Thursday, October 31, 2019

डिश टीवी इंडिया दिवाली 2019 फेस्टिवल बोनान्जा: भपू के सुशील कुमार (बिल्ला) ने जीती बाइक

राकेश शर्मा: जसूर: 31 अक्तूबर 2019 



डिश टीवी इंडिया द्वारा आयोजित दिवाली 2019 फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर में भपू के डीलर ने बाइक जीती है। 

जानकारी देते हुए फर्म के डिस्ट्रीब्यूटर विश्वकर्मा ट्रेडर्स जसूर के मालिक संदीप शर्मा ने बताया की दिवाली के उपलक्ष्य पर डिश टीवी इंडिया अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स व् डीलर्स के लिए इनामी योजनाएं लाया था।  

जिसमे भपू इंदोरा के डीलर सुशील कुमार उर्फ़ बिल्ला (सुमेर इलेक्ट्रॉनिक्स) ने एक बाइक इनाम के तौर पर जीती है। उन्होंने बताया की नार्थ जोन से यह एकमात्र डीलर हैं जिन्होंने बाइक जीती है।


इस मौके पर कम्पनी के तरफ से चंडीगढ़ से आये   अजय गर्ग (नार्थ जोन सर्विस हेड), गौरव ठाकुर (मार्केटिंग हिमचाल प्रदेश), नवजीत पल राणा हिमाचल प्रदेश सेल्स हेड के साथ ही एरिया सेल्स मैनेजर संदीप कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर सर्विस अजय ठाकुर व  विश्वकर्मा ट्रेडर्स जसूर- संदीप शर्मा ने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर के विजेता भपू के डीलर सुशील कुमार को बाइक के चावी सौंपी।


NH 154 फोर लेन प्रभावितों को जगी राहत की आस



राकेश शर्मा: जसूर: 31 अक्तूबर 2019 


आखिर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर की मेहनत रंग लाई है। सरकार ने 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है। 

जानकारी देते हुए फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर कोर कमेटी के सचिव सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है। जिससे मानसिक तनाब से गुजर रहे फोरलेन प्रभावितों को अपने समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। 


विशेषकर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से फरबरी में उनके नूरपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 के विस्तारीकरण में प्रभावितों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान हेतु मिला था। 

फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मुख्य मांगे रखीं थीं जिनमे कि पठानकोट से सियूनी (32मील) तक हो रहे प्रभावितों को अति शीघ्र मुयावजे का भुगतान फैक्टर 2 के हिसाब से  किया जाये। 

तथा सर्कल दर को पठानकोट से मण्डी तक एक किया जाए, विस्थापितों के लिए पुनर स्थापन हेतु नीति बनाई जाए, पठानकोट से मण्डी तक के प्रभावितों मुख्यत: रेहड़ी-फडी, खोखा तथा किराएदारों को चिन्हित करने हेतु अलग से नीति बनाई जाए इत्यादि। 

सुदर्शन शर्मा ने कहा कि पहली नवंबर का प्रभावितों को बड़ी उत्सुकता से इंतजार है। जिला आयुक्त कांगड़ा द्वारा अधिकृत मेजर ओंकार सिंह गुलेरिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 के विस्तारीकरण में प्रभावितों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान हेतु कल शुक्रवार यानि 1 नवंबर को मुख्य सचिव  हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में  होने जा रही मीटिंग में प्रमुखता से रखेंगे। 

फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर कोर कमेटी के सचिव सुदर्शन शर्मा ने बताया कि समिति करीब तीन वर्ष से लगातार सरकार के साथ प्रभावितों कि मांगो को लेकर संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गढ़करी से भी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन मिला है।

इस मौके पर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के अध्यक्ष दरबारी सिंह, महासचिव विजय हीर, कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक, प्रेस सचिव बलदेव, बनारसी दास, युगल किशोर, सुभाष पठनीय, बी.बी. बक्शी, ईश्वर शर्मा, राम चंद शास्त्री तथा राजन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Wednesday, October 30, 2019

नूरपुर में अपनाएं जूट के थैले


राकेश शर्मा: जसूर: 30 अक्तूबर 2019



विकास खण्ड  नूरपुर सरकार के "स्वछता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत पॉलीथिन का प्रयोग न करने के संबंध में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत  विकास खण्ड  नूरपुर में पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक  व संमस्त खण्ड कार्यालय के कर्मचारीयो  को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जूट के बैग वितरित किये गये। 


इसका उद्देश्य था कि सभी कर्मचरियों एवं अन्य आम जनता को भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया जा सके। जिससे हमारा नूरपुर, हमारा काँगड़ा, हमारा हिमाचल, हमारा देश, पॉलीथिन मुक्त हो सके।


इस दौरान खंड विकास अधिकारी कर्म सिंह नरयाल,समाज शिक्षा एव खण्ड योजना अधिकारी देश राज, पंचायत निरीक्षक  पवन ठाकुर, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के खण्ड समन्वयक सन्नी शाहन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


जानकारी: स्कालरशिप पाने का मौका अब 31 दिसम्बर तक

राकेश शर्मा: 30 अक्तूबर 2019


हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केन्द्र और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल (एन.एस.पी.) पर वर्ष 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण और प्रार्थना पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाया गया है। 

यह योजना अब 31 दिसम्बर, 2019 तक खुली रहेगी जबकि दोषपूर्ण सत्यापन और संस्थान सत्यापन 15 जनवरी, 2020 तक खुला रहेगा।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना है। 

वहीँ अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं। 

ओबीसी छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के छात्रों के लिए डाॅ. अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना। 

इसी प्रकार, अन्य योजनाओं में राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, राज्य प्रायोजित महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी), अनुसूचित जाति 

तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के लिए डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना और राज्य प्रायोजित इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना शामिल है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीखों में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। संस्थानों के प्रमुख को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पात्र विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन करें। 

इस संबंध में किसी भी जानकारी या समस्याओं के निदान के लिए विद्यार्थी 0177-2653120-226 और 0120-6619540 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

Monday, October 28, 2019

धनेटी भूरियाँ में मर्डर?

राकेश शर्मा: जसूर: 28 अक्तूबर 2019




पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पंचायत धनेटी भूरियाँ में रविवार दिवाली की शाम को एक व्यक्ति की संधिग्द परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपा उम्र करीब 55 साल निवासी पंचायत धनेटी भूरियाँ तहसील नूरपर के तौर पर हुई है।


 
वहीँ परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से शव को कब्जे में लेकर और वहां से मिले साक्ष्यों को जुटाकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार मौके पर खून से लथपथ पड़ा पत्थर, शराब की खाली बोतलें और ताश जब पत्ते आदि सुराग भी इसी ओर पुख्ता इशारा कर रहा है कि मृतक की निर्मम हत्या की गई है।


मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी के ब्यान  के आधार पर थाना नूरपुर में सुशील कुमार उर्फ शीला पुत्र खरैती लाल गांव व डाo धनेटी भूरिया तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला पंजीकृत  कर लिया गया है। सुनीता कुमारी का आरोप है कि उसका पति रविबार को सुबह 6 बजे ही घर से धनेटी आ गया था। 


ऐसे में वो  शाम करीब 6 बजे  अपने पति को ढूंढने जा रही थी। तो किसी ने बताया कि कुलदीप कुमार छोंच्छ खड्ड के साथ धुस्सी पर पड़ा है। इस परिजन जब मौके पर पहुंचे तो इसका पति कुलदीप कुमार मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था और कुछ दूरी पर पत्थर पर व नीचे खून पड़ा हुआ था। सुनीता के अनुसार उसी जगह पर दीपावली वाले दिन  बहुत से लोग जुआ खेल रहे थे और शराब भी पी रहे थे। 


सुनीता को शक है कि इसके पति कुलदीप कुमार को  रंजिश के चलते अकेला देख कर सुशील कुमार उर्फ शीला ने पत्थर के वार  से मारा गया है।  सुनीता का कहना है कि पहले भी सुशील ने उसके पति से मारपीट की थी लेकिन उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी। 


पुलिस थाना नूरपुर की टीम मृतक के शब को कब्जे में लेकर सीएचसी नूरपुर ले गई। RFSL की टीम से शब का निरीक्षण करवाया गया है और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया अमल में लाई गई। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया पुलिस घटना के सारे साक्ष्य जुटा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Thursday, October 24, 2019

आधुनिक में दीपावली की धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 24 अक्तूबर 2019 आधुनिक में दीपावली की धूम


आधुनिक स्कूल जसूर में बीरवार को दिवाली  महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के चार सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड तथा कक्षावार छात्रो में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई ग​ईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उपप्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने की। 

सर्वप्रथम स्कूल के छात्रो ने स्कूल परिसर से लेकर राष्ट्रीय मार्ग तक सडक की सफाई की। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर सदन में मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्रो में श्रुति, प्रिया, कोमल, अंजलि, आरुषि, सुहानी व  सुरेन्द्र ने प्रथम स्थान  प्राप्त किया।

रंगोली में जूनियर सदन में  एक्सीलैन्ट  सदन के छात्रो  कारुवी, जानवी, अदिति, नीलाक्षी, पनव, सूर्यान्श, कोमल ने क्रमश्: प्रथम  स्थान प्राप्त किया। 

कक्षावार डान्स प्रतियोगिता में  नर्सरी ए से  अनन्या, बी से पीहू, अरनव, एल्.के.जी ए से  रुबिका, अनमोल, एल्.के.जी. बी से नक्षिता, अहाना, अनुज, यू .के.जी.ए से अराधना, नक्ष, गोपेश, यू.के.जी.बी. से अनन्या, भूमिका, आराध्य, अमन, प्रथम ए से अंशिका, दिव्यान्श, प्रथम बी से मानवी, मनु, दूसरी ए से  महक, कार्तिक, बी से मानवी, हरप्रीत, तीसरी  से राधिका, मनजोत, अनमोल, चौथी ए से जानवी, भानु, बी से अजलि, अनुज, पांचवी ए से पावनी, अभिषेक, बी से वन्शिका, अभिनव, छठी ए से खुशबू, नीलाक्षी, छठी बी से शिव, नवी, प्रतिभा, सातवी से आस्था व शुभ, आठवी से सृष्टि, विशाल, नवमी से  सिया व दसवी से श्रुति, समृति क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे। 

दिवाली उपलक्ष में सवसे आकर्षक प्रतियोगिता विज्ञान माँडल प्रदर्शनी  की रही जिसमे कक्षावार छठी से दसवी तक के छात्रो ने विभिन्न प्रकार के माँडल प्रस्तुत कर व उनके बारे में परीक्षक द्वारा पूछे ग​ए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस विशेष व ख़ास कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने में स्कूल के विज्ञान विभागाध्यक्ष अध्यापिका मधु व उनके सहायक विज्ञान अध्यापक सरला, अन्जु, रुपेन्द्र व अदिति का विशेष योगदान रहा। कक्षा पाचवी से वन्शिका व अन्किता ने जल -प्रदूषण व वायु - प्रदूषण ने प्रथम व श्रुति, कार्तिक, अकाश ने गुरुत्वाकर्षण बल का माडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा छठी से दसवी तक के तकरीवन ९०  छात्रो ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया जिसमे  कक्षा पाचवी से वन्शिका व अन्किता ने जल -प्रदूषण व वायु - प्रदूषण ने प्रथम व श्रुति, कार्तिक, अकाश ने गुरुत्वाकर्षण बल का माडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा छठी में मानिक, अन्तरिक्ष, असतित्व, सूर्यावन्श, पारस ने  जल चक्र, सातवीं में ओजस व सुजल ने ऊष्मीय परिसन्चरन, आठवी में रिधम व विशाल ने यूनिवर्सल ज्वाइन्ट, सोनाली, प्रिया,सुषमा ने ग्लोबल - वार्मिग  का माडल बनाकर प्रथम  प्रथम व द्वितीय, नवमी  में सिया व कनिका ने सौर - ऊर्जा का माडल, दसवी से पीयूष ने मानव - किडनी का माडल बनाकर क्रमश्: प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

विज्ञान प्रदर्शनी में सबसे सुन्दर माडलआठवी कक्षा के  रिद्धम व विशाल द्वारा प्रस्तुत यूनीवर्सल ज्वाइन्ट व दसवीं के  पीयूष द्वारा मानव - किडनी   का माडल परिक्षक द्वारा सबसे बढिया अन्कित किया गया।  

स्कूल के  विभिन्न सदनो  के प्रभारी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, रुपेन्द्र, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, पूनम, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता,  रजनी, राजेश व रवि विशेष रुप से उपसिथत रहे व छात्रो को उनके इस कार्यक्रम को सुचारु रुप देने में समय - समय पर उनकी सहायता की। 

कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानियां व निर्मल ठाकुर ने सभी छात्रो व उपसिथत जनसमूह को मिठाईया बान्टकर  दिवाली, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्दन पूजा व भैया दूज के पावन पर्व की बधाई दी।

अध्यापक पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए उप निदेशक पहुंचे स्कूल

राकेश शर्मा: जसूर: 24 अक्तूबर 2019



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ में बुधवार को स्कूल कंपलेक्स में हुई शर्मनाक घटना की जांच के लिए शिक्षा विभाग (उच्च) कांगड़ा के उप निदेशक गुरदेव सिंह जांच के लिए वीरबार को गंगथ स्कूल पहुंचे। 


इसी दौरान प्रिंसिपल ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी तथा पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया कि आप स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं जबकि आप लोगों का यहां कोई काम नहीं है आप बिना वजह मामले को तूल दे रहे हैं। जिसका पत्रकारों ने विरोध किया व इसकी शिकायत उप निदेशक से भी की। जिस पर उन्होंने जाँच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।


वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा विभाग (उच्च) कांगड़ा के निदेशक गुरदेव सिंह ने बताया कि उक्त घटना शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस घटना की सही तथा  निष्पक्ष जांच की जा रही है।जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि हमारी कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुयी है तथा जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि छात्राओं तथा उनके अविभावकों की बात विस्तार से सुनी है। स्कूल के स्टाफ तथा प्रिंसिपल  से भी जानकारी ले ली गई है लेकिन अभी तक आरोपी अध्यापक से कोई बात नहीं हो पाई है। आरोपी अध्यापक का पक्ष जान लेने के बाद हर पहलु को ध्यान में रखते हुये वे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


ज्ञात रहे कि जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत रा०व०मा० पाठशाला गंगथ में छात्राओं ने एक अध्यापक पर छेड़ छाड़ के आरोप लगते हुए हंगामा कर दिया और स्कूल के छात्र छात्रायें छेड़ छाड़ के विरोध में धरने पर बैठ गए और आरोपी अध्यापक के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।


छात्राओं का आरोप था कि उक्त शिक्षक छात्राओं को लैब में बुलाकर "किस" और "हग" करने का दबाव डालता है। जिसकी एवज में एसेसमेंट के ज्‍यादा नंबर लगाने का लालच देता है। वहीँ ऐसा न करने पर एसेसमेंट के  नंबर कम लगाने की धमकी भी देता है।



छात्राओं का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले करीब तीन महीने से जारी था। लेकिन अंततः छात्राओं के सब्र का बाँध बुधबार को टूट गया और बुधवार सुबह सभी विद्यार्थियों ने स्‍कूल परिसर में ही अध्‍यापक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। 

वहीं आरोपी अध्‍यापक की इस दौरान तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उसे अस्‍पताल ले जाया गया। आरोपी अध्यापक की विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बुधवार की पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गंगथ के सरकारी स्कूल में हंगामा: शिक्षक पर लगे छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप


लैब के भीतर नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे:


पत्रकारों ने जब लैब का मुआयना किया तो पाया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब के भीतर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।गौर करने वाली बात है कि अगर सीसीटीवी कैमरे लैब के अंदर लगे होते तो आसानी से पूरी सच्चाई का पता लग सकता था। 


प्रधानाचार्य ने मांगी पत्रकारों से लिखित में माफी:



वहीं पाठशाला के प्रधानाचार्य शाम लाल शर्मा ने उनके द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी के लिए लिखित रूप से माफी मांगी है।

Wednesday, October 23, 2019

गंगथ के सरकारी स्कूल में हंगामा: शिक्षक पर लगे छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप

राकेश शर्मा: जसूर: 23 अक्टूबर 2019 छात्राओं 




हिमाचल प्रदेश में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते पर दाग लगने का मामला सामने आया है। जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत गंगथ में एक सरकारी स्‍कूल के अध्‍यापक पर छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ के आरोप लग रहे हैं।




छात्राओं का आरोप है कि उक्त शिक्षक छात्राओं को  लैब में बुलाकर "किस" और "हग" करने का दबाव डालता है। जिसकी एवज में एसेसमेंट के ज्‍यादा नंबर लगाने का लालच देता है। वहीँ ऐसा न करने पर एसेसमेंट के  नंबर कम लगाने की धमकी भी देता है।


 


छात्राओं का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले करीब तीन महीने से जारी था। लेकिन अंततः छात्राओं के सब्र का बाँध बुधबार को टूट गया और बुधवार सुबह सभी विद्यार्थियों ने स्‍कूल परिसर में ही अध्‍यापक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और आरोपी अध्यापक के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। 




मामला गर्माता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं आरोपी अध्‍यापक की इस दौरान तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उसे अस्‍पताल ले जाया गया।आरोपी अध्यापक की विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 


  


छात्राओं ने स्कूल के फिजिक्स टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगते हुए बताया कि करीब तीन महीने से टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। अब हिम्‍मत जुटाकर छात्राओं और वि‍द्यार्थियों स्‍कूल परिसर में अध्‍यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है। 


वहीँ शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने सारे मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक ठीक का गठन कर मौके पर भेजा है। इसी दौरान मौके पर पहुंचे नूरपुर के डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। 


वहीँ माहौल को कुछ बाहरी तत्वों द्वारा उकसाने का प्रयास करते हुए वहां मौजूद पत्रकारों को भी धमकाया तथा पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की। इस बारे डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 


इसी बीच आरोपी अध्यापक ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कार्यालय स्टाफ द्वारा उन्हें विना बजह तंग करने और झूठे मामले में फंसाने  आरोप जड़े हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सच्चाई क्या है यह तो जांच के उपरांत ही पता चल पायेगा।


इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल शाम लाल शर्मा ने बताया कि उक्त अध्यापक का व्यवहार स्कूल में अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में यौन उत्पीड़न शिकायत कमेटी का गठन किया गया है जिसके सदस्य महिला व् पुरुष अध्यापक दोनों उसके सदस्य हैं। लेकिन आज दिन तक किसी भी छात्र या छात्र द्वारा यौन उत्पीड़न का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी छात्राओं की शिकायत पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

Tuesday, October 22, 2019

संघर्ष की कोई भी सीमा लांघने को होंगे मजबूर-प्रशासन और सरकार होगी जिम्मेवार: उदय पठानिया

राकेश शर्मा: जसूर: 22 अक्तूबर 2019


फोरलेन लोक बॉडी पठानकोट मंडी की बैठक मंगलबार को नागाबाड़ी में आयोजित की गई। जिसमें प्रस्तावित  पठानकोट मंडी फोरलेन प्रभावित लोगों ने विस्तार से अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। बैठक में सामने आया कि कुछ लोगों की हालत वास्तव में दयनीय हो गई है।  

फोरलेन बनने की घोषणा के करना लोगों ने बैंक से ऋण उठा लिए और अब फोरलेन बनने में अत्यधिक देरी के कारण न इधर के रहे न उधर के।  वहीँ लोगों से बैंक अपना संपूर्ण पैसा वापस मांग रहा है। 

बैंकों की मनमानी के कारण इज्जतदार लोग आत्महत्या करने मजबूर हो रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसी के चलते भड़वार में दो लोगों की मौत हो चुकी।

इस मौके पर जिला परिषद उदय सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार को चाहिए कि लोक बॉडी द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी चलते समस्या का अति शीघ्र समाधान करें। अन्यथा हम संघर्ष की कोई भी सीमा लांघने को मजबूर होंगे।

वहीँ फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने कहा की प्रधानमंत्री, नितिन गडकरी एवं हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखित में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आज छः दिन हो गए हैं परंतु सरकार की ओर से हमें कोई प्रतिक्रिया प्राप्त ना हुई है। 

राजेश पठानिया ने कहा की हिमाचल सरकार जल्द इस पर कोई समाधान निकालें। क्योंकि लोगों की हालत फोरलेन पठानकोट मंडी ना बनने से बहुत दयनीय हो चुकी है। अगर 29 तारीख से पहले हमें कोई उपयुक्त उत्तर मुख्यमंत्री की ओर से ना मिला तो हम अपने आमरण अनशन के वादे पर अडिग हैं। इस दौरान कोई भी घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी। 

इस मौके पर राजेश पठानिया के अलावा जिला परिषद उदय सिंह पठानिया, श्याम सिंह, नरेंद्र कुमार, दिल शेर सिंह, गुड्डू पठानिया, गुरमीत सिंह, बलवान सिंह, राज सिंह, विक्रांत सिंह, मंगल सिंह एवं अनेक फोरलेन प्रभावित मौजूद रहे।

काँगड़ा के साथ सौतेला व्यबहार क्यों : सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा: जसूर: 22 अक्तूबर 2019


फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के पदाधिकारियों ने सरकार के तुगलकी फरमान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यह जानना चाहा कि जब उच्च राज मार्ग प्राधिकरण 154 पठानकोट मण्डी के विस्तारीकरण का सर्वे कर रहे थे उस समय हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का प्रशासन को ज्ञान न था ? 

अब सड़क विस्तारीकरण हेतु नए नए बहाने बना कर प्रभावितों को परेशान किया जा रहा है व फिर से पठानकोट मण्डी उच्च राज मार्ग का नया सर्वे करने के आदेश जारी कर दिए है जो कि जानबूझ कर सड़क निर्माण में देरी करने का एक जरिया मात्र  है। 

सुदर्शन शर्मा सचिव कोर कमेटी ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कर कमलों द्वारा गगल में विधिवत रूप से शिलान्यास करवाना हिमाचल कि भोली भाली जनता के साथ धोखा करार दिया है।

सुदर्शन शर्मा ने केंद्र सरकार ब हिमाचल सरकार से तल्ख अंदाज में प्रश्न किया कि  कालका शिमला, कीरतपुर मण्डी प्रभावितों के लिए जिला सत्रिय कमेटियां गठित की जा चुकी हैं लेकिन पठानकोट मण्डी, मटौर शिमला प्रभावितों के लिए सरकार द्वारा जिला स्तरीय कोई भी कमेटी का गठन आज तक नहीं हुआ है। 

यहां तक कि कांगड़ा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के नाते प्रभावितों की संख्या भी सबसे अधिक मात्रा में है लेकिन यह सौतेला व्यवहार कांगड़ा जिला के साथ क्यों?

उन्होंने कांगड़ा जिला के नुमाइन्दो से भी इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया ताकि कांगड़ा जिला के प्रभावितों कि पैरवी प्रति महीने जिला सत्रीय कमेटी के गठन के उपरांत हो सके व जन समस्याओं का समाधान जिला स्तरीय बार्तालाप के उपरांत हो सके।

उन्होंने कहा कि फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर सरकार को समस्या समाधान हेतु पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए तैयार है। वहीँ समिति प्रभावितों को अतिशीघ्र मुआबजा भुगतान की पुरजोर मांग भी करती है।

सरकार का यह संकेत देना कि हिमाचल राज्य में भू अधिग्रहण के जो प्रति मीटर सर्कल दर बहुत ज्यादा है इस मिथ्य पर हैरानी जताते हुए सरकार की इस दलील पर जोरदार निंदा करते हुए महाराष्ट्र, सरकार के सर्कल दर की याद दिलवाई ब पांच फैक्टर की दर से प्रभावितों को भू अधिग्रहण का भुगतान किया गया। 

देव भूमि में पहाड़ी राज्य होने के नाते प्रभावितों के पास जमीन का पैमाना भी मरलो में है बनस्पित अन्य राज्यो में भूमि का मालकाना हक एकड़ों में है जबकि हिमाचल जैसे राज्य के प्रभावितों को मुयावजा राशि भी कम बनेगी जिससे पुनः स्थापन होना बहुत ही मुश्किल होगा ।

समिति के प्रधान सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर दरबारी सिंह, समिति के महा सचिव सेवा निवृत रेवन्यू विभाग विजय हीर ने सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन को धरने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी व अतिशीघ्र समाधान हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने कि मांग की।

इस मौके पर कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ, अशोक शर्मा, सुभाष पाठानिया, भारत भूषण बक्शी, राम चंद शास्त्री, ईश्वर दास शर्मा, बनारसी दास, प्रेस सचिव बलदेव पठानिया, ऑर्गेनाइजिंग सचिव राजन शर्मा, सुख देव गुलेरिया, मुख्य सलाहकार राकेश भारती मौजूद थे।

Friday, October 18, 2019

तथाकथित यूनियन पदाधिकारी बौखलाहट में कर रहे व्यानवाजी

राकेश शर्मा: जसूर: 18 अक्तूबर 2019



हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ जोन नूरपुर की आपात कालीन बैठक जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रणजीत शर्मा ज़िला चम्बा व कांगड़ा तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रभारी  ने की। 

बैठक में नूरपुर जोन की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी पदाधिकारियों ने वोर्ड के प्रबंध निदेशक ई0जे0पी0 कालटा व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ व बर्तमान में प्रभारी व भामस के उपाध्यक्ष के प्रति गल्त व्यानवाजी करने बाले तथाकथित यूनियन नेता की कड़ी आलोचना की। 

पदाधिकारियों ने कहा कि गल्त व्यानवाजी तथाकथित यूनियन नेता की घटिया मानसकिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ई0 कालटा के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों बाद विद्युत वोर्ड घाटे से उबर रहा है। 

पदाधिकारियों ने कहा कि ई0जे0पी0 कालटा एक अच्छे कार्यकुशल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित यूनियन के पदाधिकारियों का जब भी कोई तबादला होता है तो वह बौखलाहट में व्यानवाजी करते हैं।

कर्मचारियों की सहायत के वजाये उन्हें गुमराह करने की कोशिश करते हैं। कर्मचारियों की समस्याओं का हल आजतक कभी नही करवा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी कर्मचारी एमडी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं तथा वह उनके व तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। 

बैठक में हंस राज, प्रदीप कुमार ,राकेश कुमार, राजपाल, मस्त राम, करण सिंह, तनुज मेहरा, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, रवि कुमार, ज्ञानेश्वर शर्मा, शिव कुमार, सुनीत सिंह, चमन सिंह, जोगिंद्र सिंह, पवन कुमार व संजय पुन्नी मौजूद रहे।

Thursday, October 17, 2019

खज्जन में चिट्टे व नशीले कैप्सूल्स सहित दो गिरफ्तार

राकेश शर्मा: जसूर: 17 अक्तूबर 2019




पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने बीरवार को खज्जन में 6.7 ग्राम चिट्टा व 65 नशे के कैप्सूल सहित दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की।


निरीक्षक मोहन लाल भाटिया प्रभारी थाना नूरपुर ने अपनी टीम सहित गांव खज्जन में दो अलग अलग व्यक्तियों को नशीले पदार्थों सहित धर दबोचा।  


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार पुत्र मोती राम गांव व डाo तलाड़ा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 6.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा


तथा सुरजीत कुमार पुत्र विजय बीरबर्धन गांव खज्जन तहसील नूरपुर के कब्जे से 65 नशे के कैप्सूल Proxivon Spasmo एक इनोवा कार नo HP68A-2778 में बरामद करके गिरफ्तार किया है। 


पुलिस दोनों आरोपियों के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर रही है।

रा०व०मा० पाठशाला सुल्याली में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 17 अक्तूबर 2019


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्याली मे बीरवार को विभाग के निर्देश पर पाठशाला के छात्र व छात्राओं मे क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

जिसकी अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य  के.सी. दियोल ने की। वहीं कार्यालय अधीक्षक संजीव कुमार का भी क्विज़ प्रतियोगिता विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता मे आठवीं कक्षा से लेकर 10+2 तक के सभी संकाय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। 

पलक और शिखा की टीम कला संकाय, ईशा और दिया वाणिज्य संकाय में, नवीन और अतुल विज्ञान संकाय के साथ ही केतकी और कृतिका की टीमे प्रथम स्थान पर रहीं। 

वहीँ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह हाऊस प्रथम स्थान पर रहा। इसके साथ ही बच्चों ने अपनी सुरीली आवाज में गाने प्रस्तुत कर भी खूब वाहवाही लूटी।

इस मौके पर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कौशल, वाणिज्य के प्रवक्ता सुशील कटोच, गणित के प्रवक्ता विजय कुमार तथा रविन्द्र, मुनीश, पुष्प कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के विजेता बच्चों को पाठशाला की तरफ से सम्मानित किया गया ।

Wednesday, October 16, 2019

जनता के दर्द की आवाज, सुनो सरकार

भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अक्तूबर 2019
देश को आजादी मिली सत्ता बदली सत्ता अपनों को मिली इस आस में की अब कुछ अच्छा होगा हम चन्द्र मिशन फेल होने का गम मनाते हैं पर मुझे लगता चन्द्र पर भी इंसान पहुँच गया यह बात अम्बल पंचायत के बार्ड न 4 हरियाँ भाग के वाशिंदे कैसे मान लें जिन्हें धरती पर भी चलने के लिए सड़क नहीं है। 
नेताओं की आँखे क्यों नम नहीं हो जाती ऐसे दृश्य देख कर? एक ओर नेता अपनी चुनाबी रैलियों में जमकर कहते हैं कि आप बोट दो आपकी तकदीर बदल देंगे। लेकिन नेता सत्ता में आते ही सिर्फ और सिर्फ अपने ही विकास में रमे रहते हैं।  
अम्बल पंचायत के इस दृश्य को देखकर यकीन नहीं होता कि आज भी ऐसे गांव हैं जहाँ के लोगों  के लिए वाहन तो दूर की बात सही ढंग से पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है। 
दास्तां बताते हुए स्थानीय निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी को डायलसिस के लिए हफ्ते में दो बार शहर के अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन सड़क सुबिधा न होने के कारण उन्हें पालकी में ले जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि जब कभी किसी महिला की डिलिबरी या कोई बीमार पड़ जाता है उसे भी पालकी से मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है
अम्बल पंचायत प्रधानमेहर सिंह ने बताया कि अभी ये सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण रूप से नहीं है लेकिन इसकी रिपेयर लोक निर्माण विभाग करता है। यह सड़क चनियाला और हरियाँ को जोड़ता है इसके बनने से हस्पताल ज्वाली आसानी से पहुंचा जा सकता है।  
यहाँ काफी संख्या में लोगों को फायदा होगा प्रधान ने बताया कि लोगों की फरियाद सुन कर वह लोकनिर्माण विभाग को अवगत करवाते हैं जिस पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर कई बार इसकी रीपेयर करवाई है। 
स्थानीयों निवासियों ने प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण हो ताकि ऐसी समस्या से ना गुजरना पड़े। 
वही जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने फोन पर बताया कि उन्होंने कहा कि 1 किलोमीटर तक बनी इस सड़क के लिए 15 लाख रुपए लगा चुके हैं जिसमें चार डंगे लगाए गए हैं तथा समय-समय पर सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा रिपेयर करवाया जाता है।  
उन्होंने कहा जो कुछ सड़क का आगे का हिस्सा है वह वन विभाग की भूमि में होने के कारण दिक्कत आ रही है जैसे ही फॉरेस्ट विभाग से इसकी क्लीयरेंस मिलेगी तो शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से मिलकर इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।