Sunday, August 19, 2018

गद्दी यूनियन की नूरपुर में प्रस्तावित बैठक स्थगित


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 19.08.2018

हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन की नूरपुर में प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक में यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदल लाल भरमौरी के आमन्त्रण पर युनियन के प्रदेश महामंत्री विजय भट्ट विशेष रूप से भाग लेने वाले थे। उपाध्यक्ष मदल लाल भरमौरी ने बताया कि सितम्बर माह में प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक की तैयारियों पर नूरपुर बैठक में मंथन किया जाना था लेकिन भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन के कारण बैठक का स्थगित किया जा रहा है। गद्दी यूनियन अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजली देने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया।  भरमौरी ने कहा कि हम अटल जी के एहसान को गद्दी समुदाय कभी नहीं भुला सकता। उन्होने कहा कि लगभग 36 सालों इंतजार कर रहे गद्दी तथा गुज्जरों को अनुसूचित जन-जाती का दर्जा अटल जी के कार्यकाल में ही मिल पाया था। जिसके लिए न तो कोई हड़ताल बगैहरा की गई और न ही कोई खून खराबा हुआ। 
मदन लाल भरमौरी ने कहा कि सितम्बर माह मे होने वाली यूनियन की बैठक का सारा जिम्मा यूनियन के प्रधान विजय भट्ट ने उन्हे सौंपा है जिसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते हैं। भरमौरी ने कहा कि सितम्बर मे होने वाली बैठक में तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। बैठक में आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से मिल कर समुदाय को पेश आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर विशेष रूप से विचार किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment