राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 29.08.2018
फतेहपुर मे हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्ट्रेशन सुविधा वीरबार से मिलना शुरू हो जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी बलबान चंद ने बताया कि फतेहपुर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वीरबार यानि 30 अगस्त 2018 से मिलना शुरू हो रही है। उनहोने कहा कि वे सभी वाहन जिनका पंजीकरण हो चुका है उनकी रूटीन से नंबर मिलना शुरू हो जायेंगे। और जो नए वाहन पंजीकृत होंगे उनके हाई सिक्योरिटी नंबर मौके पर ही उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए दोपहिया बाहनो के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का शुल्क 119 रूपए और चैपहिया वाहन के लिए शुल्क 350 रूपए निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए कमरा नं चार से भी जानकारी प्राप्त जी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment