क्या अब 18500/- प्रतिमाह होगा आंगनबाड़ी व आशा बर्कर्स का बेतन?
राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 24.08.2018
आंगनवाड़ी वर्कर्स व आशा वर्कर्स को शीघ्र सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए या जब तक सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करती तब तक उन्हें न्यूनतम 18500 रूपये मासिम मासिक वेतन दिया जाए। वहीं पुरानी पैंशन स्कीम को भी तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कांगड़ा के अध्यक्ष मदन राणा ने जसूर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 17 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ शिमला में भारी शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है ताकि अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार चेताया जा सके। मजदूर संघ का कहना है कि तबादला करवाना हमारी नीति नहीं बल्कि कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकना हमारे नीति है। राणा ने कहा कि एक तो विभाग स्टाफ की कमी से झूज रहा है उपर से जो कर्मचारी हैं उनके पास काम करने के लिए सामान तक उपलब्ध नहीं है जो कि सरासर कर्मचारियों का उत्पीड़न है। वहीं मदन राणा ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिना मांगे कर्मचारियों की 18 करोड़ के वित्तीय लाभ दिए जो कि सराहनीय है। लेकिन कर्मचारियों की अभी भी काफी मांगे लंबित पड़ी हुई है जिसके चलते 17 सितंबर को संघ शिमला में विशाल शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमें जिला कांगड़ा से 10000 संघ के सदस्यों वहां पंहुचेगें। इससे पहले जसूर जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह में संघ के सदस्यों की जिला सह सचिव पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की व 17 सितंबर को होने वाली रैली के लिए रणनीति तय की। इस बैठक में मजदूरों की मांगों को लेकर एस.ई. आईपीएच विभाग को एक मांग पत्र सौंपने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रशोतम शर्मा, मदन शर्मा, अजित सिंह ,मदन सिंह मधु, कृष्ण गोपाल, तिलक राज, भाग सिंह, लाल सिंह, अनूप सिंह, रिम्पी सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment