राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 22.08.2018
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत रिट में बरसात के कहर के चलते बंजर बन चुकी भूमि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों भारी बरसात के चलते आई बाढ़ के कारण छौंछ खड्ड ने किनारों को तोड़ते हुए रिट पंचायत के 30 से ज्यादा किसानों की लगभग 400 कनाल उपजाऊ भूमि जिस पर कि फसल लहलहा रही थी को भी खड्ड में तब्दील कर दिया था। किसानों के खेतों में अब गाद, रेत, बजरी और पत्थरों का साम्राज्य कायम हो चुका है जिसने कि कसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। अजय महाजन ने किसानों को मिल कर उनका दुख सांझा करने के प्रयास किया। अजय महाजन ने कहा कि बड़े ही दुख और शर्म का विषय है कि यहां के किसान उजड़ने के कगार पर पहुंच चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया पर प्रहार करते हुए कहा कि बरसात के कहर से किसान बेहाल है और विधायक महोदय को उनसे मिलने तक का समय नहीं है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छोंछ खड्ड के तटीकर्ण कार्य का अधिकांश भाग पूरा हो चुका था और जो भाग बचा था उसके लिए राशि की किश्त केन्द्र से आनी थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार और नूरपुर के वर्तमान विधायक के नाकारात्मक रवैये के चलते एक कदम भी आगे नहीं बड़ पाया जिसका खमियाजा किसानों को अपनी कीमती उपजाऊ भूमि खोकर चुकाना पड़ा है। महाजन ने कहा कि समय रहते इस योजना के लिये धन का प्रावधान करवाकर कार्य पूरा किया होता तो आज रिट के जो किसान अपनी लगभग 400 कनाल उपजाऊ भूमि को यूं बंजर होते न देखते और वहां धान की फसल लहलहा रही होती।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete