Thursday, August 23, 2018

आंदोलन का बिगुल फूंकने की तैयारी

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 23.08.2018

















छात्रों के भविष्य के लिए मुझे भी उनके साथ मिल कर आंदोलन का रास्ता अपनाने से गुरेज नहीं होगा। आर्य डिग्री काॅलेज नूरपुर में लगभग 2200 छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है लेकिन सरकार रत्ती भर भी गंभीरता इस मामले में नहीं दिखा रही। पिछले लंबे समय से 9 प्राघ्यपकों के खाली चल रहे पदों को भरने के लिए छात्र लगातार मांग करते आ रहे है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और वो छात्रों के भविष्य के प्रति अभी तक उदासीन रवैया अपनाए हुए है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा नूरपुर के पूर्व विधाय अजय महाजन का। उल्लेखनीय है कि काॅलेज में पिछले लंबे समय से प्राघ्यपकों के कई पद खाली चल रहे हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई खासी प्रभावित हो रही है और वे इन पदों को भरने के लिए सरकार से मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला है। इसी के चलते अजय महाजन छात्रों से मिले और उन्होने इस मामले को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकने की बात कही। 

No comments:

Post a Comment