Monday, December 31, 2018

क्यों न सांसद और विधायक भी कांट्रैक्ट पर रखे जाएं: डाक्टर संजीव गुलेरिया

राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018
यदि पैसे बचाने के लिए कांट्रेक्ट नीति चलानी ही है तो सांसद और विधायक भी कांट्रेक्ट पर ही रखे जाने चाहिए। यह कहना है न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया का। 
डाक्टर गुलेलिया ने सरकार की नई पेंशन स्कीम नीति, “कांट्रेक्ट नीति” को जड़ से उखाड़ने के लिए न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, करूणामूलक आधार पर नियुक्तियों का इन्तजार कर रहे, पढे-लिखे वेरोजगार युवा, आउटसोर्सिंग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी वर्ग न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ से सरकार की इस नीति का विरोध करने के लिए एक साथ आने का आहवान किया है। 
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने इन सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि पहली जनवरी 2019 को सभी कर्मचारी पूरे देश में काला दिवस मना रहे हैं, पहली जनवरी को सभी कर्मचारी हिमाचल प्रदेश में भी सरकार की कर्मचारी एवं बेरोजगार युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ काला रिवन बांध कर रोष व्यक्त करें लेकिन अपना सामान्य सरकारी कार्य पूर्व की भांति ही करें।

ABPS जसूर में संदेसे आते हैं

राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018

श्री सत्य साईं विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर ने अपना 25वां स्थापना दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन और स्कूल कार्यकारिणी के अध्य्क्ष सुभाष चंद शर्मा जी द्वारा सरस्वती माता के आगे  द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। विधार्थियो ने गणेष  बंदना व सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्म की शुरूआत की। 







इस मौके पर यूकेजी के नन्हे मुन्नो ने वेलकम गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अनेक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किये जिसमें  नर्सरी कक्षा के बच्चो ने आज है संडे, एलकेजी के बच्चो ने एक बट्टा दो-दो बट्टे चार, पहली कक्षा के बच्चो ने रट्टा मार, दूसरी कक्षा के बच्चो ने छूना है आसमां, तीसरी कक्षा के बच्चो ने देश रंगीला, चौथी कक्षा के बच्चो ने इतनी सी हसीं इतनी सी खुशी, पाचवीं कक्षा के बच्चो ने रंगीलो मारो डोलना, छठी कक्षा के बच्चो ने संदेसे आते है, आठवीं कक्षा के बच्चो ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत की, नवीं कक्षा के बच्चो ने गिद्धा और दसवीं कक्षा की लड़कियों ने झूमर और लड़कों ने पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। 
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा के द्वारा स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल उपलब्धियों को कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं बच्चों के अभिभावकों के सामने रखा। 
इस अवसर पर बालकृष्ण, कमल शर्मा, अरविंद डोगरा, वेदना शर्मा, स्कूल का स्टॉफ, स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

GSSS जाच्छ में "अब तुम्हारे हवाले बतन साथियो"

राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नूरपुर के के विधायक राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि व उनकी पत्नी वंदना पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि ने सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश पेश किये और समाज को संदेश देने का काम भी किया। अदिति पठानिया व साथियों के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को एक सुंदर संदेश दिया। कार्तिक द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर जहां कार्यक्रम में मौजूद सभी को देशभक्ति के जोश से भर दिया तो इसके साथ ही सभी उपस्थित देशभक्ति के इस गाने को सुन कर भावुक भी हो गए। वहीं विकास एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त भी छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दे कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की उपलब्धियां गिनाईं। स्कूल स्टाफ की और से मुख्यतिथि विधायक राकेश पठानिया को स्मृति चिन्ह  भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यातिथि विधायक राकेश पठानिया ने पढ़ाई सहित अन्य विषयों में अव्वल रहने वाले बच्चों को स्मृति चिन्हे भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने व पढ़ाई की ओर ध्यान लगाने की हिदायत दी। इस मौके पर विधायक ने लगभग 22 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर विधायक राकेश पठानिया ने विद्यालय के लिए दो नए कमरे बनवाने की घोषणा सहित अपनी विधायक निधि से 21 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दयाल सिंह बिट्टा, एसएमसी प्रधान रविंद्र कुमार सहित सभी एसएमसी सदस्य, पंचायत उपप्रधान राज कुमार व सभी बार्ड मैंबर तथा लोक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश धीमान सहित अनेक गणमान्य, स्कूल स्टाफ ब बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। 

Sunday, December 30, 2018

धर्मशाला में भाजपा की जन आभार रैली नहीं बल्कि जनता पर भार रैली थीः अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 30.12.2018

भाजपा प्रदेश में अपने एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर धर्मशाला में आयोजित रैली जन आभार रैली सही मायने में जनता पर भार रैली थी जिसमें प्रशासनिक अमले का जमकर दुरपयोग हुआ। कर धर्मशाला में प्रदेश के एक साल के कार्यकाल की गई जन आभार रैली जनता पर भार रैली साबित हुई। कांगड़ी धाम का स्वाद आम जनता को भी पता है लेकिन कांगड़ी धाम के बखान से जनता की मूलभूत सुविधायें पूरी नहीं होंगी। उसके लिए धरातल पर कुछ करके दिखाना होगा। वहीं जनता भाजपा की करनी और कथनी में अंतर जान गई है और अभी हाल ही में हुए चुनावों में कई राज्यों से जनता ने भाजपा को साफ कर दिया जो सकेंत है कि केंद्र की भाजपा सरकार की भी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन को जो कि रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत जौंटा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि 27 दिसंम्बर को प्रधानमन्त्री की धर्मशाला में हुई रैली में गाड़ियों मंे भर कर ले जाए गए लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे लेकिन रैली में सिवाय जुमलों के जनता को कुछ भी हाथ नहीं लगा।  महाजन ने कहा कि रैली के दौरान पठानकोट जोगिन्दर नगर रेल लाईन को ब्राडगेज करना, कर्ज में डूबे प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज देना और फोरलेन योजनाओं में प्रभावित होने वाले लोगों के मुद्दे सहित अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर मौन रहना भाजपा की कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है। 
अजय महाजन ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है और कांग्रेस पार्टी को तीन बड़े राज्यों में जनता ने सत्ता सौंपी है जिससे सपष्ट है कि जनता 2019 के लोकसभा चुनावों में इस जुमलेबाज केंद्र सरकार को उखाड़कर फैंकने का मन बना चुकी है। महाजन ने कहा कि 2019 के चुनावों को देखते हुए सलेट पोश मकान की जगह पक्का देने का एक और नया जुमला गढ़ा है। प्रतेक पंचायत में 250 से 300 लोगों की मकानों के लेकर लिस्ट सामने आ रही है और लोकसभा चुनावों को अब कुछ ही माह शेष बचे हैं ऐसे में उक्त योजना के तहत मिलने वाले आवासों का दावा भी जुमला ही बनकर न रह जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं है।

अजय महाजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि लोकसभा चुनावों को कुछ माह ही शेष रह गए हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाएँ। उन्होने कांग्रेस द्वारा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने का दावा भी किया। 
इससे पूर्व सेवादल कांग्रेस प्रदेश ट्रेनर एचएल आचार्य की अगुवाई में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक अजय महाजन ने ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर सेवादल कांग्रेस के जिला संगठक प्रशोतम प्रकाश, ब्लाक सेवादल प्रधान शाम सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव पप्पी, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव अनु राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेखा देवी, एस टी सैल के जिलाध्यक्ष जगदीश चैहान, ब्लाक अध्यक्ष मदन शर्मा, ब्लाक समिति नूरपुर के अध्यक्ष सन्देश डडवाल, ब्लाक मीडिया प्रभारी राजन शर्मा, पंचायत प्रधान सरला कुमारी, बीडीसी दिनेश कुमारी, अंजू देवी, शकुन्तला देवी, तिलक राज, कल्पना देवी, काशन दींन, संयोगिता, लक्की शर्मा, सुरेश पठानियां, रशपाल पठानियां आदि अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।    

Friday, December 28, 2018

ज्वाली भरमाड़ मार्ग पर पुलिस ने कार सवार से बरामद की चरस

राकेश शर्मा: जसूर: 28.12.2018
हिमाचल में नशे के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान को उस समय एक और कामयावी मिली जव भनेई में पुलिस ने एक कार सवार से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भनेई में नाका लगा रखा था और इसी नाकाबंदी के दौरान चरस बरामद की गई। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाली पुलिस ने राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी कि लगभग 11 बजे लब से भरमाड की तरफ आ रही मारुति कार (एचपी 54-4868) को रोका कर कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से एक लिफाफे में छुपा कर रखाी गई 83.70 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मुलख राज पुत्र चमन लाल निवासी ढन (जवाली) के रूप में हुई है। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और मामले की छानबीन जारी है। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन आभार रैली ने किया निराश: सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा: जसूर: 28.12.2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन आभार रैली के मौके पर धर्मशाला आगमन पर हिमाचल वासियों खासकर किसानों और फोरलेन प्रभावितों को राहत की भारी उम्मीदें थीं लेकिन इस रैली से सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। यह कहना है जिला कांग्रेस प्रवक्ता नूरपुर सुदर्शन शर्मा का। शर्मा का कहना है कि हिमाचल के किसान कर्ज माफी तथा फोरलेन प्रभावित फैक्टर-2 के तहत मुआबजे की की घोषणा की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन सभी का भारी निराशा का सामना करना पड़ा। शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मन की आवाज में फैक्टर-2 की बकालत करते हैं लेकिन हिमाचल की भाजपा सरकार हिमाचल के किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव अधिग्रहण कर रही है। जवकि फोरलेन प्रभावितों के लिए फैक्टर-2 व पुनर्वास के लिए सरकार कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। उन्होने कहा कि हिमाचल सरकार की प्रधान सचिव मुनीशा नंदा द्वारा प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया लेकिन उसमें कांगड़ा जिला की पूर्णतया अनदेखी की गई है जिससे फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर में भारी रोष व्याप्त है। सुदर्शन शर्मा का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है तथा फोरलेने प्रभावितों के हितों की अनदेखी कर रही है जिसका खमियाजा भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। 

Thursday, December 27, 2018

‘जन आभार रैली’ धर्मशाला - राज्य सरकार हिमाचल को नए शिखर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

राकेश शर्मा: जसूर: 27.12.2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुलिस मैदान धर्मशाला में एक अभूतपूर्व और विशाल ‘जन आभार रैली’ को सम्बोधित कर वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित समारोह की गरिमा बढ़ाई। रैली में राज्य के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसे एक ऐतिहासिक तथा मैगा समारोह बनाया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया और इसमें गहरी रूची दिखाई। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत और राज्य की एक वर्ष की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई ‘कॉफी टेबल बुक’ जारी की। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर तैयार किए गए एक वृत्तचित्र को भी प्रदर्शित किया गया। 
इससे पूर्व, प्रधानमंत्री का उनके आगमन पर मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं और राज्य सरकार के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने शॉल, हिमाचली टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी वह हिमाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, तो उन्हें हमेशा लगता है कि वह अपने घर आए हैं। इस तरह का सम्बन्ध उन्होंने राज्य के साथ साझा किया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने प्रिय प्रधानमंत्री की अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति से धन्य और गौरवान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके परोपकार और समर्थन के कारण राज्य सरकार का यह एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग को राज्य सरकार की कल्याणकारी और विकासोन्मुख नीतियों और कार्यक्रमों से लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने समारोह को अपनी भव्य उपस्थिति से ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पार्टी के ‘स्वर्णिम हिमाचल दृष्टिपत्र’ को सरकार के नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है और पहले ही दिन से सरकार ने सुनिश्चित किया है कि विकास के लाभ सबसे निचले स्तर पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का पहला ही निर्णय वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर लक्षित था, जिसमें पेंशन प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया और वह भी बिना किसी आय सीमा के और इस निर्णय से राज्य के 1.30 लाख से अधिक वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की विकासात्मक आवश्यकताओं तथा अपेक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से उन्होंने एक वर्ष की इस छोटी सी अवधि के दौरान राज्य के कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 63 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया जन मंच आम आदमी के लिए उनकी शिकायतों के तत्काल निवारण में वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के 65 निर्वाचन क्षेत्रों में 76 जन मंच आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 20,062 शिकायतों का निपटारा किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थियों को 32,134 नए एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना अन्तर्गत 85,421 एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन की सुविधायुक्त हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनके घरद्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की  सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ‘हिम केयर’ योजना उन परिवारों के लिए आरम्भ की गई है, जो आयुष्मान भारत अथवा अन्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को अपार पर्यटन क्षमता से नवाजा है और राज्य सरकार इसके अधिक से अधिक दोहन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अनछुए गंतव्यों को विकसित करने के लिए ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना शुरू की है। उन्होंने राज्य के लिए 1900 करोड़ रुपये की एशियन विकास बैंक पर्यटन विकास परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
केन्द्र द्वारा राज्य के लिए प्रदान की गई उदार वित्तीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने एक वर्ष की इस छोटी सी अवधि के दौरान राज्य के लिए 9100 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में विकास की गति तेज हुई है। 
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य के लोगों के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश के लोगों के प्रति जो प्यार और स्नेह है, वह इसके लिए उनके ऋणी हैं। 
राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा, हिमाचल मामलों के प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शांता कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.  राजीव बिंदल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बहु-उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, अनुराग ठाकुर और राम स्वरूप शर्मा, मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधायकगण, मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Wednesday, December 26, 2018

नूरपुर के ढक्की में 513 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

राकेश शर्मा: जसूर: 26.12.2018
नूरपुर में नशे का अवैध कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने  में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ढक्की में पुलिस ने एक व्यक्ति से 513 ग्राम चरस बरामद बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब छः बजे पुलिस ने नूरपुर क्षेत्र के ढक्की में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक सूमो गाड़ी नंबर एचपी 39ए5812 को रोक कर तलाशी ली गई तो सूमो में सवार आरोपी युवक से मौके पर 513 ग्राम चरस मौके से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी और गाड़ी दोनों को कब्जे में ले लिया है। पकडे गए आरोपी की पहचान प्रकाश चंद पुत्र धीरज राम निवासी सिरदी जिला चम्बा के तौर पर हुई है। डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नशे की सप्लाई कहाँ कहाँ करता था। उनहोने कहा कि आरोपी के खिलाफ लगातार जानकारी मिल रही थी कि उक्त व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त है। जिसको रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी।  पुलिस ने आरोपी और सूमो गाडी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यंू ही जारी रहेगा और नशे के अवैध कारोवारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

फोरलेन प्रभावितों के लिए प्रधान मंत्री धर्मशाला में करें फैक्टर दो की घोषणा

राकेश शर्मा: जसूर: 26.12.2018
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न में शामिल होने धर्मशाला आ रहे हैं लेकिन इस जश्न के उन हजारों लोगों के लिए क्या मायने जो पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन परियोजना से विस्थापित होने जा रहे हैं और उन्हे अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही हो। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इस जश्न की खुशी में प्रस्तावित फोरलेन की बजह से विस्थापित होने जा रहे लोगों के दर्द को न भूलें और उन हजारों लोगों की मन की बात को समझते हुए फैक्टर दो के हिसाब से चार गुना मुआवजे की मांग को पूरा करने का धर्मशाला में एलान कर प्रभावितों के जख्मो पर कुछ हद तक मरहम लगाने का काम करें। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का।  महाजन ने देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि प्रधामंत्री प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं तो पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन योजना से हो रहे हजारों प्रभावितों की मांगों पर ध्यान केन्द्रित कर प्रभावितों को फैक्टर दो के तहत मुआवजा देने का ऐलान करें। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में भी कहा था कि फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर दो के हिसाब से चार गुणा मुआवजा व् प्रभावित होने वाले परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अजय महाजन का कहना है कि इस योजना से कंडवाल से लेकर मंडी तक हजारों की तादाद में लोगों के रिहायशी मकान, कारोबारी परिसर और बहुमूल्य भूमि फोरलेन की जद में आएगी जिससे लोग उजड़ने के कगार पर पहुंच जाएंगें। वहीं इसके लिए अनेक संघर्ष समितियां और फोरलेन प्रभावित लोग लगातार प्रदेश सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें विस्थापन के बदले मिलने वाले मुआवजे के प्रारूप को सार्वजनिक किया जाए लेकिन प्रभावित लोगों को सही जानकारी ही नहीं मिल पा रही है। महाजन ने कहा कि फोरलेन की बजह से पौंग बाँध के निर्माण के कारण विस्थापित हुए अनेकों परिवारों को एक बार फिर विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा। पौंग बाँध विस्थापित अपने हकों की लड़ाई के लिए अभी भी संघर्षरत हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से उजड़ने का भय सता रहा है। इसलिए प्रधानमन्त्री तमाम संशयों को दूर करते हुए फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर दो के हिसाब से मुआवजे की घोषणा धर्मशाला की रैली में करें। 

Tuesday, December 25, 2018

सड़क किनारे दूरसंचार कंपनियों की आये दिन खुदाई बन रही परेशानी का सबब

राकेश शर्मा: जसूर: 25.12.2018
दूरसंचार कंपनियां सड़क किनारे खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनार आए दिन केबल डालने के लिए खुदाई करती रहती हैं और कई दिन तक यह नालियां खुली पड़ी रहती हैं। और इन नालियों की भराई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इस कार्य के एवज में एनएच विभाग दूरसंचार कंपनियों से भारी भरकम फीस भी वसूल करता है। लेकिन इस लापरवाही के लिए न तो एनएच विभाग और न ही संबधित कंपनियां गंभीर नजर आ रही हैं। आजकल पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नूरपुर उपमंडल के के किनारे इन दिनों दूरसंचार केवल नेटवर्क के चलते खुदाई का कार्य चल रहा है जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ढाई से तीन फुट गहरी नाली में केबल डालने से पहले पाइपों को डाल कर ऊपर से मिट्टी डालकार नाली को भरा जा रहा है। लेकिन सड़क किनारे इन नालियों को सही ढ़ंग से समतल करने की बजाए कहीं पर डेढ़ फुट से ज्यादा मिट्टी उपर है तो कहीं पर इतनी ही या इससे ज्यादा गहरी यानी कि नाली को ढंग से भरा ही नहीं गया है। वहीं कई जगह नाली में डाली गई पाईपों को अभी तक जोड़ा ही नहीं जा सका है इसलिए वहां पर भी खड्डे पड़े हुए हैं। जिसके चलते भारी बाहनों सहित दुपहिया वाहन इनमें आये दिन फंस रहे हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों यशपाल सिंह, अनिल वाहरी, बिल्लु बादशाह, सुधीर महाजन, श्याम चिब, रवींद्र शर्मा, पीसी गुलेरिया, अरुणेश, माधव, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह तथा प्रदीप सिंगला आदि ने सरकार से मांग की है कि उक्त खुदाई के कार्य को नियमानुसार करवाया जाए या एनएच सड़क के किनारे खुदाई का कार्य बंद करवा दिया जाए। 
इस संबध में जोगिंदरनगर स्थित नेशनल हाईवे अधिशासी अभियंता यशपाल वशिष्ठ का कहना है कि अगर खुदाई करने वाली कंपनी नियमानुसार कार्य नहीं करती है तो कार्य को स्थगित करवा दिया जाएगा।

Sunday, December 23, 2018

कांग्रेस जो कहती है उसे कर के दिखती है : विशाल चम्बियाल

राकेश शर्मा: जसूर: 23.12.2018
यदि कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा करते हुए कर्ज माफ कर किसानों को राहत दे रही है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं अपना बड़ा दिल  दिखा कर कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को कर्जा माफ करती। यह कहना है कांग्रेस किसान खेतीहार एवं मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चम्बियाल का। चम्बियाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से अब हर वर्ग का मोह भंग हो चुका है और जनता ने 2019 के चुनावों में केंद्र में कांग्रेस को सत्ता सौंपने का पूरा मन बना लिया है। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते के देश के किसानों की हालत बद से बदतर होती चली गई लेकिन जुबानी जमा खर्च के अलावा सरकार ने कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई ताकि कर्ज में डूबे किसान वर्ग को कुछ राहत मिल पाती। चम्बियाल ने कहा कि कांग्रेस ही देश के हर वर्ग को साथ लेकर सरकार चलाने में सक्षम है जबकि भाजपा लच्छेदार भाषणों से ही जनता का पेट भरने का कार्य कर रही है। किसानों व् आम जनता के मुद्दों से मुहं फेरने के कारण देश के तीन बड़े राज्यों के चुनाव परिणामों ने केंद्र की भाजपा सरकार को जोर का झटका दिया है और आने वाले लोकसभा चुनावों में भी जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले तो देश के किसानों की हालत को सुधारने के लिए बड़े बड़े वायदे किये थे लेकिन अब तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया। विशाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के कर्ज माफी में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जबकि कुछेक उद्योगपति सरकार की आँखों के सामने देश का पैसा लूटकर भाग गए।  उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने देश के किसानों को राहत देते हुए हजारों करोड़ का कर्ज माफ किया था। और अभी हाल ही में निर्वाचित तीन राज्यों की कांग्रेस सरकारों ने  किसानों का हजारों करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आ रहे हैं तो वह प्रदेश के किसानों का कर्ज माफी का एलान कर किसान वर्ग को राहत दें। चम्बिालय ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

Saturday, December 22, 2018

APS जसूर (मठोली) में तांडव, लावणी व् गिद्दे की धूम के साथ देशभक्ति के तराने

राकेश शर्मा: जसूर: 22.12.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह वाटिका पैलेस में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व नूरपुर ब्लड डोनर क्लव के चेयरमैन राजीव पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत  माता मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें छठी कक्षा के छात्रो ने जय जय कारा, नर्सरी के बच्चों ने जम्प जम्प डांस, यू.के.जी. द्वारा आओ स्कूल चले हम व आज कल तेरे मेरे प्यार, एल.के.जी. द्वारा चाट्टी तो मधानी पर, पहली व दूसरी कक्षा के द्वारा सलाम नमस्ते व पापा जल्दी आ जाना, तीसरी व चैथी कक्षा के छात्रो द्वारा सर पे टोपी लाल, हवन करेंगे व स्टाप चाइल्ड लेवर पर डान्स, कक्षा पाचवी के छात्रो द्वारा बापू सेहत के लिए व शिव तान्डव,  इसी प्रकार सातवीं से दसवीं तक छात्रो ने देशभक्ति, लावणी व गिद्दा आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मुख्यातिथि राजीब पठानियां ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ती के लिए स्त्र की शुरूआत से ही मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। उन्होने कहा कि छात्रों को स्कूल के बाहर भी अनुशासन का पालन करना चाहिए। वहीं उन्होने बच्चों को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी। 
वहीं प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व उन्होंने विशेष रुप से बताया कि सत्र 2017-18  में स्कूल के 32 छात्रो ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमे 11 विद्यार्थीयों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट प्रमाण पत्र दिए गए हैं। जिनमे शिवानी ने पूरे हिमाचल में 50वां , अर्पित शर्मा ने 55वां व प्रियान्शु ठाकुर ने 74वां स्थान प्राप्त किया। वाकी आठ विद्यार्थीयों ने पूरे हिमाचल प्रदेश में पहले 150 स्थानो में विभिन्न स्थान प्राप्त किए हैं। मुख्यातिथि राजीव पठानिया ने इन बच्चों को मेरिट प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यातिथि ने उपप्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर के साथ पूरे शैक्षणिक सत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरकृत किया। इस अवसार पर स्कूल चेयरमैन श्री खजूर सिह पठानिया, प्रबंधक ठाकुर केसर सिह, सोसाइटी सदस्य प्रवीण पठानिया व स्मस्त स्टाफ सदस्य  गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, वन्दना, मधु, मन्जु, सरला, बिन्दिया, अदिति, डिम्पल, रुचिका, सिमरन, पूनम, लक्ष्मी, सुमन, सुचेता, रजनी व मल्लिका तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

ऐतीहासिक एवं अभूतपूर्व होगी धर्मशाला रैली : कृपाल परमार

राकेश शर्मा: जसूर: 22.12.2018

प्रदेश सरकार के 1वर्ष पूरा करने पर जिला कांगड़ा में मनाई जाने वाली पहली वर्षगांठ ऐतीहासिक एवं अभूतपूर्व होगी। यह पहला अवसर है जव कोई सरकार शिमला के वाहर अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है। और यह जिला कांगड़ा व हिमाचल वासियों के लिए सवसे बड़े हर्ष की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देने के लिए स्वयं आ रहे हैं। यह कहना है प्रदेश भाजपा महामंत्री व प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ पर  धर्मशाला में होने जा रहे कार्यक्रम व प्रधानमंत्री रैली के मुख्य प्रभारी कृपाल परमार का। जसूर में एक पै्रस वार्ता को संबोधित करते हुए कृपाल परमार ने कहा कि यह एक सरकारी व पूरे प्रदेश का कार्यक्रम है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा संगठन अपनी तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बधाई देने के लिए व प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इस रैली को ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। उन्होने कहा कि इस रैली के लिए जिला कांगड़ा व चंबा के 20 विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पार्टी में जिला प्रभारी विस्तारकों के अतिरिक्त 20 विधानसभा क्षेत्रों में रैली प्रमुख नियुक्त किए हैं। यह सभी प्रभारी 20 से 27 दिसंबर तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को रैली स्थल तक ले जाने का प्रबंध व उनकी देखरेख का इंतजाम करेंगे। परमार ने कहा कि सरकार द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक जिला नूरपुर से लगभग 12000 लोगों को इस कार्यक्रम ले जाने का लक्ष्य है।                                  
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकारी आयोजन व लाभार्थियों का सम्मेलन है इसमें किसी प्रकार का कोई सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं हो रहा, जबकि इसके विपरीत भाजपा पार्टी व संगठन अपनी पूरी ताकत से सरकार के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार परिपक्व तरीके से चल रही है जबकि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी भूमिका कैसे निभाए।

Friday, December 21, 2018

अनुराग धीमान को युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर की कमान

राकेश शर्मा : जसूर : 21.12.2018
युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर से अनुराग धीमान को ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति मिली है जिससे क्षेत्र के युवओं में खुशी का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष राहुल तनवर की अध्यक्षता में हिमाचल युवा इंटक की बैठक मेंं ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष नवदीप डोगरा द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें नूरपुर से अनुराग धीमान को ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
युवा इंटक के नवनियुक्त ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष अनुराग धीमान ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होने प्रदेश युवा इंटक अध्यक्ष राहुल तनवर, ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष नवदीप डोगरा, प्रदेश युबा कांग्रेस महासचिव चंचल कटोच, आरएस बाली, जीएस बाली व नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का तह-ए-दिल से धन्याबाद किया है। अनुराग धीमान कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाएंगे। अनुराग धीमान ने कहा कि वे सभी यवाओ को साथ लेकर चलेंगे और आने बाले लोकसभा चुनावों में युवा इंटक व युवा कांग्रेस के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाएंगे और कांग्रेस की जनहितैषी तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगें।

बैंक अधिकारिओं का जसूर में विरोध प्रदर्शन

राकेश शर्मा : जसूर : 21.12.2018

तीन लाख से भी अधिक अधिकारियों की सदस्यता का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के बैंक अधिकारियों के शीर्ष संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) द्वारा शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को ले कर समूचे देश में आयोजित हड़ताल का प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में भी व्यापक असर देखने को मिला। वहीं हड़ताल के चलते उपभोक्ताओं को अपने बैंक सम्बन्धी कार्य निपटाने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर उपभोक्ता इस हड़ताल से अनजान शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते शुक्रवार को अपने बैंक संबधी कार्यों को निपटाने पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
इस मौके पर लदोड़ी ब्रांच से पुनीत, जसूर ब्रांच से सचिन महाजन, जसूर ब्रांच से पूनम शर्मा, जसूर ब्रांच से सुशांत, नूरपुर ब्रांच से रितेश, गंगथ ब्रांच से वरुण, जसूर ब्रांच से सुरिन्द्र सिंह, फतेहपुर ब्रांच से रोज़ी, जसूर ब्रांच से बलदेव राज, नूरपुर ब्रांच से प्रवीन, रैहन ब्रांच से विनय, इंदौरा ब्रांच से सतीष, डमटाल ब्रांच से गौतम तथा कंदरोड़ी ब्राच से अवदेश आदि बैंक अधिकारियों ने जसूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। 

Wednesday, December 19, 2018

नागनी माता मंदिर कंडवाल में विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला नूरपुर द्वारा बैठक का अयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 19.12.2018

नागनी माता मंदिर कंडवाल में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला नूरपुर की बैठक विभागाध्यक्ष चंबा विभाग उदय सिंह पठानियां की अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में चारों प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में 25 नवबंर को जसूर के राणा फॉर्म में आयोजित विराट धर्म सभा की  समीक्षा की गई। 
बैठक में हिमाचल सरकार द्वारा गौ संवर्धन आयोग का गठन व गाय को हिमाचल में राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री के नूरपुर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन का भी निर्णय लिया गया। विभागाध्यक्ष उदय सिंह पठानिया ने कार्यकर्ताओं को भव्य राम मंदिर निर्माण में परिषद की भूमिका व विश्व हिंदू परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बैठक में कुछ नवीन दायित्वों की भी घोषणा की गई जिसमें राजकुमार मेहरा को नूरपुर नगर अध्यक्ष, अश्विनी कुमार डफा को प्रखंड मंत्री नूरपुर, अंजलि को संयोजीका दुर्गावाहिनी प्रखंड इन्दौरा, मनीष को संयोजक बजरंग दल, विकास को सह संयोजक सुरजीत सिंह को सह मंत्री प्रखंड नूरपुर, रजीव को उपाध्यक्ष प्रखंड इंदौरा, किशोरी लाल को सह संयोजक प्रखंड इंदौरा नियुक्त किया गया।
बैठक में सुनील दत, राजीव वशिष्ठ, तरसेम राणा, संतोष इंदौरीया, राजेश पठानियां, नरेश कुमारी, ममता हिन्दू, अंजली, सतीश शर्मा, करतार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday, December 16, 2018

एमसीएस राजा का बाग में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

राकेश शर्मा: जसूर: 16.12.2018

रविवार को एमसीएस राजा का बाग में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में शिक्षा उपनिदेशक दीपक कनियात ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जवकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन शुक्ला ने की। वहीं स्कूल के निदेशक दीपक भटनागर, रामकिशोर महाजन, मेघना महाजन भी बिशेष रूप से समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि दीपक कनियात ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य सुमन शुक्ला ने समारोह में शामिल हुए मुख्यातिथि व् अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। तदोपरांत स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें श्री कृष्ण की रास लीला प्रस्तुत कर समारोह को भक्तिमय कर दिया वहीं पहाड़ी नृत्य तथा पंजाबी भांगड़ा की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को खूब मनोंजन किया, तो पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण, तथा नशे के दुष्परिणामों आदि अनेक बिषयों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। 
वहीं मुख्यातिथि दीपक कनियात ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल की बर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले और शिक्षा में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को समृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। इस मैक पर कनियात ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चे सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि यही वह पहला मंच होता है जिससे आगे चलकर बड़ा प्लेटफार्म हासिल किया जा सकता है। उन्होंने छात्र वर्ग को आह्वाहन किया कि वह नशे से दूर रहे और अन्य लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर समस्त स्कूली स्टाफ व् बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Thursday, December 13, 2018

सरकार, "बेटी पढ़ाओ" से पहले स्कूल में शौचालय तो बनवाओ

राकेश शर्मा: जसूर: 13.12.2018
सरकारी स्कूलों में वैसे ही अभिभावक अपने बच्चों को भेजने से कतराते हैं।  सरकारी स्कूलों की बदहाली को दूर करने के लिए सरकार कहिए या सिस्टम संजीदगी नहीं दिखा रहा। घोषणाएं तो बड़ी बड़ी लेकिन धरातल पर क्या हुआ यह सरकारी स्कूलों में दिन प्रतिदिन घटती विद्यार्थियों की संख्या खुद व्यां करती है। विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बदूई को स्तरोन्नत हुए अढ़ाई साल से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन स्कूल में एक शौचालय तक नही बन पाया है। पाठशाला में इस समय लगभग 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से जरूरी चारदिवारी का कहीं  कोई नामोनिशान तक नहीं है। टीवी पर सरकार विज्ञापन दिखाती है कि जिस घर में शौचालय न हो वहां अपनी बेटी की शादी न करें। लेकिन जहां वो बेटी पढ़ रही है वहां सरकार का ध्यान क्यों नहीं जाता? तो क्या सरकार खुद चाहती है कि सरकारी स्कूलों का वहिष्कार हो? अगर नहीं तो विद्यालयों में कम से कम मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी न किसी की जिम्मेदारी तो तय होनी ही चाहिए। 
स्कूल प्रबंधन समिति कीे अध्यक्षा बृज बाला, सचिव विजय शर्मा व सदस्य डिंपल, अमन, सीमा, रेखा, अनीता का कहना है कि स्कूल में शौचालय ना होने के चलते विद्यार्थीयों खासकर लड़कियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। समिति का कहना है कि इस संदर्भ में संबधित विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा है और विद्यालय में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है। 
इस सबंध में विभाग के उपनिदेशक दीपक किनायत का कहना है कि स्कूल की चारदीवारी के निर्माण के लिए स्थानीय पंचायत से मनरेगा के तहत बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। शौचालय निर्माण हेतु स्कूल प्रशासन इस कार्यालय के साथ संपर्क करें ताकि प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।

Wednesday, December 12, 2018

2019 में भी होगा भाजपा का सफाया: सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा: जसूर: 12.12.2018
राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में भाजपा का सफाया संकेत है कि 2019 के लोकसभा चुनावों मे भी भाजपा का सफाया होने वाला है। इस जीत के लिए कांग्रेस नेतृत्व तथा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। 2019 में भी कांग्रेस को प्रचंड जनादेश मिलने वाला है और लालकिले पर राहुल गांधी की अध्यक्षता में झंडा फहराया जाएगा। यह कहना है कांग्रेस जिला प्रवक्ता नूरपुर सुदर्शन शर्मा का। सुदर्शन शर्मा ने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी की हार हुई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं। कार्यकर्ता जी जान से कांग्रेस पार्टी की जनहितैशी नीतियों तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। इसी का नतीजा है कि तीन राज्यों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस पार्टी की सरकार इन राज्यों में बन रही है। इस जीत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बुलंदियों पर है। हिमाचल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल में भी नए रक्त का संचार हो रहा है जिसके लिए बीरभद्र सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खु बधाई के पात्र हैं। 2019 में हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा का सफाय तय है और इन सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने वाले हैं।  

Sunday, December 9, 2018

वादा निभाए सरकार नहीं तो विधायकों को दिखाए जाएगें काले झंडे: सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा: जसूर: 09.12.2018
फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर के सह सचिव सुदर्शन शर्मा ने एक पै्रस विज्ञप्ती जारी कर सरकार को दो टूक शब्दों में चेताबनी देते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान अगर फोरलेन प्रभावितों को कम से कम फैक्टर 2 के तहत मुआबजा देने का फैसला नहीं लेती है तो कंडबाल से लेकर मंडी तक प्रभावित किसान, दुकानदार व अन्य व्यापारी वर्ग सहित तमाम प्रभावित धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करेंगें। शर्मा ने कहा कि अगर जरूतर पड़ी तो संबधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को क्षेत्र में विरोध स्वरूप काले झंडे दिखा कर रोष प्रकट किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि चुनाबों से पहले भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर 2 के तहत मुआबजा देने का वादा किया था। शर्मा ने परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर के उस ब्यान का भी विरोध किया जिसमें उन्होने कहा है कि सत्र के दौरान बीच का रास्ता निकालने के लिए प्रभावितों से बात की जाएगी। शर्मा ने कहा कि फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर को फैक्टर के तहत मुआबजे के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा। सुदर्शन शर्मा ने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान फैक्टर 2 के तहत मुआबजा देने का निर्णय ले अन्यथा गंभीर परिणाम होंगें। 
सुदर्शन शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार हमेशा किसान, मजदूर व व्यापारी हितैशी होने का ढिंढोरा पीटती रहती है लेकिन हिमाचल के किसानों, मजदूरों व व्यापारियों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। शर्मा ने कहा कि नूरपुर से लेकर मंडी तक, लेकर किन्नौर से लेकर सिरमौर तक व चम्बा से लेकर ऊना तक हिमाचल प्रदेश के खासकर लघु किसान व लघु व्यापारी जो कि फोरलेन की जद में आकर विस्थापित होने जा रहे हैं सभी सदमे की स्थिति में हैं। विस्थापन से अराजकता का महौल जैसी स्थिति बनने जा रही है। अगर समय रहते सरकार ने देवभूमि को नहीं संभाला तो गंभीर परिणामों के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। 

Saturday, December 8, 2018

विधायक राकेश पठानिया ने नाथां ग्योरा के लोगों को दिया थ्री फेज का तोहफा

राकेश शर्मा: जसूर: 08.12.2018

विकास खंड नूरपुर के गांव नाथा ग्योरा के बाशिंदों को अब लो बोल्टेज की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को नाथा ग्योरा के लोगों की चिरलंबित मांग को ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर पूरा किया जिससे अब गांव के लोगोें को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल गई। ट्रांसफार्मर लगने से अव गांव के लोगो को थ्री फेस के माध्यम से विद्युत सप्पलाई मिलेगी।
इस मौके पर नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया ने कहा कि गांव के लोग उनके पास बिजली की समस्या व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आल से लगभग 22 दिन पहले आए थे। उन्होने उसी दिन विद्युत बिभाग के एक्सीयन से बात कर बजट का प्रवाधान किया और आज 3 फेस ट्रांसफार्मर गांव के लोगो को समर्पित कर लो बोल्टेज की समस्या से छुटकारा दिलवाया जा रहा है। राकेश पठानिया ने कहा कि उन्होंने पिछले लगभग चार महीने में क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलवाने लिए लगभग सवा करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। ये अपने आप मे रिकॉर्ड है। उन्होन कहा कि जहाँ जहाँ बिजली की समस्या आ रही है वहां पर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। राकेश पठानिया ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने बाले दो तीन सालों में नूरपुर विधानसभा के हर गांव को 3 फेस से जोड़ने के संकल्प को हम पूरा कर लेंगें। उनहोने कहा कि अभी तक 21 के करीव ट्रांसफार्मर नूरपुर क्षेत्र में लगाए जा चुके हंै।
राकेश पठानिया ने लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की बात भी दोहराई। उन्होने कहा कि लोगों को हर रोज दिन में एक या दो बार पानी उपलब्ध करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है। और आने वाली गर्मियों तक नूरपुर के लोगों को पेयजल समस्या से भी निजात दिलवा दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचयात प्रधान माधो राम, एक्सीयन बिद्युत बिभाग जफर इकबाल, एसडीओ सिंचाई विभाग देवेंद्र राणा, जेई राकेश कुमार सहित भाारी संख्या में गांव बासी मौजूद रहे।

Thursday, December 6, 2018

क्या कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर होगा गद्दी समुदाय का प्रत्याशी

राकेश शर्मा: जसूर: 06.12.2018
सोशल मीडिया पर कुछ प्रत्याशियों के नाम डाल कर भ्रामक जनमत संग्रह करवा कर गद्दी समुदाय को फिर से वेवकूफ वनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। गद्दी समुदाय ऐसे लोगों को चेतावनी देता है कि ऐसे लोग अपनी चालों से बाज आएं और अपने भ्राम प्रचार को बन्द कर दे। यह बात हिमाचल गद्दी यूनियन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने प्रैस में जारी एक विज्ञप्ती में कही। भरमौरी ने कहा कि जैसे ही गद्दी समुदाय भाजपा से लोकसभा चुनावों मंे अपना प्रत्याशी उतारने के लिए तेजी से लामवन्द होता दिखाई दे रहा है वैसे ही कुछ सियासत करने वाले व गद्दी विरोधी ताकते अभी से सिर उठाने शुरू हो गई है। लेकिन ऐसे लोग इस बार अपनी चाल में कामयाब होने वाले नहीं। गद्दी समुदाय आईटी व शिक्षा के क्षेत्र में अव बहुत आगे निकल गया है ओर ऐसी चालों से निपटना अव अच्छी तरह से जानता है। समुचा गदी समुदाय आजादी के बाद 72 साल तक राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने के कारण उनके साथ हुए अन्याय के विरुद्ध आर पास की लडाई लडने का ऐलान कर चुका है अव हम पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
भरमौरी ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा कि मण्डी या हमीरपुर से गद्दी समुदाय को प्रतिनिधि को मौका नही मिला यह तो समझ में आता है लेकिन जिस कांगडा-चम्बा लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय सव से ज्यादा वोटर संख्या में है वावजूद इसके लोकसभा में पहुंचने का मौका कभी भी गद्दी समुदाय को नही दिया गया जो कि समझ से परे की बात है। भरमौरी ने कहा कि हमीरपुर मण्डी लोकसभा से ब्राहम्ण, राजपूत व चैधरी वर्ग से लम्बे समय से संसद में प्रतिनिधि रहे हैं और वर्तमान समय में भी हैं और यही स्थिती राज्यसभा की भी है। राज्यसभा में वर्तमान समय में श्रीमति विप्लव ठाकुर व श्री जगत प्रकाश नड्डा, श्री आनन्द शर्मा है। इससे पहले आनन्द शर्मा विप्लव ठाकुर जगत प्रकाश नड्डा दो दो समय से व शांता कुमार, चन्द्रेश कुमारी, विमला कश्यप, किरपाल परमार जैसे अलग अलग समुदाय से जुडे नेता संसद का प्रतिनिधित्व करते रहे है। लेकिन गद्दी समुदाय को हमेशा हाशिये पर ही रखा गया और उन्हे बोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। भरमौरी ने कहा कि संसद में रहे प्रतिनिधित्व के चित्र को देख कर जरा अपने विवेक से काम लेकर सोचें कि इस वार कांगडा-चम्बा से गदी समुदाय की लोकसभा प्रत्याशी के लिए लडाई सही है या नहीं। भरमौरी ने कहा कि इस बार गद्दी समुयादा आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है और किसी भी सूरत में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय को प्रतिनिधित्व का मौका मिलना ही चाहिए। 

Wednesday, December 5, 2018

नूरपुर अस्पताल में आने वाल मरीजों के लिए शीघ्र ही मिलेगी घर बैठे पर्ची

राकेश शर्मा: जसूर: 05.12.2018

नूरपुर के सरकारी अस्पताल में अब मरीजों या उनके तीमारदारों को पर्ची वनबाने के लिए लंबी लंबी लाईनों में नहीं लगना पडे़गा। नूरपुर अस्पातल में शीघ्र ही ऑनलाइन पर्ची बनने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से मरीजों के लिए घर बैठे ही उनके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन हो पागगी और  यह जानकारी भी मिल जाएगी कि मरीज को अपनी बीमारी के चलते अस्पातल के किस डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाना है। उल्लेखनीय है कि उपमंडलीय अस्पताल जिसे अब 200 बिस्तर का दर्जा मिल चुका है। अस्पताल में भारी मरीजों की भारी भीड़ के चलते मरीजों को लाईन में लग कर अपनी पर्ची बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पढ़ता था। लेकिन ऑनलाइन पर्ची सुविधा के शुरू होने से न ही उन्हे लंबी कतार में खड़ा होना पड़ेगा और और अपनी वीमारी के लिए उचित डाक्टर के लिए भी परेशान नहीं होना पडे़गा । 
इस संबध में नूरुपर के विधायक राकेश पठानिया का कहना है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्ची बनाने के लिए होने वाली भारी असुविधा तथा समय की बचत के के लिए अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची प्रणाली के लिए प्रक्रिया जारी है को जल्द ही इसे शुरू किया जा रहा है। 

10 दिन के भीतर मुआवजा व मूल्यांकन दर एक समान नहीं तो हो सकते हैं गंभीर परिणाम : सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा: जसूर: 05.12.2018

कंडवाल से लेकर जौंटा तक के सर्कलों का फिर से मूल्यांकन करवाया जाए। कुल 11 पटवार सर्कलों के 31 महाल का मूल्यांकन एक समान कर फैक्टर 2 के हिसाब से चार गुणा मुआवजा किया जाए ताकि फोरलेन की जद में आ रहे लोगों से किसी प्रकार का भेदभाव न हो और सबको एक समान मुआवजा मिल सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो संघर्ष समिति व फोरलेन प्रभावित एक साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध करेंगें और अपनी भूमि का अधिग्रहण भी नहीं होने देंगे। यह बात फोरलेन संघर्ष समिति के महासचिव सुदर्शन शर्मा ने प्रैस में जारी एक विज्ञप्ति में कही है। उन्होने नूरपुर प्रशासन द्वारा थ्री डी का कार्य पूरा करने के बाद 11 पटवार सर्कलों के 31 महालों की जमीन के मूल्यांकन के मापदंडों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के लिए फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर की मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष समिति प्रभावितों के साथ उग्र आन्दोलन के लिए विवश हो जाएगी और अपनी भूमि का अधिग्रहण नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि कंडवाल से जौंटा तक हो रहे अधिग्रहण में करीब 2500 परिवार इसकी चपेट में आयेंगे लेकिन विभिन्न पटवार सर्कलों का मूल्यांकन मुआवजा अलग अलग है जबकि उक्त क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है इसलिए एक समान फैक्टर 2 के हिसाब से चार गुणा मुआवजा मिलने पर ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि 11 पटवार सर्कलों के 31 महाल जिनमें कंडवाल, राजा का बाग, छतरोली, जाच्छ, नूरपुर 1 और नूरपुर , गहीं लगोड़, खैरियाँ, नागनी भडवार व् जौंटा आदि की लगभग 66 हैक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना प्रस्तावित बताया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रशासन की तकनीकी चूक के चलते 11 पटवार सर्कलों का मुआवजा बहुत कम व् अलग अलग मूल्यांकन किया जा रहा है यह मूल्यांकन संघर्ष समिति को किसी भी सूतर में मंजूर नही है। 
उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के बौड़ में भू-अधिग्रहण का नियम बिलकुल अनुचित है जिसमें नूरपुर 1 के तहत बौड़ क्षेत्र का सर्कल रेट मात्र 4000 रूपये प्रति मीटर जोकि कुल 76000 रूपये प्रति मरला बनता है लेकिन इसके साथ ही सटा लगभग 10 मीटर दूर महाल जाच्छ सर्कल में मूल्यांकन 8 हजार रूपये प्रति मीटर जो कि 1 लाख 60 हजार प्रति मरला बनता है यह दोहरा मापदंड क्यों? जबकि नूरपुर 1 के तहत का क्षेत्र अर्बन क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि कंडवाल से लेकर बौड़ तक कई बड़े व्यवसायिक संस्थान हैं और बौड़ क्षेत्र भी व्यापार का केंद्र बिन्दु है और यह क्षेत्र बहुत ही ज्यादा प्रभावित होने जा रहा है। मुआवजे की इतनी कम राशि में विस्थापितों को अन्य जगहों पर भूमि भी नहीं मिल पाएगी व्यापारिक संस्थान व घर बनाना तो दूर की बात है। सुदर्शन शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 10 दिन के भीतर मुआवजा व मूल्यांकन की दर को एक समान नहीं किया जाता है तो संघर्ष समिति उग्र रूप धारण करने को विवश होगी जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। 

Tuesday, December 4, 2018

लदोड़ी में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर तथा बूट

राकेश शर्मा: जसूर: 04.12.2018

गायत्री सेवा समिति नूरपुर की तरफ से शनिवार को राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदोड़ी में एक शिविर लगा कर जरूरतमंद बच्चों की मदद की गई।  गायत्री सेवा समिति नूरपुर की ओर से लगाया जाने वाला यह 188वां शिविर था तथा स्कूलों में लगाया जाने वाल समिति का यह 67वां शिविर था। समिति द्वारा गरीब व असहाय लोगो की मदद की जा रही है। शनिवार को समिति की ओर से राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदोड़ी में एक शिविर लगा कर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर तथा बूट आदि भेंट किये गए। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा हर महीने के दूसरे शनिवार को अस्पताल में मरीजों को फल व दूध बगैरह बांटा जाता है। वहीं समिति द्वारा स्कूल के गरीब बच्चों को भी गोद लिया गया है, जिसका सारा खर्चा समिति बहन करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजिंदर शर्मा, गायत्री सेवा समिति के महा सचिव सुरेश शर्मा, सोम राज शास्त्री, मनोज शास्त्री तथा स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे। 


Monday, December 3, 2018

जाच्छ का नितिन दिल्ली में दिखाएगा अपनी कुश्ती कला के जौहर

राकेश शर्मा: जसूर: 03.12.2018
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ का छात्र नितिन धीमान अब दिल्ली में अपनी कुश्ती कला के जौहर दिखाएगा। नितिन लड़कों की अंडर 14 आयु वर्ग के 44 किलो भार वर्ग में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगा जो कि 14 से 19 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया प्रतियोगिता के शुरू होने से पूर्व नितिन 5 दिसंबर से बिलासपुर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर उक्त प्रतियोगिता के लिए दावपेंच का जरूरी प्रशिक्षण लेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पहले नितिन ने ऊना में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। और अब नितिन राष्ट्रीय स्तर पर अपने दांवपेच दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोमवार को समस्त स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने नितिन को प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन व सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। 

Saturday, December 1, 2018

बीटीसी क.रा.उ.मा.पा. नूरपुर में छात्राओं को किया एड्स वारे जागरूक

राकेश शर्मा: जसूर: 01.12.2018

विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में छात्राओं ने प्रार्थना सभा में एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रार्थना सभा के दौरान 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी राणा ने एक भाषण के माध्यम से छात्राओं को एड्स के बारे मे जागरूक करने का प्रयास करते हुए एड्स के कारण तथा बचाव के वारे में जानकारी पूर्वक भाषण प्रस्तुत किया। प्रार्थना सभा के दौरान ही एड्स से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसका दृष्टि, मोनिका, लक्ष्मी, हीना, रिदम, अंजली, आयुषी आदि ने बड़ी ही सटीकता से जवाब दिया। जीव विज्ञान प्रवक्ता अंजू शर्मा ने भी बच्चों एड्स के वारे में जानकारी देते हुए बताया कि एड्स कैसे होती है और इसके क्या लक्षण होते है और एड्स से कैसे बचा जा सकता है। वहीं प्रधानाचार्य चन्द्र रेखा शर्मा ने भी बच्चों को एड्स के सबंधत में जानकारी को घर-घर तथा गांव गांव तक ले जाने का आह्वान किया। अंत में मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने एड्स से बचास के बारे में संदेश दिया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

नूरपुर के विकास का मुद्दा: पूर्व विधायक अजय महाजन का विधायक राकेश पठानिया पर पलटबार

राकेश शर्मा: जसूर: 01.12.2018

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व विधायक राकेश पठानिया के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक प्रैस वार्ता में पठाानिया पर पलटवार करते हुए कहा कि एक साल होने को है और नूरपुर क्षेत्र में विकास ठप्प पड़ा है। वहीं विधायक ने कहा कि उन्होने स्वर्गीय सत महाजन से शालीनत सीखी है। उन्होने कहा कि विधायक मुझे कोसने के बजाए नूरपुर के विकास कार्यों की ओर ध्यान दें। उन्होने कहा कि जो समाचार पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यलकाल में नूरपुर में विकास न होने का आरोप लगा रहे हैं वो अपने चश्में का नंबर बदलें ताकि उन्हे पता चले कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने नूरपुर दौरे के दौरान करके गए हैं वो भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृति हुई थीं। महाजन ने कहा कि  अपने पिछले कार्यकाल में विधायक राकेश पठानिया ने मात्र दो स्कूल अपग्रेड करवाए थे लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में 37 स्कूल अपग्रेड हुए। नूरपुर अस्पताल में आईसीयू, बच्चों के लिए आईसीयू तथा वार्मिंग मशीनें लगवाई गईं तथा सीटी स्कैन सुविधा शुरू करवाई गई। इसके अतिरिक्त 298 करोड़ की सड़कों को भी स्वीकृत करवाया गया। कईयों का काम कांग्रेस सरकार के समय पूरा हो गया और कई सड़को का काम अभी अधूरा पड़ा हुआ है। 29 नलकूपों सहित अनेकों सिंचाई योजनाएं व पेयजल योजनाएं, सुल्याली में आयुर्वेदिक अस्पताल, अनकों डिस्पैंसरियां, 5 पुल, आर्य कालेज में नये ब्लाक की बिल्डिंग, नूरपुर का बस स्टैंड विकास के रूप जनता को समर्पित किये यह सव विधायक का क्यों नहीं दिख रहे। वहीं नूरपुर में म, खैरियां में अखाड़ा, 5 खेल मैदान और शहीद बजीर राम सिंह के नाम पर चैगान में स्टेडियम के लिए साड़े 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई लेकिन उसे भाजपा से सबंधित संस्था द्वारा स्टे करवा दिया गया। जो कि नूरपुर की जनता के साथ एक भद्दा मजाक था। उन्होने कहा कि विधायक राकेश पठानियां जिन पुराने कार्यों को अपने द्वारा किया गया कार्य बताकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वो भी स्वर्गीय सत महाजन के द्वारा स्वीकृत करवाए गए थे। जिस फिन्ना सिंह और टिंबर डिपो को अपने द्वारा स्वीकृत योजना बता रहे हैं अतीत में उनका भी समाचार पत्रों के माध्यम से मजाक उड़ाते थे। जवकि फिन्ना सिंह योजना स्वगीर्य सत्त महाजन की महत्वाकाक्षीं योजनाओं में से एक थी। विधायक राकेश पठानिया का इस योजना में फीता काटने के अलावा कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए मिनी सचिवालय में विधायक अपने कार्यकाल में एक ईट भी नहीं लगवा पाए। अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में नूरपुर आर्य कालेज की नई इमारत के लिए 25 करोड़ मात्रृ शिशु अस्पताल के लिए साढे़ 10 करोड़, अग्नीशमन टावर के लिए 3 करोड़ 80 लाख, गद्दी सामुदायिक भवन के लिए 3 करोड व कई सड़कों के लिए करोड़ों सहित अनेक अन्य सिंचाई एवम पेयजल योजनओं के लिए राशी स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू न होना ये दर्शाता है कि इस बार भी हिमाचल की भाजपा सरकार में विधायक राकेश पठानिया को कोई महत्व नहीं मिल रहा है। और उसका गुस्सा कांग्रेस सरकार व मेरे पर निकाल रहे हैं। फोरलेन मुद्दे पर अजय महाजन ने कहा कि फोरलेन प्रभावित उनसे मिलने आएं या नहीं लेकिन चुने हुए प्रतिनिधि के नाते यह उनका फर्ज बनता है कि नूरपुर की जनता की तकलीफों को समझें ताकि उन्हे उचित मंच पर उठाया जा सके। महाजन ने कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत स्कीमों को शुरू होने से रोका जा रहा है। विधायक को आढ़े हाथों लेते हुए महाजन ने तंज कसा कि जिस पर्यटन होटल की वे बात कर रहे हैं अपने कार्यकाल में तो उसे बिजली का कनैक्शन तक नहीं लगवा पाए थे उसे भी कांग्रेस सरकार बनने पर चालू किया गया। अजय महाजन ने कहा कि मैने जो पहले कहा था तथ्यों के आधार पर ही कहा था और मैं अपने कहे पर कायम हूं। वहीं विधायक राकेेश पठानिया का इस संबध में कहना है कि वे नूरपुर में विकास के मुद्दे पर अजय महाजन से सार्वजनिक मंच पर खुली बहस के लिए तैयार हैं।