Wednesday, April 1, 2020

निजामुद्दीन मरकज में तवलीगी जमात में हजारों देशी विदेशी मुल्लाओं का इक्कठा होना चिन्ताजनक: सभ्य लोहटिया

राकेश शर्मा: जसूर: 01 अप्रैल 2020
बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक सभ्य लोहटिया ने कहा  हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी मुसलमान शांतिप्रिय है यहां की संस्कृति में रचा बसा है लेकिन बाहर से आए हुए तबलीग जमात के मुसलमान यहां के मुसलमानों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के सभी मदरसों और मस्जिदों की गहन होनी चाहिए ताकि करोना वायरस हिमाचल में ना फैल पाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल से भी कुछ लोग निजामुद्दीन में तबलीग जमात में शामिल हुए थे और कुछ लोग पकड़े भी गए हैं आशंका है कि और भी लोग इसमें संलिप्त हो सकते हैं उनके बारे पूरी सूचना तुरंत ली जाए और जो भी कार्यवाही बनती है इस पर तुरंत और कड़ा एक्शन लिया जाए। 
लोहटिया  का कहना है कि कुछ और भी लोग हो सकते हैं जो इस समय हिमाचल में घुस आये हों और करोना वायरस से संक्रमित हो गए हो इन लोगों को तुरंत ढूंढ जाना चाहिए ताकि यह करोना वायरस समाज में और न फैल सके। लोहटिया ने लोगों से आह्वान किया की अगर आपके आसपास कुछ लोग ऐसे हैं तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें।  
लोहटिया का कहना है कि  देश इस समय भयंकर कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है देश के लोग घरों में वन्द रहकर अनुशासन का पालन कर रहे हैं ऐसे में निजामुद्दीन मरकज में तवलीगी जमात के जलसे में हजारों देशी विदेशी मुल्लाओं का इक्कठा होना देश दुनिया के लिए चिंता का विषय है।  और जिस प्रकार से यह लोग बसों में बैठकर पुलिस कर्मचारियों और रास्ते में थूकते हुए गए हैं आशंका है कि यह कहीं ना कहीं भारत में इस वायरस को और बढ़ावा दे सकते हैं । 
लोहटिया ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे मठ मंदिर इस समय सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं और पूरा समाज इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार बैठा है तो क्यों यह लोग ऐसी स्थिति में इस वायरस को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment