जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर को
राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 24.08.2018
जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर को नूरपुर के ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम, नूरपुर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने की।
डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने ने जानकरी देते हुए बताया कि मेले के सफल आयोजन व उस पर निगरानी रखने के लिये नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा के आयोजन सहित श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नूरपुर को मेले के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने तथा जल स्रोतों में क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मेले के दौरान दुकानदारों द्वारा बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं तथा उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। उन्होंने इन अधिकारियों से मेले के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान यातायात तथा कानून व्यवस्था को सामान्य एवम सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जोकि मंदिर परिसर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे।
वहीं मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, मेला कमेटी तथा मंदिर न्यास के सदस्यों से भी मेले के सफल आयोजन के लिए बेहतर तालमेल व सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक में मेले के दौरान बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। वहीं घटिया खाद्य तेल व सामग्री का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी गई है।
बैठक में तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, बीडीओ प्रकाश ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, नगर पार्षद अश्वनी कुमार, बृजराज मंदिर के न्यासी, मेला कमेटी के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment