Wednesday, January 30, 2019

सराहनीय: कंडवाल में स्थानीय युवाओं ने चिट्टे सहित 3 दबोचे

राकेश शर्मा: जसूर: 30.01.2019

पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के तहत स्थानीय युवाओं ने अपने स्तर पर नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है जिसमें लगभग एक सप्ताह के भीतर ही स्थानीय युवाओं ने 5 नशे के सौदागरों को विना पुलिस की सहायत के पकड़ने में सफलता हासिल की है। बुधवार को भी आदर्श चुवक रामलीला क्लब कंडबाल के सदस्यों ने नशे का अवैध करोवार करने वाले तीन लोगों को 0.28 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिनमें कंडबाल के ही दो लोगों सहित  गुरदासपुर (पंजांब) के एक व्यक्ति को चिट्टे का लेन देन करते कंडबाल के युवाओं ने धर दबोचा। तीन चुवकों को चिट्टे सहित पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

आदर्श चुवक रामलीला क्लब कंडबाल के सदस्यों साहिल ठाकुर, नरेंदर ठाकुर, अजय कुमार, आशीष ठाकुर, नरेश जसरोटिया, विक्रम जसरोटिया, अर्जुन कुमार, रवि कुमार, दिलशेर सिंह, भुपेंदर ठाकुर, ठाकुर रघुवीर सिंह, इशान कुमार आदि का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में न तो किसी को अवैध नशा करने देंगें और न ही बेचने देंगें। इन युवाओं में इस बात को लेकर भी रोष है कि हम अपनी जान पर खेल कर नशे के इन अवैध कारोवारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं लेकिन यह लोग कुछ ही दिन बाद जमानत पर छूट कर खुलेआम घूमते हैं और फिर से इस धंधे मे लिप्त हो जाते हैं। 
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का इस मामले में कहना है कि उन्हे कंडबाल से किसी ने फोन कर बताया कि कंडवाल में लोगो ने तीन युवकों को पकड़ा है जोकि नशा कर रहे थे और बेच रहे थे। पुलिस मौके पर पहुँची और 0.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीन युवकों दीपक कुमार व शमशेर सिंह दोनो निवासी गांव कंडवाल, तथा गुरप्रीत सिंह निवासी पंजाब से 0.28 ग्राम चिट्टा बरामद कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Monday, January 28, 2019

APMS खन्नी में हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

राकेश शर्मा: जसूर: 28.01.2019

एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में सोमवार को बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर की। समारोह में बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को खूब मनोरंजन किया। जिनमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई परेड, नारी सशक्तिकरण विषय पर प्रस्तुत की गई स्किट व मोबाईल के दुष्प्रभावों को दर्शाती स्किट मुख्याकर्षण का विषय रही। इसके अतिरिक्त नन्नेमुन्ने बच्चों द्वारा पेश किया गया डांस तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पहाडी़ डांस ने भी लोगों को खूब मनोरंजन किया। वहीं बच्चों ने देश भक्ति से सरवोर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य किरन पठानिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
मुख्यातिथि एसडीएम डाॅ सुरेन्दर ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप को हीनभावना का शिकार न होने दें। उन्होने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृड़ संकल्प व कड़ी मेहनत को अपना साथी बनाने की सलाह देते हुए कहा अगर आप अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करोगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होने बच्चों को नशे ने दूर रहने की नसीहत दी तथा अभिभावकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ, मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य तथा बच्चों के अभिभावाकों सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

Saturday, January 26, 2019

जुमलों की सरकार से लोगों का मोह भंग : अजय महाजन

राकेश शर्माः जसूर 26 जनवरी 2019

विपक्ष की आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व जनता केंद्र की सरकार को उखाड़ने फैंकने के लिए तैयार बैठी है जिसका हाल की के दिनों में पांच राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ कर जनता ने एक ट्रेलर भी दिखा दिया है। यह बात प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की चरूड़ी पंचायत में ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ब उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल एक साल से भी ज्यादा हो चुका है लेकिन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नई योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है। जिले के नाम पर राजनीति करने वाले अब मौन हैं। पुलिस जिला के बदले एक चैकी की घोषणा को बहुत बड़ी उपलब्धि मान कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार व् उनके कार्यकाल में जिन अनेक योजनाओं के लिए राशि जारी हुई थी सरकार बदलते ही उन कार्यों को ठन्डे बसते में डाल दिया गया। जिनपर समय बीतने के बाद अपना फट्टा लगाकर श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। वहीं नूरपुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी तथा बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी झूझना पड़ रहा है। अगर सर्दियों में यह हालात हैं तो गर्मियों में आलम क्या होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
अजय महाजन ने कहा कि जुमलों की सरकार ने कच्चे मकान के बदले पक्के मकान देने का एक और जुमला गढ़ा है। वहीं नौकरी के नाम पर पकौड़े तलने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन अब जनता इन जुमलेबाजों के झांसे में आने वाली नहीं है। 
इससे पूर्व अजय महाजन ने सेवादल कांग्रेस के सौजन्य से ध्वज वंदन कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वज फहरा कर ध्वज को सलामी की रस्म अदा की। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस और सेवादल कांग्रेस के अनेक वक्ताओं ने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अपने विचार रखे। 

Wednesday, January 23, 2019

जसूर विद्युत् विभाग कार्यालय में घुसा सांभर

राकेश शर्माः जसूर 23 जनवरी 2019

उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक घायल सांभर कहीं से आकर जसूर स्थित बिद्युत बिभाग के कार्यालय घुस गया। देखते ही देखते वहाँ पर लोगो का हजूम उमड़ पड़ा। लोगो द्वारा बन बिभाग के अधिकारियों को फोन पर इस संबध में सूचित किया गया। वहीं जब इस सारी घटना की सूचना नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर को मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुँचे ओर स्थिति का जायजा लिया।
घायल सांभर काफी डरा हुआ था और इधर उधर भागता रहा। बिभाग के कर्मचारियों द्वारा सांभर को पकड़ने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन उन्हे कोई कामयावी नहीं मिली। जब तक सांभर को पकड़ा जाता तब तक घायल सांभर दम तोड़ चुका था। 
मौके पर पहुचे बन बिभाग के रेंज ऑफिसर शिव पाल सिंह ने बताया कि एक सांभर बिधुत बिभाग के यहाँ कहि से आ गया है। जैसे ही सूचना मिली उसी समय बन बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।  

जसूर में चोरों के हौसले बुलंद: अब दिनदहाड़े भंडारी मोहल्ले में टूटे ताले

राकेश शर्माः जसूर 23 जनवरी 2019
प्रमुख व्यापारिक कस्वे जसूर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दिहाड़े चोरी की बारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे। 26 नबंवर को भी जसूर के पुरानी सब्जी मंडी में एक डॉक्टर के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी के बाद अब चोरों ने जसूर के भंडारी मोहल्ले में पेशे से अध्यापक अरुणेश भंडारी के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान तथा नक्दी पर हाथ साफ कर दिया। अध्यापक अरुणेश भंडारी ने बताया कि वह सुबह लगभग सवा 8 बजे स्कूल चले गए थे। वहीं उनकी धर्म पत्नी जो कि  डीएवी स्कूल बागनी  में कार्यरत हैं तथा बच्चे भी स्कूल चले गए थे। दोपहर 3 बजे
जब वे घर आए तो उनके घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। जिसमें चोरों द्वारा एक कंप्यूटर टैब, 1 मोबाइल, बच्चों के जैकेट ब कपड़ों के अलावा अलमारी में रखे 7 हजार रूपये भी अलमारी से निकाल कर ले गए। मामले की जांच कर रहे एसआई राकेश कुमार ने बताया की चोरों ने ताला तोड़ने के लिए लोहे की रॉड प्रयुक्त की थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। 

गौ रक्षा के दावे नूरपुर में हवा हवाई

राकेश शर्माः जसूर 23 जनवरी 2019

गौ माता की रक्षा के बड़े बडे दावों के बीच समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण एक और वेसहारा छोड़ दी गई गाय ने दम तोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से जारी बर्षा की बीच बुधवार को नूरपुर के जुसालता बार्ड नंबर 9 स्थित प्राईमरी स्कूल के प्रागण में एक बेसहारा वीमार गाय पड़ी थी जिस पर कुछ युवाओं की नजर पड़ी और उन्होने किसी तरह वीमार और वारिश मे लाचार पड़ी गाय को स्कूल के बरामदे तक पहुंचाया और गाय को बारिश व ठंड से बचाने की व्यवस्था की। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दया भाव दिखाते हुए गाय के लिए चारे व फीड आदि की व्यवस्था कर दी। वहीं वीमार गाय को चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग डाक्टरों को फोन किया लेकिन एक भी डाक्टर ने मौके पर आकर गाए का चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने की जहमत नहीं उठाई। गाए की सहायता करने वाले रजिन्दर सिंह, रजत शर्मा, दीपक शर्मा राॅकी व सन्नी  का कहना है कि उन्होने कम से कम पांच डाक्टरों को फोन कर गाय को चिकित्सा देने की गुहार लगाई लेकिन सवने आने में आनाकानी करते हुए कोई न कोई बहाना बना दिया तो किसी ने दूसरे दिन सुबह आने की बात कही। यहां तक कि कुछ एक ने तो अपने फोन ही स्विच ऑफ कर दिये। उक्त लोगों का कहना है कि चिकित्सा के अभाव में गाए ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं प्रशासन की लापवरवाही के चलते बुधवार शाम तक गाए स्कूल के बरामदे में पड़ी रही और उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात कि मृत गाय के पास मे ही बैठ कर स्कूल के बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर होते रहे। 
वहीं जिन डाक्टरों को स्थानीय लोगों ने फोन पर सहायता के लिए बुलाया था जव उनसे बात की गई तो अधिकतर ने अपनी डयूटी अन्य जगह होने के कारण समय पर न पहुंच पाने की बात कही तो किसी ने घर में किसी के वीमार होने को कारण बताया। 
इस संबध में जव एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेन्दर ठाकुर से बात की गई तो उन्होने कहा कि सूचना मिलते ही संबधित विभाग को तुरंत गाए का स्कूल के बरामदे से उठाने के लिए कहा गया है। 

Tuesday, January 22, 2019

PSSS थोड़ा में माॅक ड्रिल

राकेश शर्माः जसूर 21 जनवरी 2019

पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थोड़ा में अग्नीशमन विभाग के सौजन्य से एक माॅक ड्रिल का अयोजन किया गया। जिसमें कंपनी कमांडर गृह रक्षक सीता राम व अग्निशमन चौकी प्रभारी शिव चरण दास की अध्यक्षता में उनकी टीम द्वारा एक माॅक ड्रिल का अयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के वारे मे विस्तार से जानकारी दी गई कि किस प्रकार किसी आपदा के समय उससे निपटा जा सकता है और आपदा के समय अपनी व अन्यों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इस माॅक ड्रिल में विशेष तौर पर आग लग जाने की स्थिति में किस प्रकार निपटा जाए के वारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। इस मौके पर 20 अध्यापक अघ्यापिकाओं सहित लगभग 300 बच्चों ने आपदा प्रबंधन के वारे में जानकारी हासिल की।   

Monday, January 21, 2019

पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) हर हाल में हो बहाल : डाक्टर संजीव गुलेरीया

राकेश शर्माः जसूर 21 जनवरी 2019
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को हर हाल में आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लागू करवाने की मांग सरकार से की जाएगी। जैसा कि हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से बहाल करने की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। ऐसे में विभिन्न विभागों में कार्यरत लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए 21 जनवरी से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। यह कहना है हिमाचल प्रदेश न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया का।
उन्होनें कहा कि लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को शीघ्र वहाल लागू करने के लिए पीएम मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। गेलेरिया ने कहा कि 21 जनवरी से 5 फरवरी 2019 के बीच सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) वहाल करवाने के लिए गिरफ्तारीयां देंगे और जेल भरो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। डाक्टर संजीव गुलेरीया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान शिमला में प्रदेश के हजारों कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को शीघ्र वहाल करवाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में सभी विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी  शामिल होंगे। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी लगभग 5 से 30 साल से भी अधिक समय तक राज्य सेवा में रहता है। लेकिन उसे पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। जो कि उनके साथ सरासर अन्याय है। ऐसे में पेंशनर के साथ पूरा परिवार दिक्कते झेलने को मजबूर होगा। जबकि सांसद व विधायक अगर 1 दिन के लिए भी  इस पद पर रहते हैं तो वे आजीवन पेंशन के पात्र हो जाते हैं। अगर सरकारी कर्मचारी की पेंशन बंद कर दी गई है तो माननीयों की पेंशन भी बंद होनी चाहिए।

GSSS जसूर में तू लौंग ते मैं लाची

राकेश शर्माः जसूर 20 जनवरी 2019

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की धर्मपत्नी बंदना पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कई मनभावन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाहरवीं कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात छठी क्लास के बच्चों द्वारा लोंग-लाची पंजाबी गाने पर नृत्य पेश कर सबको मंत्रमुग्द कर दिया, छठी, सातवीं ब आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा हो जाओ तैयार साथियों पेश किया गया, प्लस टू की तनुजा ने अपनी मधुर आवाज में सोलो सॉन्ग प्रस्तुत कर खूब तारीफ बटोरी, नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा दिल्ली शहर में मारा घाघरा, दसवीं के लड़कियों द्वारा नैनो वाली गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।  इसके अतिरिक्त दसवीं कक्षा के छात्राओं द्वारा पहाड़ी डांस, प्लस टू के लड़कों द्वारा भंगड़ा फ्यूजन, अमित द्वारा सोलो डांस के अलावा राजस्थानी डांस, आर्मी डांस, गरबा, लड़कियों ब लड़कों द्वारा डाल़े गए पंजाबी भांगड़े ने ने उपस्थित जनसमूह को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल चैधरी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि द्वारा प्लस 1 मेडिकल में तानिया गुप्ता प्रथम, भावना सोहल को दूसरे, ब तनुजा को तीसरे स्थान पर आने पर, नॉन मेडिकल में वीरेंद्र सिंह ने प्रथम अभय चैधरी ने द्वितीय और पारुल पठानिया ने तृतीय स्थान, बाणिज्य संकाय प्लस वन में अंकुश कुमार ने पहला अमित कुमार ने दूसरा तुमना देवी ने तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।  इसके अलावा साइंस कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट लेवल पर तानिया गुप्ता व वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिनिधित्व करने के अलावा यूथ पार्लिमेंट डिस्ट्रिक्ट लेवल अमित शर्मा व रेसलिंग में भूटान में सोना जीतने वाले स्कूल के पुराने छात्र विशाल सेन, यूथपार्लियामेंट में पहला स्थान इंस्पायर, डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉडल मे नैंसी छठी क्लास को भी अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा यूथ लीडरशिप डिस्टिक लेवल सपना देवी व साहिल सेन ,डिस्टिक एथलीट में रितिक चैधरी, अमन, आकाश सिंह, हर्ष और शिव चैहान आदि को भी पुरस्कृत किया गया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल में प्रतिनिधित्व करने वाले भरत सेन, कबड्डी के अनिल, बैडमिंटन के सिद्धांत शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। प्लस टू आर्ट्स के बानी शर्मा, ममता देवी व सिमरन कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शशीकांत शर्मा, मोहित, इंदु, मुन्ना, अभिमन्यु, शाम सिंह, सतीश, दिलबाग, तरसेम शर्मा, सोनू गुलेरिया सहित बच्चों के अभिभावकों व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Saturday, January 19, 2019

युवा क्रांति यात्रा 20 को नूरपुर में : कंडवाल में होगा भव्य स्वागत

राकेश शर्माः जसूर 19 जनवरी 2019

विदेशों से काला धन, महिलाओं की सुरक्षा, लोकपाल, किसानों की हालत में सुधार के वायदे कहां गए? वहीं गरीब लोगों को घर देने का एक और चुनावी जुमला छोड़ दिया गया। केंद्र सरकार के कार्यकाल पूरा होने को लगभग 2 माह का समय बचा है और लोगों को अभी तक घर नहीं मिल पाए हैं। और ऐसे में यह एक और सबसे बड़ा चुनाबी जुमला साबित होने जा रहा है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का जो कि रविवार को जसूर में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश ठाकुर के साथ पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। महाजन ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन सिवाय धाम के जायके के वे कोई और बात नहीं कर पाए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए एक आर्थिक पैकेज तक की घोषणा नहीं कर पाए। वहीं प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों को उम्मीद थी कि जो प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कहा था उसे पूरा करते हुए वे प्रभावितो को फैक्टर दो के तहत मुआवजे की घोषण करेंगें लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा ही लगी। महाजन ने कहा कि भाजपा के जुमलों से लोगों को मोह भंग हो चुका है और आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी जी जान से भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस हिमाचल की चारों सीटें जीतने के साथ ही केन्द्र में भी अपनी सरकार बनाएगी।  
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव के नेतृत्व में सोलह दिसम्बर से कन्याकुमारी से शुरू कर देश भर में युवा क्रान्ति यात्रा निकाल कर लोगों खासकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मुनीश ठाकुर ने कहा कि युवा क्रान्ति यात्रा जम्मू से होकर रविवार २० जनवरी को हिमाचल में प्रवेश कर रही है। जिसका कि जिला कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा कंडवाल में पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अजय महाजन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। कंडवाल से लेकर बौड़ तक युवा क्रान्ति रैली जिसमें कि बाईक रैली प्रमुख रहेगी का आयोजन किया जाएगा। बौड़ स्थित मैपल फार्म में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेता युवाओं को चुनावों के लिए बिशेष टिप्स भी देंगे और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से अवगत करवायेंगे। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में युवा क्रान्ति यात्रा तीन दिन तक चलेगी जो कि तीन संसदीय क्षेत्रो से होकर गुजरेगी। जिसमें नूरपुर, ऊना और पांवटा साहिव में विशाल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी और लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगतर करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। 
इस अवसर पर युंका प्रदेश महासचिव अमित पठानियां, प्रदेश महासचिव राकेश नेगी, विशाल शर्मा, संजीव ठाकुर, अभिनव सूद, सूरम सिंह, राजन शर्मा, दिग्विजय चिब, आशीष तथा अभिलाष आदि पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Friday, January 18, 2019

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की तो भाजपा को देंगे करारा जबाव : डाक्टर संजीव गुलेरीया

राकेश शर्माः जसूर 18 जनवरी 2019
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि 15 फरवरी को शिमला में विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत न्यु पेंशन स्कीम के अन्तर्गत कार्यरत हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को शीघ्र वहाल करवाने के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे एवं 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम वार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सोंपेंगे जिस में एक ही प्रमुख मांग पुरानी पेंशन वहाल करो रखी जाएगी।
जयराम सरकार ने पिछले दिनों धर्मशाला विधानसभा सत्र के दोरान भाजपा के चुनाव घोषणा (दृष्टि) पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कमेटी गठन 30 दिन के भीतर करने का आश्वासन न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ को दिया था जिसे कि धर्मशाला छोड़ते ही मुख्यमंत्री भूल गए। अगर मुख्यमंत्री कर्मचारी वर्ग को वजट सैशन में पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को वहाल करने का विधेयक विधानसभा सत्र में पास कर केन्द्र की सरकार को नहीं भेजते हैं तो हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखा देंगे, जिसका खमियाजा भाजपा को हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर करारी शिकस्त के रूप में भुगतना पड़ेगा। 

कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ : सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्माः जसूर 18 जनवरी 2019
पूर्व मुख्यमंत्री बीरभद्र सिंह व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खु के बीच हुए विवाद का आने वाले चुनावों में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। यह पार्टी का आंतरिक मामला है जिसे कि शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। यह कहना है जिला कांग्रेस प्रवक्ता नूरपुर सुदर्शन शर्मा का। शर्मा ने कहा कि कुछ विवाद हो सकता है लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता एकजुट है और हमेशा रहेगा। उन्होने कहा कि गलतफहमी की बजह से शुरू हुए विवाद को नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप राठोर जल्द ही सुलझा लेंगें। वहीं शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कबाड़ कहना उचित नहीं है। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव जीते जाते हैं इसलिए मार्यादा का हमेशा ख्याल रखना चाहिए। कम से कम कार्यकर्ताओं के बल पर सत्ता की बागडोर संभालने वालों से ऐसी हरकत की आशा नहीं की जा सकती। शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नींव की संज्ञा देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की नींव पर ही सत्ता के महल खड़े किए जाते है और अगर नींव हिल गई तो बड़े बड़ महलों को ध्वस्त होने में समय नहीं लगता। इसलिए एकजुटता जरूरी है और कार्यकर्ताओं को सम्मान भीं उन्होने कहा कि बतौर अध्यक्ष सुक्खु ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है इसलिए उनके योगदान को भी भुलाना नहीं चाहिए। 

धोखाधड़ी कर किसी दूसरे के नाम से बैंक से लिया कर्ज

राकेश शर्माः जसूर 17 जनवरी 2019

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पंचायत खैरियाँ के गांव संझूर के एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को शिकायत सौंपी है। उक्त व्यक्ति ने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसी के एक रिश्तेदार द्वारा उसकी निजी भूमि को धोखे से एक बैंक में रेहन रख कर कर्जा लेकर सारा पैसा हड़प लिया। लेकिन कर्ज का एक भी पैसा उसने नहीं लौटाया। जिस पर अब बैंक वाले कर्जा भरने के लिए उसे तंग कर रहे हैं। जिससे वह भारी मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस भी छानबीन में जुट गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पंचायत खैरियाँ के गांव संझूर के राकेश कुमार पुत्र चैन सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके माता पिता का बचपन में ही स्वर्गवास हो जाने से उसकी मल्कीयती वरासत भूमि जोकि महाल संझूर में पड़ती है वह उसके और उसकी सगी बहन के नाम हो गई थी लेकिन अक्टूबर 2008 को उसी के मौसेरे भाई सुनील कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी वासा हरड डाकघर खैरियाँ ने भारतीय स्टेट बैंक की जसूर शाखा में उसके नाम के जाली दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर कर और उसकी बहन से शातिर तरीके से हलफनामा बनवाकर बैंक को गुमराह करते हुए उसके नाम पर बीस हजार का कर्ज लेकर राशि को निकाल लिया जिसका मुझे कोई भी पता नहीं था। शिकायतकर्ता राकेश के अनुसार यह सारा वाकया उस समय हुआ जब वह उस समय बद्दी में कार्य कर रहा था। उसी समय सुनील ने जालसाजी करते हुए मेरे नाम के जाली हस्ताक्षर तथा दस्तावेज तैयार करके मेरी जगह अपनी फोटो लगाकर बैंक से कर्जा ले लिया और लिए गए कर्ज का एक भी पैसा उसके द्वारा नहीं भरा नहीं गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके होश तब उड़ गए जब उक्त बैंक का कर्जा न भरने के एवज में उसे सम्मन मिला। राकेश का कहना है कि जब इस सम्बन्ध में सुनील से बात की गई तो उसने कर्जा भरने के लिए कोई हामी नहीं भरी उल्टा यह कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। राकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसके साथ हुई इस धोखाधड़ी में जो लोग भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनसे रिकवरी की जाए। 

उधर आरोपी सुनील कुमार का कहना है कि यह पारिवारिक मामला था जिसे कि  आपस में मिल बैठकर सुलझाया जा रहा है। 

भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक बलदेव राज का कहना है कि उक्त खाता काफी समय से खराब चल रहा था वीरवार को उक्त खाते में वांछित राशि जमा हो गई है। पुलिस इस सम्बन्ध में जो भी जानकारी मांगेगी बैंक की और से मुहैय्या करवा दी जायेगी। 


वहीँ डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का कहना है कि इस सम्बन्ध में शिकायत मिली है पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। सम्बन्धित बैंक से भी सभी दस्तावेज मंगवाए जा रहे हैं जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Tuesday, January 15, 2019

सभी राजनितिक दल स्वर्ण विरोधी : नरेंदर पठानिया

राकेश शर्माः जसूर 15 जनवरी 2019

सभी राजनीतिक दल स्वर्ण विरोधी हैं। दशकों से स्वर्ण समाज को सामूहिक तुष्टिकरण का शिकार बनाया जाता रहा है और यह घिनौना खेल अब भी जारी है। लेकिन अव इस वर्ग का अस्तित्व बचाने के लिए स्वर्ण समाज मंच आगामी लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रहा है। यह बात सवर्ण समाज मंच के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत्त कर्नल नरेंद्र पठानिया ने जसूर में एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि एससी एसटी एक्ट 2018 संशोधन को केंद्र सरकार ने वापस नहीं लिया तो आगामी लोकसभा चुनावों में सवर्ण समाज इसका सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होन हिमाचल जैसे शांतीप्रिय प्रदेश में इस एक्ट को थोपने पर जबरदस्त विरोध जताया। उन्होने कहा कि हिमाचल में एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 की जरूरत नहीं है और यह सिर्फ वोट की गंदी राजनीति के लिए किया जा रहा है जिसका कि स्वर्ण समाज मंच पुरजोर विरोध करता है। 
पठानिया ने कहा कि बड़े हर दुख का विषय है कि प्रदेश में सवर्ण समाज से जुड़े सांसद और विधायक भी इसका विरोध नहीं कर रहे। लेकिन उन्हे अभी हाल में हुए चुनावों मे हुए हश्र को भूलना नहीं चाहिए। उन्होने कहा कि सवर्णं समाज ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुका है और आने वाले लोकसभा चुनावों में ऐसे नेताओं और पार्टियों को इसका करारा जबाव दिया जाएगा। 
पठानिया ने कहा कि सवर्ण समाज मंच ने कभी भी आरक्षण की मांग नहीं की और न ही कभी आरक्षण हेतु सड़कों पर उतर कर विरोध जताया न कभी कोई दंगा फसाद किया। लेकिन अब सरकार भी इस बात को समझ रही है कि सवर्ण समाज अब जाग चुका है। कुछ प्रदेशों में अभी हाल ही में हुए चुनावों में स्वर्णो ने इन पार्टियों को अपना महत्व समझा दिया है जिसके चलते यह 10 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। पठानिया ने स्वर्ण समाज वर्ग की कुर्वानियों को दांव पर रख कर राजनीतिक बोली लगाने वालों का स्वर्ण समाज को एकजुट होकर विरोध करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि जब कुल ही नहीं बचेगा तो समाज बिल्कुल नहीं बच पाएगा। 

कांग्रेस मुद्दाविहीन पार्टी : डॉक्टर राजीव भरद्वाज

राकेश शर्माः जसूर 15 जनवरी 2019
सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने दलितों व पिछडा़ें के साथ सवर्ण समाज में आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय से समाज के सभी वर्गों के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा। और सभी वर्गों के एक समान उत्थान के लिए लिये जा रहे यह निर्णय मील के पत्थर साबित होंगे। यह कहना है कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी सीमित बैंक के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज को जो कि जसूर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होने भाजपा को डब्बल इंजन की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने एक साल के कार्यकाल में विकास के नए आयाम को छूते हुए अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं जिनसे जनता को भरपूर लाभ मिलने लगा है लेकिन कांग्रेस केवल विरोध के लिए ही विरोध करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया जनमंच कार्यक्रम बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के मंत्री जाकर लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर निपटारा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसका अनुसरण अब अन्य राज्यों की सरकारों ने भी करना शुरू कर दिया है। 
उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने अस्तित्व  की जंग लड़ रही है और मुद्दाविहीन होकर रह गई है। कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे को ही नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। उन्होने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए जबकि कांग्रेस केवल विरोध दिखाने के लिए ही विरोध करती नजर आ रही है। वहीं उन्होने कांग्रेस की चार्जशीट को एक चला हुआ कारतूस बताया।  
आने वाले लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के संभावित उम्मीदवार होने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि वह हमेशा पार्टी द्वारा दी गई प्रत्येक जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगें। यदि पार्टी नेतृत्व उन्हें यह जिम्मेदारी सौंता है तो वे इस चुनौती का भी डटकर मुकाबला करेंगें। फिलहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की कमान सौंपकर जो बहुत बड़ा दायित्व उन्हें सौंपा है उसके चलते वह बैंक को नई बुलंदियों पर ले जाने का वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Monday, January 14, 2019

जसूर में हिमाचली संस्कृति की झलक के साथ खिचड़ी का जायका

राकेश शर्माः जसूर 14 जनवरी 2019

हर वर्ष की भांती इस वार भी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मालविका पठानियां के जसूर स्थित आवास पर सोमवार को मकर सक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ के साथ दोपहर को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वहीं डीजे की कानों की चीरती धुनों के स्थान पर हिमाचली संस्कृति को परिलक्षित करते पारम्परिक वाद्ययंत्रों से सुसज्जित लोक गायक जायकेदार खिचड़ी का आनंद लेने वालों का मनोरंजन भी कर रहे थे। खिचड़ी भोज में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल जसूर के सदस्यों सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मालविका पठानियां भोज में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करने के अतिरिक्त अपने हाथों से लोगों को खिचड़ी परोसती भी नजर आईं। चम्बा के लोकगायक राजिंदर सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ हिमाचली लोकगीतों से आतिथियों को मंत्रमुग्ध कर खिचड़ी का जायका और बढ़ा दिया। इस अवसर पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज, पूर्व परिवहन मंत्री केवल सिंह पठानियां, पूर्व विधायक अजय महाजन, समाज सेवी गोविन्द सिंह पठानिया, गददी नेता मदन लाल भरमौरी, मार्किट वैल्फेयर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जसरोटिया, श्री दुर्गा माता मंदिर के महंत पंडित हंस राज शर्मा, बस आपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव जग्गी, कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन, उपप्रधान ईशर सिंह, पुनीत गौतम, राजिंदर जिन्दी, अतुल सूदन तथा सुशील मिंटू सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग प्रीतिभोज में शामिल हुए।


नूरपुर को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए अभियान

राकेश शर्माः जसूर 14 जनवरी 2019

क्षय रोग निवारण योजना के तहत नूरपुर क्षेत्र को पूरी तरह से क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक्टिव केस फाइंडिंग टीवी अभियान के तहत विभागीय टीमें घर-घर जाकर रोगियों को ढूंढने के कार्य में जुटी हुई हैं। इसी के चलते डॉ वीरेंद्र गुप्ता, एसटीएस रीना गुप्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संध्या देवी तथा आशा वर्कर प्रवीण कुमारी पर आधारित एक टीम ने जसूर के झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले लोगों को रोग के लक्षण बताए। वहीं लक्षण युक्त लोगों के बलगम के सैंपल भी एकत्रित किए। बीएमओ डाॅ नीरजा गुप्ता ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक एक्टिव केस फाइंडिंग टीवी अभियान के लिए विभिन्न पंचायतों के लिए टीमे गठित की गयी हैं। स्वास्थ्य व आशा वर्कर अपने अपने क्षेत्र में लोगों की पूरी तरह से स्क्रीनिंग कर रही है। जिनमें रोग के लक्षण पाए जा रहे हैं उनका डाटा एकत्रित करके बलगम के सैंपल लिए जा रहे हैं। जबकि अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी उक्त रोग को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है। 15 दिन तक चलने वाले उक्त मुहिम के तहत खण्ड गंगथ में 39671 मरीजों को चेक करने का लक्ष्य है। जिसमें अभी तक 35 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें संभावित क्षय रोग के लक्षण पाए गए हैं उन्हें नूरपुर स्थित अस्पताल में एक्सरे के लिए भेजा जा रहा है। इसमें मरीज को आने जाने का किराया भी बिभाग द्वारा दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में खंड गंगथ में 321 लोगों में टीवी के लक्षण पाये गये जिनका आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत विभागीय निगरानी में उपचार चल रहा है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी नीरजा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि 15 दिन से अधिक खांसी या बुखार, भूख कम होना आदि उपरोक्त लक्षण किसी में दिखें तो संकोच व शर्म ना करें व सरकारी अस्पताल में आकर अपना उपचार निशुल्क करवाएं।

Sunday, January 13, 2019

मच्छी भवन (जसूर) में एक रोमांचक क्रिकेट मुकावले में जाच्छ एलेवेन 1 रन से परास्त

राकेश शर्माः जसूर 13 जनवरी 2019

विकास खंड नूरपुर की पंचायत जाच्छ में जय देव युवा क्लब मच्छी भवन के सौजन्य से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को कांग्रेस पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भलेटा पंचायत के प्रधान विक्रम पठानिया ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच मैच जाच्छ इलेवन और एयरटेल इलेवन के बीच हुआ। इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया तथा उन्हें शाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। जय देव युवा क्लब सदस्य लक्की चौधरी ने बताया कि युवाओं को खेलों की और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के प्रत युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्र की अनेक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा। प्रतियोगिता के फाईनल विजेता को 11 हजार रूपये तथा उपविजेता 6 हजार एक सौ रूपये नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ़ दी मैच तथा मैन ऑफ़  दी सीरीज के तहत मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी तथा सीरीज के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ईनाम दिये जाएंगें। 
वहीं रविवार को प्रतियोगिता के पहले मैच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एयरटेल इलेवन ने जाच्छ इलैवन को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य दिया।  एक रोमांचक मुकाबले में जाच्छ इलैवन मात्र 1 रन से मैच हार गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए जाच्छ इलेवन अंतिम गेंद तक 94 रन ही बना सकी। मैच में एयरटेल टीम के खिलाडी भीम सिंह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द मैच रहे। 
इस अवसर पर विक्रम पठानियां ने युवाओं से आह्वाहन किया कि वह नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अधिक से अधिक रूची लें। इस मौके पर विक्रम पठानियां ने अपनी तरफ से प्रतियोगिता के आयोजक क्लब को 11 हजार रूपये की राशि भी भेंट की। इस अवसर पर जिला कान्ग्रेस सचिव सुशील मिंटू, प्रतियोगित आयोजक क्लब के सदस्य व दोनों टीमों के खिलाडी भी मौजूद रहे।

Friday, January 11, 2019

MCS राजा का बाग़ में दुल्ला भट्टी के साथ पतंगबाजी

राकेश शर्माः जसूर 11 जनवरी 2019
उपमंडल नूरपुर के तहत माॅटेंसरी कैमिब्रज स्कूल राजा का बाग के प्रागण में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इय उपलक्ष्य पर एक शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। इस मौके पर लोहड़ी भी जलाई गई। इस दौरान एक पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर पतंगबाजी का खूब मजा लिया। वहीं प्रधानाचार्या सुमन शुक्ला ने छात्रों और अध्यापकों को लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए छात्रों को लोहड़ी पर्व के महत्व से अवगत करवाया। उन्हीने बताया कि लोहड़ी पर्व मुख्यतः पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि इस दिन दुल्ला भटृटी का भी याद किया जाता है जो कि एक एक महाजन योद्धा तथा गरीवों के मसीहा थे। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमैंट द्वारा बच्चों में मूंगफली व रेबड़ी बांटी गई। चेयरमैन रामकिशोर महाजन, चेयरपर्सन संदीप महाजन, मेघना महाजन व निदेशक वीवी भटनागर ने सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।  

Thursday, January 10, 2019

डीसी कांगड़ा को बताया प्रस्तावित फोरलेन विस्थापितों का दर्द

राकेश शर्माः जसूर 10 जनवरी 2019

फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर की कोर कमेटी के महासचिव सुदर्शन शर्मा ब मार्कीट वेल्फेयर कमेटी जसूर के प्रवक्ता  अशोक शर्मा ने बीरवार को जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार से मुलाकात कर फोरलेन के संबध में अपनी चिंताओं से अवगत करवाया तथा एनएच 154 पर  प्रस्तावित फोरलेन से कंडवाल से लेकर भाली तक होने वाले विस्थापितों को भूमि अधिग्रहण के चलते पेश आ आने वाली स्मस्याओं के वारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा को बताया कि इस समय प्रस्तावित फोरलेन की जद में आकर विस्थापित होने जा रहे लोगों में असमंजस व असुरक्षा का माहौल है। इन पदाधिकारियों ने जिलाधीश कांगड़ा को इस बात से भी अवगत करवाया कि फोरलेन की बजह से उक्त क्षेत्र की लगभग 13 से 14 पंचायतों के कई छोटे व्यापारियों, रेहड़ी तथा खोखे वाले भी बुरी तरह से प्रभावित होने जा रहे हैं और उन पर भी अपने तथा अपने परिवार के जीवनयापन की चिंता हावी होती जा रही है। पदाधिरियों द्वारा इन प्रभावित होने वाले छोटे व्यापारियों, रेहड़ी तथा खोखे आदि वालों को चिन्हित कर इनके पुनर्वास की मांग भी की गई। सुदर्शन शर्मा तथा अशोक शर्मा का कहना है कि जिलाधीश कांगड़ा ने उनकी बातों को ध्यान से सुना है तथा जिलाधीश महोदय ने जसूर में आकर विस्थापितों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जानने के आग्रह को भी स्वीकार कर लिया है।

नूरपुर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

राकेश शर्माः जसूर 10 जनवरी 2019

नूरपुर में मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीरवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को  सयुंक्त कार्यालय भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस, होमगार्डस,एनसीसी तथ एनएसएस के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। बैठक में नायव तहसीलदार देश राज ठाकुर, बीडीओ ओपी ठाकुर, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्र रेखा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

भूटान में सोना जीत कर लौटे विशाल का जसूर में भव्य स्वागत

राकेश शर्माः जसूर 10 जनवरी 2019

नूरपुर की पंचायत छ्तरोली के 18 बर्षीय विशाल सेन द्वारा भूटान में आयोजित अंडर 19 चौथी साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर वीरवार को अपने कस्वा जसूर वापिस पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मैडल जीतने वाले हिमाचल के 5 अन्य प्रतिभागियों का भी जसूर पहुंचने पर स्वागत किया गया।  उल्लेखनीय है कि भूटान में 5 और 6 जनवरी को आयोजित साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 92 प्लस किलो भार वर्ग में विशाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबलों में अपने प्रतिदवन्धियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया था। विशाल का आज कस्वा जसूर पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जगह जगह लोगो ने विशाल को नोटों के हार तथा फूलमाला पहना कर स्वागत किया। विशाल को खुली जीप में बिठा कर उसके गांव छतरोली लाया गया। 
इससे पहले भी विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर पदक जीता था। वहीं 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनैशनल ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में विशाल ने पांचवां किया था। 
विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार चैधरी, अपने परिजनों और अपने चाहने वालों को दिया। उन्होने कहा कि  उसका अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है जिसमें वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए और कड़ा अभियास करेगा। वहीं विशाल के कोच अमित कुमार चैधरी भी उसकी कामयाबी पर बेहद खुश हैं।
मैडल जीतने वाले विशाल के लिए भूटान से अपने कस्वे तक का सफर कुछ खास खुशनुमा नहीं रहा। दिल्ली से पठानकोट के बीच ट्रेन में सफर करते समय किसी ने उनके मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। 

Tuesday, January 8, 2019

राहुल गांधी से मिले प्रदेश किसान कांग्रेस संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल चम्बियाल

राकेश शर्माः जसूर, 8 जनवरी 2019

प्रदेश किसान कांग्रेस संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल चम्बियाल ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना भाई पटोले की अगुवाई में दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की। चम्बियाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपनी नियुक्ति के लिए आभार भी प्रकट किया। वहीं इस दौरान चम्बियाल ने राहुल गांधी को हिमाचल आने का न्यौता भी दिया। विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई इस भेंट में हिमाचल किसान कांग्रेस के संगठन की गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं जिसके लिए प्रदेश भर में संगठन को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करना प्रमुख लक्ष्य रहेगा। चम्बियाल ने कहा कि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनावों में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर युवाओं की पहली पसंद राहुल गांधी की अध्यक्ष्ता में केंद्र में सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। केंद्र सरकार से हर वर्ग दुखी है। कांग्रेस पार्टी ही हर वर्ग को साथ लेकर देश का विकास करने में सक्षम है। अभी हाल ही में भाजपा को मिली करारी शिकस्त इसका जीता जागता उदाहरण है। 
चम्बियाल ने अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में किये गए वायदे के अनुसार छोटे किसानों की कर्ज माफी के लिए राहुल गांधी का बिशेष आभार जताया। विशाल ने कहा कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किसानों से चुनावों के दौरान किये गए वायदे के मुताबिक तय अवधि के भीतर कर्ज माफ कर किसानों को बहुत भारी राहत दी है जिससे किसानों की दिक्कतें काफी हद तक दूर हुई हैं। इससे यह बात भी परिलक्षित होती है कि कि कांग्रेस जो कहती है वह कर के दिखाती है। जबकि भाजपा की कथनी और करनी में भारी फर्क है। भाजपा  शासित राज्यों में किसान बदहाल है। विशाल ने कहा कि एक और कांग्रेस की राज्य सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं वहीं केंद्र की भाजपा सरकार सहित भाजपा शासित राज्यों की सरकारों में किसानों की घोर अनदेखी की जा रही है। कर्ज के बोझ तले किसान आत्म्हत्याएं करने को मजबूर हो रहे हैं जबकि खेती को उभारने के लिए कोई भी कारगर योजना धरातल पर दिख नहीं रही ह। विशाल ने कहा कि प्रदेश में जय राम के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश को कर्ज की ही भटठी में झोंका गया है यही सरकार की साल भर की उपलब्धि रही है। प्रदेश में खेती को बचाने के लिए जंगली जानवरों, बंदरों और बेसहारा पशुओं से हो रहे भारी नुक्सान को लेकर कोई कारगर नीति नहीं बन पाई है जिसकी मार झेलते हुए किसान खेतों को खाली छोड़ने पर मजबूर हैं। फसलों को हो रहे भारी नुक्सान के कारण किसानों को लागत भी हाथ नहीं लग रही है। प्रदेश भाजपा सरकार का एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका  है लेकिन प्रदेश के इस ज्वलंत मुद्दे पर सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना सकी है। विशाल ने कहा कि किसान कांग्रेस प्रदेश में शीघ्र ही केंद्र व् प्रदेश सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान छेड़ेगी। बिशाल ने कहा कि प्रदेश में किसान कांग्रेस संगठन के जिला, ब्लाक और ग्रामीण सतर की कमेटियों का गठन 20 जनवरी से पहले कर लिया जाएगा। प्रदेश भर में किसान कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाएगा। 2019 के लोकसभा चुनावों में किसान कांग्रेस संगठन अहम भूमिका निभाएगा। 

Monday, January 7, 2019

छतरोली (जसूर) के होनहार विशाल ने भूटान में जीता सोना

राकेश शर्माः जसूर 7 जनवरी 2019
उपमंडल नूरपुर की पंचायत छ्तरोली के अठारह बर्षीय विशाल सेन ने भूटान में आयोजित अंडर 19 चौथी साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता पिता और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। 5 और 6 जनवरी को भूटान के फुंतशोलिंग में आयोजित प्रतियोगिता में 92 प्लस किलो भार वर्ग में विशाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबलों में अपने प्रतिद्वदियों को पछाड़ते हुए सोना जीता। नूरपुर क्षेत्र के इस युवक की सफलता पर न केवल परिजन बल्कि क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं। 
भूटान में आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में हिमाचल के 6 खिलाडी चयनित हुए थे जिसमें नूरपुर क्षेत्र से एकमात्र खिलाड़ी विशाल का चयन हुआ था। इस मौके को भुनाने के लिए विशाल ने कोई कोर कसर बामी नहीं रखी। 5-6 जनवरी को भूटान में हुए तीनों मुकाबलों में उसका प्रदर्शन शानदार रहा और अपने प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विशाल ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इससे पहले विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर पदक जीता था। वहीं 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनैशनल ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में विशाल ने पांचवां स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र सहित हिमाचल का नाम रौशन किया था।  

भूटान में जीत अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार चैधरी, अपने परिजनों और अपने चाहने वालों को देते हुए कहा कि उसका अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है जिसमें वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए और कड़ा अभ्यास करेगा। 
विकास खंड नूरपुर के गांव छतरोली के मध्यमवर्गीय परिवार से संबध रखने वाला विशाल बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में बीएससी द्वितीय बर्ष का छात्र है। पढ़ाई के साथं ही विशाल राजा का तालाब स्थित ब्रिलिएंट अकादमी से ग्रैपलिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। वहीं विशाल के कोच अमित कुमार चैधरी भी विशाल की इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के लिए विशाल को और भी कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर भी अपने देश व प्रदेश सहित अपना नाम चमका सके। 

Sunday, January 6, 2019

भड़वार जनमंच-औद्योगिक विकास के लिए करें प्रयास : राकेश पठानिया

राकेश शर्माः जसूर 6 जनवरी 2019

उद्योग, श्रम रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनमंच को समाज के अन्तिम व्यक्ति की आवाज सुनने का प्रभावी मंच बताया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के निदान में इस कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए देश के अन्य राज्य भी जनमंच का अनुसरण करना चाहते हैं।
बिक्रम सिंह ने जनमंच को जनता का अपना मंच बताया और कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानने और समस्याओं को दूर करने के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोगों की समस्याओं का मौके पर स्थाई समाधान तय बनाया जा रहा है
उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनमंच कार्यक्रम का भरपूर उपयोग करने का आग्रह किया। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोगों की दुख-तकलीफों को समझ कर उनके पक्के समाधान की व्यवस्था के लिए यह अभिनव कार्यक्रम आरंभ किया है। 
स्वरोजगार योजनाओं पर जोर
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार युवाओं को अपना रोजगार लगाने के लिये हर प्रकार से सहायता देने की दिशा में कार्य कर रही है। इस उद्देश्य से अनेक प्रोत्साहन योजनाएँ आरम्भ की गई हैं। युवाओं में उद्यमिता विकास व स्वरोजगार सृजन के लिये मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की गई है।योजना के तहत 62 कार्यों और सेवा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। योजना के तहत अब तक लगभग 1100 युवाओं ने उद्योग लगाने के लिये आवेदन किये हैं।उन्होंने युवाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर स्वरोजगार लगाने के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने कहा की नूरपुर को औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।
इससे पहले, बिक्रम सिंह ने प्रातः 11 बजे नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की कुल 15 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निदान किया गया। इनमें ग्राम पंचायत भड़वार, पुन्दर, खेल, नागनी, हाथीधार, कोट पलाहड़ी, मिल्ख, लदोड़ी, हटली जमवाला, पंदरेड़, डन्नी, गुरचाल, सदवां, ठेहड़ और सुल्याली के लोग शामिल रहे।कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
एक बूटा बेटी के नाम

उद्योग मंत्री के साथ विधायक राकेश पठानिया ने कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की नई मुहिम श्एक बूटा बेटी के नामश् के तहत पौधा रोपा एवं क्षेत्र की एक से तीन साल की बच्चियों के अभिभावकों को बच्चियों के नाम पर अपने घर-आंगन में फलदार पौधे लगाने के पौधे भेंट किये। ।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है। यह मुहिम लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी।
मुख्यमंत्री हुए मुखातिब 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नूरपुर में जनमंच में उपस्थित लोगों से बातचीत की। उन्होंने मौसम अनुकूल ना होने के बावजूद भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रशासन एवं जनता के उत्साह और समर्पण की सराहना की। इस मौके उद्योग मंत्री, विधायक और उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर स्नेह भरी शुभकामनाएं दीं।

नूरपुर के औद्योगिक विकास के लिये करें प्रयास : राकेश पठानिया 

इस मौके नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने जनमंच में पधारने के लिये उद्योग मंत्री का आभार जताया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने उद्योग मंत्री से नूरपुर के औद्योगिक विकास के लिये प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने नूरपुर आईटीआई के स्तरोन्नयन पर ध्यान देने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार ने अवगत करवाया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 15 पंचायतों में पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर और स्वच्छता शिविर लगाए गए।

कार्यक्रम में आए 150 मामले
इस दौरान जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 150 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 130 समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया गया। शेष का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। 

जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 80 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। 
कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में कुल 291 मामले प्रशासन के समक्ष आए थे, इनमें से 286 मामले जनमंच दिवस से पूर्व हल कर दिए गए थे। इसके अलावा जनमंच दिवस से पूर्व के 10 दिनों में विभिन्न विभागों से जुड़े 577 प्रमाणपत्र बनाए गए।

बारिश भी नहीं डिगा पाई जनमंच को लेकर लोगों का उत्साह

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बावजूद लोगों में जनमंच कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोग जुटने शुरु हो गए थे। लोगों ने जनमंच के माध्यम से हिमाचल सरकार की घरद्वार पर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान करने की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार जताया।

कार्यक्रम में सभी विभागों ने अपने-अपने स्टाॅल लगाकर लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर उपायुक्त संदीप कुमार, नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग उपस्थित थे।

नूरपुर क्षेत्र की दरकार एक फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट : विशाल चम्बियाल

राकेश शर्माः जसूर 6 जनवरी 2019

भाजपा ने किसानों को मात्र झूठे वायदों के कुछ नहीं दिया। भाजपा सरकार ने किसानों की दशा सुधारने के बड़े बड़े बादे किये लेकिन धरातल पर किसानों के लिए कुछ नहीं किया। नतीजन किसानों की हालत केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बद से बदतर होती चली गई। प्रदेश की भाजपा सरकार ने भीएक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी किसानों के हित मे कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन अभी हाल ही में 3 राज्यों में कांग्रेस सरकारों ने किसानों के कर्जे माफ पर किसानों को भारी राहत दी है। यह बात प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष विशाल चम्बियाल ने जसूर में एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। चम्बियाल ने कहा कि किसानों की अनदेखी को भाजपा को आने वाले चुनावों में भारी खमियाजा भुगतना पड़ेगा। चम्बियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने खाद व कीटनाशकों पर सब्सिडी बंद कर किसानों के साथ भारी अन्याय किया। चम्बियाल ने कहा कि किसान पहले से आवार पशुओं, बन्दरों के फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण भारी नुकसान उठा रहा है। किसानों को खेती की लागत तक नहीं मिल पा रही जिसके चलते कई किसानों ने तो खेती तक करना छोड़ दिया है। उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की कि किसानों को कम से कम लागत पर कांटेदार तार उपलब्द करवाई जाए ताकि किसान तारबंदी कर अपने फसलों को अवारा पशुओं आदि से बचा सकें। चम्बियाल ने कहा कि मुख्यतः नूरपुर क्षेत्र में आम, किन्नु, करेला व खीरा आदि का भारी मात्रा में उत्पादन होता है इसलिए सरकार को चाहिए कि वे इलाके में उक्त फसलों पर आधारित  प्रौसैसिंग युनिट व कोल्ड स्टोर खोले ताकि किसानों को इनका भरपूर लाभ मिल सके। 

GSSS बदूही में नशे पर प्रहार

राकेश शर्माः जसूर 6 जनवरी 2019

उपमंडल नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदूई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल के बच्चों ने  गणेश बंदना तथा सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दीं जिनमें पर पल्लवी व टीम द्वारा प्रस्तुत लावणी नृत्य ने जमकर तालियां बटोरीं। देश भक्ति गीत संदेशे आते हैं से कार्यक्रम का माहौल देशभक्तिमय हो गया। इसके अतिरिक्त नेहा रानी और उसकी टीम द्वारा डोगरी सांग सोने दी सखी को भी खूब सराहना मिली। वहीं बच्चों द्वारा पेश किये गए पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशे पर प्रहार करती स्किट रही जिसे मुख्यातिथि द्वारा भी भरपूर सराहना मिली। इस मौके पर मुख्यातिथि इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा भी की। पठानिया ने बच्चों को नशे से दूर रहने व खेल तथा पढ़ाई की तरफ बच्चों को मन लगाने की प्रेरणा दी। 
प्रधानाचार्य चंद्रशेखर डोगरा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि राकेश पठानिया ने 12वीं में मेरिट में आने वाले शीतल व तेज सिंह को सम्मानित किया।
दसवीं में मेरिट में आए छात्र नेहा देवी, मोनिका देवी, मंजीत, अनामिका व मनीषा चैधरी को भी पठानिया ने सम्मानित किया इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दयाल सिंह बिट्टा ,एसएससी कमेटी के सदस्य स्कूल के टीचर्स ब भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Thursday, January 3, 2019

सिहाल (फतेहपुर) का फौजी पुंछ में शहीद

राकेश शर्मा: जसूर: 02.01.2019
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत सिहाल के एक फौजी के जम्मू -कश्मीर के पुंछ में शहीद होने का समाचार है। शहीद की पहचान सिहाल के सपन चैधरी स्पुत्र बीर सिंह बताई जा रही है। सिहाल पंचायत के पूर्ब प्रधान मेहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उन्हें गत शाम सिहाल के युबा फौजी सपन चैधरी स्पुत्र बीर सिंह की यूनिट से फोन आया था कि गत शाम सेना की एक टुकड़ी जिसमें कि सपन चैधरी भी शामिल थे पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सब्जियान सेक्टर में गश्त पर थे कि अचानक सपन चैधरी ब उसका एक अन्य साथी को बर्फ के एक ल्हासे की चपेट में आ गए। जिन्हें कि कड़ी मशक्कत के बाद बर्फ से निकाला गया। लेकिन सपन चैधरी को बचाया नहीं जा सका। जबकि सपन के दूसरे साथी पंजाब के सिपाही हरप्रीत सिंह का इलाज चला हुबा है और अभी उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। वहीं सपन चैधरी के शहीद होने की खबर जैसे क्षेत्र में पहुंची पूरा क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रबार सुबह तक शहीद सैनिक का शब उसके पैतृक गांब पहुंच जाएगा।
शहीद अपने पीछे दो नन्हे बालक ब पत्नी छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि शहीद के पिता भी किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। 

नूरपुर के पास स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्तः बड़ी दुर्घटना टली

राकेश शर्मा: जसूर: 03.01.2019

उपमंडल नूरपुर के सुलयाली-कुठेड़ मार्ग ठेहड़ के पास वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक निजी स्कूल की बस नंबर एचपी38बी3443 सड़क पर पलट गई। ज्ञात रहे कि इसी मार्ग पर लगभग 9 महीने पहले एक निजी स्कूल की बस के खाई में गिर जाने से बहुत बड़ा हादसा हो चुका है जिसको याद कर अभी भी लोग सीहर उठते हैं। 

जैसे ही नूरपुर के ठेहड़ नामक स्थान पर बस दुर्घटना की खबर लोगों तक पहुंची तो लोग के मन में चेली की घटना घूम गई और उनके मन आशंकाओं से भर उठे। लेकिन गनीमत रही की वीरवार को बस के पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकी प्राप्त जानकारी के अनुसार बस के ड्राईबर और अटैंडैंट सहित कुछ एक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बस में 32 बच्चों के अलावा चालक व एक अटेंडेंट सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला की छानबीन शुरू कर दी। वहीं एसडीएम नूरपुर डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर भी घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे। संबधित स्कूल प्रबंधक का कहना है कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां सड़क की चैड़ाई कम होने के कारण सामने से आ रही गाड़ियों को देख कर बस के ड्राईवर ने ब्रेक लगाई। लेकिन जहां पर ड्राईवर ने ब्रेक लगाई वहां सड़क पर पानी जमा हुआ था जिस कारण मिट्टी गल चुकी थी और बस के ब्रेक लगाते ही धीरे से बस एक तरफ को लुड़क गई। प्रबंधक के अनुसार किसी भी बच्चे को गइरी चोट नहीं आई है और सभी बच्चों को सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



Tuesday, January 1, 2019

GSSS भुगनाड़ा में चक्क दे इंडिया

राकेश शर्मा: जसूर: 01.01.2019

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुगनाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि वंदना पठानिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्याध्यपक तथा स्कूल स्टाफ की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया जिनमे पंकज, रोहित, निखिल व कुशल द्वारा प्रस्तुत कृष्ण व सुदामा के जीवन को परिलक्षित करती लघु नाटिका समारोह का मुख्य आकर्षण रही। सिमरन, पलक, मनीषा, साक्षी, पल्लवी व सलोनी ने पंजाबी गिद्दा डाल कर खूब तालियां बटोरीं। सीमा, हर्षा, निकिता व अंकिता ने पहाड़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर हिमाचली संस्कृति की झलक पेश की। रेखा, प्रिया, रितिका, राखी व पंकज ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को एक संदेश देने का काम किया। दसंवी कक्षा के छात्रों अमन, विशाल, विरेंद्र तथा निखिल ने पंजाबी भांगड़ा डाल कर समारोह में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अंकिता, निकिता, सुहानी, साक्षी तथा पल्लवी व ग्रुप ने चक दे इंडिया गाने पर देश भक्ति से लवरेज नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद हर किसी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। 
पाठशाला के प्राधानाचार्य कमलेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को ईनाम वितरित किये।