Saturday, August 25, 2018

आधुनिक स्कूल जसूर में रक्षाबंधन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 25.08.2018


आधुनिक स्कूल, जसूर में शनिवार को स्कूल के चार हाऊसों में राखी के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे राखी मेकिंग प्रतियोगिता में स्कूल के जूनियर वर्ग में जीनियस हाऊस के छात्रो नितिक, सुहानी, सुमित, पायल, कर्तिका, शैफाली व ओजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राखी मेकिंग प्रतियोगिता में ही सीनियर वर्ग में स्कूल के जीनियस हाऊस के छात्रों सोनाली, सृष्टि, कनिका, सलोनी, साक्षी व कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति विषय पर इन्टर हाऊस नाट्य रुपान्तरण प्रतियोगिता में भक्त सिह, राजगुरु, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद आदि देशभक्तों पर नाटक प्रतियोगिता में अमन, श्रुति, आयुषी, श्रुति, प्रशान्त, सुरभि, अंजली, रिजुल व कशिश ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति के गीत गायन  प्रतियोगिता में पांचवी से दसवीं कक्षा तक के छात्रो ने भाग लिया जिसमे कृतिका, प्रतिभा, सूर्यान्श, सुरेन्द्र, आस्था, अनिकेत, रशिम, पायल, पल्लवी व अयुषी ने खूब समां बांधा। स्कूल के इस विशेष उत्सव में स्कूल के विभिन्न हाऊसो के इन्चार्ज अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अजु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मनु, अनु, डिम्पल, दीक्षा, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम  के  अंत  में  स्कूल  के  प्रधानाध्यापक  सुशवीन  पठानिया  व  निर्मल ठाकुर ने  सभी  छात्रों को  भाई - बहन  के  इस  पावन त्यौहार  के  बारे में  विस्तारपूर्वक बताते  हुए  रक्षाबन्धन  की  बधाई दी ।


No comments:

Post a Comment