Tuesday, August 28, 2018

संस्कृत वैज्ञानिक भाषा भी है

भूषण शर्मा: 28.08.2018


बीटीसी आदर्श राजकीय कन्या बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में चल रहे संस्कृत सप्ताह के दौरान मंगलबार को संस्कृत भारती नूरपुर की ओर से संस्कृत विज्ञानं प्रदर्शनी और संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओ ने प्रदर्शनी का बड़ी उत्सुकता से अवलोकन किया तथा संस्कृत में कहां कहां पर विज्ञान है इसे समझने का प्रयास किया। वहीं कुछ छात्राए संस्कृत में लगी प्रदर्शनी को देखकर नए शव्दों को अपनी टिप्पणी पुस्तिका में नोट करने में भी आगे रहीं। इस आयोजन के अवसर पर नूरपुर के संस्कृत भारती के संयोजक मनोज शास्त्री ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत केवल कर्मकांड की भाषा ही नही अपितु एक वैज्ञानिक भाषा भी है और इसमें रोजगार के बेशुमार अवसर भी हैं। 

No comments:

Post a Comment