राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 18.08.2018
भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर उन्हे श्रद्धांजली देने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नूरपुर के विश्राम गृह में भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किय। विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि वाजपेई जी के जाने से एक युग का अंत हो गया जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वाजपेयी जी एक महान नेता एवं कवी थे, उनके मिलनसान व्यक्तित्व व एक अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता के तौर पर हर कोई उनका कायल था। पठानिया ने कहा कि अटल जी जब भी प्रदेश में आये तो प्रदेश को हर बार कोई न कोई तोहफा देकर ही गए क्यूंकि प्रदेश से उन्हे बहुत लगाव था और वो इसे अपना दूसरा घर मानते थे। इस मौके पर सव ने उन्होंने उनकी आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment