Friday, January 31, 2020

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर हादसे युवती की मौत



राकेश शर्मा: जसूर: 31 जनवरी 2020 हादसे  युवती की मौत 


जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर रैहन के समीप शुक्रवार शाम को एक दर्नाक हादसे में बस के टायर के नीचे आने से युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान अदिति धीमान पुत्री सुरिंद्र धीमान निवासी नरनूंह के रूप में हुई है। 


अदिति रैहन में सिलाई का काम सीखती थी। शुक्रवार शाम को अदिति अपने पिता के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थी कि इसी दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण युवती का पिता आगे की तरफ गिरा तो युवती सड़क पर गिर गई और उसी बस के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


जबकि घायल पिता को उपचार के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ बस को कब्जे में ले लिया गया है। 


मामले की पुष्टि करते डी एस पी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


फतेहपुर के लापता दोनों बच्चों के शव मिले



राकेश शर्माः जसूरः 31 जनवरी 2020 

  




पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत पंचायत ठेहड़ के गाँव गंडीरी के दो घरों के लापता दो बच्चों की तलाश तो खत्म हुई लेकिन उनके शव मिलने के साथ। अभिषेक उम्र  लगभग 17 साल व रमन कुमार उम्र लगभग 11 साल अपने अपने परिवार को सदा के लिए बिलखने के लिए छोड़ गए। 


सात-आठ परिवारों के छोटे से गन्डीरी गांव में रहने वाले दोनों बच्चों में से रमन की शव गुरुवार को जबकि पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में अभिषेक की शव शुक्रवार को रुडबाल के ही जंगल में मिली। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया। किसी अंजाने भय से लोगों को अपने बच्चों की चिंता भी सताने लगी है।  


अभिषेक की शव रुडबाल के ही जंगल में रमन की शव से लगभग दो सौ मीटर दूर गहरे नाले में पड़ी मिली। 26 जनवरी वाले दिन दोनों का इस तरह घर से अचानक लापता होना और और चार व पांच दिन बाद घर से दस किलोमीटर दूर घने जंगल मे दोनों की शव का मिलना कहीं न कहीं एक बड़ा सवाल छोड़ गया है। 


स्थानीय लोगों से के अनुसार दोनों बच्चे एक ही गांव में आस पास रहते थे। 26 जनवरी को छुट्टी के चलते दोनों घर के पास ही घास काटने के लिए गए लेकिन बापिस नहीं आए। काफी इंतजार के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने जब खेत मे जाकर देखा तो वहां पर घास डालने वाली टोकरी वहीं पड़ीं थी। समापद दोनों बच्चे वहां आस पास भी कहीं नजर नहीं आये। 


काफी ढूंढने के बाद आखिरकार परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में कर दी। पुलिस चार दिन बच्चों की तलाश करती रही लेकिन उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। 

30 जनवरी को दोपहर बाद एक भेडपालक ने पंचायत गदराणा के जंगल रुडबाल में एक शव देखी। उसने स्थानीय पंचायत को इसकी सूचना दी। जिस पर पंचायत प्रधान ने इंदौरा पुलिस को इस बाबत सूचित किया। 

पुलिस तत्काल स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों की शिनाख्त से पता चला कि उक्त शव 11 बर्षीय रमन कुमार स्पुत्र रमेश की है। इसी बीच पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। आखिरकार 31 जनवरी सुबह लगभग 11 बजे दूसरे लड़के अभिषेक की शव भी पुलिस को उसी जंगल में लगभग 200 मीटर दूर एक गहरे नाले में मिली। 


बताया जा रहा रमन की शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े हुए थे। वहीं जो उन लापता बच्चों के पास दराटी व मोबाइल था बो भी थोड़ी दूरी पर मिला।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कि दूसरे बच्चे का शव भी बरामद हुआ है। फौरैंस्कि टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं हैं। 30 जनवरी को मिले बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जवकि आज मिले बच्चे के शव का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं एक स्वाल के जबाव में उन्होने कहा कि डरने जैसी काई बात नहीं हैं अविभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें।  



Thursday, January 30, 2020

फतेहपुर से लापता दो बच्चों में से एक का मिला शव




राकेश शर्मा: जसूर: 30 जनवरी 2020


पुलिस थाना फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के गांव गंडीरी के 26 जनवरी  से लापता दो बच्चों में से एक का शव में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है


पुलिस थाना क्षेत्र इंदौरा के तहत ग्राम पंचायत गदराना के कनियाट जंगल में नाबालिग का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान 11 वर्षीय रमन स्पुत्र रमेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की रमन के नाक में से खून भी बहा हुआ था। 



उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को फतेहपुर से 2 लड़के अभिषेक (17 वर्ष ) व रमन कुमार (11वर्ष) अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई थी। बच्चों की हर जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई भी सुराग न मिल पाया। 


बीरवार को एक गद्दी को अपने भेड़ें चराते समय शव पर नज़र पड़ी। गद्दी अपनी भेड़ बकरियां कनियाट जंगल में चरा रहा था की अचानक उसकी नज़र बच्चे के शव पर पड़ी। जिसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत प्रधान को दी गई। 


पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जंगल में पुलिस को भी काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। 


पुलिस दूसरे गुम हुए लड़के अभिषेक (17वर्ष) की भी तलाश जंगल में कर रही है।


नूरपुर की बेटी का स्कूल में सम्मान



राकेश शर्मा: जसूर: 30 जनवरी 2020


26 जनवरी की आर ओ परेड मे भाग लेने वाली विकास खंड नूरपूर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली की  +2  की  छात्रा निकिता को पाठशाला प्रांगन मे गाँव के उप प्रधान नरेश शर्मा ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर नरेश शर्मा ने इस छात्रा की कमजाबी के लिए पाठशाला प्रधानाचार्य सोमलता तथा अध्यापकों को बधाई दी और कहा  कि निकिता का आर ओ परेड  शिमला  मे  भाग लेना पाठशाला तथा गावों के लिए एक गौरवशाली इतिहास के बराबर है।


समारोह के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता ने निकिता के आर ओ परेड मे चुने जाने का श्रेय पी ओ अफिसर सुशील कौशल, नैना देवी को दिया तथा स्कूल के छात्र व छात्राओं को भी बताया कि लग्न और मेहनत से जो कार्य किया जाए तो कोई मुकाम हासिल करना कठिन नही होता है।


पी ओ अफिसर सुशील कौशल ने बताया कि निकिता का आर ओ परेड मे शामिल होना हमारे स्कूल और गाँव के लिए एक गौरव की बात है क्योकि इस परेड के चुनाव मे हिमाचल के 6800 वालंटियर छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिसमे 42 छात्र 42 छात्राओं को चुना जाना था जिसमे हमारी पाठशाला की निकिता को भी चुना गया जिसने 26 जनवरी की आर ओ परेड मे भाग लिया और हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल वणडारु ददात्रे के साथ मिलने का अवसर मिला।


इस परेड मे भाग लेने से निकिता का आत्म विश्वास बढेगा तथा आगे भी ओर कुछ सिखने का मौका मिलेगा। उन्होने स्कूल के सभी बच्चों को कहा कि वह भी अगर मेहनत और लग्न से कार्य करे तो उन्हे भी ऐसा सौभाग्य प्राप्त हो सकता है उन्होंने नैना देवी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।


निकिता ने अपनी कामयाबी पर पी ओ अफिसर सुशील कौशल,नैना देवी हिस्ट्री लैकचरार स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता तथा अन्य अध्यापकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि अगर मुझे स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता पी ओ अफिसर तथा अध्यापकों का आशीर्वाद नही होता तो मेरा इस मुकाम तक पहुंचना आसान नही हो सकता था।


Wednesday, January 29, 2020

संभावित कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में श्वास नली के लक्षणों से बचाव की सलाह



राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट)

29-01-2020 को जारी किए गए निवारक उपायों के साथ-साथ कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण कोरोना वायरस मामलों में श्‍वास नली के लक्षणों से बचाव की सलाह नीचे दी गई है:



आयुष प्रणाली पारंपरिक स्वास्थ्य पद्धतियों पर आधारित है। देश की पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रणाली शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उचित जीवनशैली की तरफदारी करती है। प्रतिरक्षा विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों की रोकथाम में मदद करती है। हाल ही मेंकोरोना वायरस का प्रकोप देखा गया है, जो मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। आयुष मंत्रालय निवारक उपाय के रूप में परामर्श जारी कर रहा है। आयुष मंत्रालय के तहत अनुसंधान परिषदें विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों में शामिल हैं और आम जनता के लिए समय-समय पर जीवनशैली की तरफदारी उपलब्‍ध कराती हैं।


आयुर्वेदिक पद्धतियों के अनुसार निम्नलिखित निवारक प्रबंधन उपाय  सुझाए गए हैं-
  • शदांग पानिया (मस्‍टा, परपट, उशीर, चंदन, उडीच्‍या और नागर) संसाधित पानी (1 लीटर पानी में 10 ग्राम पाउडर डालकर तब तक उबालें जब तक  यह आधा हो जाए) पीएं। इस पानी को एक बोतल में भर लें और प्यास लगने पर पी लें।
  • आयुर्वेदिक पद्धतियों के अनुसार रोगनिरोधी उपाय/इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाइयां।
  • स्वस्थ आहार और जीवनशैली पद्धतियों के माध्यम से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उपाय किए जाएं।
  • अगस्त्य हरितकी 5 ग्रामदिन में दो बार गर्म पानी के साथ लें।
  • समशामणि वटी 500 मिलीग्राम दिन में दो बार लें।
  • त्रिकटु (पिप्पलीमारीच और शुंठी) पाउडर 5 ग्राम और तुलसी 3 से 5 पत्तियॉं एक लीटर पानी में तब तक उबाले जब तक पानी आधा लीटर न रह जाएं। इस पानी को एक बोतल में भर लें और आवश्यकतानुसार धीरे-धीरे पीएं।
  • प्रतिमर्षा नस्य: अनुतैल/तिल तेल की दो-दो बूंद प्रत्येक नथुने में प्रतिदिन सुबह लगाएं।


होम्योपैथी पद्धतियों के अनुसार निम्नलिखित निवारक प्रबंधन कदम उठाने का सुझाव हैं-
विशेषज्ञों के समूह ने परस्‍पर यह सिफारिश की है कि होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 संभावित कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में ली जा सकती है। इसे आईएलआई की      रोकथाम में भी लेने की सलाह दी गई है। आर्सेनिकम एल्बम 30 की एक खुराक तीन दिनों तक रोजाना खाली पेट लेने की भी सलाह दी गई है। अगर समुदाय में कोरोना वायरस का संक्रमण मौजूद हो, तो यह खुराक एक महीने के बाद दोहरायी जानी चाहिए।


यूनानी प्रथाओं के अनुसार निम्नलिखित निवारक प्रबंधन कदम सुझाए गए हैं।
· बेहिदाना  (सिदोनिया ओबलोंगा) 3 ग्रामउनाब ज़िज़िफ़स (जुज्यूब लिन) 5 नगसैपिस्तां (कॉर्डिया माइक्‍सा लिन) 7 नग को 1 लीटर पानी में आधा होने तक उबालकर काढ़ा तैयार करें। इसे बोतल में भरकर आवश्यकता पड़ने पर धीरे-धीरे पीएं।
· रोगनिरोधी उपायों के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को इस उद्देश्य के लिए मजबूत बनाने की जरूरत है। खमीरा मार्वेरीड 3 से 5 ग्राम रोजाना लें।


