राकेश शर्मा: जसूर: 08 अप्रैल 2020
नूरपुर 8 अप्रैल : एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना बीमारी से उत्पन्न खतरे के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को नगर परिषद व पंचायतों के स्तर पर चरणबद्ध तरीके से सेनिटाइज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन सेनिटाइज कार्य को तेजी से पूरा कर रहा है तथा बीमारी के खतरे को देखते हुए इस कार्य को आगामी दिनों में भी जारी रखा जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों सहित अस्पताल, बाजार, बैंक, कंडवाल स्थित क्वारंटाइन सेन्टर को सेनिटाइज करने का कार्य हर तीसरे दिन किया जा रहा है, जबकि अन्य एरिया में भी चरणबद्ध तरीके से कार्य को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को पंजाब सीमा से सटे कंडवाल बैरियर सहित क्वारंटाइन सेन्टर व साथ लगते क्षेत्र को नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइज किया गया।
No comments:
Post a Comment