Saturday, August 31, 2019

माता नागनी के जयघोष से गूंजा जसूर से भडवार तक का क्षेत्र

राकेश शर्मा: जसूर: 30.08.2019


हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ शक्तिस्थल श्री माता नागनी मंदिर भडवार के सेवादल सदस्यों ने हर वर्ष की भांती इस वार भी शुक्रवार को सातवें मेले की पूर्व संध्या पर जसूर से लेकर माता नागनी के भवन तक पैदल शोभा यात्रा का आयोजन किया। सेवादल के सदस्यों ने शुक्रवार को जसूर से एक बिशेष वाहन पर माता नागनी का भव्य दरवार सजा कर बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों और माता नागनी के जयघोष के साथ भवन के लिए प्रस्थान किया। यात्रा जसूर से शुरू होकर जाच्छ, बौड़, न्याजपुर, चैगान, खुशीनगर, बागनी व बाणी से होती हुई देर शाम नागनी माता मंदिर भडवार पहुंचीं जहाँ सेवादल के सदस्यों ने झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस दौरान विभिन्न जगहों पर माता नागनी भी भक्तों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प बर्षा की गई। वहीं इस यात्रा में शामिल लोगों के लिए भंडारे व् जलपान की व्यवस्था भी माता नागनी के भक्तों द्वारा की गई थी। 

यात्रा में नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी बिशेष तौर पर शामिल हुए उन्होंने जसूर में माता नागनी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और सेवादल के सदस्यों के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सेवादल सदस्यों ने अजय महाजन को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। 
नागनी माता सेवादल समिति के प्रधान उतम चंद ने बताया कि समिति करीब पैंतालीस बर्षों से जसूर से भवन तक शोभायात्रा का आयोजन करती आ रही है। कुछ बर्ष पूर्व केवल 7 मेले होते थे और सातवें मेले की पूर्व संध्या पर सेवादल पैदल यात्रा कर मां के भवन पहुंचकर अपनी सेवा को विराम देता था लेकिन माता नागनी की कृपा से पिछले कुछ सालों से 9 मेले मनाये जाने लगे हैं लेकिन अब भी सेवादल की पैदल यात्रा सातवें मेले के पूर्व संध्या पर ही आयोजित होती है और सेवादल नौ मेलों में निःशुल्क सेवा जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों को कोई कष्ट न हो इसके लिए तमाम सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी उठाते हैं।


Friday, August 30, 2019

प्रचंड गर्मी में विद्युत् आपूर्ति ठप्प, भलेटा में जीना मुहाल

राकेश शर्मा: जसूर: 30.08.2019

नूरपुर उपमण्डल की पंचायत भलेटा में पिछले लगभग 48 घण्टों विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी एवं उमस भरे मौसम में बिजली का न होना लोगों खास कर बच्चो और बजुर्गों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है। स्थानीय लोगों जोगिंदर सिंह, जगदेव सिंह, पुरषोतम सिंह, प्रीतम सिंह, रशपाल सिंह, जगदीश सिंह, ऐंचल सिंह, गगन सिंह, चगर सिंह, नसीब, नगीन, टेक सिंह आदि का कहना है कि भलेटा व काथल के करीब दो सौ घरों की बुधवार शाम से बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। जिस कारण रात को घरों में अँधेरा पसरा रहता है और इस प्रचंड गर्मी और उमस भरे मौसम में बिना पंखे के रहना जीना दूभर हो रहा है।
  लोगों का कहना है कि उन्हें अक्सर इस समस्या से झूझना पड़ता है। करीब 200 घरों को विद्युत आपूर्ति के लिए केवल एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो अक्सर लोड की मार न  शता हुआ समस्या पैदा करता रहता है। इस समस्या को हल करने की कई बार मांग भी की गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है सरकार उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल तो थमा देती है लेकिन आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुविधाओं का कोई बिशेष ध्यान नहीं रखा जाता। 

इस संबंध में विद्युत् विभाग के एसडीओ आदित्य शर्मा का कहना है कि हम इस समस्या के समाधान में लगे हुए हैं, कल भी इसे ठीक किया गया था लेकिन किन्ही करने से दोबरा तकनीकी समस्या आ गई है जिसे कि ठीक किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्युत् आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा। 

Tuesday, August 27, 2019

जसूर-इंदौरा सड़क मार्ग पर डंगा निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग: लोगों ने उठाये सवाल

राकेश शर्मा: जसूर: 27.08.2019
डंगा निर्माण में क्रशर की जगह खड्ड की मिट्टीयुक्त रेत व बजरी का प्रयोग.... 

ऐसे कार्यों से सरकार को लग रहा चूना....

जसूर-गंगथ-इंदौरा सड़क मार्ग पर काथल के नजदीक हो रहे डंगा निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। उक्त डंगे के निर्माण कार्य पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि डंगे के निर्माण में गुणवत्ता व नियमों को दरकिनार कर घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कुछ जाकरूक लोगों ने उक्त डंगा निर्माण कार्य पर नजर रखी तो पाया कि उस समय क्रशर की रेत व बजरी की जगह खड्ड की बजरी जो कि मिट्टी युक्त भी होती है डाली जा रही थी जबकि मानकों अनुसार निर्माण में क्रशर की बजरी रेता ही प्रयुक्त होना चाहिए। निर्माण कार्य में बरती जा रही घटिया सामग्री की भनक लगने पर कुछ खबरनबीस वहां पहुंचे तो निर्माण कार्य में लगे हड़बड़ा गए। मौके पर क्रशर का रेत और बजरी नदारद थी और खड्ड के मटीरियल से ही डंगा निर्माण के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में नर्माण कार्य को रुकवा दिया। लेकिन लोगों का यह भी आरोप है कि वहां जितना भी खड्ड का रेत व बजरी पड़ी थी उसे देर रात तक कार्य कर उसी डंगे में खपा दिया गया। बता दें की इसी मार्ग पर भारतीय खाद्य निगम का डिपू भी है और अक्सर यहाँ से भरी बहन भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में घटिया समग्री के इस्तेमाल से यह डंगा कभी भी गिर सकता है और कोई हादसा भी हो सकता है।   


लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उक्त डंगे के साथ साथ क्षेत्र में हो रहे ऐसे अन्य कार्यों में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की उच्च स्तरीय जांच की जाए। 
वहीं इस मामले में सहायक अभियंता लोनिवि नूरपुर जे एस राणा का कहना है कि निर्माण स्थल पर क्रशर की रेता बजरी न होने के चलते कार्य बंद करवा दिया था। क्रशर की रेता बजरी लाने पर ही कार्य को दोवारा शुरू करवाया गया। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए सम्बंधित लोगों को कड़ी हिदायत दी गई है। 

Monday, August 26, 2019

जानिए मृत बच्चे के जीवित होने की आस में क्या करती रही मां

राकेश शर्मा: जसूर: 26.08.2019


पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 तथा साथ लगते मार्गों पर भारी तादाद में मौजूद बेसहारा पशु दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गवां रहे हैं और कुछ गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क किनारे पड़े रहने को बिवश हो रहे  हैं। वहीं वाहन चालकों के लिए भी मुसीबन का कारण बन रहे हैं। भारी वाहनों को तो कोई खास फरक नहीं पड़ता लेकिन छोटे खासकर दोपहिया वाहन चालकों की तो जान पर भी बन आती है। उपमंडल नूरपुर के तहत बौढ में रविवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गई। इस दुर्घटना का एक हृदय विदारक पहलू यह था कि बछड़े की मां रात से ही मृत बछड़े के उठ कर खड़ा होने की उम्मीद से अपनी जीभ से चाटती रही जिसे देख कर हर किसी की दिल पसीज रहा था।



वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस स्थान पर बछड़े की मौत हुई है ठीक उसी के बगल में पिछले चार दिनों से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अपनीएक टांग गवा चुकी गाय पड़ी रही लेकिन उस बेसहारा गाय की सुध न तो तथाकथित गौरक्षकों ने ली और न ही प्रशासन ने। ऐसे में घायल गाय के लिए छतरोली निवासी बलदेव पठानिया एक फरिश्ता बन कर आगे आए और न केवल घायल गाय के लिए चारा पानी की व्यवस्था की बल्कि उस घायल गाय को गोसदन खज्जियाँ पहुंचाने की व्यवस्था भी की। बलदेव पठानिया ने सोमवार को पशुपालन विभाग नूरपुर से उक्त गाय को खज्जियाँ स्थित गोसदन में भेजने का अनुमति पत्र लेकर अपने खर्चे से वाहन द्वारा घायल गाय को उपचार के लिए खज्जियाँ स्थित गोसदन पहुंचाया।  

बेसहारा पशुओं को लेकर लोगों में भी भारी रोष है। लोगों को कहना है कि हर तरफ बेसहारा पशुओं के झुंडों के झुण्ड दिखाई देते हैं जो कि न सिर्फ वाहन चालकों के लिए मुसीवतों को कारण बन रहें हैं बल्कि खुद भी वाहनों कीे चपेट में आकर या तो अपनी जान गवां रहे हैं या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और फिर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता। बेसहारा पशुओं के उचित प्रबंध की जिम्मेदारी उठाने में न तो कोई विभाग आगे आता दिखाई देता है और न ही गौरक्षक।  

इस मामले में वरिष्ठ पशु चिकित्सक नूरपुर अस्पताल डाक्टर दिनेश परमार का कहना है कि घायल गाय का मामला संज्ञान में लाया गया है जिसे खज्जियां स्थित गोसदन में उचित ईलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।

लोधवां में स्लेटपोश मकान जमींदोज

राकेश शर्मा: जसूर: 26.08.2019


विकास खंड इंदौरा की पंचायत लोधवां में भारी बारिश के चलते एक स्लेटपोश मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लोधवां पंचायत बार्ड नंबर दो के निवासी  बलकार सिंह पुत्र सूर्म सिंह का मकान पहले ही जर्जर हालत में था और बरसात की मार न सहते हुए मकान का पिछला हिस्सा मूसलाधार बारिश के कारण धराशाई हो गया। परिजनों का कहना है कि शनिवार को जब रात को परिजन बरामदे में सोये हुए थे और मूसलाधार बारिश हो रही थी कि तभी मकान का पिछला हिस्सा बारिश की के कारण गिर गया। भारी बारिश में परिजनों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित मकान मालिक बलकार सिंह जो कि परिवार में एकमात्र कमाने वाला भी है दिहाड़ी मजदूरी करके किसी तरह अपना परिवार पाल रहा था। एक बेटा जो कि अभी पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में भारी बरसात के चलते सर छुपाने की जगह भी हाथ से चली गई जिससे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उन्हें आर्थिक सहायता और रहने के लिए उचित प्रावधान करने की गुहार लगाई है। 

इस संबध में लोधवां पंचायत के प्रधान तिमर राज का कहना है कि मैंने मौके का निरीक्षण किया है बरसात के कारण बलकार सिंह का मकान गिरा है। वहीं राजस्व विभाग को भी इस संबध में सूचित कर दिया गया है। पीड़ित की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है अतः प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 

वहीं बलवान सिंह उपमंडल अधिकारी अतिरिक्त प्रभार इंदौरा का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर राजस्व विभाग को नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। नियमानुसार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

Sunday, August 25, 2019

सुल्याली में आसमानी बिजली का कहर

भूषण शर्मा: नूरपुर: 25 अगस्त 2019


उपमंडल नूरपुर की सुलयाली पंचायत के गांव बासा लुहारपुरा तथा बलारा  मे गत रात तेज वारिश और आसमानी बिजली गिरने से लोगों के घरों और विद्युत् उपकरों को भरी नुकसान पहुंचा है। गांव बासा के केवल सपुत्र करतार चन्द, रिंकू सपुत्र काकू राम व करतार चन्द सपुत्र भगत राम तथा  गांव बलारा के सोहन लाल सपुत्र निकू राम के घरों तथा विद्युत् उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। सोहन लाल ने बताया कि हमारे घर पर आग का गोला गिरने जैसा दिखा। सुबह जब देखा तो सभी बिजली के उपकरण, वायरिंग, मीटर, एलइडी, मोबाइल आदि जल गये थे तथा मकान मे दरारें पड गई थीं बासा मे  सभी परिवार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवारों का पालन पोषण करते है पीडित परिवारों से बातचीत से मालूम हुआ कि कल रात तेज बारिश लगी हुई थी और सारे लोगों अपने अपने घरों मे सोयें हुए थे करीबन रात 2.40 बजे जोरदार धमाका हुआ और तभी बिजली चली गई।  जब उन्होंन देखा कि उनके घरो मे कुछ जलने की बदबू आ रही है तो देखने पर पता चला कि उनका बिजली का मीटर जल रहा है जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल सा पैदा हो गया। कई घरों में ऐसा मंजर देखने को मिला। राहत की बात यह रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।


सुबह पंचायत प्रधान को सूचना मिली तो उन्होंन तुरन्त विद्युत विभाग के आला अधिकारी को फोन पर घटना की जानकारी दी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आ कर स्थिति का जायजा लिया।
पंचायत प्रधान तथा पीड़ित परिवारों ने उनको हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की गुहार लगाई है। 

ट्रक के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत

भूषण शर्मा: नूरपुर: 25अगस्त 2019


उपमंडल नूरपुर के भड़वार क्षेत्र के पास शनिबार देर रात एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति के मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक नंबर एचआर-67 सी-5001 जो कि पठानकोट से कांगड़ा की तरफ जा रहा था गहरी खाई में गिर गया। ट्रक के गहरी खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक परिचालक को घायल अवस्था मे नूरपुर के सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी गम्भीर हालत के चलते उसे टांडा रेफर कर दिया गया।

नूरपुर के थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की देर रात एक ट्रक एचआर-67 सी-5001 कांगड़ा की तरफ जा रहा था कि भड़वार के पास अचानक गहरी खाई में गिर गया। एनडीआरएफ व स्थानीय लोगो की सहायता से मनोज कुमार के शव को बाहर निकाला गया। गहरी खाई में गिरने पर ट्रक चालक मनोज कुमार निवासी भूड़  (बुलन्दशहर) की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक नसीम सपुत्र शमीम (बुलन्दशहर) को घायल अवस्था मे नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुचाया गया। नसीम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया गया है। मनोज कुमार का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।

Saturday, August 24, 2019

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

राकेश शर्मा: जसूर: 24 अगस्त 2019 


न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर पेंशन विहिन कर्मचारी साथीयों ने शनिबार को विभिन्न पंचायतों के प्रधानों के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। जिसमे ग्राम पंचायत प्रधान सुलयाली, ठेहड, पंदरेहड, सदवां, हटली, डन्नी, लदोडी और अन्य पंचायतों के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेज कर मांग की गई है कि पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को और केन्द्र सरकार द्धारा देय लाभ एन पी एस कर्मचारियों को शीघ्र वहाल किया जाये। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर प्रदेश सह सचिब न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के पंकज शर्मा, अंकुश, संजय, कमल किशोर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

SSSVV आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में कृष्ण लीला

 राकेश शर्मा: जसूर: 23 अगस्त 2019  


श्री सत्या साई विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में आज कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बडी घूम घाम से मनाया गया। इस उत्सव पर नर्सरी, एल के जी, यू के जी के बच्चो ने राधा कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस उपलक्ष्य पर छात्रों ने बिभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे  बाँसुरी, कार्ड और मकुट बनाने आदि में हिस्सा ले कर अपने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों द्वारा  कृष्ण लीलाओं पर आधारित एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 
इसके अतिरिक्त छात्रों द्बारा कृष्ण बाल लीला पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर संका मन कोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बच्चो को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उन्हें अपनी संस्कृति  से जुड़े रहने की प्रेरणा दी ओर साथ ही बच्चो को गीता में कृष्ण द्बारा दिए गए उपदेशो को अपने जीवन में अनुसरण करने को कहा। 

अध्यापक वर्ग - पूजा , भारती, भावना,सपना, ममता, सुमन, मोनिका, शिखा, राजवंश, अंजू, सपना, रीना, शीतल, सोना, निशा, ऋषि, विजय और विक्रम।

आधुनिक स्कूल जसूर में 'किसकी राधा सवसे प्यारी'

राकेश शर्मा: जसूर: 23 अगस्त 2019 



आधुनिक स्कूल, जसूर में शुक्रबार को स्कूल के चार सदनो  में जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में राधा-कृष्ण  डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर सदन में मैक्रोमाइन्ड  सदन के छात्रो अन्तरिक्ष छठी, रिया,  महक सातवी, प्रिया आठवी, सिया, अंजलि, कशिश, रश्मि नवमी व श्रुति दसवी  ने 'राधा - राधा, कृणा -२...रासलीला`  नामक गाने पर  डान्स कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर सदन में ऐक्सीलैन्ट सदन के छात्रो कक्षा चौथी से जानवी, समृति, कारुव, कक्षा पांचवी से ज्योति, रोहिनी व कक्षा छठी से अदिति व निलाक्षी ने `सुनो -सुनो सावरे ...` गाने पर डान्स कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षावार प्रतियोगिता में नर्सरी से तीसरी कक्षा के छात्रो में लड़कों की 'किसका कन्हैया सवसे प्यारा` व लडकियो की  `किसकी राधा सवसे प्यारी`  शीर्षक नामक प्रतियोगिता का भी आयोजन जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर किया  गया। जिसमे    कक्षा नर्सरी से तीसरी कक्षा के छात्रो ने  अपनी - अपनी कक्षा के दूसरे प्रतियोगियो  को कडी टक्कर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 



नर्सरी  से केतना, पीहू, अलंकृत, एल्. के. जी . ए से नवीश, रुविक , एल. के. जी. बी से आदि, लव , अहाना, यू. के. जी . ए से गोपेश, दिशिता, वैदही, यू . के . जी . बी से श्री आराध्य व सुनाक्षी, पहली ए से प्रदिव्यम, अन्शिक , पहली बी से काव्यान् , अदिती, दूसरी से नमन, कार्तिक, नक्ष, सेजल व कक्षा तीसरी से अनमोल, निशान्त व स्नेहा ने अपनी - अपनी कक्षा में से `किसका कन्हैया सवसे प्यारा` व 'किसकी राधा सवसे प्यारी` खिताव अपने नाम किया। कन्हैया की बाल लीलाओ में स्कूल के चारो सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड  के छात्रो ने बिल्कुल अलग अन्दाज में दर्शकों को मन्त्रमुग्ध करते हुए बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। 

स्कूल के विभिन्न सदनो  के प्रभारी अध्यापक  गुलशन, रीना, लीना, अन्जु , रुपेन्द्र, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, बिन्दिया, डिम्पल, पूनम, अदिती, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता, राजेश  व रजनी विशेष रुप से उपसिथत रहे व छात्रो को उनके इस कार्यक्रम को सुचारु रुप देने में समय - समय पर उनकी सहायता करते रहे। कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी छात्रों व उपसिथत जनसमूह को भगवान वान्के बिहारी की विभिन्न व अदभुत लीलाओं से परिचय करवाते हुए इस पावन पर्व  की बधाई दी ।

एकल अभियान, राजा का तालाब में जन्माष्टमी के मौके पर कलश यात्रा का आयोजन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 23 अगस्त 2019



एकल अभियान भाग नूरपुर द्वारा जन्माष्टमी कार्यक्रम शुक्रवार को भाग कार्यालय राजा का तालाब में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कलश यात्रा और शोभायात्रा अभियान के कार्यालय से लेकर राजा का तालाब बाजार से होकर नेरना गांव तक निकाली गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता शर्मा, रानो देवी व एकल अभियान भाग प्रमुख बेबी मनकोटिया ने की। कार्यक्रम में एकल अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ता व संच राजा का तालाब के आचार्यों सहित अनेक स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कृष्ण लीला का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर बेबी मनकोटिया ने बताया कि हमे अपनी संस्कृति को कभी भी नही भूलना चाहिए। उन्होंने आए हुए लोगो को कृष्ण जन्माष्टमी महिमा पर प्रकाश डाला व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संभाग संस्कार शिक्षा प्रमुख रमेश राणा, भाग कार्यालय प्रमुख बलवंत कुमार, रजनीश कुमार, रेखा देवी, रजनी देवी, वीरेंद्र, गौरब, निशा शर्मा अंचल नगरोटा सुरिया अंचल अभियान प्रमुख रमा, सूरम सिंह,प्र दीप कुमार, शीतल व संच के कार्यकता मौजूद रहे।

अंचल नगरोटा सूरियां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

भूषण शर्मा: नूरपुर: 23 अगस्त 2019 



एकल अभियान भाग नूरपुर अंचल नगरोटा सूरियां  द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन अंचल नगरोटा सूरियां के लव (ज्वाली) स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 1008 दिलीप दास महाराज व सुभाष सराफ के कर कमलों द्वारा किया गया।  जिसमें संच के आचार्य व सेवा व्रती ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ज्वाली से लेकर लव तक कलश व शोभा यात्रा सुशोभित की गई। इस मौके पर एकल अभियान सेवाव्रती, भाग कार्यालय प्रमुख बलवंत कुमार, अंचल प्रमुख निशा शर्मा, अंचल कार्यालय प्रमुख प्रदीप कुमार, सुरम सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख रमा कुमारी, शीतल शर्मा, स्मृता राणा, बिंदु शर्मा, इंदु, सुमन बाला सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। में

मणिमहेश सेवा समिति लंज ने भेजे 4 लाख 41 सौ रुपये

अजय शर्मा: लंज: 23.08.2019



हर वर्ष की भांति इस बार भी मणिमहेश सेवा समिति लंज ने मणिमहेश सेवा समिति दीनानगर (पठानकोट) को मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए धनराशि इकट्ठी करके भेंट की है।मणिमहेश सेवा समिति लंज ने मणिमहेश सेवा समिति दीनानगर (पठानकोट) को इसवार 4 लाख 41 सौ रुपये भेंट किये।  पिछले साल यह राशि 3.11 लाख रुपये थी जबकि तीन साल पहले यह राशि 2.75 लाख रुपये थी। उल्लेखनीय है कि यह राशि गोरीकुंड से शिव कुंड तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम व लंगर पर खर्च की जाएगी। आज लंज से शिवभक्तों के एक समुह ने भी मणिमहेश के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर लंज मणिमहेश सेवा समिति के सदस्य सिंटू भारद्वाज, सुनील मेहरा, प्रीतम सिंह, राकेश वैंस, कृष्णकांत भारद्वाज, नरेश गुलेरिया, विनोद शर्मा सहित अनेक शिवभक्त मौजूद रहे। सिंटू भारद्वाज ने स्थानीय लोगों द्वारा सेवा समिति को सहयोग देने के लिए उनका आभार भी प्रकट किया। 

Thursday, August 22, 2019

मंडलायुक्त ने किया खडेतर गांव का दौरा : राहत कार्यों का लिया जायजा

भूषण शर्मा: नूरपुर 21.08.2019
मंडलायुक्त कांगड़ा संजीव भटनागर ने बुधवार को नूरपुर की डन्नी पंचायत के खडेतर गांव में हुए भूस्खलन वाले क्षेत्र का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर भी उनके साथ थे। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को इस क्षेत्र की जब्बर खड्ड में हुए भारी भूस्खलन के कारण यहां पर कृत्रिम झील बन गई थी, जिससे पानी निकालने कार्य मे लगी सभी टीमों द्वारा  युद्ध स्तर पर आज भी  जारी रहा। मौसम बिल्कुल साफ होने पर आज इस कार्य को करने में काफी गति मिली तथा झील से पानी का बहाव अब काफी स्पीड से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जुटे एनडीआरएफ, होम गार्ड्स, गृह रक्षक सहित अन्य विभागों, स्थानीय लोगों व प्रशासन ने जिस प्रकार आपसी सहयोग व सूझबूझ का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस कृत्रिम झील के बनने से यहां पर रहने वाले परिवारों व निचले क्षेत्रों  के लोगों  के लिये जो बाढ़ जैसे गम्भीर हालात पैदा हो गए थे, वह अब लगभग समाप्त हो गए है। उन्होंने इस अभियान को कार्य पूरा होने तक पूरी गति व सावधानी से जारी रखने के प्रशासन को निर्देश दिये, ताकि किसी खतरे की सम्भावना न रहे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों के दूसरी जगह स्थाई  पुनर्वास हेतु शीघ्र कदम उठाने के भी निर्देश दिए। 
मंडलायुक्त ने नूरपुर प्रशासन को निर्देश दिये कि जिन परिवारों की उपजाऊ भूमि व फसलें इस भूस्खलन के कारण बह गई हैं, उनके नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शीघ्र ज़िला प्रशासन को भेजी जाए। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के स्थाई पुनर्वास होने तक उनके रहने व खानपान की बेहतर  व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने प्रशासन को झील से पानी निकालने का कार्य पूरा होने तक राहत कार्य में लगी सभी टीमों को यहां पर तैनात रखने को कहा। मंडलायुक्त ने इस के उपरांत भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की।
इस मौके पर एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ABVP इकाई नूरपुर द्वारा प्राचार्य के माध्यम मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भूषण शर्मा: नूरपुर 21.08.2019

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा प्राचार्य जीएडीसी नूरपुर, के माध्यम से अपनी 10 मांगो को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।  विद्यार्थियों की मांग है कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। दूसरी मांग है कि परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएं। तीसरी मांग है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जाएं और विश्विद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। चौथे नंबर पर इकाई ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करनवाने में मांग की है। पांचवें नंबर पर प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और ग़ैर शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने किए मांग की गई है। छठी मांग है बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम करने की। तकनीकी विवि हमीरपुर में सैल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर ली जा रही भारी फीस वसूलना बंद की जाए और प्रदेश सरकार विवि के लिए बजट का उचित प्रावधान करना इकाई की सातवीं मांग है।  आठवें नंबर पर निजी विवि और मेडीकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम लगाए जाने की मांग की है तो नौवीं मांग भ्रष्टाचार में संलिप्त निजी विवि नियामक आयोग के चेयरमैन के के कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने कई है। वहीँ प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा ज्ञापन में की गई है।  
इस मौके पर इकाई अध्यक्ष रितिक, इकाई सचिव लव शर्मा, आशीष, शिखा, प्रियंक तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday, August 21, 2019

हिमाचल में 1195 पटवारियों की भर्ती : अधिसूचना जारी

राकेश शर्मा: जसूर: 2008.2019

हिमाचल प्रदेश में होगी 1195 पटवारियों की भर्ती: 
जानिए किस जिले से कितने उम्मीदवार चुने जायेंगे:-









Tuesday, August 20, 2019

धनेटी भूरियाँ वार्ड नंबर 2 के लोग जी रहे काले पानी का जीवन

राकेश शर्मा: जसूर: 20.08.2019




कहां भारत चांद पर चन्द्रयान भेज रहा है लेकिन उसी भारत के हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के छोटे से गांव धनेटी भूरियां के लोगों को सहीं ढंग से आने जाने तक का रास्ता तक नहीं है। मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनेटी भूरियां के बार्ड नंबर 2 के लोगों की स्थिती बरसात में काले पानी के समान हो जाती है। 
(ऐसे रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है धनेटी भूरियाँ वार्ड नंबर 2 के लोगों को)
लगभग अढ़ाई से तीन सौ मीटर का रास्ता नाले में से होकर गुजरता है। जो थोड़ा बहुत है वो भी कीचड़ से भरा रहता है। बारिश में नाले में पानी आ जाने के कारण न तो वहां कोई जा सकता है और न ही वहां से आ सकता है। ऐसे में अगर कोई वीमार पड़ जाए तो उसका रखवाला फिर उपरवाला ही होता है। ढंग का रास्ता ना होने की बजह से वीमार व बुजुर्ग लोगों को चारपाई पर डाल कर रास्ता या यूं कहें की नाला पार करवाना पड़ता है। 
(ऐसे रास्ते में अगर एकदम पानी आ जाये तो अंजाम क्या होगा अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं)


धनेटी भूरियां के बार्ड नंबर 2 के बाशिंदों बचित्र राम, पुरषोत्तम चंद, रूप लाल, शांती कुमार, सतजीत कुमार, रजिन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष चंद, नीलम कुमारी, प्यारी देवी, अरुणा देवी, रीना देवी, रेखा देवी, पूजा देवी, कमला देवी, संध्या देवी तथा अनीता देवी आदि का कहना है कि चुनाव के समय तमाम राजनिज्ञ बोट लेने के लिए बादे तो बड़े बड़े करते हैं लेकिन बाद में उनकी सुध लेने के लिए कोई नहीं आता। लोगों को कहना है कि जब बारिश होती है तो नाले में पानी का बहाव काफी तेज होता है और गहरा भी काफी होता है जिस कारण वे उसे आर या पार नहीं कर सकते। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बारिश में नाला उफान पर होता है जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। और अगर बच्चे स्कूल में हों और नाले में पानी आ जाए तो बच्चे स्कूल में ही फंस जाते हैं। बच्चे तो बच्चे जवान लोग भी बारिश में नाले को पार नहीं कर पाते जिस कारण भारी मुश्किलों को सामना बार्ड नंबर 2 के लोगों को करना पड़ रहा है। लोगों ने सरकार से पक्के रास्ते की मांग करते हुए उन्हे मुश्किलों से निजात देने की गुहार लगाई है। 
इस मामले में स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज शर्मा का कहना है कि गत ग्राम सभा की बैठक में रास्ते के निर्माण की सैल्फ डाल दी गई है। प्रक्रिया पूरी होते ही रास्ते का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 

बीटीसी रा0 कन्या वरिष्ठ मा0 पाठशाला नूरपूर अंडर 19 बैडिमैंटन चैंपियन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 20 अगस्त 2019  
अध्यापकों के साथ विजेता छात्राएं 
मंगलवार को बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपूर की प्रार्थना सभा के दौरान एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्रा अनामिका, पलक और श्वेता को जोनल स्तर की अंडर 19 खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह खेलें राजकीय विद्यालय लदोड़ी मे आयोजित की गई।  अनामिका, पलक और श्वेता ने बैडिमैंटन मे कडे मुकाबले मे राजकीय व.मा, विद्यालय जाछ को हरा कर प्रतियोगिता जीती। आज विद्यालय में इन छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट मे कुल 11 स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया। समारोह मे प्रधानाचार्य चन्द्र रेखा शर्मा ने इन तीनों छात्राओं को सम्मानित करते हुऐ अपने सम्बोधन मे छात्राओं को खेलों मे बढ चढ कर भाग लेने को कहा वहीं छात्राओं व अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।

पंचायत सिद्धपुरघाड़ के युवकों को जिम का तोहफा

भूषण शर्मा: नूरपुर: 20 अगस्त 2019 

जवाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सिद्धपुरघाड़ की पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया ने इलाके के युवकों के लिए जिम का तोहफा दे कर सराहनीय कार्य किया है। परमजीत मनकोटिया ने नई पीढ़ी का रुझान खेलों में प्रति करने व नशे से दूर रहने के लिए प्रयास करते हुए पूर्व डीसी कांगड़ा संदीप कुमार के सहयोग से एक लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करवा कर युवकों के लिए युवक मंडल भवन में जिम का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर परमजीत ने कहा कि ऐसे प्रयासों से नई पीढ़ी को नशे की लत लगने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने का जिम्मा हर पंचायत को उठाना चाहिए तभी जाकर सफलता हाथ लग सकती है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे से निपटने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए तभी नशे को खत्म किया जा सकते है।  

Sunday, August 18, 2019

चेतावनी: जसूर में फिर से मच सकती है भारी तवाही

राकेश शर्मा: जसूर: 18.08.2019

पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से उसका सारा मलवा नूरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत डन्नी के गांव खड़ेतर के मध्य वह रही जब्बर खड्ड में जमा होने से खड्ड का वहाव रुक गया है। पहाड़ी के दरकने से खड्ड में भरी मलवा भर जाने के कारण खड़ ने झील का रूप धारण कर लिया है। जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर मीटर तथा गहराई 30 फुट से 50 फुट तक बताई जा रही है। खड्ड में जमा पानी कभी भी उस रुकावट को तोड़ कर खतरनाक साबित हो सकता है और भारी तबाही मचा सकता है।


जिसके चलते खड्ड के साथ लगते डन्नी तथा उससे निचले क्षेत्रों जैसे की त्रिंडी, डन्नी, मैरका, लदोड़, थाना, हिन्दोराघराट के साथ ही जसूर के लोगों को भी प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी कर घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। 


लोगों से निवेदन है कि वह जब्बर खड्ड में न जाएं वहीँ ट्रैक्टर ट्राली वालों से भी निवेदन है कि वह भी खड्ड में न जाएं। प्रशासन द्वारा लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है। वहीँ जब्बर खड्ड और गरेली खड्ड के संगम स्थल जसूर के लोगों के दिमाग में लगभग 35 साल पहले का मंजर घूम रहा है जिसमे गरेली खड्ड ने जसूर में भारी तबाही मचाई थी।    

Saturday, August 17, 2019

दो माह बाद थी शादी: अब घर में पसरा मातम

भूषण शर्मा: नूरपुर: 17 अगस्त 2019 

जिसके सर पर दो माह बाद सेहरा सजना था उसे असमय ही मौत ने अपने आगोश में ले लिया। उपमंडल फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंगाल के गांव हरियारा के एक निर्धन परिवार का वेटा कुलवीर सिंह (27) वर्ष अमृतसर (पंजाब) शहर में एक पैट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। वहां पर कबीर को किसी जहरीले कीट ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
कुलवीर सिंह की मौत की खबर मिलते ही कुलवीर  के घर में मातम छ गया वहीं पूरा क्षेत्र भी कुलबीर की मौत का समाचार सुनकर गमगीन हो गया। कुलबीर की नबम्बर माह में शादी होने वाली थी। ग्राम पंचायत प्रधान गोरखु राम  ने बताया युवक के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। युवक की माँ आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है। प्रधान गोरखु राम सहित अन्य लोगों ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।

राज्य में उत्कृष्ट केन्द्र स्थापित करने पर जर्मनी की कम्पनी के प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा

जर्मनी की कम्पनी मैसर्ज एक्सपोर्ट ऐकडमी बैडेन वुर्टेमबर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने कल शाम यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में इंडो-जर्मन नवाचार और प्रौद्योगिकी प्रबंधन उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने पर चर्चा की।  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जर्मनी दौरे के दौरान इस कम्पनी ने हिमाचल प्रदेश में निवेश करने में गहन रूचि दिखाई थी और फ्रैंकफर्ट में रोड शो के दौरान इस बारे में विस्तृत चर्चा हुई थी।  
डॉ. बाल्दी ने कहा कि राज्य सरकार नवाचार एवं प्रौद्योगिक प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए उत्सुक है, जो नवोन्मेष और क्षेत्रीय विकास के लिए केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। यह राज्य में स्वच्छ तकनीक और स्वचालन को बढ़ावा देगा और जर्मनी में समूह को प्रौद्योगिकी तकनीकी के साथ जोड़ेगा। 
उन्होंने जर्मनी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। 
एक्सपोर्ट ऐकडमी बैडेन वुर्टेमबर्ग के पार्टनर और सीईओ प्रोफेसर बर्ट्राम लोहमुलर ने कहा कि यह केन्द्र पर्यटन और स्टार्ट-अप कम्पनियों के लिए क्षेत्रीय इनोवेशन हब और सीखने के क्षेत्रों के निर्माण तथा स्टार्ट-अप कम्पनियों व संभावित निवेशकों के बीच सहयोग का एक लम्बा रास्ता तय करेगा। 
इस प्रतिनिधिमंडल में यूरोपियन सेंटर मेक्ट्रोनिक्स के अध्यक्ष, आईटीए आरडब्ल्यूटीएच आचेन विश्वविद्यालय के पार्टनर वांगापन्डु वेंकटनागाराजू भी शामिल थे। 

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा, निदेशक तकनीकी शिक्षा शुभकरण, हिमाचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार घनश्याम चंद भी उपस्थित थे। 

पौंग डेम को जल क्रीड़ाओं हेतु किया जायेगा विकसित: जय राम ठाकुर


प्रदेश सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है और ईको, सांस्कृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां राज्य में पर्यटन विकास को लेकर मेहित ग्रुप के प्रतिनिधि हितेश त्रिवेदी द्वारा एक प्रस्तुतिकरण के अवसर पर यह बात कही।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध सम्भावनाओं का दोहन करने का प्रयास कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मण्डी जिला के जंजैहली क्षेत्र को ईको पर्यटन, कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग को पैराग्लाईडिंग और साहसिक खेलों के गन्तव्य, पौंग डेम को जल क्रीड़ाओं और जिला शिमला के चांशल क्षेत्र को शीतकालीन खेलों और स्कीइंग के रूप में विकसित करेगी। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी शहर को शिव धाम के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जाएंगे, जो पर्यटकों व क्षेत्र की जनता के लिए विशेष आकर्षण होंगे। इस परियोजना के अंतर्गत मण्डी शहर में झील को भी विकसित किया जाएगा, जहां पर गंगा आरती की तर्ज पर व्यास आरती शुरू की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली, धर्मशाला इत्यादि में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए सरकार ने ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के नए पर्यटन स्थलों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह, मेहित ग्रुप के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।  
 

जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन को जागृत करना जरूरी: रीता धीमान

 भूषण शर्मा: नूरपुर: 17 अगस्त 2019 

जल सरंक्षण के लिये संचालित जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के प्रति आमजन में चेतना जागृत करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए न केवल हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाना आवश्यक है, परन्तु जल संचय के प्रति मिलजुल कर सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह विचार विधानसभा क्षेत्र इंदोरा की विधायक रीता धीमान ने शनिवार को सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत डमटाल स्थित श्री राम गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण  अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने जामुन का पौधा  लगाया। इस दौरान अन्य  लोगों तथा स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट के प्रति पूरा विश्व चिंतित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अलग से जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना की गई है।  इस अभियान के तहत प्रथम चरण में ज़िला कांगड़ा के इंदौरा विकास खंड को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 15 सितंबर तक इस क्षेत्र में जल सरंक्षण पर लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिये सभी विभागों द्वारा जो गतिविधियां संचालित की जा रही है,  उसके लिये सभी लोगों को आगे आने होगा, तभी हमारे लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह अभियान समयबद्ध  मिशन मोड़ अभियान है, जो देश व प्रदेश के सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा। जिसके सभी स्तरों पर पूरी जिंम्मेदारी व ईमानदारी के साथ एकीकृत प्रयास की जरूरत है।  
रीता धीमान ने कहा कि इंदौरा क्षेत्र में  दिन- प्रतिदिन गिरता जलस्तर हम सबके चिंता का विषय है। जिसके हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने स्तर पर इस अभियान की सम्पूर्ण सफलता के लिये इसे जनआंदोलन बनाने का संकल्प लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें पानी को पैसे की तरह जमा व खर्च करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पीने के लिये पर्याप्त पानी मिलता रहे।
इससे पहले, सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने मुख्याथिति का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी।
इस मौके पर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जबकि अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा,  डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीश शर्मा, सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा, जल शक्ति अभियान के नोडल ऑफिसर जतिन्द्र अरोड़ा,भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम सम्बयाल, बीडीसी चेयरमैन राजिंदर पठानिया, सेव रेन वाटर आर्गेनाईजेशन (एनजीओ) अमृतसर के प्रतिनिधि समीर शर्मा, पूर्व सैनिक सेवा सिंह सहित पूर्व सैन्य अधिकारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday, August 16, 2019

शौच के लिए गए युवक की पैर फिसलने से मौत

भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अगस्त 2019

नूरपुर के गांव केहरना डाo पंजाहडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा में साहिल चौधरी आयु 20 वर्ष जो आज सुबह शौच के लिए घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर गया था शौच करने के बाद जब यह नाले में पानी लेने लगा तो पैर फिसल जाने के कारन गिर पड़ा जिस कारण उसके सिर में चोट आई। जब काफी देर तक साहिल वापिस घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साहिल के परिजन जब उस जगह पहुंचे तो देखा कि साहिल की मौत हो चुकी थी और शब पानी में तैर रहा था। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर  सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमॉर्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु  शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत मामले की छानबीन की जाएगी।

ज़िला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अगस्त 2019 

ज़िला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 23 अगस्त को नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम डॉ सुरिन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में  नगरपालिका हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। 
मेले के सफल आयोजन व उस पर निगरानी रखने के लिये नूरपुर के  तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।  उन्होंने बताया की इस अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी  आयोजन करवाया जाएगा।
डॉ ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने तथा जल भंडारण टैंकों  में क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मेले के दौरान दुकानदारों द्वारा बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं तथा उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा मेले को पूरी तरह से  पॉलिथीन तथा थर्मोकोल फ्री बनाने के पूर्ण प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने  अधिकारियों से मेले के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा थर्मोकोल के प्रयोग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यातायात तथा कानून व्यवस्था को सामान्य एवम सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जोकि मंदिर परिसर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त ये जवान मेले के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने चेन स्नेचर तथा  जेबकतरों के गिरोह पर नजर रखने के पुलिस को विशेष निर्देश दिए।
ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, मेला कमेटी तथा  मंदिर न्यास के सदस्यों से भी मेले के सफल आयोजन के लिए बेहतर तालमेल व सहयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने दुकानदारों से भी मेले के दौरान बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के  निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि घटिया खाद्य तेल व सामग्री का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपने-अपने स्टाल के अंदर डस्टबिन रखने तथा कूड़ा चिन्हित स्थानों पर ही फैंकने को कहा। उन्होंने मंदिर कमेटी को मंदिर की वेबसाइट बनाने के अतिरिक्त श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन करवाने व चढ़ावे की व्यवस्था करवाने की दिशा में भी विशेष  पग उठाने को कहा।
एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान आर्य डिग्री कॉलेज तथा साथ लगती खाली जगह पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
बैठक में  डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा,  नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर,
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, एसएचओ मोहन भाटिया,  बृज राज मंदिर के ट्रस्टी शकुंतला देवी,देवेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील पिंटू, मेला कमेटी के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।