Saturday, April 25, 2020

शिकार के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



राकेश शर्मा: जसूर: 25 अप्रैल 2020
संकेतात्मक तस्वीर

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत हटली जम्बाला में एक व्यक्ति की शिकार के दौरान गोली लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान तरसेम लाल पुत्र हरनाम सिंह (32) गांव हटली जंबाला, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा बताई जा रही है। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसमें मृतक घलूं नजदीक हटली जंवाला के जंगल में कमलोआ पक्षी का शिकार करने के लिए गया हुआ था। जब काफी देर तक तरसेम लाल वापिस नहीं आया तो उसकी  तलाश शुरू की गई।  तलाश करने पर तरसेम लाल जंगल में घायल अवस्था में मिला जिसे की छर्रे भी लगे हुए थे। तरसेम लाल को  गम्भीर अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन वहां तरसेम लाल ने दम तोड़ दिया। 


पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। शिकार के दौरान तरसेम लाल को जंगल में गोली के छर्रे कैसे लगे, क्या उसे किसी अन्य शिकारी की गोली लगी इसकी जाँच  की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है । डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने मामले की ष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं को बारीकी से तहकीकात करने में जुटी हुई है।


No comments:

Post a Comment