Friday, August 17, 2018

राजा का बाग में ट्रक के उपर से एक मजदूर के नीचे गिर जाने से मौत

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018
पुलिस थाना नूरपुर के तहत गांव राजा का बाग में एक ट्रक के उपर से एक मजदूर के नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागाबाड़ी पंचायत के गांव बासा का अंकुश कुमार (26 बर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रधानी राम पास के ही एक गोदाम में मजदूरी बगैहरा का काम करता था। अंकुश एक ट्रक में से प्लाईबोर्ड की शीट उतारने के लिए ट्रक पर चढ़ा हुआ था कि अचानक पैर फिसलने के कारण ट्रक पर से नीचे गिर गया जिस कारण सिर पर गहरी चोट काने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था जिसकी तीन बहनों की शादी अभी होनी हैं और एक 8-9 साल का छोटा भाई भी है। नागाबाड़ी के उप प्रधान नकेल सिंह व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में नूरपुर थाना प्रभारी ओंकार सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौका पर जाकर शव को कब्जे में लेकर नूरपुर अस्पातल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्यवाही जारी है। 

No comments:

Post a Comment