राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 18.08.2018
एक दुर्घटना में दिव्यांग होने के बाबजूद मरनेगा के तहत दिहाड़ी लगा कर किसी तरह परिवार को पालन पोषण कर रही गोड़ी देवी पर अब मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा़ है। बरसात के कारण घर पर एक वृक्ष गिर जाने के कारण उनका कच्चा मकान अब रहने लायक नहीं रह गया है। प्रशासन ने उन्हे दूसरी जगह ठहराने का निर्णय लिया है। जिस दुर्घटना ने गोड़ी देवी को दिव्यांग बनाया उस दुर्घटना के समय से ही गोड़ी देवी का पति प्रीतम चंद पुत्र लाचो राम अपनी चेतना खो बैठा है। प्रीतम चंद के घर में इस समय कमाने बाल कोई नही है। प्रीतम चंद की दो बेटियां हैं, जिसमे से एक बेटी की शादी लगभग 15 बर्ष पहले गांव बालो की मदद से की गई थी। दूसरी बेटी 25 बर्षीय जिसकी कि अभी शादी नहीं हुई है।
स्थानीय पंचयात प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि प्रीतम चंद बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखता है। गरीबी की मार झेल रहे प्रीतम चंद के परिवार में कमाने बाला कोई भी नही है बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा हो रहा है। उन्होने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि प्रीतम चंद के परिवार की हालत को देखते हुए उसकी हर संभव मदद की जाए।
वहीं इस सबंध में एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने बताया कि उन्होने जानकारी मिलने के बाद शनिवार को प्रीतम चंद के घर का दौरा किया है। एक कमरा और एक रसोई है जोकि अधिक बरसात के कारण टूटने की कगार पर है अतः मकान रहने के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। प्रीतम चंद व उसके परिवार को फिलहाल उसके भाई शामलाल के घर पर ठहराया गया है और प्रशासन की तरफ से प्रीतम चंद को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रीतम चंद को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment