Saturday, August 25, 2018

बीटीसी रा.कन्या व. मा.पा. नूरपुर में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया

भूषण शर्मा : 25.08.2018


बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में संस्कृत दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अंजू शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। उन्होंने छात्राओं को संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संस्कृत भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर एक श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छठी कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक की लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका दूसरा स्थान निधि और तृतीय स्थान आरती ने ग्रहण किया। वहीं प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को दिये अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संस्कृत भाषा के प्रति रुचि दिखानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्यों सहित छात्राएं भी उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment