Sunday, August 26, 2018

अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु

भूषण शर्मा: 26.08.2018


पौंग वांध के साथ सटे कई गांवो में पशु अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मृत्यु का ग्रास बन रहे हैं। जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस वारे में जानकारी देते हुए जिला पार्षद रीटा पठानियां, अश्वनी कुमार, कृष्ण कुमार, मियान, मान सिंह, प्रकाश चंद, पिर्थी चंद, अशोक शर्मा, प्रभात सिंह तथा निक्का राम आदि ने बातया कि पौंग बांध से सटे गांवो मे पिछले लगभग चार दिनो में ही करीब 70 से 80 पशु अज्ञात बीमारी से मर चुके है। लेकिन दुख का विषय है कि सम्बधित विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। संबधित विभाग ने आज दिन तक स्थित को जानने की कोशिश तक नही की है। पौंग वांध के साथ लगते धमेटा, वाडी, मनोह सिहाल, चाट्टा आदि मे अज्ञात बीमारी से पशुओ के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं धमेटा के समकड़ मे आधा दर्जन पशु अभी भी बीमारी से ग्रस्त चल रहे हैं। जिस कारण पशुपालक परेशान हैं। वहीं पशुपालकों ने बिभाग से पशुओं को बीमारी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। लोगों की माने तो विभाग हर बार बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ऐसी बीमारियों के बचाव के लिए पशुओं को इंजेक्शन लगाता है। बाबजूद इसके क्षेत्र के कई पशु इस भंयकर अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मर रहे हैं। इस बावत जव पशु चिकित्सक फतेहपुर डॉक्टर साक्षी रिहालिया से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही इस संबंध मे उचित कदम उठायेगा। 
वहीं इस मामले में शिवसेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया ने कहा कि इन गांवो मे अज्ञात बीमारी से मरने वाले पशुओं जिनमें ज्यादा संख्या गायों की है को  वचाने मे विभाग व सरकार ने कोई उचित कदम नही उठाए तो सरकार व विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा। अगर सोमवार तक सम्बंधित गांवो मे डाक्टरों की टीम नहीं पंहुची व पीडित पशुपालक को राहत नही दी गयी तो प्रभावित लोगों को न्याय दिलवाने के लिए विभाग के विरुद्ध वे धरने पर बैठेगें। उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के दुदारु पशु मरे हैं और जिनके जीवनयापन का सहारा उनके पशु थे उन्हें सरकार तुरंत राहत प्रदान करे।

No comments:

Post a Comment