jkds'k dqekj “kekZ % tlwj % 22-08-2018
विकास खंड नूरपुर की पंचायत औंद में बुधवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय मस्जिद में मौलवी शुक्रदीन की अध्यक्षता में नमाज अता की गई जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिनमें बच्चे भी शामिल थे भाग लेकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन बिशेष तौर पर वहां उपस्थित रहे और उन्होंने समुदाय के लोगों के साथ मिलकर ईद की बधाई दी। इससे पहले अजय महाजन का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाल भेंट कर उन्हे सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सादिक मुहम्मद, उपाध्यक्ष याकूब खान, पूर्व पंचायत प्रधान रोशन दीन, फरजंद अली, बशीर दीन, गुलजार दीन, रहमत अली, हमीद दीन, शफी दीन सहित भारी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment