भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राकेश पठानिया ने दी श्रद्धांजली
राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर से भाजपा के विधायक राकेश पठानिया ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी व नूरपुर की जनता की तरफ से श्रद्धांजली दी। पठानिया ने कहा कि मुझे आज भी वो दिन याद आते हैं जब वाजपेयी जी अपने गांव त्रिणी में आया करते थे। उस समय पठानिया टूरिज्म डिपार्टमेंट के चेयरमैन के पद पर तैनात थे और वाजपेयी जी के खाना पान की व्यवस्था का कार्यभार पठानिया के पास ही था। पठानिया का कहना है कि उस समय से वाजपेयी जी से बहुत ही गहरे संबंध स्थापित हुए। उन्होने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के जो भी पड़ाव मैंने पार किए उनमें बहुत बड़ा हाथ उनके दिखाए रास्ते और उनके सिखाए हुए तौर तरीकों का है। राकेश पठानिया ने कहा कि वाजपेयी जैसा इंसान शायद ही इस धरती पर दोबारा जन्म ले। मै एक बार फिर उन्हें शत शत नमन करता हूं।
No comments:
Post a Comment