राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020
उपमंडल नूरपुर की पंचायत कामनाला के कमनाला यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की 25000 रूपये देकर आर्थिक सहायता कर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। बताना चाहेंगे कि इस परिवार के 3 सदस्य हैं, माता तुलसां देवी पैरालाइज से पीड़ित होने के कारण विस्तर पर है जवकि उनका बड़ा बेटा 38 बर्षीय रविन्द्र सिंह कैंसर से झूझ रहा है तो छोटे बेटे 35 बर्षीय सुनील कुमार का अभी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है।
कमनाला यूथ क्लब के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें यह राशि सौंपी तथा भविष्य में भी यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।क्लब के सदस्यों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य का बैंक का खाता नंबर भी लिया गया है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से दानी सज्जनों को उक्त परिवार की सहायत के लिए प्रेरित किया जा सके और दानी सज्जन जरूरतमंद परिवार के बैंक खाते में सीधे दान की राशि दाल कर उनकी सहायता कर सकें।
कमनाला यूथ क्लब ने पीड़ित परिवार की सहायता करने वालों का आभार प्रकट किया और दानी सज्जनों से अपील की है कि वो इस परिवार की मदद सीधे उनके खाते में पैसा जमा करवा कर करें।
खाता नंबर : 211880110012727
बैंक का नाम : UCO Bank
शाखा : Jassur
IFSC Code. UCBA0002118
खाता धारक का नाम : Suneel Kumar
No comments:
Post a Comment