Monday, August 27, 2018

सुल्याली में पेयजल योजना ध्वस्त

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 27.08.2018


विकास खंड नूरपुर की पंचायत सुल्याली में सोमवार को पहाड़ी के दरकने से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना के लगभग 75 हजार भंडारण क्षमता वाले टैंक पर पहाड़ी का मलबा गिर जाने के कारण योजना ठप्प होकर रह गई। योजना के ठप्प होने से विभाग को तो भारी नुकसान उठाना ही पड़ा है वहीं आने वाले दिनों में सुल्याली में पीने के पानी को लेकर लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ने वाली हैं। यह योजना डिबकेश्वर महादेव मंदिर के साथ लगते नाले के समीप एक एक पहाड़ी के ऊपर स्थित थी। लोगों ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात से उक्त पहाड़ी दरक रही थी जिस कारण सोमवार सुबह करीब आठ बजे इस पहाड़ी का भारी भरकम मलबा उक्त योजना पर जा गिरा जिसके चलते उक्त योजना के भंडारण टैंक का नामोनिशान मिट गया जबकि पम्प हाउस को भी काफी नुक्सान पंहुचा है। राहत की बात यह रही कि जिस समय मलबा गिरा उस समय कोई कर्मचारी या अन्य लोग वहां मौजूद नहीं थे वरना कोई भी गभीर हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों तथा पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार ने विभाग से मांग की है कि उक्त योजना के ध्वस्त होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है इसलिए विभाग जल्द से जल्द पंचायत में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाये ताकि लोगों को कोई समस्या न आये। 
वहीं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नूरपुर के सहायक अभियंता दविंदर राणा का कहना है कि उक्त उठाऊ योजना से सुल्याली की करीब चार हजार आवादी को पीने का पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जाता था। 75 हजार लीटर की क्षमता का भंडारण टैंक पर भारी भरकम मलबा गिरा है जिसमें पम्प हाउस को भी क्षति हुई है। साथ लगती पहाड़ी में भू-स्खलन भी बजह से यह नुक्सान हुआ है। लोगांे को पेयजल मुहैया करवाने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के प्रयास किये जांएगे। 

No comments:

Post a Comment