Wednesday, April 8, 2020

गंगथ: कोरोना संक्रमित व्यक्ति से मटर खरीदने वालों ने भी दिए सैंपल

राकेश शर्मा: जसूर: 07 अप्रैल 2020 
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की उप तहसील गंगथ के गांव पुरानी गंगथ (रप्पड़) में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरान्त होम क्वॉरेंटाइन किए गए उक्त समुदाय के 40 लोगों के सैंपल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए। इसके अलावा गांव के अन्य लोगों ने भी अपनी स्वेच्छा से सैंपल दिए लोगों का कहना है कि उक्त संक्रमित व्यक्ति मटर की सब्जी भी बेचता था तथा गांव के लोगों ने उससे सब्जी खरीदी थी।
गौर रहे कि सलीम मोहम्मद पुत्र नेक मोहम्मद गांव पुरानी गंगथ दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात में शामिल था। पुलिस ने पूरे इलाके को क्वॉरेंटाइन किया हुआ है पुलिस चौकी प्रभारी गंगथ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त समुदाय से संबंध रखने वाले 40 लोगों के सैंपल लिए गए हैं तथा गांव के अन्य लोगों ने भी अपनी स्वेच्छा से सैंपल दिए। कुल मिलाकर 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment