राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 28.08.2018
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे का 2018-19 का बजट पेश किया गया। जिसके लिए उप मंडल अधिकारी बलवान चन्द की अध्यक्षता में कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमरजेंसी दवाईयों की खरीद के अतिरिक्त फर्नीचर, बिल्डिंग रिपेयर, एयर कंडीशनर, प्रोजैक्टर, सी सी टी वी कैमरा, फोटो स्टेट मशीन, कुर्सियां अलमारियां, इत्यादि के लिए कुल बजट 8 लाख 85 हजार 716 रुपए का बजट पेश किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों द्वारा उपमंडल अधिकारी के समक्ष पेश आ रही समस्यों का भी उल्लेख किया गया। जिसमें मुयख्यतः अस्पताल में रात्रि के समय डाक्टर होना अति आवश्यक बताया गया। वहीं स्टाफ की कमी जैसे लैब टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन आदि के पदों को भरे जाने की भी मांग रखी गई। इस मोके पर बीएमओ सुरेन्द्र भारद्वाज, डाक्टर हिना शर्मा, ब्लाक समिति उपाध्यक्ष वाला देवी, एसडीओ बिघुत बिभाग विवेक उपाध्याय, जेई मनोज कुमार, समाजसेवी भूपिंदर सिंह, सुभाष, महिला मंडल प्रघान उषा देवी, प्रिंसिपल पंकज गोतम, शशी वाला सहित अनेक वुद्धिजीबी लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment