Wednesday, October 31, 2018

नूरपुर की बेटी ने पाया राष्ट्रपति के हाथों सम्मान

राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018

बीएड टापरों में शुमार विकासखंड नूरपुर की पंचायत बासा बजीरां की अंजली ठाकुर को गत दिवस शिमला में आयोजित २४ वें दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा गोल्ड मैडल और डिग्री से नवाजा गया। नूरपुर की बेटी को राष्ट्रपति के हाथों मिले इस सम्मान पर समूचा नूरपुर क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि २०१६-१७ बैच की अंजली ठाकुर तारा देवी बीएड कालेज बासा बाजीरां की छात्रा रही हैं। २०१६-१७ बैच में जिन छात्रों ने बीएड में टाप किया था उसमें नूरपुर क्षेत्र अंजली ठाकुर भी शामिल थी। अंजली के ससुराल नूरपुर क्षेत्र की पंचायत बासा बजीरां तथा मायका भी नूरपुर क्षेत्र की ही छतरोली पंचायत में है। अंजली की इस् कामयाबी पर न केवल उनके परिजनों बल्कि नूरपुर क्षेत्र के समस्त बाशिंदों को भी अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है।  

उईके की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी पर स्वर्ण समाज में विरोध के स्वर तेज़

राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके द्वारा पिछले दिनों नूरपुर दौरे के दौरान दिये व्यानों का विरोध बड़ता जा रहा है। हिमाचल स्वर्ण समाज मंच के उपाध्यक्ष योग राज ठाकुर ने प्रेस में जारी एम विज्ञप्ति में कहा है कि पिछले दिनों नूरपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके ने बड़े ही गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यान दिए हैं जिनकी स्वर्ण समाज मंचे कड़े शव्दों में निंदा करता है। उल्लेखनीय है कि अपने नूरपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनसूइया उईके ने कहा था कि एससी एसटी एक्ट का विरोध राजरीति से प्रेरित है। इस व्यान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंच के उपाध्यक्ष ने कहा कि एससी एसटी एक्ट की धारा 18ए देश हित मे नही है। यह भाईचारे को बांटने का विफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अनुसुइया उइके को चाहिए था कि पहले देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सामाजिक सोहार्द जहां कि सभी समुदाय मिलजुल कर और प्यार से रहते हैं का थोड़ा अध्ययन कर लेतीं। झूठी बाहवाही लूटने के नाम पर वे सिर पैर की वातों को लेकर दलित समाज की वकालत करने का प्रयास न करें। उन्होन कहा कि दलित भाई भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास स्वर्ण समाज नहीं बल्कि दलित के नाम पर देश और समाज को बांटने वाले झूठे राजनीतिज्ञ या राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करने वाले लोग कर रहे हैं। 

7 माह का इंतज़ार खत्म, सिविल अस्पताल नूरपुर में

राकेश शर्मा: जसूर: 31.10.2018 

सिविल अस्पताल नूरपुर से नन्हे मुन्नों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से आवश्यक विटामिन ए की खुराक के पिछले कई महीनों तक नदारद रहने के बाद अव कुछ आस जगी है। जानकारी के अनुसार बिटामिन ए की खुराक को शीघ्र ही नूरपुर अस्पताल में उपलब्ध कारवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग सात माह से छोटे बच्चो को पिलाई जाने बाली विटामिन ए ड्रॉप के न मिलने से जहां बच्चों के अभिभाबको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं उन्हें विटामिन ए ड्रॉपस न मिलने से अपने नन्हे मुन्नों के स्वास्थ्य
पर विपरीत प्रभाव का डर भी सता रहा था। अभिभाबक जब भी छोटे बच्चो को सिविल अस्पताल नूरपुर में ये ड्रॉप पिलाने के लिए ले के जाते तो उन्हें हर बार एक ही जबाब सुनने को मिलता कि अभी यह खुराक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। जिससे हर बार उन्हें अस्पताल से मायूस होकर लौटना पड़ता। इससे अभिभावकों में रोष बड़ता ता रहा था। 
इस संबध में सीएमओ डॉ आरएस राणा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ कारणों के चलते विटामिन ए ड्रॉपस पूरे प्रदेश में उपलब्ध नहीं थी। अभी पंजाब से विटामिन ए ड्रॉपस की सप्लाई आ गई है और अति शीघ्र ही वितरण के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीरवार सेे पूरे कांगड़ा जिले में बच्चो को एल्बेंडाजोल के साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है।

Tuesday, October 30, 2018

मंत्री के व्यवहार के विरूद्ध राजपूत सर्वहित कल्याण सभा भी मैदान में

राकेश शर्मा: जसूर: 30.10.2018 

पत्रकार से मोबाईल छीनने तथा बीडीओ फतेहपुर के निष्कासन को लेकर अव शिवसेना केसरिया के साथ राजपूत सर्वहित कल्याण सभा भी मंत्री के व्यवाहार के खिलाफ मैदान में कूद पड़ी है। अभी तक शिवसेना केसरिया ही मंत्री से अपने अनुचित व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी की मांग पर थी लेकिन अब इलाके की राजपूत सर्वहित कल्याण सभा ने भी एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर मांग की है कि मंत्री महोदय अपने शर्मनाक व्यवहार के लिए मीडिया से माफी मांगे तथा बीडीओ फतेहपुर का निलंबन तुरंत रद्द करें। सभा के कार्यबाहक प्रधान रणवीर सिंह सलारिया ने कहा कि अगर मंत्री माफी नही मांगता है तो हम भी शिब सेना का पुरजोर समर्थन करेंगे और उनके द्वारा किये जा रहे आंदोलन में जम कर सहयोग करेंगे।
इस मौके पर सभा के पूर्ब प्रधान जगदेव सिंह पठानिया, रघुबीर सिंह पठानिया, नरेंद्र मनकोटिया, बलजीत सिंह राणा, मोहिंदर सिंह राणा, दलबीर सिंह तथा सभा के अन्य मौजूद रहे।

Monday, October 29, 2018

TMSSS रैहन में सबसे आगे होंगे हिन्दोस्तानी

राकेश शर्मा: जसूर: 29.10.2018 
टैगोर मॉडल सीनियर सैकण्डरी स्कूल रैहन में बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने समरोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की जवकि समारोह की अध्यक्षता पाठशाला के मुख्य अध्यापक राष्ट्र शर्मा ने की। सवसे पहले मुख्यतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ब़च्चों ने सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि के सम्मान में स्वागतम् गीत
प्रस्तुत किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्धा, एकल नृत्य ,समूह नृत्य, देश भक्ति, माॅडलिग, आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा की छात्रा रिद्धि जमबाल ने कोशिश करने बालों की कभी हार नही होती कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीत देश मेरा रंगीला, चक दे इंडिया, सबसे आगे होंगे हिन्दोस्तानी आदि प्रस्तुत 
कर खूब वाहवाही
लूटी तथा माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। तदोपरांत पाठशाला के मुख्य अध्यापक ने पाठशाल की बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। वहीं मुख्यतिथि एसडीएम बलवान चन्द पे मेधावी छात्रों को समृति चिन्ह देकर समान्नित किया। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान किया तथा अभिभावकों से अपील की कि बच्चों का टाइम टेबल के अनुसार चलने के लिए प्रोत्साहित करें तथा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। उन्होने कहा कि नशा आज की पीढ़ी के लिए जंग के समान हो जो उन्हें अन्दर से खोखला कर रहा है अतः नशे से हमेशा बच कर रहें। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व समाजसेवी चेतन चंबियाल, समाजसेवी धर्म वीर कपूर, कैप्टन प्रेम चैहान, कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, सोम राज गर्ग कमलेश कुमारी, कर्म चंद शर्मा, बनबारी लाल, गगन सिंह, रवि दत्त, सोनी, जगमोहन शर्मा, अध्यापक वर्ग और अन्य गणमान्य लोग और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Sunday, October 28, 2018

रैहन में चिट्टे सहित दो धरे

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत रविवार को पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चैकी रैहन के तहत नारकोटिक टीम ने रैहन में बाईक स्वार दो लोगों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक टीम प्रभारी अजीत सिंह की अगुवाई में मुख्यारक्षी इंदरजीत, गोविंद, शशी, राजेंद्र, रंजीत, नवजोत, लेडी कांस्टेबल पूजा व पुरषोतम ने रैहन में बाइक पर सवार दो युवकों के पास से चेकिंग के दौरान 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान स्पर्श उर्फ काका आयु 32 वर्ष निवासी रैहन तथा हरदीप सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र निवासी मकड़ियाल के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इन युवाओं के काफी समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मौका पाते ही मुस्तैदी का परिचय देते हुए इन दोनों युवकों को रविवार को चिट्टे सहित रैहन में धर दबोचा।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरास्त में लेकर उनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपपियों द्वारा उपयोग में लाई जा रही बाईक को भी जब्त कर लिया गया है।  वहीं डीएसपी ज्ञान सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के बिरुद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा। उन्होने कहा कि नशे के अवैध कारोवार मे लिप्त किसी भी आरोपी को बक्शा नही जाएगा। उन्होने लोगो से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें तथा अगर अवैध नशे के संबध मे कोई भी सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

एससी एसटी एक्ट का विरोध करने वालों की घोर निंदा

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा नूरपुर द्वारा सभा के अध्यक्ष हरवंस नांगला अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन होटल वाटिका बौढ़ में किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति तथा अनु० जनजातीय को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मौजूदा भारत सरकार द्वारा पारित विधेयक की भरपूर सराहना की गई तथा समाज में सामान्य वर्ग के जो लोग इस विधेयक के ऊपर राजनीति कर रहे हैं तथा विरोध कर रहे हैं महासभा के द्वारा उनकी घोर निंदा की। हरवंस नांगला ने कहा कि इसी संबंध में दिनांक 1011 नवंबर 2018 को जगत गुरु दास रविदास जी महाराज डेरा पठानकोट में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें नॉर्थ जोन की अनुसूचित जाति के जाने-माने विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। उन्होने कहा कि इस बैठक में संबंधित डेलीेगेटस का आना अति अनिवार्य है।
इस मौके पर गुरु रविदास महासभा के जिला प्रधान केसी दियोल व सभा के प्रमुख सलाहकार ओम प्रकाश, तेज राम, सभा के उपाध्यक्ष लाची राम, महासभा के सचिव देवेंद्र सिंह, अनु० जाति व जनजाति कर्मचारी  महासंघ के प्रधान सुखदेव सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संस्थान प्रधान सुरेंद्र नांगला, प्रेम, कुलभूषण कुमारू, जोगिंदर सिंह, शाम लाल, सुरेंद्र कुमार, योधराज, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, नांदला युवा साथी विनोद व रिशु, हरवंस सिंह, हरवंस लाल तथा अमरनाथ आदि मौजूद रहे। 

नूरपुर अस्पताल की खस्ता हालत के लिए जिम्मेवार कौन

राकेश शर्मा: जसूर: 28.10.2018

नूरपुर के विकास के लिए सत महाजन कार्यकाल और फिर उसके बाद विकास के नाम पर एक बड़ा सा शून्य तथा उसके बाद फिर कई विकास कार्यों के उद्घाटन अजय महाजन वैसे कौन कहता है कि नूरपुर के वर्ततामन विधायक ने नूरपुर में आज तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया है, उन्होने एक ही कार्य किया है और वही उनकी आज तक की उपलब्घि भी है कि उन्होने नूरपुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं की शिलान्यास पट्टिकाओं को उखाड़ने और खुद उन विकास कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास करने काम किया है या फिर हर रोज तबादलों की नई लिस्ट निकालने का कार्य किया है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का जो कि रविवार को हटली जम्बाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई योजनाओं की पट्टिकाओं को उखाड़कर तथा उन पर अपना नाम लिखवाकर झूठा श्रेय लूटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने वर्तमान में नूरपुर अस्पताल की खस्ता हालत के लिए भी विधायक राकेश पठानिया को जिम्मेवार ठहराते हुए उनपर जोरदार हमला वोला। उन्होंने कहा कटाक्ष करते हुए कहा कि नूरपुर में विकास कहां से आएगा जव कोई अधिकारी तक नूरपुर में आने के लिए तैयार नहीं है।  उन्होंने कहा की दस माह के कार्यकाल में अपने विजन डाक्यूमेंट में शामिल जिले की आवाज को विधायक एक बार भी नहीं उठा पाए हैं जिससे यह साबित होता है की यह भी एक चुनावी जुमला से अधिक कुछ नहीं था। उन्होने वर्तमान विधायक से स्वाल किया कि विधायक महोदय वताएं कि उन्होने पिछले 10 महीनों में नूरपुर चुनाव क्षेत्र में कौन से बड़ा कार्य किया है। 
वहीं उन्होने वर्तमान सरकार द्वारा लोगों को पक्का देने की बात को भी एक बड़ा चुनावी जुमला करार देते हुए कहा कि चुनावी मौसम सामने आते ही अव मकान के नाम पर आम जनता को गुमराह करने की तैयारी भाजपा कर रही है लेकिन इस वार उसे कामयावी नहीं मिलेगी। 
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वाहन करते हुए कहा की वे आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएँ। कार्यकर्ता केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के साथ ही  नूरपुर में ठप्प पड़े विकास के वारे में जनता को अवगत करवाएं। इस मौके पर सैंकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Saturday, October 27, 2018

स्थानीय प्रशासन नूरपुर ने किया अनुसूचित जनजातीय-अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के हितों पर कुठाराघात

राकेश शर्मा: जसूर: 27.10.2018

अनुसूचित जनजातीय-अनुसूचित जाति वर्ग के 60 छात्रों के लिए वर्ष 2009 में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से बनाए गए छात्रावास की इमारत नूरपुर में स्थानीय प्रशासन ने मनमाने ढंग से विभिन्न कार्यालय खोल कर अनुसूचित जनजातीय-अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों पर कुठाराधात किया। बार बार अनुरोध के बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही और अनुसूचित जनजातीय-अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को उनका हक नहीं मिल रहा जिससे उन्हे भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। यह कहना है अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय
विकास समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी का। शनिवार को उनहोने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनजाति आयोग उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके के नूरपुर दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा है कि नूरपुर के चैगान स्थित सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के समक्ष अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए बनी इमारत नूरपुर के स्थानीय प्रशासन ने मनमाने ढंग से मापतोल विभाग, पशु चिकित्सालय, प्रदूषण बोर्ड तथा नशा निवारण केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं जो कि अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सरासर अन्याय है। उन्होने कहा कि प्रशासन की इस कारगुजारी पर प्रशासन के उच्चधिकारियों के समक्ष भी इस बारे कई बार आपत्ति दर्ज करवाई गई लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। प्रशासन द्वारा आज तक इस मामले को गम्भीरता से नही लिया गया है। बार बार आग्रह कि बावजूछ भी कोई उचित कार्यवाही न करना व असमंजस की स्थिति में रखना प्रशासन की इस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। इस तरह मनमाने ढंग से अनुसूचित जाति-जनजातीय वर्ग के छात्रों के हक का हनन करना किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नही है। प्रशासन की इस कार्यप्रणाली पर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के छात्र वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।
मदन भरमौरी ने अनुसुइया उइके से मांग करते हुए कहा कि इस संबध में शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्यवाही करते हुए अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति वर्ग के छा़त्रों के लिए बने छात्राबास को उक्त विभागों के न्जायज कब्जे से मुक्ति दिला कर अनुसूचित जाति वर्ग के छा़त्रों सौंपा जाए ताकि इनके साथ न्याय हो सके। वहीं नूरपुर के टीका कदरोह पंचयात खैरिया में वन भूमि पर राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला खैरिया द्वारा साइंस ब्लॉक के निर्माण हेतू वन भूमि की आवश्यकता है। इससे आस पास के जनजाति वर्ग के लोगो व उनके बच्चो को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। जिससे यह वर्ग आगे बढ़ेगा। जिसके कारण समस्त जनजाति वर्ग शिक्षित होगा और कोई भी जनजाति वर्ग विस्थापित नही होगा। 

Friday, October 26, 2018

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 26.10.2018

वी०टी०सी० कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में शुक्रवार को सतलुज जल बिद्युत निगम के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। बिद्युत संरक्षण के प्रति छात्राओं ने भी काफी उत्साह दिखाया।   प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया तो अर्पिता ने द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में अंजलि ने प्रथम हासिल किया, बंशिका ने द्वितीय व कंचन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के वारे में विस्तार से जानकरी दी। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के हितों व अधिकारों को सुरक्षित बनाये रखने के लिये आयोग कटिवद्ध : अनुसुइया उइके

राकेश शर्मा: जसूर: 26.10.2018

शुक्रवार को नगरपालिका हाल नूरपुर में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा अनुसुइया उइके ने नूरपूर तथा ज्वाली उपमंडल के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को समयबद्ध न्याय दिलवाना, उनके हितों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना व उनके अधिकारों को सुरक्षित बनाये रखने के लिये आयोग कटिवद्ध है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं ताकि इस वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी विभागों द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिये केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित धनराशि का सही और समय पर उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने  इस वर्ग के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और उनके निर्देशों को सही तरीके से लागू करने का भरोसा दिलाया। 
इससे पूर्व उपमंडलाधिकारी नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया। वहीं गद्दी यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों को पहाड़ी पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया।
अनुसुइया उइके ने कहा कि आज भी कई लोग आयोग की कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ है जिस कारण उन्हें कई बार अपने हकों को हासिल करने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों तथा समुदाय के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे इस समुदाय के लोगों को आयोग की कार्यप्रणाली से समय-समय पर अवगत करवाएं ताकि वे जानकारी के अभाव  में अपने हितों से वंचित न रह जाएं। वहीं उन्होंने गत वर्ष धर्मशाला में अनुसूचित जनजाति के लोगों पर हुए लाठीचार्ज के सन्दर्भ में कहा कि जो भी लोग इस मामलें में दोषी पाये जाएंगे उन पर आयोग अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा।
अनुसुइया उइके ने केंद्र व अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी जनजाति आयोग के गठन का मामला सरकार से उठाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नूरपूर विधान सभा के अनुसूचित  जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दलों को अपनी विधायक निधि से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है और इस समुदाय के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने  समुदाय के लोगों से आह्वान किया वह अपनी समृद्ध संस्कृति को न भूलें।  इस अवसर पर कपूर ने अपने समुदाय से जुड़ी विभिन्न मांगों को भी मुख्यातिथि के समक्ष रख। 
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं तथा अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा  गद्दी लोकनृत्य प्रस्तुत कर स्थानीय संस्कृति की झलक मुख्यातिथि के सम्मुख प्रस्तुत की। एसटी मोर्चा के प्रतिनिधि सरदारी लाल तथा पुन्नू राम चैहान, रमेश कौशल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। 
इस मौके पर अनुसूचित जनजाति आयोग के निदेशक ललित लट्ठा, भाजपा नेत्री मालविका पठानिया, केवल सिंह, एसडीएम ज्वाली अरुण शर्मा, डीएसपी नूरपूर डॉ साहिल अरोड़ा, डीएसपी ज्वाली ज्ञान सिंह ठाकुर, तहसीलदार नूरपूर डॉ गणेश ठाकुर,  बीडीओ प्रकाश चंद, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा, गद्दी यूनियन के वरिष्ठ नेता मदन भरमौरी, देश राज शर्मा, सोम सिंह, डॉ सीआर कौशल सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

सावधान सरकार : टूट रहा है बाँध, बाँध के नाम पर ठगे गए पौंग बाँध विस्थापितों के सब्र का

राकेश शर्मा: जसूर: 26.10.2018

बाँध के नाम पर ठगे गए पौंग बाँध विस्थापितों के सब्र का बाँध अब टूट चुका है और अपने हक के लिए अब विस्थापित किसी भी कुर्वानी के लिए तैयार हैं। दशकों तक दर दर की ठोकरें खाने के बाद पौंग बांध विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी अब सीधे सीधे आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। यह बात प्रदेश पौंग बाँध विस्थापित समिति के उपाध्यक्ष मनोहर लाल कौंडल ने शुक्रवार को जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। 
 कौडंल ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार और राजस्थान दोनों सरकारों की और से मुख्य सचिव स्तर की हुई बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं वह विस्थापितों के हित में बिलकुल नहीं हैं। पौंग बाँध विस्थापित समिति इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पचास बर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद अब दोनों सरकारें विस्थापितों को मुरब्बे के नाम पर यहाँ तहां भूमि का टुकड़ा देकर टरकाना चाहती हैं जो कतई मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी सरकारों के पास समय है कि वह विस्थापित परिवारों जिनकी संख्या अब लाखों में पहुँच गई है के लिए शीघ्र उचित निर्णय लें और समिति की मांगों को माना जाए अन्यथा इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनावों में भुगतने के लिए सरकार को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सबसे खेदजनक बात यह है कि केंद्र, प्रदेश और राजस्थान में एक ही दल की सरकार होते हुए भी विस्थापितों को अपने हकों को पाने के लिए झूझना पड रहा है। सरकारों द्वारा बार बार वायदा खिलाफी को देखते देखते विस्थापितों की अब तीसरी पीढ़ी संघर्ष कर रही है लेकिन अब भी शोषण के सिवाय उन्हे कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों की ढुलमुल नीति के खिलाफ पौंग बाँध विस्थापित समिति रविवार 28 अक्टूबर को जवाली में संघर्ष की आगामी रूपरेखा तय करेगी जिसमें भारी संख्या में विस्थापितों के परिजन शामिल होंगे। कौंडल ने सरकार को चेताबनी दी कि अब बहुत हो चुका अब विस्थापित अपने हक का पाने के लिए कठिन से कठिन निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगें। 

Thursday, October 25, 2018

आखिर क्यों? हिमाचल के एक भी सांसद ने नहीं लिया स्वर्णों का पक्ष

राकेश शर्मा: जसूर: 25.10.2018

सरकार के एससी एसटी एक्ट के विरोध में बीरवार को स्वर्ण समाज मंच द्वारा नूरपुर के मिनी सचिवालय में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल सुबह आठ बजे से लेकर शाम के चार बजे तक की गई। इस मौके पर मंच के संयोजक नरिंदर सिंह पठानिया ने बताया कि हमारी आज की सांकेतिक भूख हड़ताल एससी एसटी एक्ट 1989 जिसमें सरकार ने संशोधन करके 18ए की जो धाराएं लगाई हैं उसके विरोध में है। उन्होने कहा कि बड़े
ही दुख और शर्म का विषय है कि स्वर्णों के बोट से सांसद बने स्वर्ण सांसदों ने भी इसका विरोध नहीं किया बल्कि सभी ने इस। वैसे भी हिमाचल जैसे शांतीप्रिय प्रदेश में  इस एक्ट का काई औचित्य नहीं बनता है। लेकिन हिमाचल के किसी सांसद ने भी इसका विरोध नहीं किया। उन्होने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को सामान अधिकार दिए हैं लेकिन भ्रष्ट नेता लोग वोट की राजनीति के लिए सवर्णों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं। कांगेस हो या बीजेपी सभी राजनीतिक दलों ने स्वर्णों को हमेशा छला है और धोखा किया है। उन्होने कहा कि हम आरक्षण कि विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण जाती कि आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक
आधार पर होना चाहिए। क्या स्वर्ण गरीब नहीं होता। उन्होन कहा कि यदि सरकार ने इस कानून को बापिस नही लिया तो आने बाले पांच राज्यों के चुनाबों में स्वर्ण समाज सरकार को मुहं तोड़ जबाब देगा। कर्नल पठानिया ने कहा कि एससी एसटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रपति के टांडा अस्पताल दौरे के दौरान उन्हें काले झण्डे दिखाए जाएंगे।

इस मौके पर योगराज ठाकुर, सुरेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरदर्शन शर्मा, परवीन कुमार, सुखदेव गुलेरिया, संजीव गुलेरिया, मनोज पठानिया, राजिंदर पाल सिंह, जोगिंदर सिंह, सरुप सिंह पठानिया, मोहिंदर शर्मा, राजिंदर शर्मा, सुभाष सिंह डडवाल सहित भारी संख्या में स्वर्ण समाज के लोग मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा अनुसुइया उइके नूरपुर में

राकेश शर्मा: जसूर: 25.10.2018

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा अनुसुइया उइके नूरपुर में अनुसूचित जनजाति वर्ग  की समस्याएं सुनेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाॅ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि वे अपने कांगड़ा-चम्बा जिलों के प्रवास के दौरान वे 26 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे नूरपुर स्थित नगर पालिका हॉल में अनुसूचित जनजाति वर्ग को पेश आ रही समस्याओं को सुनेंगी। आयोग की अध्यक्षा इस दौरान अनुसूचित जनजाति विशेषकर गद्दी समुदाय के लोगों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ विशेष रूप से मुखातिब होंगी। वे दोपहर 12 बजे नगर पालिका हाल में ही नूरपुर तथा ज्वाली उपमंडल के अधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर आयोजित बैठक में भी शिरकत करेंगी। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे वे स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू होंगी। पत्रकार वार्ता के बाद 2.30 बजे नूरपूर से गगल एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी जहां से वे दिल्ली के लिये रवाना होंगी।

Ghotale Ke Raste mein Roda kon

Wednesday, October 24, 2018

श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में विशाल भंडारे का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 24.10.2018

श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से वह रही ज्ञान रस अमृत धारा का बुधवार को विशाल भंडारे व इसी मनोकामना के साथ विश्राम दिया गया कि जसूर निवासियों को हरि कथा श्रवण का पुण्य बार बार मिलता रहे। पिछले सात दिनों से  जसूर का श्री दुर्गा माता मंदिर प्रभु पेमियों के लिए मुक्ति का द्वार बना हुआ था जिसमें  श्रीमद भागवत कथा में कथाव्यास आचार्य रजनीश शास्त्री जी अपने मुखारबिंद द्वारा प्रभु प्रेमिओं में ज्ञान के मोती बांटे जा रहे थे। बुधवार को श्री दुर्गा माता मंदिर कें प्रांगण में आयाजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में प्रभु प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

जसूर का तुषार बनेगा हीरो

राकेश शर्मा: जसूर: 24.10.2018

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा व तहसील नूरपुर के कस्बा जसूर के तुषार शर्मा अभिनय की दुनिया में वतौर हीरो रंग जमाने को तैयार हैं। तुषार एक पंजाबी हास्य फिल्म में बतौर हीरो अपनी अभिनय कला के जौहर दिखायेंगे। 22 अक्टूबर को पंजाब के कपूरथला में आयोजित स्टार नाईट शो में तुषार की प्रतिभा को पहचाना और उसे यह खूवसूरत मौका मिला। स्टार नाईट में रवि मांन फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक रवि मांन, पालीबुड (पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री) तथा बालीबुड की मशहूर हस्तिओं सहित पंजाबी संगीत कला की महान हस्ती कमल सभरवाल द्वारा कस्बा जसूर के इस प्रतिभावान युवक का चयन किया गया। इस चयन और मिले मौके से तुषार भी बहुत उत्साहित हैं और अभिनय कला में अपना जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तुषार का कहना है कि उसने बी-फार्मेसी तक पढ़ाई की है लेकिन अभिनय का उन्हे बचपन से ही शौक रहा है और अभिनय भी उनकी प्राथमिकता में शुमार थी और वह काफी समय से सही मौके की तलाश में भी थे। और रवि मांन फिल्म प्रोडक्शन ने उन्हें जो अवसर व प्लेटफार्म और दिया है उसके लिए वह अपने आप को सही सावित करने के लिए जी जान लगा देंगे। तुषार शर्मा ने बताया कि इस पंजाबी हास्य फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू हो जायेगी। शूटिंग चंडीगढ़, जयपुर, राजस्थान आदि में होगी। वहीं हिमाचल के पालमपुर तथा चंबा क्षेत्र की विभिन्न हसीन वादियों को भी इस फिल्म में फिल्माया जाएगा। 

भारी भरकम बिलों के लिए उत्तरदायी कौन

राकेश शर्मा: जसूर: 24.10.2018

पेयजल बिलों के आनलाईन भुगतान की प्रक्रिया कोे पूरा करने में ही सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को आठ माह का समय लग गया। विभाग की इसी देरी के चलते शहरी एवं ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं का अब भारी भरकम बिलों से बजट गडबड़ा कर रह
गया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नूरपुर द्वारा नगर परिषद नूरपुर और ग्रामीण क्षेत्रों के तहत आने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के बिलों के भुगतान को मार्च 2018 के बाद 

आनलाईन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए विभाग ने कार्य प्रारम्भ किया था जोकि अब जाकर पूरा हुआ है। लेकिन अव उपभोक्ताओं को विभाग ने आठ माह के भारी भरकम बिल एक साथ थमा दिए हैं। आठ माह के इकटठे आये उक्त बिलों की राशि करीब 1200 के आसपास बताई जा रही है और एक तो त्यौहारी सीजन उपर से महंगाई की मार के चलते लोगों के लिए एकमुश्त बिल भुगतान करना परेशानी का सबव वन गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हर महीने या ज्यादा से ज्यादा दो महीने का बिल जमा करवाने में किसी को भी कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती। उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति इस बात को लेकर रोष है कि यदि उपभोक्ता प्रतिमाह नियमित बिल का भुगतान नहीं देता है तो विभाग कार्यवाही और जुर्माने के साथ साथ सार्वजनिक नोटिस की धमकी देता है लेकिन उसी विभाग के द्वारा यदि आठ माह के बिल ही समय पर उपभोक्ताओं को नहीं मिलते तो इसके लिए सम्बंधित विभाग की लेटलतीफी और कच्छुआ चाल कार्यशैली के लिए कौन उत्तरदायी है। 
वहीं इस मामले में सहायक अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नूरपुर दविंदर राणा  का कहना है कि विभाग द्वारा पेयजल बिलों के आनलाईन भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी जिसके चलते उक्त महीनो के बिलों में देरी हुई है। उपभोक्ताओं के बिलों को अब आनलाईन प्रक्रिया से जोड़ दिया गया है। आनलाइन प्रक्रिया से प्रतिमाह बिल निर्धारित समय पर जारी किये जाएंगे और उपभोक्ताओं को भी इससे काफी सुविधा होगी। 

Tuesday, October 23, 2018

बड़ा सवाल: अधिकारी निलंबित हो सकते हैं तो सांसद क्यों नहीं?

राकेश शर्मा: जसूर: 23.10.2018

अगर सांसद के कार्यक्रम मे अधिकारी के न आने पर निलंबन हो सकता है तो सांसद का उसके कार्य क्षेत्र मे न आने पर सांसद का निलंबन क्यों नहीं किया जाना चाहिए। एक बार बोट लेकर जीत जाने के बाद जो आम जनता व क्षेत्र से दूर रहते हैं उनको भी निलंबित कर दिया जाना चाहिए। फतेहपुर विधानसभा मे सांसद महोदय नही आए तो अभी तक उनको निलंबित क्यों नहीं किया गया उन्हे बोट तो यहां की जनता ने भी दिया था। यह कहना है शिब सेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया का। पत्रकारों के बात करते हुए उन्होने कहा कि फतेहपुर से बीडीओ का निलंबन पूर्णतः राजनीति से प्रेरित है। क्षेत्र के कुछ छुटभैया नेताओं ने सरकार को गुमराह कर इस सारे घटनाक्रम का अंजाम दिया है। जो कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। कालिया का कहना है कि आईपीएस, एचपीएस, आईएएस, एचएएस सहित अन्य केडर की तैयारियां कर रहे युवओं के लिए ऐसी घटनाएं मनोवल गिराने वाली होती हैं। अगर राजनीति में यही सव चलता रहा तो कोई भी युवा अपनी बेइज्जती करवाने के लिए इन पदों पर नहीं आना चाहेगा। कालिया ने कहा कि अगर अगर एक अधिकारी पर  प्रैस कांफ्रेंस करने और अपना पक्ष रखने पर निलंबन की गाज गिर सकती है तो उन कर्मियों के खिलाफ कारबाई क्यों नही होती है जो आये दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हैं। कालिया ने सरकार से मांग की है कि बीङीओ का निलंबन आगामी दो दिन में निरस्त किया जाए।

फतेहपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 23.10.2018

आबकारी विभाग ने फतेहपुर में लाखों रूपये की बिना दस्तावेजों की अवैध शराब की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम द्वारा सोमवार देर सायं दी गई दबिश के दौरान देसी व् अंग्रेजी शराब की 900 पेटी पकड़ कर जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ ठेकों पर बिना परमिट व् जरूरी दस्तावेजों के बगैर शराब की खेप ठेकों के अन्दर पड़ी हुई है और जिसकी बिक्री धड़ल्ले के साथ की जा रही है। इसी के
चलते विभाग ने कार्यवाही अमल में लाई गई। विभाग से मिली जानकारी अनुसार यह कार्यवाही सोमवार देर सायं शुरू हुई और देर रात तक चली जिसमें फतेहपुर क्षेत्र के बनाल व् झकलाहड़ के क्षेत्रों के ठेकों से 368 पेटी देसी शराब व् करीब 539 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को डिप्टी कमीश्नर राज्य कर एवं आबकारी उज्ज्वल सिंह राणा ने तुरंत एक टीम का गठन किया जिसमें मुकेश कुमार सहायक आयुक्त राज्यकर व् आबकारी, रविन्द्र सिंह सहायक आयुक्त राज्यकर व् आबकारी वृत जवाली, धीरज महाजन राज्यकर व् आबकारी अधिकारी व् उपराज्य कर व् आबकारी अधिकारी देव राज शामिल थे ने जब उक्त क्षेत्र के ठेकों पर दविश दी तो लबभग 900 पेटी शराब बिना जरूरी दस्तावेजों के पाई गई। इस दौरान सम्बंधित ठेकेदार मौके पर शराब के परमिट व् अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके चलते विभाग कार्यवाही करते हुए लाखों रूप्ये की इस अवैध शराब को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। 
डिप्टी कमीश्नर राज्य कर एवं आबकारी उज्ज्वल सिंह राणा ने मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पकड़ी गई अवैध शराब का आकलन किया जा रहा है और इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी उतरी क्षेत्र पालमपुर को भेजी जायेगी। 

मानव देह धारण के असली लक्ष्य को जीव भुला बैठा है

राकेश शर्मा : जसूर : 23.10.2018

पिछले जन्म में कोई अच्छे कर्म किये होंगें जो इस जन्म में हमें मानव देह मिली और उससे भी बढ़ कर हमें श्रीमद भागवत कथा श्रवण का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। संतसंग की माया हर किसी को नहीं मिलती। चौरासी लाख योनियों को भुगतने के बाद मिली दुलर्भ मानव देह पाकर भी जिस मन में हरि का चिंतन नहीं वह मन नहीं अपितु श्मशान भूमि के समान है। इसलिए अपने हृदय श्री हरि का चिंतन कर उस शमशान को आप सुंदर फूलों की वगिया में तब्दील कर सकते हैं। मंगलबार को श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में श्रीमद भागवत कथा के ज्ञान रस की धारा जव सातवें दिन में प्रविष्ट कर गई तो कथाव्यास आचार्य सतीश शास्त्री जी ने यह अमूल्य बचन कहे। उन्होने कहा कि बड़ी मुश्किलों को पार कर जीव को यह मानव देह की प्राप्ति होती है, लेकिन संसार में आते ही जीव सांसारिक मोहमाया और
क्रियाकलापों में पड़ कर इस देह धारण के असली लक्ष्य को भुला बैठता है। उन्होंने कहा कि सांसारिक माया तो क्षणिक और पानी के बुलबुले के समान है और पल भर में यह मिट जाएगी। इस संसार में अगर कुछ स्थिर और स्थाई है तो वो केवल और केवल हरि का नाम है, जिसके सिमरन मात्र से ही जीवात्मा का कल्याण संभव है।
इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानियां, ट्रस्ट चेयरमैन गोविन्द पठानियां, कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन, पूर्व विधायक केवल सिंह पठानिया, पंडित हंसराज शर्मा, अरविन्द शास्त्री, सतपाल शास्त्री, बिट्टा बंसल, राजेन्द्र चैहान, अंकित वर्मा सहित सैंकड़ों प्रभु प्रेमियों ने श्रीमद भागवत कथा रस का पान किया। 

अधिकारी पर भारी पड़ी सरकार, अब सस्पेंशन का दंश, पहले पड़ी थी फटकार

राकेश शर्मा: जसूर: 23.10.2018

लगता है खंड विकास अधिकारी फतेहपुर अरविंद गुलेरिया को सफाई देना और फिर प्रैस कांफ्रेस करना सरकार का नागवार गुजरा है। पहले कार्यक्रम से उठ कर दवाई खाने के लिए चले जाना और फिर खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को अपना व्हवहार सुधारने की नसीहत देना उन्हे मंहगा पड़ा है। इस सारे घटनाक्रम के चलते उन्हे सस्पेंशन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा है। इस संबध में सचिव आरडी डॉ आरएन बत्ता द्वारा आदेश जारी कर कर उन्हे डीआरडीए धर्मशाला में तैनात किया गया है। बताते चलें कि शनिवार 20 अक्तूवर को खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर फतेहपुर में गृहिणी सुविधा योजना कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान बीच कार्यक्रम में  बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए उठ कर चले गए। जो कि खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को नागवार गुजरा और बीडीओ के वापस आते ही उन्होने भरी सभा मंे उनकी क्लास लगा डाली। हालांकि बीडीओ सफाई पेश करते हुए मंत्री महोदय को बताया कि सिर्फ दवाई खाने के लिए गए थे। बीडीओ अरविंद गुलेरिया का हाल ही में शिमला जाते एक्सीडेंट हुआ था। और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। हादसे में घायल होने के चलते वे अभी भी दवाई खा रहे हैं। लेकिन मंत्री ने उनकी एक न सुनते हुए बीडीओ साहब को सरकार की धमकी भी दे डाली। वहीं गुस्से में लाल मंत्री महोदय ने कार्यक्रम की कवरेज कर रहे और अपने मावाइल से वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोवाइल छीन कर उसमे से डाटा डिलीट कर डाला। 

प्रैस काफ्रेस में क्या कहा था बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने: जानने के लिए यहां CLICK करें 

इस सारे प्रकरण की जानकारी के लिए यहां CLICK करें 




Monday, October 22, 2018

ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल गनोह में नशे के दुष्प्रभावों प्रति किया जागरूक

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018

ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल गनोह में सोमवार को तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अबसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता व नाटक के माध्यम से नशे से होने बाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाल कर सबको नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस अवसर पर वतौर मुख्यथिति कार्यक्रम में शिरकत कर रहीं डॉ अंजना ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हे नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होने बच्चों से अपने घर तथा आस पड़ोस के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 

किरण वदाना ने सम्भाला तहसीलदार फतेहपुर का पद

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018
तहसील फतेहपुर में पिछले काफी समय से खाली चल रहे तहसीलदार के पद पर सोमवार 22  अक्तूवर को किरण वदाना ने पदभार संभाल लिया। प्रदेश सरकार ने 12 अक्तूवर को ही इस बावत आदेश जारी कर दिए थे।
जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि सरकार ने 12 अक्तूबर को किरण बदाना के बतौर तहसीलदार ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आज आईएएस बैच 2017 की किरण वदाना ने फतेहपुर में बतौर तहसीलदार ज्वाइन कर लिया हैं। किरण वदाना राजस्थान के भरत पुर की रहने वाली है उन्होंने सोमबार को बाद दोपाहर  तहसील परिसर पंहुच करे कार्यालय का मुआयना करने के पश्चात कहा कि तहसील कार्यालय मे जो भी कार्य लंबित पडे है उन्हें जल्द से जल्द निपटाना उनकी प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा। 

प्रेस क्लब फतेहपुर द्वारा मंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मांगी कार्रबाई

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018
शनिवार 20 अक्तूवर को फतेहपुर में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री द्वारा एक पत्रकार का मोवाईल छीन कर जलील करने पर प्रैस क्लब फतेहपुर ने एसडीएम फतेहपुर, बलबान चन्द के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात रहे कि गत शनिबार को फतेहपुर में आयोजित गृहणी सुविधा योजना आबंटन कार्यक्रम के दौरान कबरेज कर रहे प्रैस क्लब के एक सदस्य (पत्रकार) का मोबाइल मंत्री द्वारा छीन लिया गया था। मोवाईल में पत्रकार  ने कार्यक्रम की कवरेज के अतिरिक्त कुछ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी सेव कर रखे थे जिन्हें भी मंत्री द्वारा डिलीट करवा दिया गया था।
वहीं सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित महिलाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों के बीच मंत्री द्वारा पत्रकार के साथ किये गए दुव्र्यवहार के कारण पत्रकार को भाी मानसिक प्रताड़ना व तनाव से गुजरना पड़ा है।
इसी बात पर संज्ञान लेते हुए फतेहपुर प्रैस क्लब ने मंत्री के इस्तीफे या फिर मंत्री द्वारा सार्बजनिक तौर माफी मांगने की मांग की है ।
इस मौके पर प्रैस क्लब प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास, वरिष्ठ उपप्रधान रबिन्द्र चैधरी, उपप्रधान बलबिंद्र सिंह, अजय सिंह, अनिल शर्मा तथा चरनजीत आदि उपस्थित रहे।

"नूरपुर" का नाम दासता का प्रतीक, राम सिंह नगर हो नाम

राकेश शर्मा: जसूर: 22.10.2018

देश में अंग्रेजों तथा मुगलों के समय रखे विभिन्न शहरों व जगहों के नाम बदलने की कवायद के बीच अव हिमाचल की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाल नूरपुर का नाम बदलने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में विश्व हिन्दु परिषद जिला नूरपुर इकाई ने एसडीएम नूरपुर के मायध्म से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे एक ज्ञापन में नूरपुर को नाम बदल कर देश के प्रथम शहीद बजीर राम सिंह पठानिया के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा है नूरजहां के नाम से पड़ा नूरपुर का नाम जहां मुगल दासता का प्रतीक है जवकि शहीद बजीर राम सिंह पठानिया का नाम शौर्य और वीरता का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि जिस वीर महापुरूष ने 1857 से भी 10 वर्ष पहले 1846 ई. में राष्ट्रभक्ति कीे प्रेरणा से प्रेरित होकर अपनी मातृभूमि की संवतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए तत्कालीन विश्वशक्ति ब्रिटिश सत्ता के षड़यंत्रों को विफल करने के लिए सीमित संसाधनो के बावजूद स्थानीय क्षेत्र की युवा शक्ति को संगठित करके अपने साहस और पराक्रम के बल पर 3 बर्ष, 1846 से 1849 तक लगातार छापामार युद्ध द्वारा सशस्त्र संघर्ष करते हुए ब्रिटिश शासकों को सीधी चुनौती दी थी वह बजीर राम सिंह पठानिया ही थे। 
अंग्रेजो द्वारा छल करके पकड़े जाने के बाद कांगड़ा जिला की तत्कालीन अदालत द्वारा पठानिया जी पर राजद्रोह, कत्ल, लूटपाल एवं आगजनी जैसे आरोप लगा कर मुकदमा चलाते हुए मृत्यु दंड की सजा दी गई थी जिसे कि बाद में आजीवन कारावास में बदलते हुए तत्तकालीन गवर्नर जनरल ने रंगून की मैलोमियन जेल में भेज दिया था। जहां पर उन्होने ब्रिटिश शासकों ने उन्हे विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिये लेकिन उस वीर स्पूत ने अंग्रेजों के सभी प्रलोभनो को ठुकराकर भीषण यातनाएं सहना मंजूर किया और अंततः 11 नवंबर 1856 को अपने प्राण भारत माता के चरणों में न्योछावर कर दिये। बजही राम सिंह पठानिया की शहादत से प्रेरणा पा कर ही भावी पीढ़ीयों द्वारा भारत माता को अंग्रेजो की पराधीनता से मुक्ति दिलवाने का शुभकार्य संभव हो पाया। और उसी का परिणाम है कि आज हम सव आजाद भारत में साँस ले पा रहे हैं। 
इस मौके पर विभाग अध्यक्ष उदय सिंह, प्रांत सुरक्षा प्रमुख सभ्य लोहटिया, प्रचार प्रसार जिला प्रमुख शेखर पठानियां, प्रखंड कार्यअध्यक्ष ऋषी डोगरा, प्रखंड मंत्री राजेश पठानियां तथा विश्व हिन्दु परिषद तथा बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Sunday, October 21, 2018

आपको जरूर जानना चाहिए: किसने की मंत्री महोदय को सद्धबुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना

राकेश शर्मा: जसूर: 21.10.2018

शनिबार को फतेहपुर में गृहणी सुबिधा योजना आबंटन कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर द्बारा फतेहपुर के खंड विकास अधिकारी अरबिंद गुलेरिया को आम जनता तथा मिडिया के सामने लगाई फटकार से आहत अधिकारी ने रविवार को फतेहपुर में एक प्रैस कॉन्फ्रेस कर भगबान से संबधित मंत्री को सद्बुद्धि देने कीे प्रार्थना की। इस मौके पर पत्रकारों से अपने दिल की बात कहते अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस घटना ने आहत किया है और ऐसी शर्मनाक घटना से कैडर जीतने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत और संघर्ष करने बाले यवाओं के मनोवल पर भी असर पड़ता है कि इतनी मेहनत और संघर्ष के बाद इस पद पर पहुंचने के बाद भी भी सभाओं मंे मंत्रियों कीे फटकार सुनने को मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि मंत्री उनके लिये सम्माननीय हैं और अगर उनके पास कोई शिकायत थी तो पहले उनसे कमरे में बिठाकर बात की जा सकती थी। लेकिन जैसे उन्होंने सैंकड़ों लोगों, अधिकारियों व मीडिया के सामने उनको भला-बुरा कहा वो सव मनोवल गिराने वाला तो था ही और शोभनीय भी कतई नही था। उन्होंने कहा राजनेताओं को आजकल युवा अपना आदर्श मानने लगे हैं लेकिन ऐसे सम्मानीय पद पर बैठे एक बरिष्ठ मंत्री के व्यबहार से युवाओं को भी निश्चित तौर पर गहरा धक्का लगा होगा। 

पंचायती राज कर्मचारी महासंघ की विकास खंड फतेहपुर ईकाई का गठन

राकेश शर्मा: जसूर: 21.10.2018

रविवार को पंचायती राज कर्मचारी महासंघ की विकास खंड फतेहपुर ईकाई का गठन हुआ। जिसमें निम्न पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। 
जिसमें अरविन्द्र सिंह (कनिष्ठ अभियंता) को ईकाई का अध्यक्ष, जसवीर सिंह (सचिव) को  वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद कुमार (त0 सहायक) को उपाध्यक्ष, शामलाल (पंचायत सचिव) को कोषाध्यक्ष, केवल सिंह (पंचायत सचिव) को महासचिव, श्रीमति राणो देवी (पंचायत सचिव) को सचिव, मोनिका ठाकुर (पंचायत सचिव) को सचिव, सपना (ग्राम रोजगार सेवक) को सचिव, रविन्द्र गुलेरिया (पंचायत सविच) को प्रैस सचिव, जतिन्द्र सिंह (पंचायत सहायक) को सह प्रैस सचिव, रजरीश पठानिया (कनिष्ठ अभियंता) को विशेष आमंत्रित सदस्य, सुरजीत कौंडल (कनिष्ठ अभियंता) को विशेष आमंत्रित सदस्य, उमेश धीमान (कनिष्ठ अभियंता) को विशेष आमंत्रित सदस्य, महिन्द्र सिंह (तकनीकी सहायक) को विशेष आमंत्रित सदस्य, अनूप नारायण (तकनीकी सहायक) को विशेष आमंत्रित सदस्य, सुरिन्द्र कुमार (पंचायत सचिव) को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। 
इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी के लिए सुरजीत कुमार (सचिव), जतिन्द्र सिह (पंचायत सहायक), सुशील कुमार (त0 सहायक) तथा अश्वनी कुमार (पंचायत सचिव) सदस्यों को मनोनीत किया गया।

Saturday, October 20, 2018

जसूर में चौथे दिन भी अमृत वर्षा

राकेश शर्मा: जसूर: 20.10.2018

श्री दुर्गा माता मंदिर जसूर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायग्य की चौथी संध्या पर  भागवताचार्य आचार्य सतीश शास्त्री ने अमृत वर्षा करते हुए कहा कि कलियुग में परमात्मा का भजन ही जीव के समग्र दुखों का नाश करने में का एकमात्र साधन है। लेकिन उसके लिए इन्द्रियों को वश में कर सम्पूर्ण समर्पण भाव से उस प्रामात्मा को याद करने पर ही समस्त दुखों को नाश संभव है। भागवताचार्य आचार्य सतीश शास्त्री ने ज्ञान पुष्प वरसाते हुए कहा कि जब-जब भी धरा यानी धरती, धेनू यानी गौवंश और संतो पर अधर्मियों ने जुल्म किये हैं तो प्रभु ने न केवल नर देह धारण कर इन तीनों के दुखों का हरण किया बल्कि पापियों का भी संहार किया। उन्होन एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब गोकुल में कंस के पाप चरम सीमा को पार कर गए तो गोकुल वासियों ने पूरे समर्पण भाव से हरी को याद किया और अपने भक्तों को निराश न करते हुए श्री हरी ने नर देह धारण कर न केवल बाल कृषण के रूप में अवतरित हुए बल्कि कंस के पाप का अंत कर संतों और भक्तों की रक्षा भी की।
भागवताचार्य आचार्य सतीश शास्त्री ने कहा कि प्रेम व भक्ति का पौधा सत्संग में ही जाकर फल फूल सकता है। और यदि प्रभु को पाना है तो मन में प्रेम व भक्ति के बीज को अंकुरित करना पडेग और सत्संग रूपी अमृत से सिंचित हो कर ही अंकुरित होगा।  उन्होने कहा कि जस प्रेम व भक्ति का यह पौधा बरगद बन जाएगा तो एक दिन स्वतः ही जीवात्मा का उस परमात्मा से मिलन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मन में प्रेम व भक्ति के इस बीज को अंकुरित कर ही मीरा, शवरी, ध्रुव, प्रहलाद और गोकुल की गोपियों ने प्रभु को पाया।  
भागवत कथा ज्ञान महायग्य की चौथी संध्या पर भगवान् के बाल स्वरूप का दर्शन कर जसूर में नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल के घोष से पेरा पंडाल गूँज उठा। 
इस पुण्य अवसर पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानिया, मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन गोविन्द सिंह पठानिया, मंदिर महंत पंडित हंस राज शर्मा, अरविन्द शास्त्री सहित भारी संख्या में गणमान्यों सहित मातृ शक्ति व अन्य मौजूद रहे।

फतेहपुर में पहले अधिकारी और फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ मंत्री के व्यवहार पर सभी सक्ते में

राकेश शर्मा: जसूर: 20.10.2018

मंत्री साहब ने अधिकारी की एक न सुनी और यहां तक की सरकार की धमकी भी दे डाली। सभी लोगों जिनमें की खास और आम भी शामिल थे के सामने अधिकारी की क्लास लगाने के बाद भी मंत्री साहब का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ और उन्होंने मोबाइल से वीडिया बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और उसमें से क्लिपिंग डिलीट कर डाली। यह वाक्या पेश आया फतेहपुर में जहां प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर गृहणी सुविधा योजना कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में ही बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए दवाई खाने के लिए चले गए जो कि मंत्री साहव का नागवार गुजरा और बीडीओं के वापस आते ही मंत्री जी उन पर बरस पड़े। हालांकि बीडीओ ने मंत्री महोदय को बताया भी कि वह दवाई खाने के लिए गए थे लेकिन मंत्री साहब अपने गुस्से पर नियत्रंण नही रख पा रहे थे। 
बता दें कि बीडीओ फतेहपुर अरविंद गुलेरिया का हाल ही में शिमला जाते एक्सीडेंट हो गया था और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। हादसे में वे घायल हा गए थे औरा अभी तक दवाई खा रहे हैं।
जिस पत्रकार से मंत्री ने महोदय ने मोबाईल छीना उनका कहना है कि उन्हे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि एक मंत्री और प्रतिष्ठित पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा व्यवहार कर सकता है। उनका कहना है कि तमाम लोगों के सामने उनके साथ मंत्री के इस प्रकार के व्यवहार से उन्हे गहरा धक्का लगा है। हालांकि वे सामान्य तरीके से कार्यक्रम को कवर कर रहे थे और जिसमें कुछ भी गलत नहीं था। 
इस सारे मामले पर शिवसेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश कालिया का कहना है कि मंत्री महोदय सता के नशे मे चूर होकर लोगों को ही सरकार की धमकी दे रहे हैं। यंहा तक की उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी नही बख्शा। उन्होने मंत्री महोदय से जानना चाहा कि रिपोर्टर ने आखिर मंत्री महोदय की ऐसी क्या कार गुजारी कैमरे मे कैद कर ली थी की उन्हें खुद ही सता के नशे मे चूर होकर विडियो बनाते हुए पत्रकार का मोबाईल छीनकर विडियो डलीट करनी पड़ी।

वहीं फतेहपुर प्रैस क्लब ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते रोष प्रकट किया है। इसके अतिरिक्त अन्य पत्रकार भी इस घटना पर रोष प्रकट कर रहे हैं । 

‘‘थैंक्यू इंडिया’’ के तहत विधायक राकेश पठानिया के दरवार तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि

राकेश शर्मा: जसूर: 19.10.2018

निर्वासित तिब्बती संसद के 4 सदस्यीय सांसदों की टीम सांसद दावाशिंग की अगुवाई में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया से उनके आवास में मिली सदस्यीय सांसदों द्वारा नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद दावाशिंग ने बताया कि निर्वासित तिब्बती संसद ने ‘‘थैंक्यू इंडिया’’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत देश में सभी राज्यों के सांसदों तथा विधायकों से मिल कर भारत सरकार द्वारा तिब्बत की मदद करने पर आभार व्यक्त किया जा रहा है। दावाशिंग ने कहा कि 4 सदस्यीय टीम को हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड राज्यों के प्रतिनिधियों से मिलने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई मदद से ही तिब्बत की संस्कृति, भाषा तथा पहचान बची हुई है तथा तिब्बत का मुद्दा एक अंतराष्ट्रीय मुद्दा बना है। उन्होंने कहा कि  ‘‘थैंक्यू इंडिया’’ अभियान के तहत जहां एक ओर भारत सरकार के सांसदों तथा विधायकों का शुक्रिया करेंगे वहीं प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत सरकार से अपील की जाएगी कि जब भी भारत और चीनी सरकार के बीच कोई बैठक हो तो चर्चा में तिब्बत के मसलों को शामिल किया जाए। परस्पर फायदेमंद मध्यम मार्ग नीति के आधार पर तिब्बत के गम्भीर हालत का समाधान निकालने के तिब्बत के प्रयासों के लिए दलाई लामा और चीनी सरकारों के दूतों के बीच बातचीत फिर से शुरू करने को समर्थन देने का रास्ता निकालने, तिब्बत का प्राकृतिक पर्यावरण भारत सहित पड़ोसी देशों के अरबों लोगों के जीवन से सीधा जुड़ा है अतः चीनी सरकार को राजी करते हुए इसे बचाने के प्रयास करने, चीन सरकार ने तिब्बत में धर्म पर सख्त नियंत्रण बना रखा है, राजनीतिक कारणों से पकड़े गए तिब्बतियों को सरकार परेशान  और प्रताड़ित कर रही है, अतः भारत सरकार से अनुरोध होगा कि इन मसलों को चीन सरकार के समक्ष उठाया जाए। इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के महासचिव राजेश सहोत्रा भी मौजूद रहे।

जसूर में दश्हरे की धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 19.10.2018

हर वर्ष की भांती इस वार भी कृष्णा नाटक क्लब जसूर की ओर से दशहरा उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की। कृष्णा नाटक क्लब जसूर की ओर से बिधायक राकेश पठानिया को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिधायक राकेश पठानिया ने दशहरा पर्व की सभी  बधाई और शुभकामनाएं दीं। दशहरा के उपलक्ष्य पर जसूर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में मनोरम झांकिया निकाली गई। 
वहीं पंजाब से आए सभ्याचारक ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए गायक सेवन पठानिया व विकास डढबाल उर्फ डड्डा ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर कृष्णा नाटक क्लब जसूर के वरष्ठि सदस्य पुरषोत्म शर्मा ने क्लब के वारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 44 साल से कृष्णा नाटक क्लब जसूर रामलीला तथा दशहरे का हर साल मंचन करता आ रहा है। इस अबसर पर विधायक राकेश पठानिया ने कृष्णा नाटक क्लब जसूर को 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया, कृष्णा नाटक क्लब जसूर के प्रबंधक राजेश काका, शशि शर्मा, जिंदी महाजन, राजू महाजन, राजीव रज्जू, भवानी पठानिया सहित कृष्णा नाटक क्लब जसूर के सभी सदस्य व अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

Thursday, October 18, 2018

MCS राजा का बाग में रामलीला का मंचन

राकेश शर्मा: जसूर: 18.10.2018

मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल राजा का बाग में दशहरा पर्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में दशहरा पर्व के उपलक्ष पर रामलीला का मंचन किया भी गया जिसमें छा़त्रों द्वारा श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की झलकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर निर्देशक वीपी भटनागर, चेयरमैन किशोर महाजन, चेयर पर्सन मेघना महाजन भी विषेश तौर पर मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शुक्ला ने छात्रों को सच के मार्ग पर चलाने का और श्रीराम के आचरण का छात्रों को अपने जीवन में अनुसरण करने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा दिखाई गई रामलीला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया।

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में दशहरे की धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 18.10.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में वीरवार को दशहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने विद्यार्थीयों को हिन्दू सस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में भी मनाया जाता है और दशहरे के दिन शाम के समय बुराई को जलाने के प्रतीकत्मक रूप से रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमे जुनियर कक्षा के छात्रों में कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कक्षा नर्सरी -ए में समृद्धी,  शिवांश  आदि,  कक्षा नर्सरी -बी में सन्यम, दिपान्श,  लवी,  एल के. जी-ए में नक्ष, गोपेश, एल.के.ज -बी में अभिषेक,  यू.के.जी.-ए में अंशिका, अरनव,  यू.के.जी.-बी में अंश व मानवी प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम से लेकर दसवी कक्षा के छात्रो के बीच कक्षानुसार चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कक्षावार छात्रो की प्रतिभा के अनुसार विषय दिया गया। जिसमे कक्षा पहली-ए  से सेजल,  पहली-बी से कृति,  दूसरी  से राधिका,  तीसरी ए से मोक्ष,  तीसरी बी से हर्ष, चैथी ए से सुमित, चैथी बी से अभिनव,  पाचवी ए से सूर्यावन्श, पांचवी बी से कृतिका,  छठी से सुजल,  सातवीं से  प्रिया व सोनाली,  आठवी से निहारिका, नवमीं ए से इतिका व समृति,  नवमी बी से श्रुति,  दसवीं से कोमल क्रमश्रू प्रथम स्थान पर रहे। दशहरे के उपलक्ष पर स्कूल की कक्षा आठवीं की श्रुति, नवमी की अयुषी व दसवीं की सुरभि ने दशहरा विषय पर भाषण प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य पर गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, वन्दना, मधु, मन्जु, सरला, बिन्दिया, अन्जु, अदिति, डिम्पल, रुचिका, सिमरन, पूनम, लक्ष्मी, सुमन, सुचेता, रजनी व मल्लिका सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं स्कूल प्रधानाध्यापक ने प्रतियोगिताओं में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।