राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 28.08.2018
जय नाग देव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) द्वारा नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त व 30 अगस्त को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए टीमों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। जिसमें वालीबाॅल, बैडमिन्टन, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खज्जियां मे किया जा रहा है। नूरपुर ब्लाॅक की टीमें इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकती है। प्रतियोगिता के वारे में अधिक जानकारी तथा निशुल्क पंजीकरण करवाने के लिए 98829-27027 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment