नूरपुर प्रशासन ने किया सम्मानित
राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 17.08.2018
हिमाचल की पहली महिला मिक्स मार्शल आर्ट खिलाडी और नेशनल विजेता अनीता को नूरपुर प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके सम्मानित किया गया। एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर द्वारा अनीता को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। नूरपुर प्रशासन द्वारा अनीता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और प्रशासन की ओर से उन्हे हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर अनीता ने प्रशासन द्वारा उन्हे सम्मानित करने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनकी कोशिय रहेगी कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार लाती रहें तथा प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सके। अनीता ने कहा कि मेरी तरह प्रदेश और देश की हर बेटी को हर प्रकार की खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहिए। अनीता ने कहा कि आजकल की युबा पीढ़ी मोबाईल और नशे में डूबी हुई है जो कि उनके विकास में सबसे बडा रोड़ा है इसलिए उन्हें चाहिए कि वे नशे से दूर रहे और खेलों को अपनाएं।
No comments:
Post a Comment