राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018
फोरलेन प्रभावित संघर्ष समिति नूरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने समिति के अध्यक्ष दरवारी लाल की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी मांगों के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रस्तावित फोरलेन से राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट मंडी पर कंडबाल से भाली तक के महाल क्षेत्रों में स्थित भारी संख्या में आवास व कारोवारी परिसर के फोरलेन की जद में आने से विस्थापित होने जा रहे लोगों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा फैक्टर 1 के तहत दिया जा रहा है। जो कि इन लोगों के साथ घोर अन्याय है। समिति का कहना है कि जानकारी के अनुसार फैक्टर 1 के तहत सिर्फ कुछ एक कस्वों के प्रभावित लोगों को प्रति मरला मुआवजा डेढ़ लाख तो अधिकांश कस्वों के लोगों को करीब 70 हजार प्रति मरला के दर से मिलने जा रहा है। और अगर प्रभावित परिवारों तथा कारोवारियों को फैक्टर 3 के तहत अगर मुआवजा न मिला तो यह हजारों लोग सड़क पर आ जाएंगें। यहां पर अनेकों परिवार पहले ही पोंग बांध से विस्थापित होकर यहां बसे थे। पोंगबांध से विस्थापित इन परिवारों को पहले से ही सरकारों ने ठगा है। फैक्टर 1 के तहत मुआवजे को प्रभावित लोग प्रशासन के पास दर्ज करवाई गई आपत्तियों के द्वारा नकार चुके हैं। इसलिए प्रभावितों को फैक्टर 3 के तहत मुआवजा तथा कारोवारी रूप से उजड़ने वालों के लिए जसूर में बनने जा रहे बस अड्डा में बनने वाले शापिंग कम्पलैक्स में प्राथमिक्ता के आधार पर दुकानें प्रदान की जाएं। फोरलेन संघर्ष समिति नूरुपर के अध्यक्ष सुबेदार मेजर दरवारी सिंह (सेवानिवृत) का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया है कि प्रभावितों की मांगों को गौर किया जाएगा और उन्हे उचित मुआबजा दिलवाने को प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विजय सिंह हीर महासचिव, बलदेव सिंह गुड्डू पठानियां, सुदर्शन शर्मा तथा सतपाल धीमान भी उनके साथ थे।
No comments:
Post a Comment