राकेश शर्मा: जसूर: 30.08.2019
हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ शक्तिस्थल श्री माता नागनी मंदिर भडवार के सेवादल सदस्यों ने हर वर्ष की भांती इस वार भी शुक्रवार को सातवें मेले की पूर्व संध्या पर जसूर से लेकर माता नागनी के भवन तक पैदल शोभा यात्रा का आयोजन किया। सेवादल के सदस्यों ने शुक्रवार को जसूर से एक बिशेष वाहन पर माता नागनी का भव्य दरवार सजा कर बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों और माता नागनी के जयघोष के साथ भवन के लिए प्रस्थान किया। यात्रा जसूर से शुरू होकर जाच्छ, बौड़, न्याजपुर, चैगान, खुशीनगर, बागनी व बाणी से होती हुई देर शाम नागनी माता मंदिर भडवार पहुंचीं जहाँ सेवादल के सदस्यों ने झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस दौरान विभिन्न जगहों पर माता नागनी भी भक्तों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प बर्षा की गई। वहीं इस यात्रा में शामिल लोगों के लिए भंडारे व् जलपान की व्यवस्था भी माता नागनी के भक्तों द्वारा की गई थी।
यात्रा में नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी बिशेष तौर पर शामिल हुए उन्होंने जसूर में माता नागनी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और सेवादल के सदस्यों के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सेवादल सदस्यों ने अजय महाजन को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।
नागनी माता सेवादल समिति के प्रधान उतम चंद ने बताया कि समिति करीब पैंतालीस बर्षों से जसूर से भवन तक शोभायात्रा का आयोजन करती आ रही है। कुछ बर्ष पूर्व केवल 7 मेले होते थे और सातवें मेले की पूर्व संध्या पर सेवादल पैदल यात्रा कर मां के भवन पहुंचकर अपनी सेवा को विराम देता था लेकिन माता नागनी की कृपा से पिछले कुछ सालों से 9 मेले मनाये जाने लगे हैं लेकिन अब भी सेवादल की पैदल यात्रा सातवें मेले के पूर्व संध्या पर ही आयोजित होती है और सेवादल नौ मेलों में निःशुल्क सेवा जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों को कोई कष्ट न हो इसके लिए तमाम सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी उठाते हैं।