यह परामर्श केवल जानकारी के लिए है। इसे पंजीकृत आयुर्वेदहोम्‍योपैथी और यूनानी चिकित्‍सकों के परामर्श से अमल में लाया जाए।


सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय कला मेला में इस वर्ष होगा हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट



राकेश शर्मा: जसूर: 29 जनवरी 2020


प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प और पर्यटन की संभावना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित करने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किए जाने वाले ‘34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय कला मेला’ में हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट के रूप में भाग ले रहा है। यह मेला 01 से 16 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। 


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने आज बताया कि पर्यटन की दृष्टि से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश को थीम स्टेट के तौर पर प्रदर्शित करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गईं। 
विभाग ने रामबाग मनाली गेट का स्थाई प्रतिरूप, सराहन के भीमाकाली मंदिर का धरोहर स्मारक, हिमाचली की पारंपरिक शैली का एक अपना घर और अन्य पारंपरिक रूप से निर्मित हिमाचली परंपरा को दर्शाते पांच अस्थाई गेट क्राफ्ट मेला के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर बनाए हैं। निदेशक पर्यटन ने कहा कि निर्मित गेट छिन्नमस्तिका चिंतपूर्णी (ऊना), माता श्री ज्वाला जी, चिंदी देवी करसोग (मण्डी), साक्या तंग्यूड माॅनेस्ट्री शैली और चम्बा सहस्त्राब्दी गेट पर आधारित होंगे।


उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को हिमाचली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा और सूरजकुंड मेला ग्राउंड के चैपाल में हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे। हिमाचल प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सूरजकुंड मेला मैदान में विभिन्न स्थानों पर हिमाचली समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि आगंतुक तथा आम जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाए गए थीम स्टेट स्थान पर जानकारी एवं प्रदर्शनी स्टाॅल भी लगाए गए हैं। प्रदर्शनी स्टाॅलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने के लिए अनछुए और नए गंतव्यों को दर्शाया जाएगा, ताकि वह हिमाचल प्रदेश में आने के लिए यात्रा कार्यक्रम बनाए। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के अनछुए गंतव्यों, साहसिक पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक पर्यटन स्थलों को दर्शाया जाएगा।


प्रदेश में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन विभाग हिमाचल के जलाशयों में जलक्रीड़ा पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और जल्द ही आने वाले मौसम में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के उत्पादों को बढ़ावा देने और बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विभिन्न भागों जिनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं के 70 स्टाॅल स्थापित किए गए हैं। सूरजकुुंड के कला मेला 2020 के दौरान हस्तशिल्प, हथकरघा, धातुकला, बांस उत्पाद इत्यादि का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।


यूनुस ने बताया कि 9 फरवरी, 2020 को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कल और संस्कृति को दर्शाने के लिए फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रितु बेरी द्वारा बनाए गए परिधान ‘अनफाॅरगेटेबल हिमाचल’ विषय पर आधारित होंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचली पकवानों को प्रदर्शित करने के लिए मेला मैदान में फूड कोर्ट स्थापित किए गये हैं, जहां विभिन्न हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे।


विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कला मेला ग्राउंड के भीतर और बाहर होर्डिंग्ज और कट आउट लगाए जा रहे हैं। पूरे मेला मैदान में हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य की झलक देखने को मिलेगी। प्रदेश को प्रदर्शित करने के लिए मेला ग्राउंड के विभिन्न स्थानों में एलईडी द्वारा प्रदेश पर आधारित फिल्में दिखाने के अतिरिक्त चित्रकला, ध्वज पट्ट और बैनर इत्यादि लगाए गए हैं।


विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने और प्रदेश की पर्यटन क्षमताआंे का प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलैक्ट्राॅनिक और आउट डोर मीडिया के माध्यम से कर रहा है। दिल्ली एनसीआर के एफएम रेडियो, हवाई अड्डे और दैनिक समाचार-पत्रों के माध्यम से एक विशेष विज्ञापन अभियान शुरू किया गया है। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय कला मेले में हिमाचल प्रदेश को थीम राज्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए पर्यटन विभाग के अतिरिक्त उद्योग विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी भाग ले रहे हैं।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सूरजकुंड कला मेला मैदान में 1 फरवरी, 2020 को मेले का शुभारम्भ करेंगे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 16 फरवरी, 2020 को इसके समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


Tuesday, January 28, 2020

राज्यपाल ने किसानों से व्यापक स्तर पर मशरूम की खेती अपनाने का आग्रह किया



राकेश शर्मा: जसूर: 28 जनवरी 2020 



हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मशरूम की खेती को व्यापक स्तर पर अपनाकर प्रदेश के किसान अपनी आय में आशातीत बढ़ौतरी कर सकते हैं। राज्यपाल आज सोलन के चम्बाघाट स्थित खुम्ब अनुसंधान निदेशालय में खुम्ब उत्पादन एवं अनुसंधान के विषय में वैज्ञानिकों से विचार-विमर्श करने के उपरान्त उन्हें सम्बोेधित कर रहे थे।



राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खुम्ब उत्पादन के लिए सर्वथा अनुकूल वातावरण उपलब्ध है और प्रदेश के किसानों को बड़े स्तर पर खुम्ब उत्पादन अपनाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल में छोटा राज्य होने के बावजूद भी देश में खुम्ब उत्पादन में हिमाचल का पांचवा स्थान है, जो सराहनीय है। उन्होंने खुम्ब अनुसंधान निदेशालय के बैज्ञानिकों को निर्देश दिए कि खुम्ब की नवीन किस्मों एवं इनके उत्पादन के विषय में जानकारी किसानों तक पहुंचाएं, ताकि किसान इनसे लाभान्वित हो सकें।

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश तथा प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए वैज्ञानिकों को किसानों के खेत तक नवीन अनुसंधान तथा तकनीक की जानकारी पंहुचाना आवश्यक है। इस दिशा में खुम्ब जैसे कम लागत में अधिक लाभ देने वाले कृषि उत्पाद एवं प्राकृतिक खेती विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुम्ब को औषधीय गुणोें के लिए भी जाना जाता है और किसानों को मशरूम की औषधीय किस्मों के उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।


राज्यपाल ने इस अवसर पर सोलन जिला में प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निदेशालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं में व्यवहारिक जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने निदेशालय प्रांगण में कैमिलिया का पौधा भी रोपा।

इस अवसर पर खुम्ब अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डाॅ. वी.पी. शर्मा ने राज्यपाल को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से खुम्ब उत्पादन एवं निदेशालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


राज्यपाल ने उसके बाद सोलन के सुबाथु के समीप कटनी स्थित ध्यानयोग आश्रम का दौरा भी किया। उन्होंने आश्रम में औषधीय उत्पादों एवं ध्यान योग के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा गौ सदन का निरीक्षण किया।


आश्रम के संस्थापक ब्रह्ममूर्ति योगतीर्थ जी ने उनका स्वागत किया तथा आश्रम की गतिविधियोें की जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर उपायुक्त सोलन के.सी. चमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, खुम्ब अनुसंधान निदेशालय के वैज्ञानिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Monday, January 27, 2020

जानिए: विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवाओं से मुख्यमंत्री ने क्या किया आह्वान?



राकेश शर्मा: जसूर: 27 जनवरी 2020


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विदेशों व अन्य राज्यों में कार्यरत हिमाचल प्रदेश के शिक्षित युवा पेशेवरों से राज्य के विकास में योगदान करने का आग्रह किया है।


वह शिमला के दो युवा सामाजिक उद्यमियों सिद्धार्थ लखनपाल और गौतमी श्रीवास्तव से बात कर रहे थे। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में गत दिवस भेंट की।


गौतमी ने अपनी स्नातकोत्तर डिग्री यूके के ससेक्स विश्वविद्यालय से प्राप्त की है, जबकि सिद्धार्थ लखनपाल ने डवेल्पमेंट स्टडीज में अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। अपने उद्यम को शुरू करने के लिए गौतमी ने नीति आयोग से अपनी नौकरी छोड़ी है और सिद्धार्थ ने दिल्ली के मानव विकास संस्थान को छोड़ा है। उनके स्टार्टअप का उद्देश्य जीविका उत्थान के माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण करना है।


ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलने को लेकर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना सहित कई अन्य योजनाएं शुरू की हैं, जो राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही हैं।


मुख्यमंत्री ने इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए दोनों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि इससे प्रदेश से बाहर बसे हुए पेशेवर युवा प्रेरित होंगे।


Saturday, January 25, 2020

GSSS खन्नी में बंटी मिठाई: जानिए क्यों



राकेश शर्मा: जसूर: 25 जनवरी 2020 


विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व हिमाचल पूर्ण राज्यत्व  दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। 


इस अवसर पर स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रंजीव कुमार, निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी संजीव, सतीश कुमार व त्रिशला पठानिया ने बच्चों को मतदाता दिवस की जानकारी दी और राष्ट्रीय हित व देशहित में बच्चों को मतदान के लिए प्रेरित किया। 


इस अवसर पर अनीश कुमार, हर्ष, वंश, गोल्डी, अंकित, पुनीत, रिया , अभिषेक अत्री, शिवाली, रवीना, साक्षी तथा नजमा आदि छात्रों ने भाषण , पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य की तरफ से समारोह के अंत में बच्चों को मिठाई भी बांटी गई।


Friday, January 24, 2020

गंगथ में एक को निकालते दूसरा भी फंसा: PWD की कारगुजारी



राकेश शर्मा: जसूर: 24 जनवरी 2020


गंगथ वाया रप्पड़-कुट्टा मार्ग पर बीएड कॉलेज के पास शुक्रवार को एक स्कूली बस, एक पिकअप और उन्हें निकालने गया एक ट्रैक्टर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया निर्माण के समय बिछाई गई मिट्टी के दलदल में फंस गए। जिस करना लोगों को भरी परेशानियों को सामना करना पड़ा। 


लोगो का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने लगभग 5 माह बीत जाने के बाद भी इस पुलि की पक्की भरपाई नहीं की और ना ही इसके दोनों तरफ साइड वाल लगाई जिससे हादसो का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार को स्कूली बस जिस प्रकार दलदल में एक तरफ धंस गई इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। 


लोगों का यह भी आरोप है कि लोक निर्माण विभाग नूरपुर के पास हुए स्कूली बस हादसे को शायद भूल गया जिसमें कई परिवारों के चिराग बुझ गए थे वह जख्म अभी भी हरे हैं। शुक्रवार को इस पुल के पास बस उस समय धंस गई जब वह बच्चों को लेकर जा रही थी इसमें एक पिक अप भी धंस गई इन्हें निकालने के लिए लाया गया ट्रैक्टर भी धंस गया। जिन्हे की बड़ी मशक्क़त के बाद निकला गया। 


लोगों का कहना है कि विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से पुली का निर्माण तो करवा दिया लेकिन इसकी भरपाई कच्ची ही रहने दी इसमें मिट्टी आदि बिछाकर आनन-फानन में अपने कार्य को अंजाम दे दिया जो आज लोगों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 


लोगों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस पुली के दोनों तरफ साइड वाल लगाई जाए तथा इसमें सोलिंग आदि डालकर भरपाई की जाए ताकि हादसों से बचा जा सके तथा यातायात में परेशानी ना हो


इस संबंध में में लोक निर्माण विभाग कार्यालय गंगथ के कनिष्ठ अभियंता अखिल चौधरी का कहना है कि पुलि निर्माण के समय इसकी कच्ची भराई की गई थी लेकिन बारिश के कारण इसमें दलदल हो गई।विभाग ने रोलर भेजा है इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइड- वाल का अभी टेंडर नहीं हुआ है। टेंडर कर इसे जल्द पूरा किया जाएगा। 


क्या आपको भी लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए? तो सावधान!



राकेश शर्मा: जसूर: 24 जनवरी 2020
दोस्तो आजकल ठगों ने आपकी गाढ़ी कमाई को ठगने के नए नए तरिके ढूंढ निकले हैं। अक्सर लोगों से ATM कार्ड की PIN या OTP  वगैरा पूछ कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था। लेकिन अब शातिर इस से भी कहीं आगे बढ़ गए हैं और ऑनलाइन ठगी के नए नए तरीके अपना अपना रहे हैं। 


इन नए तरीकों में आपके खाते में पैसे डालने या आपका लोन अप्रूव होना या आपको क्रेडिट कार्ड अप्रूव होना आदि शामिल हैं। अब आपको तो पता ही है आम आदमी को लोन देने में बैंक आपको दिन  भी तारे दिखा देते हैं। इसलिए ऐसे संदेशों पर विश्वास करें और न ही उनके द्वारा दिए गए किसी लिंक पर क्लिक करें। अत: आपको सावधान रहने की जरूरत है। खुद भी सतर्क रहें व औरों को भी सतर्क करें। पुलिस द्वारा भी इस संबंध में समय समय पर चेतावनियां जारी की जाती हैं। 





वहीँ आजकल साइबर अपराधियों ने पैसा ऐंठने का एक नया तरीका निकाला है। साइबर अपराधियों के द्वारा आपकी फेसबुक प्रोफाइल को हैक कर के या आप की प्रोफाईल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक नई फेसबुक फ्रोफाईल बना दी जाती है और फिर उन लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी असली प्रोफाइल में है। 


अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते है। उसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगो को फेसबुक के जरिये पर्सनल चैट में मैसेज किया जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण बताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यक्ति वहुत परेशान है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM न0 या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने के लिए कहा जाता है।


फेसबुक प्रोफाइल की तरह आपके WhatsApp/Text Message प्रोफाइल पर किसी मोवाईल नम्वर के माध्यम से किसी भी प्रकार का एक लिंक शेयर किया जाता है जिसे आम जनता विना सोचे समझे उस लिंक को खोल देती है जिस कारण लिंक भेजने वाला व्यकित लिंक खोलने वाले व्यकित का डाटा sync कर लेता है या क्लोन वना लेता है। 


साथ ही फोटो डाउनलोड करके एक न्यू WhatsApp प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उसमें उन्ही लोगो को मैसेज भेजा जाता है जो ज्यादा परिचित होते हैं । अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को देख कर यही समझ लेते है कि वे आपसे ही चैट कर रहे है। 


उसके बाद साइबर क्रिमिनल द्वारा आपकी WhatsApp के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण वताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यकित वहुत परेशान है व पैसों की बहुत सख्त जरूरत है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने वारे कहा जाता है।


 इस प्रकार की कोई सूचना मिलने पर हम सभी एकदम भावुक हो जाते है सहायता करने की भावना से बिना सोचे समझे जल्दवाजी में दिए गए खाता में पैसा ट्रान्सफर कर देते हैं और एक बहुत बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है। 


भविष्य मे यदि आपको कोई ऐसी काँल या मैसेज आता है तो कृपया पैसे जमा करवाने से पहले अपने दोस्त या रिश्तेदार जिसकी ओर से पैसे की मांग की गई हो को टेलीफोन करके मामले की सत्यता जान लें। अपनी फेसबुक प्रोफाईल फोटो में सुरक्षा गार्ड लगाएं व अपनी फेसबुक आईडी को Two factor Authentication  से सुरक्षित करें।