Friday, November 29, 2019

छतरोली उपचुनाव में गुरदियाल के सर प्रधान पद का ताज़



राकेश शर्मा: जसूर: 29 नवंबर 2019



विधान सभा क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतरोली के प्रधान पद के रिक्त पद  के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है।  जिसमे गुरदियाल सिंह सबसे अधिक 497 मत लेकर विजयी घोषित हुए हैं।


शुक्रबार को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए मतदान का परिणाम इस प्रकार रहा:-


ग्राम पंचायत छतरोली के कुल 9 वार्डों में पुरुष मतदाता = 1525 व महिला मतदाता =1545
कुल मतदाता =3070
जिनमे से कुल 1592 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसकी कुल प्रतिशतता 51.85% रही। 
Valid Vote -1514
Cancelled - 74
Nota - 02
Polled Vote - 1590


प्रधान पद हेतु कुल 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जिन्हें मिले मतों का परिणाम इस प्रकार है :--
1. अशोक कुमार-ताला चाबी - 259
2. अशोक कुमार-टेबल फैन - 477
3. कृष्णा देवी - 281
4. गुरदियाल सिंह - 497





फतेहपुर के हाड़ा गांव के जवान को नम आँखों से अंतिम विदाई




राकेश शर्मा: जसूर: 29 नवंबर 2019



जिला काँगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के जवान कश्मीर सिंह को शुक्रवार सुबह नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई व पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हाडा गांव में किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 


उल्लेखनीय है कि कश्मीर सिंह की गत दिवस हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हाडा निवासी कश्मीर सिंह (47) पुत्र ज्ञान सिंह उत्तराखंड के  देहरादून के समीप पिथौरागढ़ में सेना के विंग आरटी में तैनात था।


 

हाडा पंचायत के जवान कश्मीर सिंह का शव आज सुबह लगभग सात बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां हर ओर मातम का माहौल था। शव को देखते ही जवान की पत्नी व दोनों बच्चे बिलखने लगे जिसे देख कर वहां मौजूद हर आँख नम हो गई। 


शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे हाडा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान को अन्तिम विदाई दी गई। कश्मीर सिंह के पुत्र प्रतीक ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। 


जेसीओ गुलेर चंद की अगुवाई में धर्मशाला के मैक्लोडगंज से आई 16-पंजाब रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें सलामी दी है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार फतेहपुर सुरेश कुमार, एएसआई रमेश चंद व उनकी टीम ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।


सफाई के साथ कमाई भी: जानिए कैसे



राकेश शर्मा: जसूर: 29 नवंबर 2019 


नूरपुर शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने के लिये पुनः चक्रित न  होने वाले और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नगर परिषद नूरपुर 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदेगी।  यह जानकारी नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी एवम तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर ने आज यहां  दी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत 01 अक्तूबर से 'बाय बैक पॉलिसी' अधिसूचित की गई है और दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री द्वारा इस नीति को विधिवत रूप से शुरू किया गया है। 


उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के तहत नगर परिषद द्वारा पुनः चक्रित नहीं होने वाले और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को खरीदने के लिये नगर परिषद के कार्यालय परिसर में संग्रहण कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है।  


जिसमें कूड़ा  बीनने वालों तथा  डोर- टू -डोर कूड़ा एकत्रित करने वालों से 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्लास्टिक कचरा खरीदा जाएगा। यद्यपि दुकानदार इस प्लास्टिक को  नहीं बेच पाएंगे।


कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कूड़ा बीनने वालों तथा डोर- टू -डोर कूड़ा एकत्रित करने वालों से इस संदर्भ में बैठक कर जानकारी प्रदान की गई है कि इस कार्य के लिये उन्हें नगर परिषद कार्यालय में पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।  


जिसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड तथा बैंक खाता की फोटो प्रति देना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि  खरीदे जाने वाले प्लास्टिक की राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते  में जमा करवाई जाएगी। 


ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय पंचायतें भी अपनी-अपनी पंचायत में एकत्रित सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नगर परिषद के कलेक्शन सेंटर में बेच सकती हैं।


Thursday, November 28, 2019

पंजाब के मुक्तसर में हादसा: गारन (हिमाचल प्रदेश) के जवान सहित 3 की मौत



राकेश शर्मा: जसूर: 28 नवंबर 2019


पंजाब में जिला मुक्तसर के गांव कर्मगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में हुआ। 


हादसे में मारे गए जवानों में एक जवान सूबेदार जीतपाल (डोगरा रेजिमेंट) पुत्र तुलसी राम, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला की तहसील फतेहपुर की पंचायत गुरियाल‌ के गॉंव गारन का रहने वाला था। 


मुक्तसर के मलोट में गांव कर्मगढ़ के पास लावारिस पशु को बचाने के चक्कर सैन्य एंबुलेंस  ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस  जो कि अबोहर छावनी से बठिंडा जा रही थी के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस में सवार तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि तो जवान घायल हो गए।


मृतकों  के नाम सूबेदार जीतपाल, नायब सूबेदार अजीत सिंह तथा नायक सर्वानंद पांडियन बताए जा रहे हैं। जबकि कांस्टेबल दविंद्र सिंह व डीएस पाल घायल हुए हैं। 


ठंगर स्कूल के मासूमों की चिंता किसी को नहीं : मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना भी फेल




राकेश शर्मा: 28 नवंबर 2019



सवाल यह है कि अगर एसडीएम से लेकर विधायक तक भवन की जर्जर हालत देख चुके हैं, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में भी शिकायत की जा चुकी है और वीपीओ जो मौके का दौरा करने के बाद कहते हैं कि डिप्टी डायरेक्टर को बता दिया था। क्या इतने में ही इन सब के कर्तब्य की इतिश्री हो जाती है? मासूम बच्चों की चिंता किसी को भी नहीं? अगर कोई हादसा होता है तो तब क्या बहाना बनाया जायेगा? हादसा होता है तो दर्द किसे होगा? इनमे से शायद किसी को नहीं और शायद यही कारण है कि इस समस्या का कोई हल आज दिन तक नहीं निकल सका। 






विकास खंड नूरपुर की पँचायत कमनाला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर स्कूल के बच्चे लम्बे समय से खौफ के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। लेकिन प्रशासन है कि कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। और शायद किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन और सरकार को अबगत करवाया जा चूका है लेकिन आज दिन तक शासन प्रशास के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। 



स्थानीय पंचायत प्रितिनिधियों से लेकर सीएम हेल्पलाइन 1100 कॉल सेंटर के माध्यम से इस सबंध में सूचित किया जा चूका है लेकिन हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी है। 



स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की चिंता किसी को भी नहीं। शायद इसलिए की न तो किसी अधिकारी और न ही किसी राजनीतिज्ञ का बच्चा इस स्कूल में पढ़ता है। अगर ऐसा होता तो शायद तस्वीर कुछ और होती। 



ठंगर गांव के निवासी राकेश कुमार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर का भवन गिरने की कगार पर है। इस सबंध में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में इसकी शिकायत डाली थी। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प - शिकायत विवरणी, शिकायत क्रमांक 65005 दिनांक- 19/09/2019,  लेकिन वहां से दो माह बाद जबाब आता है कि आपकी शिकायत को बरिष्ठ स्तर से बंद कर दिया गया है। 



लेकिन जमीनी स्तर पर इस शिकायत पर कोई भी कार्रवाही नहीं हुई है। बिना शिकायत के उचित समाधान के शिकायत को बंद कर देना समझ से परे है। सरकार ने अगर हेल्प लाइन शुरू की है तो शिकायत का उचित समाधान भी करना चाहिए। 



ऐसा न करके सरकार मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के नाम पर न सिर्फ आम लोगों की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रही है बल्कि समय और  पैसे की बर्बादी भी की जा रही है।






पूर्व वार्ड सदस्य रेखा देवी ने बताया कि इस स्कूल के लिए गांव बालो ने जगह दान में दी थी। ताकि हमारे बच्चे यही गांव में पढ़ सकें। क्योंकि बच्चो को पढ़ने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। लेकिन स्कूल के जर्जर हालत के चलते बच्चों की संख्या कम से कम होती जा रही है। 



 खस्ताहाल भवन की शिकायत काफी बार कर चुके है, मौके पर एसडीएम नूरपुर व विधायक तक भी आ चुके हैं लेकिन सब मौन बने हुए हैं। रेखा देवी ने कहा कि अगर कल कोई घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।



इस मामले में जब वीपीओ नूरपुर योगेश शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर के साथ उन्होंने स्कूल का विजिट किया था और स्कूल के कमरे को देख उसको गिराने के लिए डिप्टी डारेक्टर को बता दिया था।






Wednesday, November 27, 2019

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में नशे पर प्रहार




राकेश शर्मा: जसूर: 27 नबंवर 2019




राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में नशे के दुष्प्रभाव कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासा बजीरां की डाॅ अंजना गरगोत्रा ने विशेष रूप शिरकत की। 



डाॅ अंजना गरगोत्रा नेे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाली हानियों व दुष्प्रभावों के वारे में विस्तार से जानकारी दी व साथ ही सचेत रहने की हिदायत भी दी। 



उन्होने विद्यार्थियों को स्वयं नशे से दूर रहने व अपने परिवार व समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। 



इस मौके पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों के वारे में बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर करता है। उन्होने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को मादक द्रव्यों से दूर रहना चाहिए। 



इस मौके पर पाठशाला के समस्यत अपध्यापक व प्रवक्ता वर्ग सहित सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। 



सिंथेटिक ड्रग्स का नशा सबसे घातक : डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा



राकेश शर्मा: जसूर: 27 नबंवर 2019


प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में चलाए जा रहे नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं शराब की रोकथाम अभियान के तहत बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुगनाड़ा में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। जिसमें डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा विषेश रूप से उपस्थित रहे।


उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक बुरी प्रवृति है अतः इससे बचना चाहिए। उन्होने कहा कि विशेष रूप से सिंथेटिक ड्रग्स का नशा सबसे घातक है। जिसकी एक बार लत लग जाए तो फिर इससे बाहर निकल पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। 


उन्हाने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि नशों से दूर रहें और अपनी उर्जा का उपयोग खेलकूद व सामज में रचनात्मक कार्यों में करें। 


वहीं उन्होने छात्र छात्राओं से आहवान किया कि अगर उन्हे कोई नशा करने या बेचने वाले के वारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को बताएं।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, आदर्श कुमार, दिनेश कुमार, रजिष्टा देवी आदि भी उपस्थित रहे। 


दुःखद: रैहन में स्कूटी स्वार महिला की बस के नीचे आ जाने से मौत

राकेश शर्मा: 27 नवंबर 2019

उपमंडल फतेहपुर के तहत जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह लगभग 10 वजे रैहन स्थित स्टेडियम चौक पर स्कूटी पर सवार एक महिला की निजी बस के  नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान महिला रेणू बाला (30) रोड़ (रैहन) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणू बाला बुदवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर चमराल रोड़ से रैहन की ओर आ रही थी कि रैहन स्टेडियम चौक पर फतेहपुर की ओर से आ रही एक नीजि बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले पर पुष्टि करते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने फोन पर वताया कि वे मौका पर हैं और पुलिस को जांच के अदेश दिए गये हैं। वहीँ फतेहपुर प्रशासन ने फ़ौरन राहत के तौर पर दस हजार रुपये जारी कर दिए हैं।
वहीँ रैहन पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Tuesday, November 26, 2019

नूरपुर के दियोली में 260 पेटी देसी शराब जब्त




राकेश शर्मा: जसूर: 26 नवंबर 2019 



पुलिस थाना नूरपुर की चौकी सदवां के तहत पलिस की टीम ने मंगलवार को सदवां-चुवाड़ी मार्ग पर दियोली नामक स्थान पर एक नाके के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही 260 पेटी देसी शराब जब्त की है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से कागजात बग़ैरा दिखने को कहा तो ट्रक ड्राइवर व उसमे सवार एक अन्य व्यक्ति आनाकानी करने लगे। जिस पर  पुलिस शक हुआ। 






पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ऊना नंवर वन 260 पेटी देसी शराब पाई गई। इस बाबत पुलिस ने जब ड्राइवर राजकुमार निवासी बागनी व साथ में ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति रणवीर सिंह निवासी कोटपलाहड़ी तहसील नूरपुर जिला काँगड़ा से इस पूछताछ की तो बे इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।



पुलिस ने ट्रक नंबर एचपी19सी7778 जिसे कि चालक राजकुमार चला रहा था के साथ ही शराब को भी कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सदवां पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया यह शराब अवैध रूप से कहां से लाई गई और कहां इसकी सप्लाई होनी थी इसकी जाँच की जा रही है। 


Monday, November 25, 2019

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नूरपुर जनजातीय समुदाय के साथ: अजय महाजन



राकेश शर्मा: जसूर 25 नवंबर 2019


तत्कालीन वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी द्वारा शिलान्यास किये जाने के 2 वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी जनजातीय भवन निर्माण कार्य में एक ईंट भी अभी तक नहीं लग पाई है। जिसे लेकर प्रदेश के जनजातीय समुदाय में काफी रोष पनप रहा है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। 



महाजन ने कहा कि जनजातीय  समुदाय के एक शिष्टमंडल ने इस संदर्भ में अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा है कि अगर प्रदेश सरकार ने 1 माह के अंदर जनजातीय  भवन का काम शुरू नहीं किया तो समुदाय सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगा। महाजन ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नूरपुर भी इसमें जनजातीय समुदाय का पूरा सहयोग देगी। 



महाजन ने कहा कि 2014 में स्वीकृत नूरपुर के ढाई करोड की लागत से बनने वाले जनजातीय भवन के लिए सितंबर 2017 में डेढ़ करोड रुपए स्वीकृत हुए थे।


इस मौके पर गद्दी जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन भरमौरी, जगदीश चौहान, अर्जुन शर्मा, संजय शर्मा, रेशमा देवी, खुशवंत चौहान, सरला देवी, रणजीत शर्मा, सुशील मिंटू, कुलभूषण शर्मा, सुरिंदर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


हादसा: 32 मील के पास निजी बस गिरी खाई में




राकेश शर्मा: जसूर: 25 नवंबर 2019



उपमंडल ज्वाली के तहत 32 मील-ज्वाली मार्ग पर सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से लगभग 25 लोगों के घायल हो जाने का समाचार है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 35 लोग सवार थे।






घायलों का सिविल अस्पताल जवाली में इलाज चल रहा है। वहीँ गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को धर्मशाला व नूरपुर रेफर किया गया है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो की 32 मील की तरफ से ज्वाली की ओर जा रही थी बगडूर नामक स्थान पर एक वाहन को पास देते हुए अनियंत्रित होकर लग़भग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।






जिससे बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही की बस लघभग 100 फ़ीट लुढ़कने के बाद एक पेड़ के साथ अटक गई बरना कोई और बड़ा हादसा हो सकता था। 



बस गिरने की सूचना मिलते ही लोग दुर्घटना स्थल की और भागे और राहत कार्य में जुट गए। वहीँ स्थानीय टैक्सी चालकों ने भी सहयोग करते हुए अपने वाहनों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ज्वाली पहुंचाया।



ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।वहीँ सूचना मिलते ही एसएमओ जवाली डॉ अमन दुबे ने सिविल असप्ताल ज्वाली के डाक्टरों को घायलों के उपचार के लिए स्टाफ सहित मौका पर भेजा।  



बताया जा रहा है कि बस में 35 सवारियां थीं जिनमें से 25 सवारियों को चोटें आई हैं। घायलों का सिविल अस्पताल जवाली में इलाज चल रहा है। तथा। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है



विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि उन्हें अभी दुर्घटना की वास्तविक स्थिति का पूरी तरह से पता नहीं है लेकिन यह एक दुखदाई घटना है। उनका कहना है कि वे मौका पर गए है जहाँ हादसा हुआ वहां रोड़ खुला है लेकिन फिर भी यह दुर्घटना कैसे हुयी इसकी जाँच की जाएगी। 



उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सकता था तमाम लोगों ने सहयोग करके घायलों का अस्पताल पहुँचाने में सहायता की। उन्होंने कहा की घायलों के उपचार वगैरा का खर्चा सरकार वहन करेगी। वहीँ उन्होंने स्थानीय लोगों का भी घायलों की तुरंत मदद के लिए धन्यवाद किया है।