Thursday, August 30, 2018

तहसीलों-उपतहसीलों में पहुंच कर जनशिकायतों का निवारण करेंगे आला अधिकारी

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 30.08.2018
जिलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन ने लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतों को समझनेे और प्रभावी ढंग से सुलझाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम के तहत स्वयं जिलाधीश और जिला के अन्य उच्च अधिकारी विभिन्न तहसीलों और उप तहसीलों में जाकर लोगों की समस्यायें हल करेंगे। इसके लिए अभी एक महीने का खाका तैयार किया गया है। महीने बाद कार्य्रक्रम की समीक्षा करके आगे की योजना बनाई जाएगी।
संदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजस्व से जुड़े मामलों के मौके पर निपटारे पर बल दिया जाएगा। इस दौरान पात्र आवेदकों को 2/3 बिस्बा भूमि आबंटन, भूमि पट्टों के कब्जे सम्बन्धी मामले, निशानदेही एवं बंटवारे के लम्बित मामलों, बरसात की वजह से हुये नुकसान एवं पुनर्स्थापन प्रस्तावों के आकलन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला के चक्कर न काटने पड़ें।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
सितंबर माह के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जिलाधीश संदीप कुमार 5 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील डाडासीबा तथा दोपहर बाद तहसील जसवां में, 7 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील बैजनाथ, 14 सितम्बर को पूर्वाह्न में तहसील रक्कड़ जबकि इसी दिन दोपहर बाद उपतहसील परागपुर तथा 20 सितम्बर को तहसील फतेहपुर में लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे।
इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच 5 सितम्बर को उपतहसील मझीन में, 6 सितम्बर को तहसील खुंडियां में, 18 सितम्बर को तहसील इंदौरा और उपतहसील गंगथ तथा 19 सितम्बर को तहसील नूरपुर में लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगें। इस क्रम में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज 13 सितम्बर को उपतहसील पंचरूखी में, 14 सितम्बर को उपतहसील चढ़ियार में, 26 सितम्बर को उपतहसील हारचक्कियां तथा 27 सितम्बर को तहसील ज्वाली में जनसमस्याएं हल करेंगे।
जिलाधीश ने कहा कि हिमाचल सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन राज्य सरकार के प्रयासों के अनुरूप पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment