Friday, August 31, 2018

माता नगनी के लिए पैदल शोभा यात्रा का अयोजन



राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 31.08.2018



अन्य बर्षों की तरह इस बर्ष भी माता नागनी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा माता नागनी के सातवें मेले की पूर्व संध्या पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि माता नागनी सेवा समिति के सदस्य जसूर से लेकर माता नागनी भडबार (जिसे की बड़ी नागनी माता भी कहा जाता है) तक पैदल शोभायात्रा का आयोजन करते हैं। जसूर से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा माता नागनी के मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ पूरी होती है। जसूर से शुरू हुई इस शोभा यात्रा के सदस्यों के लिए माता नागनी के भक्तों द्वारा जसूर से नागनी (भडबार) तक विभिन्न स्थानों पर खान पान तथा शीतल पेय आदि की व्यवस्था की गई थी। जसूर प्रैस क्लब के सदस्यों द्वारा भी माता नगनी सेवा दल के सदस्यों के लिए जूस आदि की व्यवस्था की गई थी। इस पावन अवसर पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी शोभा यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने माता नागनी का झंडा अपने कंधे पर उठा कर पैदल शोभा यात्रा में भाग लिया। माता नगनी सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह शोभायात्रा पिछले लगभग 45 सालों से लगातार निकाली जा रही है। शुरू में माता नागनी सेवा समिति के 9 सदस्य थे लेकिन अब ये परिवार काफी बड़ा हो चुका है और सेवा समिति के साथ अनेक सदस्य जुड़ चुके हैं।   

Thursday, August 30, 2018

तहसीलों-उपतहसीलों में पहुंच कर जनशिकायतों का निवारण करेंगे आला अधिकारी

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 30.08.2018
जिलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन ने लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतों को समझनेे और प्रभावी ढंग से सुलझाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम के तहत स्वयं जिलाधीश और जिला के अन्य उच्च अधिकारी विभिन्न तहसीलों और उप तहसीलों में जाकर लोगों की समस्यायें हल करेंगे। इसके लिए अभी एक महीने का खाका तैयार किया गया है। महीने बाद कार्य्रक्रम की समीक्षा करके आगे की योजना बनाई जाएगी।
संदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजस्व से जुड़े मामलों के मौके पर निपटारे पर बल दिया जाएगा। इस दौरान पात्र आवेदकों को 2/3 बिस्बा भूमि आबंटन, भूमि पट्टों के कब्जे सम्बन्धी मामले, निशानदेही एवं बंटवारे के लम्बित मामलों, बरसात की वजह से हुये नुकसान एवं पुनर्स्थापन प्रस्तावों के आकलन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला के चक्कर न काटने पड़ें।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
सितंबर माह के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जिलाधीश संदीप कुमार 5 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील डाडासीबा तथा दोपहर बाद तहसील जसवां में, 7 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील बैजनाथ, 14 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील रक्कड़ जबकि इसी दिन दोपहर बाद उपतहसील परागपुर तथा 20 सितम्बर को तहसील फतेहपुर में लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे।
इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच 5 सितम्बर को उपतहसील मझीन में, 6 सितम्बर को तहसील खुंडियां में, 18 सितम्बर को तहसील इंदौरा और उपतहसील गंगथ तथा 19 सितम्बर को तहसील नूरपुर में लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगें। इस क्रम में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज 13 सितम्बर को उपतहसील पंचरूखी में, 14 सितम्बर को उपतहसील चढ़ियार में, 26 सितम्बर को उपतहसील हारचक्कियां तथा 27 सितम्बर को तहसील ज्वाली में जनसमस्याएं हल करेंगे।
जिलाधीश ने कहा कि हिमाचल सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन राज्य सरकार के प्रयासों के अनुरूप पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

1 जनवरी 2019 तक 18 साल की उमर पूरी कर रहे हो तो शीघ्र बनवाएं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र

भूषण शर्मा : 30.08.2018


नगरपालिका हाॅल नूरपुर में वीरवार को वूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईज़रों के लिए एक कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) डाॅ सुरेन्द्र ठाकुर व इलैक्शन कानूनगो संजय शर्मा ने की। कार्यशाला में 254 अधिकारियों ने भाग लिया। इलैक्शन कानूनगो संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन दिनांक 1 सितम्बर 2018 को 6-नूरपुर तथा 7-इंदौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर,उपमंडलीयनिर्वाचन कार्यालय, नूरपुर तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार नूरपुर, इंदौरा व नायब तहसीलदार गंगथ) के कार्यालयों में किया जायेगा। प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केंद्र पर जनसाधारण के निशुल्क निरीक्षण हेतु दिनांक 01-09-2018 से 31-10-2018 तक अभिहित अधिकारियो के पास उपलब्ध रहेंगी। प्रारूप मतदाता सूची की एक प्रति सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास भी उपलब्ध रहेगी,जिसका अवलोकन उनसे सम्पर्क करके किया जा सकता है। 6-नूरपुर तथा 7-इंदौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उन सभी पात्र नागरिको से अनुरोध है कि जो 01-01-2019 को 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्रों के साधारण निवासी हैं तथा जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में पंजीकृत नही है वे अपना नाम दर्ज करने हेतु अपने सम्बन्धित मतदान केंद्र पर अभिहित अधिकारी के पास प्रारूप -6 के साथ साधारण आवास प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र तथा दो पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो सहित आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में पहले से दर्ज ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है,स्थान त्याग चुके हैं अथवा किसी मतदाता का नाम दो बार दर्ज है का नाम को हटाने के लिये आपत्ति प्रारूप-7 पर किसी नाम प्रविष्टि को ठीक करने के लिए प्रारूप-8 तथा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर किसी प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए प्ररूप-8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।उक्त प्ररूप अभिहित अधिकारियों के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूचि में दर्ज नही होगा वह आगामी विधानसभा व लोकसभा निर्वाचनों में वोट नही डाल सकेगा, चाहे उसके पास मतदाता पहचान-पत्र उपलब्ध हो। अतः समस्त राजनैतिक दलों एबम पात्र मतदाताओं से आह्वान किया जाता है कि वे उपरोक्त स्थलों पर निर्धारित अवधि के बीच मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और दावे या आक्षेप समुचित प्ररूप पर प्रस्तुत करें।

लाखों की ठगी के आरोपी पुलिस के शिकंजे में

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 30.08.2018


हिमाचल पुलिस व दिल्ली क्राईम ब्रांच की संयुक्त रेड में 80 बर्षीय एक पूर्व अधिशासी अभियंता से ऑनलाइन ठगी करने बाले चार लोगो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार सालों तक आरोपी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते रहे। आरोपियों ने पहले पूर्व अधिशासी अभियंता को अपने जाल में फंसाया और बाद में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपी पिछले चार साल से पूर्व अधिशासी अभियंता को ठग रहे थे। जिसके बाद पूर्व अधिशासी अभियंता भूपिंदर किशोर राम पाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सब एसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में दिल्ली भेजी। बहीं चार दिन बाद पुलिस टीम ने आरोपियों अभिषेक विरमानी, रोहित रॉय, ईशान व विवेक रॉय को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। सभी निवासी गीता कलोनी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बता दें कि आरोपी पिछले चार साल से पूर्व अधिशासी अभियंता को टारगेट बनाकर ठग रहे थे। आरोपी ज्यादातर सेवानिवृत लोगों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपी लोगों को बीमा पालिसी, रिटायरमैंट फंड आदि योजनाओं से ज्यादा पैासा वापिसी का लालच देकर ठगते थे। आरोपी कभी खुद को आयकर विभाग के अधिकारी बताते थे तो कभी दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर ठगी करते थे। ऐसे करी कई मामलों में कई राज्यों की पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी इससे पहले भी कई जगह ऐसी ही ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी हैं। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों को आगामी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Wednesday, August 29, 2018

फतेहपुर मे हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 29.08.2018

फतेहपुर मे हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्ट्रेशन सुविधा वीरबार से मिलना शुरू हो जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी बलबान चंद ने बताया कि फतेहपुर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वीरबार यानि 30 अगस्त 2018 से मिलना शुरू हो रही है। उनहोने कहा कि वे सभी वाहन जिनका पंजीकरण हो चुका है उनकी रूटीन से नंबर मिलना शुरू हो जायेंगे। और जो नए वाहन पंजीकृत होंगे उनके हाई सिक्योरिटी नंबर मौके पर ही उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए दोपहिया बाहनो के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का शुल्क 119 रूपए और चैपहिया वाहन के लिए शुल्क  350 रूपए निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए कमरा नं चार से भी जानकारी प्राप्त जी जा सकती है। 

देव भाषा पर कार्यक्रम का अयोजन

भूषण शर्मा: 29.08.2018

उपमण्डल नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदोड़ी में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने की। इस दौरान छात्रों द्वारा संस्कृत में प्रार्थना सभा, संस्कृत गीत, मंत्रोच्चारण, श्लोकोच्चारण आदि का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी और संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसे सारे छात्रों ने बड़ी रुचि के साथ देखा और समझने का प्रयास किया। संस्कृत भारती नूरपुर के संयोजक शास्त्री मनोज कुमार ने कहा कि संसार की समस्त प्राचीनतम भाषाओं में संस्कृत का सर्वोच्च स्थान है। विश्व-साहित्य की प्रथम पुस्तक ऋग्वेद संस्कृत में ही रची गई है। संपूर्ण भारतीय संस्कृति, परंपरा और महत्वपूर्ण राज इसमें निहित है। अमरभाषा या देववाणी संस्कृत को जाने बिना भारतीय संस्कृति की महत्ता को जाना नहीं जा सकता। उन्होने संस्कृत में छुपे विज्ञान को बताते हुए कहा कि यह कंप्यूटर की भाषा भी है और अमेरिका जैसे देश भी संस्कृत की आवश्यक्ता को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कम्पयूटर में संस्कृत भाषा के उपयोग पर कार्य जोरों से चल रहा है। वहीं प्रधानाचार्य ने भी संस्कृत भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वर्तमान में इस भाषा के प्रचार-प्रसार की बहुत आवश्यक्ता है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलने चाहिए।

SPEED POST नाम बड़े और दर्शन छोटे

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 29.08.2018



नाम बड़े और दर्शन छोटे, यह कहावत भारतीय डाक विभाग पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। कहने को तो डाक विभाग की स्पीड पोस्ट पत्रों को गंतव्य तक पहुंचाने का तीव्रतम माध्यम है और जिसके लिए उपभोगताओं को जेब भी ढीली करनी पड़ती है। उपभोगता इसी उम्मीद से डाकघर पहुंचता है कि उनके द्वारा भेजा जाने वाला पत्र जल्द गंतव्य तक पहुंचेगा। अपनी ही स्पीड से बोल्ड विभाग के स्पीड पोस्ट का आलम यह है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी पत्र दिये गए पते पर नहीं पहुंच पा रहा। और शायद यही कारण है कि लोगों का विश्वास भारतीय डाक विभाग से उठ रहा है और इसी के चलते प्राईबेट कुरियर कंपनियां चांदी कूट रही हैं नूरुपर उपमंडल की हटली जम्बाला के पूर्व प्रधान नेत्र सिंह राणा ने डाक विभाग नूरपुर को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया हैै कि उन्होने 23 जुलाई 2018 व 13 अगस्त 2018 को दो पत्र अलग अलग पतों पर डाकघर नूरपुर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जिसकी रसीद भी उन्होने साथ में संलग्न की है, लेकिन एक पत्र को एक महीने से ज्यादा तथा दूसरे के भेजे 15 दिन से उपर का समय हो गया है लेकिन दोनो पत्र दिये गए पते पर नहीं पहुंचे हैं। जब विभाग की बेवसाईट से आॅनलाईन चैक किया गया तो वहां पर भर भी आईटम डिलिवरी की कोई रिपोर्ट नहीं है। लोगों का कहना है कि विभाग को स्पीड पोस्ट का नाम बदल कर कछुआ चाल पोस्ट कर देना चाहिए।

वहीं इस संबध में डाकघर नूरपुर के पोस्ट मास्टर बरसो राम का कहना है कि उन्हे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी हासिल करने के बाद ही वे कुछ बता सकते हैं। 

Tuesday, August 28, 2018

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे का 2018-19 का बजट पेश

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 28.08.2018


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे का 2018-19 का बजट पेश किया गया। जिसके लिए उप मंडल अधिकारी बलवान चन्द की अध्यक्षता में कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमरजेंसी दवाईयों की खरीद के अतिरिक्त फर्नीचर, बिल्डिंग रिपेयर, एयर कंडीशनर, प्रोजैक्टर, सी सी टी वी कैमरा, फोटो स्टेट मशीन, कुर्सियां अलमारियां, इत्यादि के लिए कुल बजट 8 लाख 85 हजार 716 रुपए का बजट पेश किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों द्वारा उपमंडल अधिकारी के समक्ष पेश आ रही समस्यों का भी उल्लेख किया गया। जिसमें मुयख्यतः अस्पताल में रात्रि के समय डाक्टर होना अति आवश्यक बताया गया। वहीं स्टाफ की कमी जैसे लैब टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन आदि के पदों को भरे जाने की भी मांग रखी गई। इस मोके पर बीएमओ सुरेन्द्र भारद्वाज, डाक्टर हिना शर्मा, ब्लाक समिति उपाध्यक्ष वाला देवी, एसडीओ  बिघुत बिभाग विवेक उपाध्याय, जेई मनोज कुमार, समाजसेवी भूपिंदर सिंह, सुभाष, महिला मंडल प्रघान उषा देवी, प्रिंसिपल पंकज गोतम, शशी वाला सहित अनेक वुद्धिजीबी लोग उपस्थित रहे। 

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 29 व 30 अगस्त को

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 28.08.2018


जय नाग देव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) द्वारा नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त व 30 अगस्त को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए टीमों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। जिसमें वालीबाॅल, बैडमिन्टन, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खज्जियां मे किया जा रहा है। नूरपुर ब्लाॅक की  टीमें इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकती है। प्रतियोगिता के वारे में अधिक जानकारी तथा निशुल्क पंजीकरण करवाने के लिए 98829-27027 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

संस्कृत वैज्ञानिक भाषा भी है

भूषण शर्मा: 28.08.2018


बीटीसी आदर्श राजकीय कन्या बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में चल रहे संस्कृत सप्ताह के दौरान मंगलबार को संस्कृत भारती नूरपुर की ओर से संस्कृत विज्ञानं प्रदर्शनी और संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओ ने प्रदर्शनी का बड़ी उत्सुकता से अवलोकन किया तथा संस्कृत में कहां कहां पर विज्ञान है इसे समझने का प्रयास किया। वहीं कुछ छात्राए संस्कृत में लगी प्रदर्शनी को देखकर नए शव्दों को अपनी टिप्पणी पुस्तिका में नोट करने में भी आगे रहीं। इस आयोजन के अवसर पर नूरपुर के संस्कृत भारती के संयोजक मनोज शास्त्री ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत केवल कर्मकांड की भाषा ही नही अपितु एक वैज्ञानिक भाषा भी है और इसमें रोजगार के बेशुमार अवसर भी हैं। 

दो टूक - नौकरी नहीं तो बोट नहीं

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 28.08.2018



अगर सारकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। यह कहना है करूणा मूलक आधार पर नौकरी कस इंतजार कर रहे उन आश्रितों को जिनकी सरकारी नौकरी करते हुए मौत हो गई थी। प्रदेश सरकार को भेजे गए एक मांग पत्र में इन आश्रितों ने मांग की है कि जिन लोगों की सरकारी नौकरी के दौरान मृत्यु हो गई थी ऐसे व्यक्ति की या तो पत्नी या बालिग हो चुके आश्रित बेटा या बेटी में से एक को करूणा मूलक आधार पर शीघ्र अति शीघ्र नौकरी दी जाए। इन लोगों को कहना है कि आश्रितों को करूणा मूलक आधार पर नौकरी को पाने के लिए आज भी दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन सरकार उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही। उनका कहना है कि कमाने वाले परिवार के मुखिया खो देने वाले आज ऐसे अनेक परिवार हैं जिन्हें परिवार के पालन पोषण के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही। ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे लोगों के लिए शीघ्र निर्णय लेकर राहत प्रदान करेगी। आश्रितों का कहना है कि 2007 से अनेक परिवार इससे महरूम हैं और उन्हें नौकरी के नाम पर कोरे आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं लेकिन अब उनके सब्र का बाँध टूटने बाला है। नूरपुर और इंदौरा क्षेत्र के कर्ण सिंह पठानिया, सतपाल सिंह, नरेंदर सिंह, संजीब जरियाल, बविता रानी, सुरेश पठानियां, राधा रानी आदि ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाईं है कि सरकार ऐसे परिवारों से हमदर्दी जताते हुए इस बिषय में शीघ्र निर्णय लेकर आश्रितों को नौकरी प्रदान करे। साथ ही उन्होने चेतावनी भी दी कि अगर अगर सरकार अब भी नहीं जागी तो आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे।  


Monday, August 27, 2018

सुल्याली में पेयजल योजना ध्वस्त

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 27.08.2018


विकास खंड नूरपुर की पंचायत सुल्याली में सोमवार को पहाड़ी के दरकने से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना के लगभग 75 हजार भंडारण क्षमता वाले टैंक पर पहाड़ी का मलबा गिर जाने के कारण योजना ठप्प होकर रह गई। योजना के ठप्प होने से विभाग को तो भारी नुकसान उठाना ही पड़ा है वहीं आने वाले दिनों में सुल्याली में पीने के पानी को लेकर लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ने वाली हैं। यह योजना डिबकेश्वर महादेव मंदिर के साथ लगते नाले के समीप एक एक पहाड़ी के ऊपर स्थित थी। लोगों ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात से उक्त पहाड़ी दरक रही थी जिस कारण सोमवार सुबह करीब आठ बजे इस पहाड़ी का भारी भरकम मलबा उक्त योजना पर जा गिरा जिसके चलते उक्त योजना के भंडारण टैंक का नामोनिशान मिट गया जबकि पम्प हाउस को भी काफी नुक्सान पंहुचा है। राहत की बात यह रही कि जिस समय मलबा गिरा उस समय कोई कर्मचारी या अन्य लोग वहां मौजूद नहीं थे वरना कोई भी गभीर हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों तथा पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार ने विभाग से मांग की है कि उक्त योजना के ध्वस्त होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है इसलिए विभाग जल्द से जल्द पंचायत में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाये ताकि लोगों को कोई समस्या न आये। 
वहीं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नूरपुर के सहायक अभियंता दविंदर राणा का कहना है कि उक्त उठाऊ योजना से सुल्याली की करीब चार हजार आवादी को पीने का पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जाता था। 75 हजार लीटर की क्षमता का भंडारण टैंक पर भारी भरकम मलबा गिरा है जिसमें पम्प हाउस को भी क्षति हुई है। साथ लगती पहाड़ी में भू-स्खलन भी बजह से यह नुक्सान हुआ है। लोगांे को पेयजल मुहैया करवाने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के प्रयास किये जांएगे। 

Sunday, August 26, 2018

अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु

भूषण शर्मा: 26.08.2018


पौंग वांध के साथ सटे कई गांवो में पशु अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मृत्यु का ग्रास बन रहे हैं। जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस वारे में जानकारी देते हुए जिला पार्षद रीटा पठानियां, अश्वनी कुमार, कृष्ण कुमार, मियान, मान सिंह, प्रकाश चंद, पिर्थी चंद, अशोक शर्मा, प्रभात सिंह तथा निक्का राम आदि ने बातया कि पौंग बांध से सटे गांवो मे पिछले लगभग चार दिनो में ही करीब 70 से 80 पशु अज्ञात बीमारी से मर चुके है। लेकिन दुख का विषय है कि सम्बधित विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। संबधित विभाग ने आज दिन तक स्थित को जानने की कोशिश तक नही की है। पौंग वांध के साथ लगते धमेटा, वाडी, मनोह सिहाल, चाट्टा आदि मे अज्ञात बीमारी से पशुओ के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं धमेटा के समकड़ मे आधा दर्जन पशु अभी भी बीमारी से ग्रस्त चल रहे हैं। जिस कारण पशुपालक परेशान हैं। वहीं पशुपालकों ने बिभाग से पशुओं को बीमारी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। लोगों की माने तो विभाग हर बार बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ऐसी बीमारियों के बचाव के लिए पशुओं को इंजेक्शन लगाता है। बाबजूद इसके क्षेत्र के कई पशु इस भंयकर अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मर रहे हैं। इस बावत जव पशु चिकित्सक फतेहपुर डॉक्टर साक्षी रिहालिया से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही इस संबंध मे उचित कदम उठायेगा। 
वहीं इस मामले में शिवसेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया ने कहा कि इन गांवो मे अज्ञात बीमारी से मरने वाले पशुओं जिनमें ज्यादा संख्या गायों की है को  वचाने मे विभाग व सरकार ने कोई उचित कदम नही उठाए तो सरकार व विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा। अगर सोमवार तक सम्बंधित गांवो मे डाक्टरों की टीम नहीं पंहुची व पीडित पशुपालक को राहत नही दी गयी तो प्रभावित लोगों को न्याय दिलवाने के लिए विभाग के विरुद्ध वे धरने पर बैठेगें। उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के दुदारु पशु मरे हैं और जिनके जीवनयापन का सहारा उनके पशु थे उन्हें सरकार तुरंत राहत प्रदान करे।

सावधान! राजा का तालाब में चेन स्नैचिंग

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 26.08.2018


पुलिस चैकी रैहन के तहत प्रमुख कस्वा राजा का तालाब बाजार में पंजाब की तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को चेन स्नैचिंग के आरोप में लोगों द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी गांव लाड़थ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आने मायके लोहली की तरफ जा रही थी। इस दौरान जैसे ही सीमा देवी राजा का तालाब बाजार में पहुंची तो दो महिलाओं ने उसके गले से चेन खींच ली और वहां से भागने लगीं। सीमा देवी ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोगों और स्थानीय व्यापारियों को ध्याान उस ओर गया। जिस पर लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए चेन स्नैचर महिलाओं को धर दबोचा ओर इस दौरान उनकी खूब पिटाई भी कर डाली। जिसके बाद उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह भी पता चला है कि  चेन स्नैचिंग करने वाली इन महिलाओं के दो अन्य साथी जिनमें एक महिला व एक पुरुष थे गाड़ी में बैठे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए उन्हाने वहां से भागने की कोशिय की। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने नाका लगाकर भाग रहे दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। पकड़े गए चारो आरोपी पंजाब के संगरुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

शिवसेना केसरिया की कार्यकारिणी का गठन

भूषण शर्मा: 26.08.2018


शिवसेना केसरिया संगठन की बैठक संगठन संयोजक जगदीप राणा की अध्यक्षता में रविवार को रैहन में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय व विभिन्न प्रदेशों की  कार्यकारिणीयों का गठन किया गया। जिसमें जगदीप राणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रमेश दत्त कालिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं राहुल चैहान को हिमाचल प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि राष्ट्रीय महासचिव की कमान पूनम बाली को सौंपी गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव संजय बैरी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा शैलजा ठाकुर, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष मिनू कपिला, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजय गिल, हिमाचल प्रदेश की महिला अध्यक्ष रीता बनगवाल, पंजाब यूथ अध्यक्ष की कमान कर्ण कक्कड़  को सौंपी गई है।  
संगठन संयोजक जगदीप राणा ने बताया कि ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से मान्य होंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला व मंडल स्तर के साथ अन्य नियुक्तियों पर भी विचार किया जाएगा।  संगठन का मुख्य लक्ष्य आज की युवा पीढ़ी को नशे से बचाना व  गरीब व्यक्ति को उसका हक दिलाना तथा इसके साथ ही गौ रक्षा करना हमारा मुख्य ध्येय है।

उप कारागार नूरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 26.08.2018


उप कारागार नूरपुर में रविवार को एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) नूरपुर निकिता ताहिम ने की। इस अवसर पर उन्होंने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना नया कामधंधा शुरू कर उसमें पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि वे अपना तथा अपने  परिवार का बेहतर ढंग से जीवनयापन कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर कैदियों को उनके मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस  प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की विस्तार से जानकारी मुहैया करवाना है जिससे आम लोगों को जागरुक किया जा सके और वे अपने अधिकारों बेहतर इस्तेमाल कर सकें।                          
शिविर में नूरपूर के अधिवक्ता संदीप डोगरा ने भी कैदियों को विभिन्न कानूनी  विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक विकास शर्मा, प्रबल ठाकुर, जीवन लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


आरएसएस खंड जसूर द्वारा केरल बाढ़ पिड़ितों के लिए भेजी राहत राशी

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 26.08.2018




रविवार 26 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड जसूर के स्वयं सेवकों द्वारा प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में दानी सज्जनों से इक्कट्ठा कर केरल बाढ़ पिड़ितों के लिए राहत राशी भेजी गई।



Saturday, August 25, 2018

भरी बरसात में भी लोगों के हलक सूखे

भूषण शर्मा : 25.08.2018





विकास खंड नूरपुर के भडवार क्षेत्र की खैरिया पंचायत के कतरोह गांव के बाशिंदों के हलक पिछले लगभग तीन महीनों से सूखे हैं। और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करतरोह गांव के कई स्थानों में पिछले लगभग 3 माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही ।गांव के वाशिंदों किकर सिंह, करनैल सिंह तथा बुद्धि सिंह आदि तथा उनके परिजनों के अनुसार लगभग पूरी गर्मी में उन्हे पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा। और अब बरसात में भरपूर वारिश के बाद भी  उनके नलों में सेे पानी की एक बंूद तक नहीं टपक रही। जिसके चलते उन्हें खासकर  गृहणियों तथा बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गृहणीयों को कहना है कि मर्द लोग तो रोजी रोटी के चक्कर में घर से बाहर चले जाते हैं और उन्हे तथा उनके बच्चों को पीने के पानी के लिए इस भरपूर बरसात तथा भारी गर्मी में कई सौ मीटर दूर पैदल जाना पड़ रहा हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। तथा बच्चों को समय पर स्कूल के लिए तैयार करना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है। 
इस मामले में विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने संबधित क्षेत्र में तैनात फील्ड स्टाफ को निर्देश जारी कर प्रभावित परिवारों को पेयजल मुहैया करवाने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

बीटीसी रा.कन्या व. मा.पा. नूरपुर में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया

भूषण शर्मा : 25.08.2018


बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अंजू शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। उन्होंने छात्राओं को संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संस्कृत भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर एक श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छठी कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक की लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका दूसरा स्थान निधि और तृतीय स्थान आरती ने ग्रहण किया। वहीं प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को दिये अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संस्कृत भाषा के प्रति रुचि दिखानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्यों सहित छात्राएं भी उपस्थित रहीं।


आधुनिक स्कूल जसूर में रक्षाबंधन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 25.08.2018


आधुनिक स्कूल, जसूर में शनिवार को स्कूल के चार हाऊसों में राखी के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे राखी मेकिंग प्रतियोगिता में स्कूल के जूनियर वर्ग में जीनियस हाऊस के छात्रो नितिक, सुहानी, सुमित, पायल, कर्तिका, शैफाली व ओजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राखी मेकिंग प्रतियोगिता में ही सीनियर वर्ग में स्कूल के जीनियस हाऊस के छात्रों सोनाली, सृष्टि, कनिका, सलोनी, साक्षी व कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति विषय पर इन्टर हाऊस नाट्य रुपान्तरण प्रतियोगिता में भक्त सिह, राजगुरु, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद आदि देशभक्तों पर नाटक प्रतियोगिता में अमन, श्रुति, आयुषी, श्रुति, प्रशान्त, सुरभि, अंजली, रिजुल व कशिश ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति के गीत गायन  प्रतियोगिता में पांचवी से दसवीं कक्षा तक के छात्रो ने भाग लिया जिसमे कृतिका, प्रतिभा, सूर्यान्श, सुरेन्द्र, आस्था, अनिकेत, रशिम, पायल, पल्लवी व अयुषी ने खूब समां बांधा। स्कूल के इस विशेष उत्सव में स्कूल के विभिन्न हाऊसो के इन्चार्ज अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अजु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मनु, अनु, डिम्पल, दीक्षा, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम  के  अंत  में  स्कूल  के  प्रधानाध्यापक  सुशवीन  पठानिया  व  निर्मल ठाकुर ने  सभी  छात्रों को  भाई - बहन  के  इस  पावन त्यौहार  के  बारे में  विस्तारपूर्वक बताते  हुए  रक्षाबन्धन  की  बधाई दी ।


Friday, August 24, 2018

जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर को

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 24.08.2018



जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर को नूरपुर के ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम, नूरपुर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की  अध्यक्षता एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने की।
डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने ने जानकरी देते हुए बताया कि मेले के सफल आयोजन व उस पर निगरानी रखने के लिये नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।  इस अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा के आयोजन सहित श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नूरपुर को मेले के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने तथा जल स्रोतों में क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मेले के दौरान दुकानदारों द्वारा बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं तथा उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। उन्होंने इन अधिकारियों से मेले के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान यातायात तथा कानून व्यवस्था को सामान्य एवम सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जोकि मंदिर परिसर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे।
वहीं मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, मेला कमेटी तथा  मंदिर न्यास के सदस्यों से भी मेले के सफल आयोजन के लिए बेहतर तालमेल व सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक में मेले के दौरान बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। वहीं घटिया खाद्य तेल व सामग्री का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी गई है।

बैठक में तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, बीडीओ प्रकाश ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, नगर पार्षद अश्वनी कुमार, बृजराज मंदिर के न्यासी, मेला कमेटी के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


क्या अब 18500/- प्रतिमाह होगा आंगनबाड़ी व आशा बर्कर्स का बेतन?

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 24.08.2018



आंगनवाड़ी वर्कर्स व आशा वर्कर्स को शीघ्र सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए या जब तक सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करती तब तक उन्हें न्यूनतम 18500 रूपये मासिम मासिक वेतन दिया जाए। वहीं पुरानी पैंशन स्कीम को भी तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कांगड़ा के अध्यक्ष मदन राणा ने जसूर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 17 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ शिमला में भारी शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है ताकि अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार चेताया जा सके। मजदूर संघ का कहना है कि तबादला करवाना हमारी नीति नहीं बल्कि कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकना हमारे नीति है। राणा ने कहा कि एक तो विभाग स्टाफ की कमी से झूज रहा है उपर से जो कर्मचारी हैं उनके पास काम करने के लिए सामान तक उपलब्ध नहीं है जो कि सरासर कर्मचारियों का उत्पीड़न है। वहीं मदन राणा ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिना मांगे कर्मचारियों की 18 करोड़ के वित्तीय लाभ दिए जो कि सराहनीय है।  लेकिन कर्मचारियों की अभी भी काफी मांगे लंबित पड़ी हुई है जिसके चलते 17 सितंबर को संघ शिमला में विशाल शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमें जिला कांगड़ा से 10000 संघ के सदस्यों वहां पंहुचेगें। इससे पहले जसूर जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह में संघ के सदस्यों की जिला सह सचिव पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की  व 17 सितंबर को होने वाली रैली के लिए रणनीति तय की। इस बैठक में मजदूरों की मांगों को लेकर एस.ई. आईपीएच विभाग को एक मांग पत्र सौंपने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रशोतम शर्मा, मदन शर्मा, अजित सिंह ,मदन सिंह मधु, कृष्ण गोपाल, तिलक राज, भाग सिंह, लाल सिंह, अनूप सिंह, रिम्पी सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।    


शिक्षा में गुणात्मकता की बात करने वाली सरकार शिक्षकों का हित कब समझेगी?

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 24.08.2018



गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की बात करने वाली सरकार अध्यापकों की लंबति पदोन्नतियां न कर उनके साथ पहले से ही सौतेला व्यवहार कर रही है। पदोन्नतियों में देरी के चलते कई अध्यापक विना पदोन्नति के ही सेवानिवृत हो गए। और अब बेतन बृद्धि रोक कर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एसएस रान्टा, महासचिव एसपी चड्डा व कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पठनिया सहित तमाम पदाधिकारियों ने एक संयुक्त व्यान जारी कर विभाग द्वारा शिक्षकों की बेतन बृद्धि को रोकने पर कड़ा एतराज जताते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस तुगलकी फरमान को वापिस न लिया गया तो संघ को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, वहीं अनैतिक आदेशों के विरुद्ध न्यायालय का दरबाजा खटखटाने से भी संकोच नहीं किया जाएगा।  संघ का कहना है कि बिना जांच पड़ताल किए शिक्षकों की बेतन बृद्धि को रोकना किसी भी तरीके जायज नहीं ठहराया जा सकता। संघ का कहना है कि कम परीक्षा परिणाम के लिए सिर्फ शिक्षकों को जिम्मेवार ठहराया जाना सरासर  गलत है जवकि सरकार की नो डिटंशन पालिसी सहित कई अन्य कारण भी इसके लिए जिम्मेवार हैं। इस संबध में संघ के प्रदेशाध्यक्ष रान्टा का कहना है कि विभाग द्वारा अधिसूचित पूअर रिजल्ट पालिसी (खराब परिणाम नीति) में यह सपष्ट तौर पर कहा गया है कि पहले परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जाएगी ओर फिर उसके बाद कम परीक्षा परिणाम के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा। पालिसी में यह भी सपष्ट है कि पहली बार यदि 25 प्रतिशत से कम रहता है तो उसे चेतावनी जारी की जाएगी। लेकिन इन पर पूरी तरह से अमल नहीं किया जा रहा। संघ ने कुछ अधिकारियों पर सरकार को गुमराह कर सरकार व शिक्षकों के बीच खाई खोदने का भी आरोप लगाया और यही वे अधिकारी हैं जो पिछले एक साल से सभी वर्गों के शिक्षकों की पदान्नतियां करवाने में भी असफल सावित हुए हैं जो कि शिक्षकों के साथ भेदभव को दर्शाता है। संघ ने सरकार को ऐसे अधिकारियों से सचेत रहने की सलाह भी दी है। संघ ने 2010 के बाद नियुक्त एवं पदोन्नत पी.जी.टी. का पद नाम प्रवक्ता करने की मांग की है। इसी कारण से एक ही विद्यालय में समान काम कर रहे अध्यापकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।संघ ने शिक्षा विभाग में खाली पड़े हजारों रिक्त पदों को भी तुरंत भरने की मांग की है। संघ ने उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, पी.जी.टी., व टी.जी.टी. के रिक्त पदों को तुरंत पदोन्नति के माध्यम से भरने की मांग की है। 


Thursday, August 23, 2018

आंदोलन का बिगुल फूंकने की तैयारी

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 23.08.2018

















छात्रों के भविष्य के लिए मुझे भी उनके साथ मिल कर आंदोलन का रास्ता अपनाने से गुरेज नहीं होगा। आर्य डिग्री काॅलेज नूरपुर में लगभग 2200 छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है लेकिन सरकार रत्ती भर भी गंभीरता इस मामले में नहीं दिखा रही। पिछले लंबे समय से 9 प्राघ्यपकों के खाली चल रहे पदों को भरने के लिए छात्र लगातार मांग करते आ रहे है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और वो छात्रों के भविष्य के प्रति अभी तक उदासीन रवैया अपनाए हुए है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा नूरपुर के पूर्व विधाय अजय महाजन का। उल्लेखनीय है कि काॅलेज में पिछले लंबे समय से प्राघ्यपकों के कई पद खाली चल रहे हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई खासी प्रभावित हो रही है और वे इन पदों को भरने के लिए सरकार से मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला है। इसी के चलते अजय महाजन छात्रों से मिले और उन्होने इस मामले को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकने की बात कही। 

विभाग की कार्यवाही से मचा हडकंप

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 23.08.2018



उपमंडल नूरपुर में वीरवार को जसूर, गनोह, खुशीनगर तथा नूरपुर स्थित विभिन्न ढावा मालिकों, चाय वालों तथा हलवाईयों में उस समय हडकंप मच गया जव आपूर्ति विभाग नूरपुर के निरीक्षक अजय कौंडल और इंदौरा के निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में विभाग ने उक्त स्थानों पर उपयोग होने वाले गैस सिलेंडरों की जांच की लिए दबिश दी। दबिश के दौरान चैदह दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पकड़े गए, जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए गैस सिलेंडरों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। निरीक्षक अजय कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवासिक उपयोग कर रहे हैं जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।  उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवासिक उपयोग किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। 

Wednesday, August 22, 2018

आखिर किसान की जय कब होगी?

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 22.08.2018


























नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत रिट में बरसात के कहर के चलते बंजर बन चुकी भूमि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों भारी बरसात के चलते आई बाढ़ के कारण छौंछ खड्ड ने किनारों को तोड़ते हुए रिट पंचायत के 30 से ज्यादा किसानों की लगभग 400 कनाल उपजाऊ भूमि जिस पर कि फसल लहलहा रही थी को भी खड्ड में तब्दील कर दिया था। किसानों के खेतों में अब गाद, रेत, बजरी और पत्थरों का साम्राज्य कायम हो चुका है जिसने कि कसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। अजय महाजन ने किसानों को मिल कर उनका दुख सांझा करने के प्रयास किया। अजय महाजन ने कहा कि बड़े ही दुख और शर्म का विषय है कि यहां के किसान उजड़ने के कगार पर पहुंच चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया पर प्रहार करते हुए कहा कि बरसात के कहर से किसान बेहाल है और विधायक महोदय को उनसे मिलने तक का समय नहीं है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छोंछ खड्ड के तटीकर्ण कार्य का अधिकांश भाग पूरा हो चुका था और जो भाग बचा था उसके लिए राशि की किश्त केन्द्र से आनी थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार और नूरपुर के वर्तमान विधायक के नाकारात्मक रवैये के चलते एक कदम भी आगे नहीं बड़ पाया जिसका खमियाजा किसानों को अपनी कीमती उपजाऊ भूमि खोकर चुकाना पड़ा है। महाजन ने कहा कि समय रहते इस योजना के लिये धन का प्रावधान करवाकर कार्य पूरा किया होता तो आज रिट के जो किसान अपनी लगभग 400 कनाल उपजाऊ भूमि को यूं बंजर होते न देखते और वहां धान की फसल लहलहा रही होती। 

महाजन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रिट के किसानों के लिए विशेष पैकेज दिया जाए जिससे किसान उजड़ने बच सकें और छौंछ तटीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा कर किसान की शेष बची उपजाऊ भूमि को बचाया जा सके। इस मौके पर प्रभावित किसानों जरनैल सिंह, रशपाल सिंह, नरेश पठानियां, मंगल सिंह, निर्देश पठानियां, करनैल सिंह, ज्ञान सिंह, मुलखराज, हरबंस सिंह, स्वर्ण सिंह, राकेश पठानिया, सुरिंदर सिंह, मस्तसिंह, राजिंदर सिंह, प्रहलाद सिंह, जसवंत सिंह, रण सिंह, शमशेर सिंह, मैहर सिंह, यशपाल सिंह, जैमल सिंह, जैला सिंह, सुभाष सिंह, राज कुमार आदि किसान मौजूद रहे।     


अजय महाजन ने ओंद में मनाई ईद


jkds'k dqekj “kekZ % tlwj % 22-08-2018


विकास खंड नूरपुर की पंचायत औंद में बुधवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय मस्जिद में मौलवी शुक्रदीन की अध्यक्षता में नमाज अता की गई जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिनमें बच्चे भी शामिल थे भाग लेकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन बिशेष तौर पर वहां उपस्थित रहे और उन्होंने समुदाय के लोगों के साथ मिलकर ईद की बधाई दी। इससे पहले अजय महाजन का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाल भेंट कर उन्हे सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सादिक मुहम्मद, उपाध्यक्ष याकूब खान, पूर्व पंचायत प्रधान रोशन दीन, फरजंद अली, बशीर दीन, गुलजार दीन, रहमत अली, हमीद दीन, शफी दीन सहित भारी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे। 


Monday, August 20, 2018

बेटी है अनमोल

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 20.08.2018
अगर सरकार सहायता करे तो हमारी बेटी देश के लिए अवश्य पदक जीत कर ला सकती है। यह विश्वास है मिक्सड मार्शल आर्टस में लगातार नई उंचाईयां छू रही तथा अभी हाल ही में दिल्ली में ओयाजित मिक्स्ड मार्शल आर्टस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली विकास खंड नूरपुर की पंचायत ठेहड़ के एक छोटे से गांव कुट की 19 बर्षीय अनीता के माता पिता और बजुर्ग दादा जी का। उनका कहना है कि उन्होने कभी बेटे और बेटी में अंतर नहीं किया इसी का परिणम है कि उनकी बेटी उनका मान बढ़ा रही है। अनीता जूडो, कुश्ती तथा बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई मैडल अपने नाम कर चुकी है। वहीं प्रसिद्ध सिद्धपीठ बावा क्यालू जी महाराज गंगथ के महादंगल में भी अनीता अपनी प्रतिभा का जल्वा विखेर कर ईनाम जीत चुकी है। अनीता का कहना है कि उसने 2015 में दसंवी तथा 2017 में बाहरवीं राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ से पास की और वर्तमान में अनीता नूरपुर के आर्य डिग्री काॅलेज से ग्रैजुएशन तृतिय स्मैस्टर की पढ़ाई कर रही है। मिक्सड मार्शल आर्ट को अपनाने वारे में अनीता बताती हैं कि कुछ समय पहले अमित राणा जो कि उनके कोच भी हैं खिलाड़ियों की खोज कर रहे थे तो उनकी नजर मुझ पर पड़ी। शायद उन्होने मुझ में छिपी प्रतिभा को पहचाना और अन्य खिलाड़ियों के साथ मेरा भी चयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण देना शुरू किया और मुझे आगे बढ़ने के लिय प्रेरित किया। अनीता ने बताया की उसने पहली राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया जिससे उसका हौसला बढ़ा और फिर बह पीछे नही हटी। इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तरीय मिक्सड मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड जीता।  अनीता नौजवान पीड़ी को अपने संदेश में कहती हैं कि आज का युवा नशे और मोबाईल फोन की लत से ग्रस्त है जो कि उनकी कामयावी में सबसे बड़ी बाधा है। अतः नौजवान साथियों को नशे और मोबाईल को छोड़ कर अपनी प्रतिभा को निखारने की तरफ ध्यान देना चाहिए। अनीता की प्रतिभा को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा चुका है। अनीता के परिवार तथा उसके गांव वालों की मांग है कि गुरचाल से उनके गांव कुट-कुखेड़ को जाने वाले रास्ते अनीता प्रैक्टिस के दौरान रनिंग बगैहरा भी करती पूरी तरह से कच्चा तथा भारी गड्डो से भरा हुआ है जिसमें कि बरसात में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं उस रास्ते को शीघ्र पक्का किया जाए। 

Sunday, August 19, 2018

गद्दी यूनियन की नूरपुर में प्रस्तावित बैठक स्थगित


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 19.08.2018

हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन की नूरपुर में प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक में यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदल लाल भरमौरी के आमन्त्रण पर युनियन के प्रदेश महामंत्री विजय भट्ट विशेष रूप से भाग लेने वाले थे। उपाध्यक्ष मदल लाल भरमौरी ने बताया कि सितम्बर माह में प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक की तैयारियों पर नूरपुर बैठक में मंथन किया जाना था लेकिन भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन के कारण बैठक का स्थगित किया जा रहा है। गद्दी यूनियन अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजली देने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया।  भरमौरी ने कहा कि हम अटल जी के एहसान को गद्दी समुदाय कभी नहीं भुला सकता। उन्होने कहा कि लगभग 36 सालों इंतजार कर रहे गद्दी तथा गुज्जरों को अनुसूचित जन-जाती का दर्जा अटल जी के कार्यकाल में ही मिल पाया था। जिसके लिए न तो कोई हड़ताल बगैहरा की गई और न ही कोई खून खराबा हुआ। 
मदन लाल भरमौरी ने कहा कि सितम्बर माह मे होने वाली यूनियन की बैठक का सारा जिम्मा यूनियन के प्रधान विजय भट्ट ने उन्हे सौंपा है जिसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते हैं। भरमौरी ने कहा कि सितम्बर मे होने वाली बैठक में तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। बैठक में आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से मिल कर समुदाय को पेश आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर विशेष रूप से विचार किया जाएगा।


Saturday, August 18, 2018

अटल जी को श्रद्धांजली देने का क्रम जारी




राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 18.08.2018
भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर उन्हे श्रद्धांजली देने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नूरपुर के विश्राम गृह में भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किय। विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि वाजपेई जी के जाने से एक युग का अंत हो गया जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वाजपेयी जी एक महान नेता एवं कवी थे, उनके मिलनसान व्यक्तित्व व एक अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता के तौर पर हर कोई उनका कायल था। पठानिया ने कहा कि अटल जी जब भी प्रदेश में आये तो प्रदेश को हर बार कोई न कोई तोहफा देकर ही गए क्यूंकि प्रदेश से उन्हे बहुत लगाव था और वो इसे अपना दूसरा घर मानते थे। इस मौके पर सव ने उन्होंने उनकी आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना की।


दिव्यांग दिहाड़ी लगा कर रही परिवार को पालन पोषण - एसडीएम पहुंचे मदद को



राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 18.08.2018

एक दुर्घटना में दिव्यांग होने के बाबजूद मरनेगा के तहत दिहाड़ी लगा कर किसी तरह परिवार को पालन पोषण कर रही गोड़ी देवी पर अब मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा़ है। बरसात के कारण घर पर एक वृक्ष गिर जाने के कारण उनका कच्चा मकान अब रहने लायक नहीं रह गया है। प्रशासन ने उन्हे दूसरी जगह ठहराने का निर्णय लिया है। जिस दुर्घटना ने गोड़ी देवी को दिव्यांग बनाया उस दुर्घटना के समय से ही गोड़ी देवी का पति प्रीतम चंद पुत्र लाचो राम अपनी चेतना खो बैठा है। प्रीतम चंद के घर में  इस समय कमाने बाल कोई नही है। प्रीतम चंद की दो बेटियां हैं, जिसमे से एक बेटी की शादी लगभग 15 बर्ष पहले गांव बालो की मदद से की गई थी। दूसरी बेटी 25 बर्षीय जिसकी कि अभी शादी नहीं हुई है।
स्थानीय पंचयात प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि प्रीतम चंद बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखता है। गरीबी की मार झेल रहे प्रीतम चंद के परिवार में कमाने बाला कोई भी नही है बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा हो रहा है। उन्होने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि प्रीतम चंद के परिवार की हालत को देखते हुए उसकी हर संभव मदद की जाए।
वहीं इस सबंध में एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने बताया कि उन्होने जानकारी मिलने के बाद शनिवार को प्रीतम चंद के घर का दौरा किया है। एक कमरा और एक रसोई है जोकि अधिक बरसात के कारण टूटने की कगार पर है अतः मकान रहने के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। प्रीतम चंद व उसके परिवार को फिलहाल उसके भाई शामलाल के घर पर ठहराया गया है और प्रशासन की तरफ से प्रीतम चंद को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रीतम चंद को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा। 


Friday, August 17, 2018

भाजपा कार्यालय में बाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

















राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रबार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा  जसूर स्थित भाजपा कार्यालय में बाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव भारद्वाज, जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शोभा डडवाल, मंडल अध्यक्ष लेखराज शर्मा, तरसेम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विक्की, पवन, सुदेश पठानिया, बीना, अजु शर्मा आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता ब गणमान्य मौजूद रहे।



नूरपुर प्रशासन ने किया सम्मानित


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018

हिमाचल की पहली महिला मिक्स मार्शल आर्ट खिलाडी और नेशनल विजेता अनीता को नूरपुर प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके सम्मानित किया गया। एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर द्वारा अनीता को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। नूरपुर प्रशासन द्वारा अनीता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और प्रशासन की ओर से उन्हे हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर अनीता ने प्रशासन द्वारा उन्हे सम्मानित करने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनकी कोशिय रहेगी कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार लाती रहें तथा प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सके। अनीता ने कहा कि मेरी तरह प्रदेश और देश की हर बेटी को हर प्रकार की खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहिए। अनीता ने कहा कि आजकल की युबा पीढ़ी मोबाईल और नशे में डूबी हुई है जो कि उनके विकास में सबसे बडा रोड़ा है इसलिए उन्हें चाहिए कि वे नशे से दूर रहे और खेलों को अपनाएं।



भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राकेश पठानिया ने दी श्रद्धांजली


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018

विधानसभा क्षेत्र नूरपुर से भाजपा के विधायक राकेश पठानिया ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी व नूरपुर की जनता की तरफ से श्रद्धांजली दी। पठानिया ने कहा कि मुझे आज भी वो दिन याद आते हैं जब वाजपेयी जी अपने गांव त्रिणी में आया करते थे। उस समय पठानिया टूरिज्म डिपार्टमेंट के चेयरमैन के पद पर तैनात थे और वाजपेयी जी के खाना पान की व्यवस्था का कार्यभार पठानिया के पास ही था। पठानिया का कहना है कि उस समय से वाजपेयी जी से बहुत ही गहरे संबंध स्थापित हुए। उन्होने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के जो भी पड़ाव मैंने पार किए उनमें बहुत बड़ा हाथ उनके दिखाए रास्ते और उनके सिखाए हुए तौर तरीकों का है। राकेश पठानिया ने कहा कि वाजपेयी जैसा इंसान शायद ही इस धरती पर दोबारा जन्म ले। मै एक बार फिर उन्हें शत शत नमन करता हूं।


श्री सत्य साईं विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में बाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018
 श्री सत्य साईं विद्या  वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल के अध्यापकों सहित समस्त स्टाॅफ ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बताया कि बाजपेयी एक एक महान कवी के साथ साथ एक आदर्शवादी, कर्मठ और देशभक्त नेता थे। उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्यांे को हमेशा याद किया जायेगा। उनके द्वारा किये गए कार्यों की बजह से ही आज देश इस मुकाम पर है। यह उनके व्यक्तित्व का की प्रभाव था कि राजनीतिक विरोधियों के साथ साथ तमाम देशी विदेशी उनके कायल रहे हैं । ऐसा नेता होना पूरे देश के लिये गर्व की बात है। अटल जी का नाम इतिहास के सुनहरी पन्नो में हमेशा नाम लिखा जायेगा और वे लोगांे के दिलों में हमेशा अमर रहेंगें। इस मौके पर प्रधानचार्य संजय शर्मा, वेदना शर्मा, मोनिका, सोना देवी, भारती शर्मा, निशा, दीपिका, काशल, रीना, अनीता, पूजा, पूनम, ममता, शीतल,  सपना, आशा, ऋषि कुमार, विजय धीमान, विक्रम सिंह, लवली शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रदांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा गया।

ज्वाली के नए डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने संभाला कार्यभार


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018

ज्वाली के नए डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे जंगलवेरी मंे फोरथ आईआरवी में वतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार संभालने के बाद उन्होने पत्रकारों से कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिक्ताओं में ज्वाली क्षेत्र में नियमों की अवहेलना करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाना तथा खनन तथा नशे के कारोवारियों पर नकेल कसना है। उन्होने कहा कि अगर कही पर भी कानून की अवहेलना हो रही हो तो क्षेत्र के लोग बेधड़क होकर कभी भी उनसे  9418043745 नंबर पर संम्पर्क कर सकते हैं और वे तुरंत उस पर कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा कि हैलमैट न पहनना आज एक फैशन बन चुका है जिसके लिए वे महिला मंडलों से सम्पर्क कर उन्हे समझाने का प्रयास करेंगे कि वे अपने पति या बेटे की सुरक्षा के लिए उन्हें हैलमैट पहने के लिए जागरुक करें। और अगर वे हैलमैट नहीं पहनते हैं तो उनके साथ दोपहिया वाहन बैठने से इनकार कर दें। उन्होने कहा कि अगर फिर भी कोई बिगड़ैल नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। उन्हाने कानून की परवाह न करने वालों को चेतावनी दी कि वे कानून का पालन करना सीखें नही ंतो उन्हे मजबूरन कड़े कदम उठाने पड़ेंगें। उन्होने क्षेत्र के लोगों  से भी कानून का सहयोग करने की अपील की है।  

राजा का बाग में ट्रक के उपर से एक मजदूर के नीचे गिर जाने से मौत

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018
पुलिस थाना नूरपुर के तहत गांव राजा का बाग में एक ट्रक के उपर से एक मजदूर के नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागाबाड़ी पंचायत के गांव बासा का अंकुश कुमार (26 बर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रधानी राम पास के ही एक गोदाम में मजदूरी बगैहरा का काम करता था। अंकुश एक ट्रक में से प्लाईबोर्ड की शीट उतारने के लिए ट्रक पर चढ़ा हुआ था कि अचानक पैर फिसलने के कारण ट्रक पर से नीचे गिर गया जिस कारण सिर पर गहरी चोट काने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था जिसकी तीन बहनों की शादी अभी होनी हैं और एक 8-9 साल का छोटा भाई भी है। नागाबाड़ी के उप प्रधान नकेल सिंह व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में नूरपुर थाना प्रभारी ओंकार सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौका पर जाकर शव को कब्जे में लेकर नूरपुर अस्पातल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्यवाही जारी है। 




राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018
फोरलेन प्रभावित संघर्ष समिति नूरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने समिति के अध्यक्ष दरवारी लाल की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी मांगों के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रस्तावित फोरलेन से राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट मंडी पर कंडबाल से भाली तक के महाल क्षेत्रों में स्थित भारी संख्या में आवास व कारोवारी परिसर के फोरलेन की जद में आने से विस्थापित होने जा रहे लोगों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा फैक्टर 1 के तहत दिया जा रहा है। जो कि इन लोगों के साथ घोर अन्याय है। समिति का कहना है कि जानकारी के अनुसार फैक्टर 1 के तहत सिर्फ कुछ एक कस्वों के प्रभावित लोगों को प्रति मरला मुआवजा डेढ़ लाख तो अधिकांश कस्वों के लोगों को करीब 70 हजार प्रति मरला के दर से मिलने जा रहा है। और अगर प्रभावित परिवारों तथा कारोवारियों को फैक्टर 3 के तहत अगर मुआवजा न मिला तो यह हजारों लोग सड़क पर आ जाएंगें। यहां पर अनेकों परिवार पहले ही पोंग बांध से विस्थापित होकर यहां बसे थे। पोंगबांध से विस्थापित इन परिवारों को पहले से ही सरकारों ने ठगा है। फैक्टर 1 के तहत मुआवजे  को प्रभावित लोग प्रशासन के पास दर्ज करवाई गई आपत्तियों के द्वारा नकार चुके हैं। इसलिए प्रभावितों को फैक्टर 3 के तहत मुआवजा तथा कारोवारी रूप से उजड़ने वालों के लिए जसूर में बनने जा रहे बस अड्डा में बनने वाले शापिंग कम्पलैक्स में प्राथमिक्ता के आधार पर दुकानें प्रदान की जाएं। फोरलेन संघर्ष समिति नूरुपर के अध्यक्ष सुबेदार मेजर दरवारी सिंह (सेवानिवृत) का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया है कि प्रभावितों की मांगों को गौर किया जाएगा और उन्हे उचित मुआबजा दिलवाने को प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विजय सिंह हीर महासचिव, बलदेव सिंह गुड्डू पठानियां, सुदर्शन शर्मा तथा सतपाल धीमान भी उनके साथ थे।