Sunday, August 26, 2018

उप कारागार नूरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 26.08.2018


उप कारागार नूरपुर में रविवार को एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) नूरपुर निकिता ताहिम ने की। इस अवसर पर उन्होंने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना नया कामधंधा शुरू कर उसमें पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि वे अपना तथा अपने  परिवार का बेहतर ढंग से जीवनयापन कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर कैदियों को उनके मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस  प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की विस्तार से जानकारी मुहैया करवाना है जिससे आम लोगों को जागरुक किया जा सके और वे अपने अधिकारों बेहतर इस्तेमाल कर सकें।                          
शिविर में नूरपूर के अधिवक्ता संदीप डोगरा ने भी कैदियों को विभिन्न कानूनी  विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक विकास शर्मा, प्रबल ठाकुर, जीवन लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment