भूषण शर्मा : 25.08.2018
विकास खंड नूरपुर के भडवार क्षेत्र की खैरिया पंचायत के कतरोह गांव के बाशिंदों के हलक पिछले लगभग तीन महीनों से सूखे हैं। और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करतरोह गांव के कई स्थानों में पिछले लगभग 3 माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही ।गांव के वाशिंदों किकर सिंह, करनैल सिंह तथा बुद्धि सिंह आदि तथा उनके परिजनों के अनुसार लगभग पूरी गर्मी में उन्हे पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा। और अब बरसात में भरपूर वारिश के बाद भी उनके नलों में सेे पानी की एक बंूद तक नहीं टपक रही। जिसके चलते उन्हें खासकर गृहणियों तथा बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गृहणीयों को कहना है कि मर्द लोग तो रोजी रोटी के चक्कर में घर से बाहर चले जाते हैं और उन्हे तथा उनके बच्चों को पीने के पानी के लिए इस भरपूर बरसात तथा भारी गर्मी में कई सौ मीटर दूर पैदल जाना पड़ रहा हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। तथा बच्चों को समय पर स्कूल के लिए तैयार करना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
इस मामले में विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने संबधित क्षेत्र में तैनात फील्ड स्टाफ को निर्देश जारी कर प्रभावित परिवारों को पेयजल मुहैया करवाने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
No comments:
Post a Comment