Friday, August 17, 2018

ज्वाली के नए डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने संभाला कार्यभार


राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 16.08.2018

ज्वाली के नए डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे जंगलवेरी मंे फोरथ आईआरवी में वतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार संभालने के बाद उन्होने पत्रकारों से कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिक्ताओं में ज्वाली क्षेत्र में नियमों की अवहेलना करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाना तथा खनन तथा नशे के कारोवारियों पर नकेल कसना है। उन्होने कहा कि अगर कही पर भी कानून की अवहेलना हो रही हो तो क्षेत्र के लोग बेधड़क होकर कभी भी उनसे  9418043745 नंबर पर संम्पर्क कर सकते हैं और वे तुरंत उस पर कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा कि हैलमैट न पहनना आज एक फैशन बन चुका है जिसके लिए वे महिला मंडलों से सम्पर्क कर उन्हे समझाने का प्रयास करेंगे कि वे अपने पति या बेटे की सुरक्षा के लिए उन्हें हैलमैट पहने के लिए जागरुक करें। और अगर वे हैलमैट नहीं पहनते हैं तो उनके साथ दोपहिया वाहन बैठने से इनकार कर दें। उन्होने कहा कि अगर फिर भी कोई बिगड़ैल नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। उन्हाने कानून की परवाह न करने वालों को चेतावनी दी कि वे कानून का पालन करना सीखें नही ंतो उन्हे मजबूरन कड़े कदम उठाने पड़ेंगें। उन्होने क्षेत्र के लोगों  से भी कानून का सहयोग करने की अपील की है।  

No comments:

Post a Comment