राकेश शर्मा: जसूर: 03 अप्रैल 2020 लॉक डाउन में कर रही सराहनीय कार्य
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के युवाओं ने "निखिल गैरी फाउंडेशन" सामाजिक संस्था का निर्माण कर अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है। यह फाउंडेशन देश भर में लॉक डाउन के चलते पैदा हुए हालत में लोकहित में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि निखिल गैरी की कुछ समय पहले पंजाब के बटाला के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले गैरी कि याद में इस सामाजिक संस्था का निर्माण किया गया है। संस्था में जसूर के स्थानीय नागरिकों ने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये सामाजिक कार्यों के लिए अनुदान दिया है।
स्थानीय व्यापारी मोंटू महाजन ने अपने पिता मूलराज महाजन की याद में 51 आटे की बोरियां उक्त संस्था को दी हैं। इसके अतिरिक्त जवाहर लाल ने भी 51 बोरियां गैरी ट्रस्ट को दी है। कृष्णा नाटक क्लब द्वारा वीस हजार, न्यू युवा कृष्णा नाटक क्लब द्वारा भी बीस हजार की राशि सामाजिक कार्यों के लिए इस संस्था को दी गई है। इसके अरिरिक्त कमनाला ब जसूर के युवाओं द्वारा भी स्थानीय स्तर से पैसे इकट्ठे करके उक्त संस्था को दिए गए हैं।
संस्था द्वारा अभी तक 80 से 90 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई है। एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंदर ठाकुर के माध्यम से भी 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को प्रति व्यक्ति आटे की 10 किलो की बोरी, 2 दालें, 1लीटर तेल, एक नमक की थैली दी गयी।
संस्था के सदस्यों राजेश काका, शशीकांत शर्मा, मोहित वर्मा, अनुज शर्मा, काका महाजन, मोंटू महाजन, अंकित वर्मा, मीतू शर्मा, मिंटी, अभि, अक्षय, छोटू, हैप्पी आदि ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि पंचायत कमनाला में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे ।
उन्होंने आह्वान किया है कि प्रत्येक पंचायत में युवा आगे आए और अपनी पंचायत का जिम्मा उठाने का प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment