राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 26.08.2018
पुलिस चैकी रैहन के तहत प्रमुख कस्वा राजा का तालाब बाजार में पंजाब की तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को चेन स्नैचिंग के आरोप में लोगों द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी गांव लाड़थ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आने मायके लोहली की तरफ जा रही थी। इस दौरान जैसे ही सीमा देवी राजा का तालाब बाजार में पहुंची तो दो महिलाओं ने उसके गले से चेन खींच ली और वहां से भागने लगीं। सीमा देवी ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोगों और स्थानीय व्यापारियों को ध्याान उस ओर गया। जिस पर लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए चेन स्नैचर महिलाओं को धर दबोचा ओर इस दौरान उनकी खूब पिटाई भी कर डाली। जिसके बाद उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह भी पता चला है कि चेन स्नैचिंग करने वाली इन महिलाओं के दो अन्य साथी जिनमें एक महिला व एक पुरुष थे गाड़ी में बैठे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए उन्हाने वहां से भागने की कोशिय की। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने नाका लगाकर भाग रहे दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। पकड़े गए चारो आरोपी पंजाब के संगरुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment