गेहूं के खेतों से कच्ची लाहन बरामद करके नष्ट की।
वहीं टीम ने नेरना पँचायत के धमां में उक्त समुदाय के घरों में दबिश देकर एक ड्रम कच्ची लाहन नष्ट की। तदुपरांत नकोदर गांव में बंगाली समुदाय के ठिकानों पर कच्ची लाहन से भरे तीन ड्रम नष्ट किए।
गोलवां पंचायत के दरैड़ गांव में ठिकानों पर भी चार ड्रम कच्ची लाहन के नष्ट किये। जबकि खेहर पँचायत के ठिकानों पर दबिश दी। वहां कुछ नहीं मिला।
इस मौके पर दाहव गांव के ठिकानों पर साथ लगती निजी भूमि के मालिक पंकज कश्यप भी साथ रहे। पंकज कश्यप ने बताया कि उसकी निजी भूमि पर बंगाली समुदाय कब्जा करके कच्ची लाहन को तैयार करता है। जब इस बात को लेकर वो उन्हें मना करते हैं तो वो अक्सर घरवालों से लड़ते झगड़ते हैं।
बंगाली समुदाय के लोग उनकी भूमि पर गन्दगी फैलाकर क्षेत्र को दूषित कर रहे हैं। कई बार पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश देकर इनकी कच्ची लाहन व भठ्ठियों को नष्ट किया। परन्तु कुछ ही दिनों में यह लोग फिर यह अपने उक्त अवैध धंधे को अंजाम दे देते हैं।
डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने उक्त ठिकानों पर की गई पुलिस कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment