राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 20.08.2018
अगर सरकार सहायता करे तो हमारी बेटी देश के लिए अवश्य पदक जीत कर ला सकती है। यह विश्वास है मिक्सड मार्शल आर्टस में लगातार नई उंचाईयां छू रही तथा अभी हाल ही में दिल्ली में ओयाजित मिक्स्ड मार्शल आर्टस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली विकास खंड नूरपुर की पंचायत ठेहड़ के एक छोटे से गांव कुट की 19 बर्षीय अनीता के माता पिता और बजुर्ग दादा जी का। उनका कहना है कि उन्होने कभी बेटे और बेटी में अंतर नहीं किया इसी का परिणम है कि उनकी बेटी उनका मान बढ़ा रही है। अनीता जूडो, कुश्ती तथा बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई मैडल अपने नाम कर चुकी है। वहीं प्रसिद्ध सिद्धपीठ बावा क्यालू जी महाराज गंगथ के महादंगल में भी अनीता अपनी प्रतिभा का जल्वा विखेर कर ईनाम जीत चुकी है। अनीता का कहना है कि उसने 2015 में दसंवी तथा 2017 में बाहरवीं राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ से पास की और वर्तमान में अनीता नूरपुर के आर्य डिग्री काॅलेज से ग्रैजुएशन तृतिय स्मैस्टर की पढ़ाई कर रही है। मिक्सड मार्शल आर्ट को अपनाने वारे में अनीता बताती हैं कि कुछ समय पहले अमित राणा जो कि उनके कोच भी हैं खिलाड़ियों की खोज कर रहे थे तो उनकी नजर मुझ पर पड़ी। शायद उन्होने मुझ में छिपी प्रतिभा को पहचाना और अन्य खिलाड़ियों के साथ मेरा भी चयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण देना शुरू किया और मुझे आगे बढ़ने के लिय प्रेरित किया। अनीता ने बताया की उसने पहली राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया जिससे उसका हौसला बढ़ा और फिर बह पीछे नही हटी। इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तरीय मिक्सड मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड जीता। अनीता नौजवान पीड़ी को अपने संदेश में कहती हैं कि आज का युवा नशे और मोबाईल फोन की लत से ग्रस्त है जो कि उनकी कामयावी में सबसे बड़ी बाधा है। अतः नौजवान साथियों को नशे और मोबाईल को छोड़ कर अपनी प्रतिभा को निखारने की तरफ ध्यान देना चाहिए। अनीता की प्रतिभा को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा चुका है। अनीता के परिवार तथा उसके गांव वालों की मांग है कि गुरचाल से उनके गांव कुट-कुखेड़ को जाने वाले रास्ते अनीता प्रैक्टिस के दौरान रनिंग बगैहरा भी करती पूरी तरह से कच्चा तथा भारी गड्डो से भरा हुआ है जिसमें कि बरसात में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं उस रास्ते को शीघ्र पक्का किया जाए।
No comments:
Post a Comment