राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 23.08.2018
उपमंडल नूरपुर में वीरवार को जसूर, गनोह, खुशीनगर तथा नूरपुर स्थित विभिन्न ढावा मालिकों, चाय वालों तथा हलवाईयों में उस समय हडकंप मच गया जव आपूर्ति विभाग नूरपुर के निरीक्षक अजय कौंडल और इंदौरा के निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में विभाग ने उक्त स्थानों पर उपयोग होने वाले गैस सिलेंडरों की जांच की लिए दबिश दी। दबिश के दौरान चैदह दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पकड़े गए, जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए गैस सिलेंडरों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। निरीक्षक अजय कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवासिक उपयोग कर रहे हैं जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवासिक उपयोग किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment