Saturday, September 29, 2018

Lost & Found

राकेश शर्मा: जसूर: 29.09.2018

अटलजोत संस्था पठानकोट का एक बैग गारन में कहीं खो गया है। सस्था के अध्यध अमीर चंद ने वताया कि शनिवार को वे संस्था के कार्यकर्ता त्रिलोक चंद के साथ गारन में कैलेंडर वितरण तथा संस्था के अन्य कार्य के संबध में आए हुए थे। उन्होने एक घर के वाहर अपनी स्कूटी खड़ी की हुई थी। स्कूटी के साथ उन्होने एक बैग भी रखा हुआ था जिसमें कि संस्था के कुछ जरूरी कागजात, लगभग 100 कैलेंडर तथा कुछ नक्दी थी। अमीर चंद के अनुसार वे जव घर से वाहर आए तो बैग वहां से गायव था। उन्होने इधर उधर ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन बैग कहीं भी नहीं मिला। उन्होने बताया कि इस संबध में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है लेकिन उन्होने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को उक्त बैग मिले तो 9915943875 तथा 6283578829 पर संपर्क कर सकता है। 

संगठन की मजबूती के लिए 30 को अजय महाजन देंगे टिप्स

राकेश शर्मा: जसूर: 29.09.2018

संगठन की मजबूती के संबध में ब्लाक कांग्रेस नूरपुर की एक अहम बैठक 30 सितंबर को होगी। जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष बलदेव पप्पी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की ग्राम पंचायत भलून में रविवार 30 सितंबर को सुबह 10 बजे एक बैठक का अयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बैठक् में संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने व आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा और आगामी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में ब्लाक कांग्रेस के विभिन्न अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय संगठन को किस तरह और ज्यादा मजबूत किया जा सकता है इसके लिए टिप्स देंगे।

Friday, September 28, 2018

पहलवान रवि धूमछेड़ी की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त

राकेश शर्मा: जसूर: 28.09.2018

नूरपुर की समस्त दंगल कमेटियों की शुक्रवार को एक विषेश बैठक का अयोजन कर नौजवान व उभरते हुए पहलवान 25 बर्षीय रवि धूमछेड़ी की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जब रवि पहलवान ग्वालियर में छोटी झण्डी के लिए कुश्ती लड़ रहा था तो पचास मिन्ट तक लगातार कुश्ती लड़ने पर अचानक बेहोश हो गया। और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पहलवान रवि हम सव को हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। 
बैठक में नूरपुर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुशवीन पठानिया, महासचिव रुपेश डडवाल तथा सचिव निर्मल ठाकुर तथा हिमाचल कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश टोनी विशेष रुप से उपसिथत रहे। सुशवीन पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलवान रवि मूलतः मध्य प्रदेश के इन्दौर के रहने वाले थे। रवि पंजाब के पलविन्द्र धूमछेडी के धूमछेडी अखाडे में जोर करते थे। रवि अपने बूढे माता-पिता का एकमात्र सहारा था। रवि के पिता गजानन्द भी एक नामी पहलवान रह चुके हैं। रवि पहलवान को लगातार दो वर्षो तक मध्य-प्रदेश केसरी का खिताव अपने नाम करने का गौरव भी प्राप्त था। इसके अतिरिक्त रवि पहलवान पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तर भारत के कई राज्यो में भी अपनी कला का जौहर दिखा चुका है और उसकी कुश्ती के काफी दिवाने इन इलाकों में हैं जिन्हे कि रवि की असमय मौत से गहरा दुख पहुंचा है। पहलवान रवि धूमछेडी के इस आकस्मिक निधन पर नूरपुर क्षेत्र की विभिन्न कुश्ती कमेटियों जिनमें कुश्ती कमेटी गियोरा, बासा वजीरां, सदवां, पजांहड़ा, राजा का तालाब, झांझवां, खत्ता, गोलवां, गंगथ, मदोली तथा काथल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होने कहा कि इस दुःख की घडी में हम पहलवान रवि के परिवार के साथ खड़े हैं।

Thursday, September 27, 2018

Wednesday, September 26, 2018

28 सितंबर को दवा विक्रेताओं का देशव्यापी बंद?

राकेश शर्मा: जसूर: 26.09.2018

जिला कांगड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोेसिएशन के महासचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि 28 सितंबर को दवा विक्रेताओं का देशव्यापी बंद को पूरा समर्थन किया जाएगा व 28 सितंबर को जिला कांगड़ा के सभी दवा विक्रेता देशव्यापी बंद को पूरा समर्थन करेंगे  व अपनी दुकानें बंद रखेंगे।                                                
जिला कांगड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोेसिएशन के महासचिव मनोज गुप्ता व  प्रधान स्वरूप गुप्ता ने संयुक्त बयान में बताया कि यह बंद ऑनलाइन दवाई व्यापार के विरोध में किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह बंद मानवता के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की रोकथाम के लिए ,युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए, दवाओं के अभाव को रोकने के लिए, अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध, दवा विक्रेता की आजीविका की सुरक्षा के लिए वह व्यक्तिगत पेशेंट काउंसलिंग को कायम रखने के लिए किया जा रहा है।  उन्होंने सरकार की दोगली नीति पर भी प्रश्न उठाया है उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ दवा विक्रेताओं को दवाइयों का हिसाब रखने के लिए कह रही है जबकि दूसरी तरफ ऑनलाइन दवाइयां शुरू होने से यह दवाइयां फिर शुरू हो जाएंगी, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाएगी कि यह असली है या नकली है ।           

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान खंड भवन का लोकार्पण

भूषण शर्मा: 26.09.2018

विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है जो बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। ये विचार ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोटला में प्राथमिक स्कूलों की 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किये।  इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 19 शिक्षा खंडों के लगभग 1200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
  अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जीवन में आत्मविश्वास सफलता का रहस्य है। उन्होंने कहा कि जन्म से ही कोई महान अथवा गुणवान पैदा नहीं होता, लेकिन दृढ़तापूर्वक अभ्यास से अपने में गुण पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत और लग्न से कार्य करना चाहिए।    
      ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर बल दिया ।  
   उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सार्थक प्रयासों से राज्य में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक और संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी । 
     इससे पहले उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में कोटला में खोले गए नए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान खंड भवन का लोकार्पण किया। 
     उन्होंने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
     इस मौके पर पूर्व विधायक हरबंश राणा, डीएसपी ज्वाली ज्ञान चन्द ठाकुर, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीपक किनायत, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगतार सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता युद्धवीर सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी चैधरी,  बीडीसी सदस्य सुनीता देवी, प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह वेदी, कोटला स्कूल के प्रधानाचार्य  सुभाष चंद,  एसएमसी के प्रधान बाबू राम राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, कोटला पंचायत के प्रधान एवम प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री योग राज, मीडिया प्रभारी जतिंदर ठाकुर, आईटी सेल जिला संयोजक अमन राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राणा, जिला कांगड़ा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय पीसी, महासचिव दीप सिंह धीमान, संयुक्त सचिव क्रीड़ा संघ अनिल भाटिया, स्थानीय खण्ड के अध्यक्ष अजय सहोत्रा, महासचिव कुलदीप पठानिया सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अभिभावक, बच्चे तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।    
            विजेता शिक्षा खंड 
कबड्डी (छात्र),विजेता नूरपुर व उप विजेता देहरा जबकि लंबागांव तृतीय स्थान पर रहा।
कबड्डी ( छात्रा)  विजेता वैजनाथ , उप विजेता  नगरोटा  बगवां  तथा इंदौरा तृतीय स्थान पर रहा।
खो-खो (छात्र ) विजेता रक्कड़ ,उप विजेता धर्मशाला तथा नगरोटा सूरियां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो (छात्रा) नगरोटा सूरियां उपविजेता ,राजा का तालाब व नूरपूर तृतीय। वॉलीबॉल (छात्र)विजेता देहरा ,उपविजेता नगरोटा सूरियां व पालमपुर तृतीय, वॉलीबॉल (छात्रा) विजेता नूरपुर व उप विजेता पालमपुर तथा देहरा तृतीय, 
बैडमिंटन( छात्र)  विजेता देहरा,उपविजेता रक्कड़  व ज्वाली तृतीय
 बैडमिंटन( छात्रा ) विजेता ज्वाली व  उपविजेता रक्कड़ तथा लंबागांव तृतीय,
दौड़ 50 मीटर (छात्र) नवीन कुमार( पंचरुखी) प्रथम ,गौरव (इंदौरा) द्वितीय व निशांत (देहरा) तृतीय , दौड़ 50 मीटर (छात्रा) याशिका (राजा का तालाव) प्रथम ,सोनिया( भवारना) द्वितीय व तमन्ना(ज्वाली) तृतीय , दौड़ 100 मीटर (छात्र ) आजाद ( रैत) प्रथम ,शाहिल (नूरपुर) द्वितीय व राहुल( लंबागांव)तृतीय,
 दौड़  100 मीटर( छात्रा) काशिश( नूरपुर)प्रथम ,याशिका (राजा का तालाव) द्वितीय व  अंशिका(भवारना) तृतीय,
लांगजम्प( छात्र) ,राहुल( लंबागांव)प्रथम , साहिल (नूरपुर )द्वितीय,व सोनू (पंचरुखी)तथा रिजल (रक्कड़) सयुंक्त रूप से तृतीय
लांग जम्प (छात्रा ) नम्रता (धर्मशाला) प्रथम, दीक्षिता (भवारना) द्वितीय तथा श्रुति( नूरपूर) तृतीय
 हाई जम्प (छात्र) राहुल (लंबागांव )प्रथम ,सतविंद्र (नूरपुर)द्वितीय 
हाई जम्प (छात्रा) ,कशिश (नूरपुर )प्रथम, रुचिका (नूरपूर), द्वितीय तथा मुस्कान( ज्वाली) तृतीय
 शार्ट पुट (छात्र) सन्तोष (पालमपुर)प्रथम ,सन्दीप (डाडाशिवा)द्वितीय तथा बबलू(देहरा) तृतीय
शार्ट पुट(छात्रा) नम्रता (धर्मशाला) प्रथम, शिल्पा (फतेहपुर)द्वितीय तथा रेशमा (लंबागांव)तृतीय
भाषण प्रतियोगिता ,पालमपुर प्रथम ,देहरा द्वितीय व कांगड़ा तृतीय                         सोलो शोंग कांगड़ा प्रथम ,पालमपुर द्वितीय व नूरपूर तृतीय
समूहगान, पालमपुर प्रथम ,कांगड़ा द्वितीय व नूरपूर तृतीय जबकि  वन एक्ट प्ले पालमपुर प्रथम,  नूरपूर द्वितीय व कांगड़ा तृतीय तथा  समूह नृत्य पालमपुर व कांगड़ा सयुंक्त रूप से प्रथम व नूरपूर द्वितीय स्थान पर रहे।

विकासखंड नूरपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 26.09.2018

विकासखंड नूरपुर कार्यालय में बुधवार को उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता व खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद की उपस्थिति में जिलाधीश महोदय कांगड़ा स्थित धर्मशाला के आदेशानुसार एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में मनरेगा स्कीम के तहत बताए गए 260 प्रकार के कार्यों को किए जाने बारे जागरुक किया गया। इसके साथ ही सामाजिक अंकेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, हमारी पंचायत हमारी योजना, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ठोस व तरल कचरा प्रवंधन, बीपीएल व विकासखंड में चल रही अन्य स्कीमों पर संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई व विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सभी प्रधानों, पंचायत सचिव व सहायकों को यह निर्देश भी दिए गए कि अपने क्षेत्र में भारी बरसात के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सूचियां संबंधित पटवारी से प्रमाणित करवाकर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करें। उनको यह भी निर्देश दिए गए कि पंचायत में किसी भी कार्य का प्रस्ताव डालने से पहले संबधित पंचायत के तकनीकी सहायक द्वारा प्राक्कलन तैयार करवाने के बाद ही कार्यालय अध्यक्ष को प्रस्तुत करें। 

Tuesday, September 25, 2018

जानिए कहां और किसको भेंट की गई सिलाई मशीन और साईकिल

भूषण शर्मा: 25.09.2018



वन्य प्राणी विभाग के सौजन्य से विश्रामगृह ज्वाली में गरीब कन्याओं की सहायता हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक अर्जुन सिंह ने गरीब कन्याओं को 30 सिलाई मशीनें तथा 30 साइकिल्स बांटी गई। कार्यक्रम में विधायक अर्जुन सिंह ने वन्य प्राणी विभाग के सौजन्य से गरीब परिवार से संबंध रखने वाली 30 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए सिलाई मशीनें भेंट की गईं। वहीं 30 स्कूली छात्राओं को भी साईकिलें भेंट की गईं। इसके अतिरिक्त  मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत जरूरतमंदों को लगभग 6 लाख रूपये के चैक भी भेंट किये गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए दृड़ संकल्प है। इस मौके पर एसडीएम ज्वाली अरुण शर्मा, डीएफओ वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर कृष्ण कुमार, आरओ नगरोटा सूरियां रशपाल, तहसीलदार जवाली जोगिंदर पटियाल, तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा, जिला भाजपा महामंत्री राकेश बाजवा, मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, मंडल महामंत्री रविन्द्र कुट लैहडिया, भाजपा कार्यालय सचिव कृष्ण पगडोत्रा, मीडिया प्रभारी जतिंदर सिंह, तरसेम जट्ट, भाजपा किसान मोर्चा जिला सचिव सुरेश गुलेरिया, भाजयुमो अध्यक्ष राजिंदर कौंडल, भाजयुमो महामंत्री कवि ठाकुर,  सचिव दिनेश निखिल, नरेम सिंह, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अश्विनी चैधरी, मनोनीत पार्षद गोरख महाजन, गोविंद रपोतरा, अंकुर बड़वाल, बिक्कू सनोरिया, सिंटू, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ मंडलाध्यक्ष कैप्टन यशपाल सिंह, गुरदीप सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य मौजूद रहे।

जानिए कहां गिरे रिहायशी मकान और उस समय कहां थे घरवाले

राकेश शर्मा: जसूर: 25.09.2018


उपमंडल जवाली की पंचायत लुधियाड के गांव दरकाटी में मंगलवार सुबह दो कच्चे रिहायशी मकान अचानक भरभरा कर गिर गए। जिससे आसपास एकदम अफरा तफरी का महौल बन गया। लेकिन गनीमत यह रही कि दो मकानों के गिरने पर कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जिस समय मकान गिरे उस समय परिवार को कोई भी सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं था अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मकानों के गिरने से राज कुमार पुत्र बृज लाल तथा जोगिंदर सिंह पुत्र धर्म चन्द जो कि दोनों ही गरीबर परिवारों सें संबध रखते हैं को भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है। स्थानीय पंचायत प्रधान प्रवीण कुमारी ने मौके पर आ कर स्थिति का जायजा लिया।  प्रवीण कुमारी ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों गरीव परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उनको हुए नकसान की भरपाई की जा सके। 

Monday, September 24, 2018

नूरपुर की अनीता ठाकुर: दिल्ली जीतने के बाद अव बहरीन जीतने की तैयारी

राकेश शर्मा: जसूर: 23.09.2018

अनीता ठाकुर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट्स विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अनीता ने बहरीन में होने जा रही वल्र्ड मिक्स मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर न सिर्फ नूरपुर वल्कि प्रदेश का नाम भी रौशन किया है। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि अनीता बहरीन में भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा कर देश के लिए गोल्ड जीत कर लाएगी।  
विकासखंड नूरपुर के अंर्तगत कुखेड़ गांव की अनीता ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट्स विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में पहले राउंड में हरियाणा दूसरे में महाराष्ट्र फाइनल मुकाबले में कर्नाटका की खिलाड़ी को पस्त कर यह जीत अपने नाम की। उल्लेखनीय है कि विश्व क्वालीफायर चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे लेकिन अनीता के भार वर्ग में कोई भी विदेशी खिलाडी न होने के कारण उसका मुकाबला भारत की प्रतिभागियों से ही हुआ। लेकिन अनीता ठाकुर के अनुसार उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका प्रतिद्वंदी देशी है या विदेशी उसका लक्ष्य सिर्फ जीत होता है। लेकिन फिर भी  बहरीन में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में जीत के लिए वह कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती।

जंजैहली, चांशल तथा बीड़ बिलिंग को ‘नई राहें नई मंजिले’ के अन्तर्गत विकसित किया जाएगाः मुख्यमंत्री

25.09.2018
जंजैहली, चांशल तथा बीड़ बिलिंग को ‘नई राहें नई मंजिले’ के अन्तर्गत विकसित किया जाएगाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत मंडी जिले के जंजैहली, शिमला जिले के चांशल और कांगड़ा जिले में बीड बिलिंग को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए चयनित किया है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मारकंडा मंदिर और अंबिका माता मंदिर में सामुदायिक हॉल तथा जंजैहली, शटाधार, कुथाह, शिकारी माता मंदिर आदि में लगभग 2.70 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जंजैहली, थुनाग, शिकारी देवी, पुडा केदार, तुंगासी टॉप, थाची आदि स्थानों के आसपास जंगल में ट्रैंकिंग रास्तों और अस्थायी टेंटों का निर्माण साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को सुविधा के लिए जंजैहली सर्किट में 40 नए ट्रैकिंग मार्गों को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 वन विश्राम गृहों/निरीक्षण हटों का पर्यटकों की सुविधा के लिए स्तरोन्यन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुल 16.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एशियाई विकास बैंक के वित्त पोषण से 25.17 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटक संस्कृति केंद्र को विकसित किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिले के चांशल क्षेत्र को नई योजना के तहत 15.12 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में साहसिक खेलों, स्कीइंग और कैंपिंग की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय ने चांशल क्षेत्र को पर्यटक हब के रूप में विकसित करने के लिए मैसर्स मैकिंसे को रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले में बीड़ बिलिंग को नई राहें नई मंजिले योजना के तहत 14.62 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत, बीड़ बिलिंग में 8.07 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक पैराग्लिडिंग संस्थान स्थापित किया जा रहा है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश में अधिक से अधिक रज्जू मार्ग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रज्जू मार्ग परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को कई रियायतें देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत पहले सात वर्षों के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क में छूट देना शामिल है। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब, श्री नैनादेवी जी रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए राज्य सरकार तथा पंजाब सरकार द्वारा समझौता ज्ञापन पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला-मैकलोड़गंज रज्जू मार्ग का निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अगले साल मई तक पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पलचन-रोहतांग रज्जू मार्ग को वर्ष 2022 तक पूरा किया जाएगा, जबकि आदि हिमानी से चामुंडा और भुंतर से बिजली महादेव रज्जू मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मानव निर्मित जलाशयों जैसे चमेरा, पौंग बांध, गोबिंदसागर, तत्तापानी, लारजी और पंडोह में साहसिक और जल खेलों के लिए पर्यटकों के मुख्य आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि गोबिंदसागर झील को जल खेलों जैसे शिकारा, नौकायन, हाउस वोट, समुद्री विमानन और अन्य गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य युवा सेवाएं और खेल विभाग इन गतिविधियों को निजी सहभागिता (पीपीपी मोड) पर विकसित करने के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पौंग बांध पक्षियों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य होने के अलावा पानी के खेलों के लिए मुख्य आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड के साथ पंडोह बांध में जलक्रीड़ा एवं मनोरंजन गतिविधियों को अनुमति प्रदान करने का मामला उठाएगी, ताकि इसे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लारजी बांध में पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक अधोसंरचना विकसित कर आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटन की दृष्टि से अनछूए स्थलों को देश के पर्यटन मानचित्र पर लाना सुनिश्चित बनाएगा। उन्होंने कहा कि निजी उद्यमियों को इन क्षेत्रों में पर्यटन परियोजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल कुमार खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा तरुण कपूर, ऊर्जा विभाग के निदेशक मानसी सहाय, पर्यटन विभाग के निदेशक, राकेश कंवर, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड प्रबंध निदेशक, जय प्रकाश काल्टा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

लाहौल स्पीति के केलंग में सिक्किम राज्य के 12 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर एक होटल में ठहराया

24.09.2018
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार भारी बारिश से हुए नुकसान, पुनर्वास और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्रिमंडल में यह सूचित किया गया कि लाहौल-स्पीति के कोकसर में फंसे 120 लोगों मढ़ी से 23 और रोहतांग (कुल्लू) से 31 लोगों को सुक्षित निकाला गया है। इसके अतिरिक्त कुल्लू के फोजल में फंसे 33 लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया है। इनमें 21 लोगों को वायुसेना की सहायता से और 14 लोगों को अन्य साधनों द्वारा सुरक्षित निकाला गया है। बैठक में यह भी बताया कि लाहौल-स्पीति में कोकसर से 45 वाहनों को वापस लाया गया है। इसी प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा से 600 विद्यार्थियों और शिक्षकों तथा चंबा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैहला से 100 विद्यार्थियों को स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त चंबा जिले में राख के तीन परिवारों को भी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि लाहौल स्पीति के केलंग में सिक्किम राज्य के 12 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर केलंग स्थित एक होटल में ठहराया गया है। बैठक में बताया गया है कि 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश के कारण भरमौर में 60 भेड़ व बकरियां भूस्खलन की चपेट में आकर दब गई हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व और लोक निर्माण मनीषा नंदा ने पंजाब के राजस्व आयुक्त को भी स्थिति से अवगत कराया तथा उनके साथ चमेरा बांध डाटा साझा किया ताकि पंजाब सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके अतिरिक्त, चमेरा बांध अधिकारियों को भी पंजाब में रणजीत सागर बांध के साथ अपने बांध से सम्बन्धित डाटा साझा करने की सलाह दी गई है। उपायुक्त चंबा ने  पठानकोट के उपायुक्त को आवश्यक एहतियात बरतने को कहा है।

 

Saturday, September 22, 2018

ट्रिपल एच (HHH) द्वारा शिविर का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 22.09.2018





एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में शनिवार को एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रिपल एच (हिमालय हरिद्वार हॉस्पिटल) योग समिति के योगगुरू व संस्थापक तथा अंतर्राष्ट्रीय योग संयोजक वैस्ट हिमाचल अचीवमैंट अवार्ड, मोस्ट फेमस अवार्ड तथा योग प्रोमोटर अवार्ड से सम्मानित आयार्च रणजीत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को योगासन तथा योग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकरी देते हुए विभिन्न योगासनों ताड़ासन, वृक्षासन, शीर्षासन, कपालभाती तथा जलनेति आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया तथा योग के लाभ के वारे में भी विस्तार से वताया। आयार्च रणजीत सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी जो कि राष्ट्र का भविष्य भी है को मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृड़ व पुष्ट वनाना है। उन्होने कहा कि योग हमारी धरोहर व परम्परा का हिस्सा है। उन्होने बच्चों को सफलता को मूलमंत्र देते हुए समय का सदुपयोग करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि अगर समय का सदुपयोग किया जाए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
वहीं प्रधानाचार्य किरण पठानिया ने आयार्च रणजीत सिंह का छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी तथा योगक्रियाओं के वारे में विस्तार से वताने पर आभार प्रकट किया। किरण पठानिया ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि योग प्रकृति व पूर्वजों द्वारा दिया गया बहुमूल्य उपहार है जो हमें बल बुद्धि तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है जो कि जीवन का आधार है। 

Friday, September 21, 2018

जसूर : कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी

राकेश शर्मा: जसूर: 20.09.2018

प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में वीरवार को उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ने प्रशासनिक अमले सहित अचानक दविश दे कर अपने कारोबारी परिसरों के आसपास पलास्टिक के कचरे की गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 7 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। वहीं जसूर बाजार की सर्विस लेन तथा फुटपाथ पर पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि अगर ऐसे लोग नहीं सुधरे तो फिर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये गए प्लास्टिक कटलरी का स्टाक कारोबारियों को तय समय सीमा 5 अक्टूबर तक खत्म करने की हिदायत भी दी गई।   
दुकानदारों को अपनी गाड़ियां सर्विस लेन में पार्क न करने तथा अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर सजाने वालों को चेतवाबनी दी गई है कि अगर ऐसा पाया गया तो उनका सामान तुरंत जब्त कर लिया जाएगा तथा सर्विस लेन में अवरोध बन खड़े बाहनों को भी जब्त किया जाएगा। वहीं बस आप्रेटरों को भी हिदायत दी गई कि रात के समय एनएच और सर्विस लेन में बसें खड़ी न करें अन्यथा यातायात बाधित करने वाले ऐसे बस आपरेटरों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  
इस सारी कार्यवाही के चलते कुछ दुकानदारों को कहना है कि जसूर बाजार में कचरे को ठिकाने लगाने का कोई उचित प्रबंध न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है वहीं आते जाते राहगीर भी यहां वहां कचरा फैला देते हैं जिसके लिए सिर्फ दुकानदार को जिम्मेवार ठहराना उचित नहीं। दुकानदार हर समय झाड़ू लेकर नहीं बैठ सकते इसके लिए लोगों को जागरुक करना भी बहुत जरूरी है। 

Thursday, September 20, 2018

आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 20.09.2018


समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय खज्जियां में 10 सितंबर से लेकर 20 सिंतबर तक लड़कियों के लिए एक आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया गया। हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कैंप में पुलिस विभाग महिला आरक्षी ममता शर्मा द्वारा नौंवी व दसवीं कक्षा की लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
स्कूल के मुख्याध्यापक सुरजीत कटोच ने कहा कि ऐसे कैंप केा आयोजन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे किसी भी मुसीबत के समय आत्मरक्षा में सक्षम हो सकें। वहीं इस अवसर पर मुख्याध्यापक सुरजीत कटोच द्वारा छात्राओं को पोक्सो एक्ट के वारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।





जानिए: 28 सितम्बर को उपमंडल नूरपुर के जसूर तथा रा.व.मा. पाठशाला राजा का तालाब में क्या होगा

राकेश शर्मा: 20.09.2018
आपदा प्रबंधन में आमजन की भागीदारी बढ़ाने पर जोरः एडीएम
समर्थ-2018 के अन्तर्गत आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रमः 

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा समर्थ-2018 कार्यक्रम के अन्तर्गत आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मस्त राम भारद्वाज ने बताया कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण 1 से 13 अक्तूबर, 2018 तक प्रमुखता से जन जागरूकता और क्षमता निर्माण अभियान चलायेगा। 
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं अभियान के तहत जिला के सभी उपमंडलों में दो-दो नुक्कड़ नाटकोें का आयोजन किया जाएगा जिनके आयोजन हेतू सूची जारी की जा रही है।
इन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे नुक्कड़ नाटकः
एडीएम ने बताया कि 26 सितम्बर को उपमंडल बैजनाथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढ़ियार में प्रातः 11 बजे तथा दोपहर 1 बजे महाकाल मंदिर, 27 सितम्बर को उपमंडल फतेहपुर के फतेहपुर चैक में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन, 28 सितम्बर को उपमंडल नूरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे जसूर चौक, 29 सितम्बर को उपमंडल ज्वाली के ज्वाली बस स्टैंड में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरियां, 01 अक्तूबर को उपमंडल शाहपुर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर, 03 अक्तूबर को उपमंडल ज्वालामुखी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में प्रातः10 बजे तथा दोपहर 1 बजे बस अड्डा ज्वालामुखी में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को उपमंडल देहरा के बस अड्डा देहरा में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर बगोली, 5 अक्तूबर को उपमंडल कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 2 बजे गांव तियारा में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। 6 अक्तूबर को उपमंडल नगरोटा-बगवां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में प्रातः 10 बजे बजे तथा दोपहर 2 बजे टांडा अस्पताल, 08 अक्तूबर को उपमंडल धीरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा में प्रातः 11 बजे तथा तथा दोपहर 2 बजे पुढ़वा चैक में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
9 अक्तूबर को उपमंडल इंदौरा के डिग्री कॉलेज इंदौरा में प्रातः 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा, 10 अक्तूबर को उपमंडल पालमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे विक्रम बतरा कॉलेज पालमुपर, 11 अक्तूबर को उपमंडल जयसिंहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर में प्रातः 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे लम्बागांव तथा 12 अक्तूबर को उपमंडल धर्मशाला के कानून कॉलेज में प्रातः 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जिला समन्वयक भानु शर्मा, मोबाईल नम्बर 94592-78586 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Monday, September 17, 2018

भदरोया में चेन और पर्स छीन कर भागे लुटेरे

भूषण शर्माः  17.09.2018

आजकल अकेले बाहर निकलना खासकर महिलाओं के लिए भारी खतरा मौल लेने के समान हो गया है। किस जगह चेन स्नैचर या लुटेरे घात लगाए वैठे हो कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।  ऐसा ही एक वाक्या उस समय पेश आया जव पठानकोट के एक स्कूल में कार्यरत अध्यापिका की स्कूटी रुकवाकर लुटेरे उसका पर्स व चेन छीन कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट के सैनिक स्कूल में कार्यरत अध्यापिका मीना कुमारी निवासी लोधवां ने कंडवाल चैकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि हर रोज की तरह सुबह जब वह घर से स्कूल के लिए अपनी स्कूटी पर निकली तो भदरोया क्षेत्र में डमटाल लिंक रोड पर दो  बाइक सवारों ने उसको रुकने का इशारा करते हुए कहा कि आपका पर्स गिर गया है। महिला के अनुसार उसने जैस ही अपनी स्कूटी रोकी तो उक्त बाइक सवारों ने झपट्टे के साथ उसके गले से चेन खींच ली उसका तथा पर्स भीर साथ लेकर भाग गए। मीना कुमारी का कहना है कि उसका लगभग 97 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सोने की चेन के अतिरिक्त पर्स में नकदी तथा मोवाइल फोन भी था। नूरपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानेः चरस के साथ एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस पर क्यों उठी उंगलियां

राकेश शर्मा: जसूर: 17.09.2018

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेेड़ी गई मुहिम के तहत जिला काँगड़ा नार्कोटिक्स सैल की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राजा का तालाब के साथ लगते क्षेत्र नकोदर पंगोली में एक व्यक्ति से 112 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।  पकड़ा गया आरोपी नकोदर पंगोली का ही रहना वाला वताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला काँगड़ा नार्कोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नकोदर पंगोली में चरस का अवैध धंधा बेरोकटोक चल रहा है। जिस पर जिला नार्कोटिक्स सैल की टीम ने सोमवार को  दोपहर लगभग 12 बजे के करीब जव अनिल कुमार पुत्र कुलदीप कुमार (बंगाली) निवासी पंगोली नकोदर से राजा का तालाब की तरफ आ रहा था तो नार्कोटिक्स टीम जिस में कि हैड कांस्टेबल गोबिंद सिंह, कांस्टेबल सन्तोष कटोच, कांस्टेबल पुरुषोत्तम सिंह, कांस्टेबल नवजोत सिंह व महिला कांस्टेबल रंजना कुमारी शामिल थे ने आरोपी को रोकना चाहा तो वो हड़बडा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन कामयाव नहीं हो सका। तालाशी के दौरान आरोपी की जेब से 112 ग्राम चरस व 42 हजार की नक्दी बरामद की गई। नार्कोटिक्स सैल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 
डीएसपी नूरपुर डाॅ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि आगामी कार्यवाही जारी है।
वहीं नार्कोटिक्स सैल की इस कार्यवाही से स्थानीय पुलिस पर भी उंगलियां उठना शुरू हो गई हैं कि जिसकी नाक तले यह अवैध धंधा चल रहा था।

Saturday, September 15, 2018

ठगने का काम छोड़ वायदे निभाए सरकार

राकेश शर्मा: जसूर: 15.09.2018

चुनाव के समय किसानों की आय दोगुनी किए जाने के वायदे किए गए थे लेकिन लगभग साडे चार साल बीत जाने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। हम सरकार से पूछना चाहते है कि कब और कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी। केंद्र सरकार ने जनता तथा किसानों से झूठे वायदे कर ठगने का काम किया है। यह कहना है भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेश पठानिया का। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी हाल ही की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण किसानों को बहुत ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होने कहा कि नूरपुर ब्लॉक के रिट, बदूही तथा खन्नी आदि इलाकों में बरसात के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं किसानों की सैंकड़ो कनाल भूमि बरसात के चलते खड्डों में तबदील हो चुकी है। सुरेश पठानिया ने आरोप लगाया कि प्रसाशन इन जगहों पर गया तो पहुंचा तो जरूर लेकिन किसान को मुआबजा मिलना तो दूर की बात वहां हुए नुकसान का आकलन तक नहीं हो पाया है। सुरेश पठानिया ने कहा कि किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है जिस से किसानों को बैंक लोन की किश्त चुकाना और परिवार को पालन पोषण करना बहुत की मुश्किल हो गया है। लेकिन सरकार द्वारा प्रभावित किसानों के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा। वहीं बैंक द्वारा भी किसानों को गूगल सैटिंग के जरिये मुआबजा दिये जाने का अजीव सा तर्क दिया जा रहा है जो कि आम किसान की समझ से परे की बात है। पठानियां ने कहा कि किसान जिसके नाम पर जमीन है और जो खेतीबाड़ी करता सबके लिए सिर्फ एक ही प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसमें जातिपाति का कोई भी रोल नही होना चाहिए। लेकिन इसमें भी किसनों को सिर्फ एससी-एसटी के लिए मुआव्जे का प्रावाधान कर जातिपाति के नाम पर लड़ाया जा रहा है। वहीं यह अन्य किसानो के साथ भी सरासर अन्याय है। किसान सिर्फ और सिर्फ किसान होना चाहिए एससी-एसटी या स्वर्ण नहीं।                
पठानिया ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के अतिरिक्त भी किसान को कई आपदाओं को सामना करना पड़ रहा है जिनमें डीजल का रेट बड़ने से बुआई मे प्रति घंटे होने वाले खर्च में 2 सौ से लेकर 3 सौ रूपये तक का अतिरिक्त खर्च किसानों को उठाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त सब्जियों का दाम सब्जी मंडी में सिर्फ पांच से दस रुपये ही मिल पा रहा है लेकिन बाजार में यही सब्जी तीस से चालीस रुपये में बिक रही है। जिसमें विचैलिए भारी कमीशन खा रहे हैं और किसान को उसकी मेहनत का पैसा भी नहीं मिल पा रहा। सुरेश पठानियां ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को झूठे वायदे करने छोड़ कर शीघ्र की किसानों के लिए कोई ठोस और प्रभावी नीति बनानी चाहिए ताकि किसानों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर न होना पड़े।  

Thursday, September 13, 2018

हादसे का शिकार होने से बची स्कूल बस

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 13.09.2018

विकास खंड नूरपुर के तहत एक निजी स्कूल की बस के हादसे का शिकार होने की खबर मिलते ही लोगों के मन भय से सिहर उठे और जिसने सुना उसके मन में चेली गांव की घटना घूम गई। लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई हालांकि हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटे जरूर  आईं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरवार सुबह सेकर्ड सोल कैंब्रिज स्कूल रोड़ की एक बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी कि बदाई गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे एक नाली में जा घुसी। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने बस में क्षमता से अधिक बच्चे होने का आरोप भी लगाया है। लोगों को कहना है कि 32 सीट क्षमता वाली बस में लगभग 55 बच्चों को बैठाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को हाल जानने के लिए स्कूल पहुंच गए। 
बहीं स्कूल के प्रबन्धक जगदीश सिंह का इस सबंध में कहना है स्कूल की बस सामने से आ रही स्कूटी जिस पर कि तीन लोग स्वार थे को बचाते समय नाली में चली गई। अगर बस ड्राइवर स्कूटी जो कि काफी तेज गति से भी आ रही थी को नही बचाता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। उन्होने कहा कि बस ड्राइवर की चतुराई से बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई और स्कूटी स्वार तीन लोग की जान भी बच गई। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने मौके पर विना बजह हंगामा किया और बच्चो के अभिभावकों को परेशान किया गया। उन्होने कहा कि बस में 40 बच्चे स्वार थे। जो कि तकनीकी दृष्टि से गलत नहीं है। 
बही जब सारी घटना के वारे में नायव तहसीलदार नूरपुर देसराज का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे तुरन्त स्कूल पहुँचे और स्कूल प्रबन्धक से इस सारे मामले की पूछताछ की। बच्चों की सुरक्षा का सुनिश्चित बनाने के लिए बस में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने के वारे में स्कूल की चेतावनी जारी कर दी गई है। लेकिन अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। 

Wednesday, September 12, 2018

हड़ताल के चलते खोटा सिक्का - ढाई लाख का

राकेश शर्मा: जसूर: 12.09.2018

कहते हैं खोटा सिक्का किस काम का? लेकिन खोटा सिक्का कब काम आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही कुछ हिमाचल पथ परिवहन निगम के साथ भी हुआ। जहां प्राइवेट बस आप्रेटरों की हड़ताल हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए कमाई का सौदा सावित हुई वहीं निगम के लिए लो-फ्लोर नीली बसें भी कमाऊ पूत बन कर सामने आईं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से निगम की कार्यशालाओं में धूल फांक रहीं और खोटा सिक्का साबित हो रहीं लो-फ्लोर नीली बसों को निगम ने विभिन्न रूटों पर चला कर जहां लोगों को राहत देने का प्रयास किया वहीं 2 दिनों में निगम ने मोटी कमाई भी की। 10 और 11 सितंबर को प्राइवेट बस आप्रेटरों की हड़ताल के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के पठानकोट डिपो ने इन लो-फ्लोर नीली बसों को सड़क पर दौड़ा कर लगभग अढ़ाई लाख की अतिरिक्त कमाई की। हड़ताल के पहले दिन पठानकोट डिपो ने लगभग 25 अतिरिक्त बसों को विभिन्न रूटों पर चला कर लगभग एक लाख का मुनाफा कमाया। जबकि हड़ताल के दूसरे दिन लगभग 40 अतिरिक्त बसें चला कर डेढ़ लाख से भी अधिक की कमाई की।
वहीं यात्रियों को राहत देने और कमाई के चक्कर में यातायात नियमों की धज्जियां भी खूब उड़ीं। नियमों को ताक पर रख कर क्षमता से कहीं अधिक सवारियों को बसों में भरा गया। कई बसों में तो यात्रीयें की संख्या दोगुनी से भी अधिक देखी गई। गनीमत रही कि कहीं कोई हादसा नहीं हुआ। 
वहीं रिजनल मैनेजर एचआरटीसी पठानकोट विनोद ठाकुर ने कहा कि प्राइवेट बस आप्रेटरों की हड़ताल के चलते हमने लोगों की सुविधा के लिए पहले दिन 20 से 24 अतिरिक्त बसें चलाई जवकि दूसरे दिन 35 से 40 अतिरिक्त बसें चलाई ताकि लोगों को हड़ताल के चलते कोई असुविधा ना हो और हम इसमें काफी हद तक कामयाब भी रहे। उन्होने कहा कि हमने 2 दिन में लगभग अढ़ाई लाख का मुनाफा कमाया है। 

Tuesday, September 11, 2018

कल्याण की बाट जोह रहा तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय

राकेश शर्मा: जसूर: 11.09.2018

जनता का कल्याण करना वाला तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खुद अपने कल्याण की बाट जोह रहा है। जो खुद बैंटीलेटर पर हो वो दूसरों का क्या कल्याण करेगा यह एक विचारणीय विषय है। नूरपुर कार्यालय में पिछले लंबे समय से चपड़ासी और लिपिक का पद रिक्त चल रहा है। लिपिक से लेकर चपड़ासी तक का सारा काम खुद देख नूरपुर के तहसील कल्याण अधिकारी को नूरपुर के अतिरिक्त इंदौरा का अतिरिक्त कार्यभार भी देखना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों का कल्याण यह विभाग कैसे करेगा अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। आलम यह है कि जब नूरपुर से तहसील कल्याण अधिकारी को इंदौरा कार्यालय जाना होता है तो नूरपुर कार्यालय में ताला लटकाकर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले के वारे में तहसील कल्याण अधिकारी राजिन्द्र मोहन शर्मा कहना है कि  नूरपुर कार्यालय में एक लिपिक और एक चपड़ासी का पद रिक्त है जिसके बारे में उन्होंने बिभाग को सूचना दे दी है। 
वहीं इस संबध में जिला कार्यवाहक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार कि इस समय चतुर्थ श्रेणी के 62 पद रिक्त चले हुए हैं, जिसमे से 8 पद जिला काँगड़ा के रिक्त हैं जो की सरकार द्वारा ओटसोर्स से भरे जाने हैं। जिसकी प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है और जल्द ही चतुर्थ श्रेणी के पद भर दिए जाएगे। लिपिक के पद के बारे में विभाग को सूचना दे दी गई है।

Monday, September 10, 2018

अगर मांगें न मानी तो ट्रैक्टर खड़े करेंगें पुलिस थानों के आगे

राकेश शर्मा: जसूर: 10.09.2018

अगर सरकार ने तुरंत हमारी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो मजबूरत हमें अपने ट्रैक्टर पुलिस थानों के आगे खड़े करने पडेंगें। यह कहना है पुलिस प्रशासन द्वारा खनन के नाम पर चालान कर वसूले जा रहे भारी भरकम जुर्माने की वजह से बेहद परेशान तथा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे नूरपुर व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों। इस विरोध प्रदर्शन में अव उन्हे चुने हुए प्रतिनिधियों का साथ मिलना भी शुरू हो गया है। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच सोमबार को पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व भलेटा पंचायत के प्रधान बिक्रम सिंह (छुन्ना) ट्रैक्टर मालिकों से मिल कर अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होने ट्रैक्टर मालिकों की मांगों का जायज ठहराते हुए सरकार से ट्रैक्टर मालिकों की मांगों को लेकर तुरंत प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है। वहीं ट्रैक्टर यूनियन के प्रधान शरबन पठानियां ने सरकार को आगाह किया कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों पर सरकार ने कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो ट्रैक्टर मालिकों का यह शांतीपूर्ण प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। वहीं जिला कांग्रेस महाचिव सुशील मिंटू ने भी ट्रैक्टर मालिकों को चालान के नाम तंग करने पर अपना विरोध जताया। इस मौके पर विजय कुमार, साहिल, सन्नी, मक्खन, मट्टो, शिंबू, सुखु सहित अनेक ट्रैक्टर मालिक मौजूद रहे। 

Sunday, September 9, 2018

हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पैंशनर्ज एसोसिएशन द्वारा बैठक का अयोजन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 09.09.2018

हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पैंशनर्ज एसोसिएशन द्वारा रविवार को नूरपुर स्थित इंदिरा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल में एक बैठक का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एसएल गुप्ता द्वारा की गई। बैठक में पैंशनर्ज की समस्याओं व संगठन को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने राज्य सरकार से पैंशनर्ज की लंबित मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के पैंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पुरा होने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत पैंशन भत्ते की वृद्धि को मूल पैंशन में जोड़ने पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आहवान किया।  उन्होंने सरकार से दो वर्ष के अंतराल पर यात्रा सुविधा के रूप में एक अतिरिक्त पैंशन का भुगतान करने की मांग की। वहीं बैठक में अधिकांश पैंशनर्ज ने पिछले काफी समय से मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए सरकारर से लंबित पड़े मेडिकल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। इस दौरान  एसोसिएशन के महासचिव जसवंत धीमान, कुंदन लाल शर्मा, इंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, रंजीत धीमान, आरके गुप्ता, अजीत मैहता व अरविंद नयन शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया। 

कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता दिया जाए या फिर अधिकारियों का मोबाइल भत्ता भी बंद किया जाए

राकेश शर्मा: जसूर: 09.09.2018

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (लिमिटेड) की हालत कितनी खस्ता हो चुकी है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जसूर 220के0वी0 के अंतर्गत फतेहपुर में 132के0वी0 सव स्टेशन का उधघाटन हुए लगभग डेढ़ साल होने को हैं लेकिन आज तक वहां अपेक्षित स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। हालत यह है कि इस सब स्टेशन को चलाने के लिए कम से कम 30 कर्मचारियों की जरूरत है, जिनमें एसडीओ सहित 5 जेई, इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, हैल्पर फोरमैन तथा क्लर्क की आवश्यकता है, लेकिन जो स्टाफ 33के0वी0 का कार्य कर रहे थे वहीं इस सब स्टेशन कार्य देख रहे हैं। जो कि चिंता का विषय भी है। वहीं 1980 में बोर्ड में 2 लाख उपभोक्ता जिस पर 45 हजार कर्मचारी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन जबकि उपभोक्ताओं की संख्या 20 लाख पहुंच चेकी है तो मात्र 17 हजार कर्मचारियों के जिम्मे सारा कार्यभार आन पड़ा है। ऐसे में सेवाएं सुचारू रूप से चला पाना मुश्किल है। यह कहना है ‘‘कर्मचारी सम्पर्क अभियान’’ के तहत जिला कांगड़ा के फतेहपुर, ज्वाली, डमटाल, शाहपुर, व नूरपुर के पश्चात जसूर पहुंचे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा का। उन्होने पत्रकारों के संबोधित करते हुए कहा कि 8 मई 2018 को शिमला में स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई एहम मांगों को बोर्ड प्रबंधन वर्ग द्वारा अभी तक टाल मटोल कर लटकाए रखा गया है जिस का संघ कड़ी निंदा व विरोध करता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मोबाईल भत्ते के लिए प्रबंधन वर्ग को एक लिस्ट जारी करने के निर्देश दिये थे कि किन कर्मचारियों को यह भत्ता दिया जाए लेकिन आज दिन वो लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। संघ का कहना है कि प्रबंधन को अपनी मांगों के सबंध में दिए गए नोटिस की अवधी 11 सिंतंबर को पूरी हो रही है और उसी दिन प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक संघ के कार्यालय कालीबाड़ी शिमला मे होने जा रही है जिस पर अगली रणनीति तय की जाएगी। 
संघ ने 17 सिंतंबर को भारतीय मजदूर संघ की शिमला मे होने वाली विरोध रैली को सफल वनाने के लिए समस्त कर्मचारियों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
संघ ने ठेकेदारी प्रथा बंद कर तुरंत नए स्टाफ की नियुक्तियों  की मांग की है, इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि पदोन्नति की सीमा 7 साल से घटाकर 5 साल की जाए तथा तकनीकी कर्मचारियों को शीघ्र मोबाइल भत्ता दिया जाए या फिर बोर्ड के अधिकारियों का मोबाइल भत्ता भी बंद किया जाए। वहीं बोर्ड में हो रही फिजूलखर्ची बंद करने की भी मांग की गई। इस मौके पर संघ के प्रदेश मुख्य संगठन सचिव लक्ष्मण कप्टा, प्रदेश उप प्रधान रणजीत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हंस राज, राकेश सरोत्री (जसूर), तिलक राज (जसूर), राज पाल व हरपाल सिंह (डमटाल), राकेश कुमार (थपकौर), चमन सिंह (नूरपुर) तथा अन्य मौजूद रहे। 

Saturday, September 8, 2018

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप, निगला ज़हर, दो मासूम बच्चों की मौत

भूषण शर्मा: जसूर: 08.09.2018

थाना खुंडिया के तहत मझीण चैंकी में ज्वालाजी के साथ लगती सियालकड़ पंचायत के गांव सड़ूही में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला रेणु बाला (उम्र 30) पत्नी प्रवीण निवासी सड़ूही ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर सुबह के समय अपने दोनों बच्चों जिनमें एक बच्चे  की उम्र  7 साल  और  दूसरे बच्चे की  उम्र  5 साल बताई जा रही है सहित जहर निगल लिया। जैसे ही पड़ोसियों को इस बात की भनक लगी तो वह तीनों को ज्वालाजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए टांडा मैडिकल कालेज रैफर कर दिया, जहां पर दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी खुंडियां ओम प्रकाश, ए.एस.आई. मझीण चैंकी रणजीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल में पहुंचे व उन्होंने पड़ोसियों व उक्त महिला के बयान दर्ज किए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। एस.पी. संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जहर खाने से पहले महिला ने लिखा सुसाईड नोट
रेणु वाला ने खुद  व अपने जिगर के टुकड़ों को जहर देने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस सुसाईड नोट में महिला ने अपने पती, देवर, सास व नंनद पर उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े हैं।

मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाना बंद करे सरकार नहीं तो होगा आंदोलन

राकेश शर्मा/अनिल शर्मा: जसूर: 08.09.2018

आए दिन पुलिस द्वारा खनन को लेकर चालान के नाम पर वसूले जा रहे भारी भरकम जुर्माने की वजह से बेहद परेशान नूरपुर व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपने ट्रेक्टरों को तलाडा में खड़ा कर विभाग व सरकार के विरुद्ध धरना व जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी समस्या का शीघ्र हल नहीं किया तो यह रोष प्रदर्शन प्रदेशव्यापी एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।  ट्रैक्टर मालिक श्रबण पठानियां, साहिल, राकेश, अश्विन, बिल्लू, सन्नी, अमन, किशोरी लाल, सुजान ,अश्वनी कुमार, अजीत कुमार, प्रवीण सिंह, रजत शर्मा, मुनीश शर्मा, रणजोध सिंह, ओंकार सिंह, कुलदीप सिंह, रजिंद्र सिंह, कर्ण मन्हास, दीपक सिंह, साहिल बडोत्रा, सुखदेव सुक्खू, रवि कुमार, वासुदेव, सोनू, अम्मू, बब्बू व टिंकू आदि का कहना है कि सरकार के पास देने के लिए नौकरी तो है नहीं। वहीं जब एक गरीब व्यक्ति पढ़ लिखकर अपना व अपने परिवार का जीवन चलाने के लिए बैंक से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदकर रेत, बजरी का कार्य करने की कोशिश करता है तो सरकार हम जैसे कई गरीब ट्रैक्टर मालिकों से खनन के नाम पर भारी जुर्माना वसूलती है जो कि कई वार उनके एक महीने की कमाई से भी अधिक होता है। ऐसे में ट्रैक्टर मालिक बैंक की किश्त कहां से दे और अपने परिवार को पालन पोषण कहां से करे? एक ट्रैक्टर से कई घरों के चूल्हे जलते हैं जिसमें ड्राईवर से लेकर मजदूर तक शामिल हैं। अगर सरकार हमें नौकरी देती है तो हम ट्रैक्टर का काम छोड़ने को तैयार हैं। वहीं ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि बड़े बड़े क्रशर मालिक राजनीतिक पहुंच का फायदा उठा कर जेसीबी के माध्यम से खड्डों का सीना गहराई तक छलनी कर रहे हैं। ऐसे में बेलचे से खड्ड को कितना नुकसान पहुंच सकता है? वहीं सरकार के कामों में भी खड्डों से लाई गई रेत, बजरी का प्रयोग होता है। परन्तु इन पर तो कोई कार्यवाही नहीं होती। वहीं ट्रैक्टर मालिकों के कहना है कि अगर सरकार चाहे तो समाधान हो सकता है। और प्रत्येक ट्रॉली के बदले रॉयल्टी का प्रावधान किया जाए जिससे सरकार को भी आमदनी होगी। वहीं उनका जीवन यापन भी सुचारू रूप से चल सकेगा। 
वहीं ट्रैक्टर मालिको से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चेतन चम्बियाल मिलने के लिए पंहुचे और अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही ट्रैक्टर मालिको की मांगो को माने व स्थाई निति बानाए।

पुलिस चैकी रैहन के तहत मारपीट

राकेश शर्मा/अनिल शर्मा: जसूर: 08.09.2018

पुलिस चैकी रैहन के तहत वजीर राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी मे दो गुटों मे मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार राहुल पठानियां निबासी चमराल, प्रशांत चैहान निवासी भरमाड़ और कार्तिक कौशल निबासी चमोली, अमित पठानियां निवासी गोलबां की देहरी कोलज के हॉस्टल के नजदीक नोकझोंक के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमे चारो को चोटें आईं हैं। मारपीट की बजह आपसी पुरानी रंजश को बताया जा रहा है। रैहन पुलिस चैंकी प्रभारी दुनीं चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों का मैडिकल करबा कर अगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। मामले की छानबीन जारी है।

इंसाफ के इंतजार में कहीं आंसू सैलाब न बन जाएं

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 08.09.2018
पिछले 49 वर्षों से लगातार राजस्थान सरकार द्वारा पौंग बांन्ध विस्थापितों का शोषण किया जा रहा है। अपनी कीमती उपजाऊ भूमि की कुर्बानी देने के बाद लगभग दो पीढ़ियां इंसाफ के इंतजार में इस जहां को छोड़ गईं और अब पौंग बांध विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी भी अपने हक के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राजस्थान के रेगिस्तान में हरियाली केवल ओर केवल पौंग बांन्ध विस्थापितों के आंसुओं की बजह से ही सम्भव हो पाई है। लेकिन आंसू सैलाव बन कर सव बहा ले जाएं इससे पहले उनके साथ इंसाफ हो यह सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए। यह कहना है प्रदेश पौंग बांध समिति का। 
शनिवार को प्रदेश पौंग बांध समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन राजा का तालाब में समिति के प्रधान हंस राज चैधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रदेश भर से पौंग बांध विस्थापितों ने हिस्सा लिया। समिति के प्रधान हंस राज चैधरी, सचिव एमएल कौंडल, उपाध्यक्ष राम पाल वर्मा व संरक्षक डीएस ठाकुर ने संयुक्त रूप से राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया पर विस्थापितों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाचार पत्रों में काफी समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया की पौंग बांध विस्थापितों के लंबित मसले को लेकर सात सितंबर को जयपुर में मुलाकात की खबरें आ रही थीं। हालांकि जय राम ठाकुर इस संबध में वहां पहुंच गए लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपनी टालमटोल की नीति को छोड़ नहीं रहीं। मुलाकात का समय निश्चित होने के बाद भी रजस्थान की मुख्यमंत्री का मुलाकात न करना प्रदेश के मुख्यमंत्री का सरासर अपमान है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ज्वालामुखी में पौंग बांध विस्थापितों के मसले पर बुलाई मीटिंग में भी तय कार्यक्रम के बावजूद न आकर अपनी मानसिकता जाहिर कर दी थी। 
प्रदेश पौंग बांध समिति की मांग है कि विस्थापितों को जिला गंगानगर में आरक्षित भूमि पर बसाया जाए या फिर नर्मदा व रेणुका बांध की तर्ज पर नौ करोड़ का मुआबजा  दिया जाए। समिति का कहना है कि अगर यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है तो समिति समिति को मजबूर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और सरकारों को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

Friday, September 7, 2018

स्तर्क रहें स्वस्थ्य रहें

भूषण शर्मा: जसूर: 06.09.2018

डेंगू के 41 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डेंगू के 41 नए मामलेे दर्ज किए गए जिसमें बिलासपुर शहर से 9, मारकण्डे से 20, घुमारवीं से 2, झंडूता से 6 और जिला मण्डी से 3 तथा जिला चम्बा से 1 मामला दर्ज किया गया। वहीं डेंगू रोग की रोकथाम के लिए कई जगह लोगों के घरों आदि मंे कीटनाशक स्प्रे किया गया है। वहीं डेंगू प्रभावित या संभावित इलाकों में  लोगों के घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों आदि को खाली करवाकर उन्हें साफ करना सभी को सुनिश्चित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं लोगांे को हिदायत दी गई है कि जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि लगा कर ही निकलें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों के अंदर कीटनाशक स्प्रे करें। जागरुक तथा स्तर्क रह कर भी डेंगू से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है। 

शिमला घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 06.09.2018


फेसबुक पर अभद्र टिप्पणीयों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने शिमला के बीसीएस चैक से फेसबुक पर लाइव होते हुए नीरज भारती ने कहा कि वह पूछताछ के लिए कानून के अनुसार ढली थाना में जा रहे थे। लेकिन उन्हें बीसीएस चैक पर रोक लिया गया। उन्होंने बीसीएस चैक पर तैनात महिला एएसआई के बर्ताव पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि महिला एएसआई ने उनसे इस तरीके से बात की, जैसे वे कोई बहुत बड़ा अपराधी हो। भारती ने उनसे गाड़ी की चाबी छीनने का आरोप भी लगाया। नीरज ने पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही को राजनीति से प्ररित बताते हुए कहा कि वह डरने वालों में से नहीं है। इसके बाद बीसीएस चैक से गाड़ी से उतार कर पूर्व सीपीएस नीरज भारती को महिला पुलिस थाना ले जाया गया। 
वहीं इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

Thursday, September 6, 2018

राजनीतिक पार्टियां बना रही बेवकूफ ‘‘नोटा’’ ही एकमात्र विकल्प

भूषण शर्मा/राकेश शर्मा: जसूर: 06.09.2018


अनुसूचित जाति एवं जन जाति अत्याचार अधिनियम के विरुद्ध स्वर्ण जातियों का गुस्सा अव गुब्बार बन कर फूटने लगा है। इस अधिनिय के विरोध में स्वर्ण धीरे धीर लामबद्ध होना शुरू हो गए हैं। वहीं इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी इस अधिनियम के विराध में अभियान छिड़ चुका है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र फहतेपुर के अन्तर्गत बीरवार को अनुसूचित जाति एवं जन जाति अत्याचार अधिनियम के विरुद्ध धमेटा बजार में लोगों ने इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। धमेटा बजार के व्यापारियों ने धमेटा के लौअर बाजार व अप्पर बजार मे रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट किया और बाजार को बंद रखा। वहीं टैक्सी यूनियन ने भी व्यापारियों को अपना समर्थन दिया। 
गौरतलब है कि कथित तौर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सवर्ण समुदाय ने भारत बंद का आह्वान किया था। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर किसी संगठन द्वारा बंद का आह्वान नहीं किया गया था। इस मौका पर विनय डोगरा, ब्लाॅक समिति सदस्य अजय कुमार, मलकीत सिंह, कर्ण सिंह, शिक कपूर, इंदर वर्मा ,सुभाष वर्मा, देश राज शर्मा, विजय पराशर  व केबल गुलेरिया आदि का कहना है कि राजनीति पार्टियां स्वर्णों को बेवकूफ बनाती आ रही है। बोट के लिए भी स्वर्णों के आगे ही हाथ फैलाती हैं और स्वर्णों के अधिकारों पर ही कुठाराघात भी करती हैं। एक तरफ तो आरक्ष्ण की मार और उपर से इस अधिनियम की मार, स्वर्ण जाए जा तो जाए कहां? लेकिन अव यह और ज्यादा सहन नहीं होगा। अगर स्वर्णों के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो अगले चुनावों में ‘‘नोटा’’ ही एकमात्र विकल्प रहेगा।  

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को दिये जाएगें क्रमशः 30, 20 और 10 हजार के ईनाम

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 06.09.2018

भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से 1 मई से 31 जुलाई तक चलाए गए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान के अंतर्गत जय नाग देव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। क्लब के प्रधान अमित ठाकुर सहित 5 सदस्यों ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप मे भाग लेकिर 435 घंटे श्रमदान किया था। प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों का चयन अतिरिक्त जिलाधीश कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में  किया गया जिसमें प्रथम स्थान जय नागदेव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) व द्वितीय प्रवेश कुमार टल्ला  व तृतीय स्थान पालमपुर लोहना के मिनाकल रहे प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 30 हजार रूपये द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 20 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

जसूर में उठाई शपथ - जानिए किस लिए

राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 06.09.2018


बाल विकास परियोजना नूरपुर के अंतर्गत जसूर स्थित समुदायिक भवन में प्रधान मंत्री मातृत्व विकास सप्ताह तथा पोषण अभियान के विषय पर ब्लाॅक स्तरीय एक दिवसिय जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर श्रीमति सुरिन्द्रा राणा ने की। वहीं कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन विषेश रूप से शिविर में उपस्थित रहीं। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर श्रीमति सुरिन्द्रा राणा ने शिविर में उपस्थित गर्भवती तथा धात्री महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकताओं को पोषाहार के संबध मे विस्तार से जानकारी दी। सुरिन्द्रा राणा ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को पोषण अभियान को सुचारू रूप से चलाने व सफल बनाने तथा कुपोषण को दूर करने की शपथ दिलवाते हुए स्वस्थ नारी, स्वस्थ बच्चा तथा स्वस्थ देश का संदेश भी दिया। 

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिविर में विभिन्न प्रकार के पोषाहार बना कर प्रदर्शित किये। 
शिविर में कमनाला पंचायत के उपप्रधान ईच्छर दास, बार्ड मैंबर शशि बाला, बाल विकास परियोजना नूरपुर के पर्यवेक्षक रवि कुमार, पंकज कुमार, मनोज, हेम राज, रवि गुलेरिया, किरन बाला, चेतना देवी तथा जसूर व नूरुपर क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित गर्भवती तथा धात्री महिलाएं मौजूद रहीं।