Friday, November 30, 2018

नूरपुर के औंद में जीप बाइक की टक्कर में एक की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 30.11.2018

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत बौड़-चक्की-धार वाया औंद के डिफैंस रोड़ पर शुक्रवार को एक जीप और बाईक की टक्कर में बाईक चालक की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जव जीप के आगे चल रही बाईक को पीछे से आ रही जीप ने टक्कर मार दी जिस कारण बाईक सवार बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जीप चालक ने घायल को तुरंत नूरपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी गभीर हालत को देखते हुए घायल को टांडा रेफर किया जा रहा था लेकिन जख्मों की ताव न सहते हुए घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार उस समय हुई जब बौड़-चक्की-धार वाया ओंद मार्ग पर ओंद में चक्की की और से ओंद के लिए आ रहा जीप एचपी 22 बी 4985 जिसे के चालक देसराज निवासी ओंद चला रहा था इसी दौरान जीप के आगे चल रही बाईक एचपी 38 डी 4157 जिसे कि विनय कुमार (27 बर्ष) पुत्र गरीब दास निवासी हडल चला रहा था कि अचानक बाईक सवार जीप की चपेट में आ गया। घटना में विनय कुमार बुरी तरह घायल हो गया। जीप चालक ने तुरंत बाईक सवार को अपनी गाडी में डालकर नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। घायल विनय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा के लिए रेफर किया जा रहा था कि इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Thursday, November 29, 2018

पूर्व विधायक अजय महाजन पर बरसे विधायक राकेश पठानिया

राकेश शर्मा: जसूर: 29.11.2018

जो हमसे 9 महीने का हिसाव मांग रहे हैं वो अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी एक बड़ा प्रोजेक्ट नूरपुर के लिए लेकर आए हो तो बताएं। पूर्व विधायक अजय महाजन गलत बयान बाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने जसूर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। साथ में उन्होंने पत्रकारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे तथ्यों के आधार पर ही खबरें प्रकाशित करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जा सकती है। पठाानिया ने कहा कि नूरपुर विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो सब पूर्व विधायक को रास नहीं आ रहा है सुखियों में बने रहने और अपनी राजनीति को चमकाने के लिए वह गलत बयान बाजी कर लोगों को गुमराह करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।
पठानिया ने कहा कि नूरपुर में बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल केंद्र सरकार देंन है और शीघ्र ही मातृशिशु और सिविल अस्पताल को जोड़कर बनाया जाएगा जिसकी सारी प्रक्रिया चल रही है और आने वाले कुछ दिनों में इसका काम भी शुरू हो जाएगा। जहां तक डॉक्टरों की बात है तो हर चीज की एक प्रक्रिया होती है और जल्द ही डॉक्टरों के सभी पद भरने जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि फिन्ना सिंह सिचाई योजना, नूरपुर में टिम्बर डिपू, राजस्व जिला, अग्निशमन केन्द्र, टूरिज्म होटल आदि अनेक बड़े प्रोजेक्ट हम ही लेकर आये थे।  नागाबाड़ी-सिंब्बली सड़क को पक्का करवाया, खज्जियां मलेड़ रोड, भलून पुल, हिंदौरा घराट-हटली सड़क आदि को हमने बनवाया।  लेकिन पूर्व विधायक पांच सालों में फिन्ना सिंह सिंचाई योजना को भी पूरा ही नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि अभी तक उनका दस माह का कार्यकाल हुआ है जिसमें प्रदेश सरकार के सहयोग से नूरपुर के अस्पताल को 200 बिस्तर, जसूर के लिए आधुनिक बस स्टैंड, सदबां में पुलिस चैकी, क्षेत्र के लिए करोड़ों की पेयजल योजनायें, पचास नई सडकों सहित अनेक योजनाओं को इतने छोट सेे अरसे में नूरपुर में लाये हैं लेकिन पूर्व विधायक क्षेत्र में हो रहे विकास में सहयोग देने की बजाय घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने पंचायतों में दखल देने के सवाल के जबाव पर कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते वह पंचायतों के विकास कार्यों में अपनी विधायक निधि भी दे रहे हैं ऐसे में उन पर नजर रखना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने पूर्व विधायक को सलाह दी कि तथ्यों के आधार पर बयानबाजी करें न कि लोगों को गुमराह करें। फोरलेन प्रभावितों का मुद्दे की बात पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नूरपुर दौरे के दौरान संघर्ष समिति के किसी भी प्रतिनिधी ने मुख्यमंत्री से मिलने या उनके सामने अपनी बात रखने की मंशा विधायक के सामने रखी ही नहीं।
प्रधान मंत्री आवास योजना के वारे में पठानिया ने कहा कि यह सिर्फ नूरपुर क्षेत्र की ही योजना नहीं है बल्कि इस योजना के तहत लगभग 5 करोड़ मकानों को सर्वे पूरे देश में हुआ है। जिसमें छंटनी की प्रक्रिया होगी और पक्के मकानों को लिस्ट से बाहर किया जाएगा। अगले 2 से 3 महीनों में लोगों के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। सारी की सारी प्रक्रिया आॅनलाईन है और इसे चैक किया जा सकता है। 
इस संदर्भ में जव पूर्व विधायक अजय महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह विधायक की बातों का जवाब तथ्यों के साथ प्रेस वार्ता करके ही देंगे।

Tuesday, November 27, 2018

मिसाल कायम कर रहा नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब

राकेश शर्मा: जसूर: 27.11.2018

नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब खेलों के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। इस क्लब में नूरपुर क्षेत्र विभिन्न इलाकों से बच्चे आकर निशुल्क विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग ले रहे हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब से ट्रेनिंग प्राप्त कर कई बच्चे इंटरनेशनल, नैशनल और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर कई इनाम अपने नाम कर चुके हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडा,े वूशु और मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। हाल में ही आयोजित राज्य स्तरीय जुडो चैंपियनशिप शिमला में नूरपुर टीम ने कांगड़ा जिले की तरफ से खेलते हुए दो गोल्ड 2 सिल्वर और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए थे। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब अभी आयुष ठाकुर, साहिल पूनिया, अभिषेक, रजत कुमार, बॉबी कुमार, गौरव, विनय कुमार, अंजली, नितिका, प्रियंका, कविता, सविता गुलेरिया, आरती देवी, अंबिका देवी, कोमल धीमान, सचिन, कनव राणा, लवली, उषा देवी, आशीष, मोहित शर्मा, शकुंतला देवी, सोमी देवी, और अविनाश आदि छात्र भिन्न-भिन्न  खेलों की ट्रेनिंग निशुल्क ट्रेनिंग ले रहे हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का लक्ष्य बच्चों को नशे से दूर और खेलों के प्रति आकर्षित करना है जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही ढंग से हो सके और बच्चे अपने खेल के द्वारा नूरपुर ही नहीं अपितु अपने माता पिता, कोच तथा नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।

जानिए: कम ब्याज दर पर 30 लाख तक का लोन युवाओं को कहां मिल रहा है रोज़गार शुरू करने के लिए

राकेश शर्मा: जसूर: 27.11.2018


विकास खंड नूरपुर की पंचायत जाच्छ में मंगलबार को एक ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन जाच्छ में किया गया। ग्राम सभा का कोरम इस बार भी पूरा हुआ। ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान बलदेव पप्पी ने की। ग्रामसभा के दौरान लेगों को पेश आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वहीं ग्रामसभा में विभिन्न विभागों के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया और अपने विभाग की ओर से आम जनता के हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 
वहीं युवाओं तथा महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न रोजगारोन्मुख योजनाओं के वारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामसभा में मौजूद लोगों को ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना के वारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसइ वीपीओ देश राज ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 9 जुलाई 2018 को हिमाचल प्रदेश के 18 से 40 वर्ष की उमर तक के बेराजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए किया। जिसमें बहुत की कम ब्याज दर पर 30 लाख तक का ऋण जिसमें महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत तथा पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत तक का पूंजीगत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत रैस्टोरैंट, टूर आप्रेटर, व्यवसाय जैसे दुकान आदि, साहसिक पर्यटन गतिविधियां, पारम्परिक हस्तकला, जैव प्रोद्योगिकी परियोजना, आईटी, ग्रामीण पर्यटन, गोबर धन योजना से संबधित परियोजनाएं, गोसदन परियोजना, ठोस तरल कचरा प्रबंधन, शून्य बजट प्राकृतिक खेती, गैर पारंपरिक उर्जा संसाधन इकाई, औद्योगिक प्रशिक्षण प्रयोशालाएं, सोफ्टवेयर डिवेलपमैंट, ग्रामीण स्तर पर स्वास्य देखभाल परीक्षण प्रयोगशाला, आॅटो और मशीनरी सहित सभी प्रकार के वाहनों का रखरखाव तथा मरम्मत, कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर पंप रिग बोरिंग मशीन खरीद हेतू, कस्टम हायिरिंग केंद्र तथा अस्पताल व वृद्धा व अनाथ आश्रमों व उद्योगों में सामुदायिक सरोईघर वनाने हेतू आदि परियोजनाएं शुरू कर रोजगार अपनाया जा सकता है। इन  योजनाओं के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए खण्ड विकासा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सुदेश कुमार, जसबीर सिंह, शशि बाला, स्वास्थ्य विभाग से सतीष कुमार, हेम राज (महिला एवं बाल विकास विभाग), कुलबीर सिंह (आरडीडी), पवन ठाकुर (पीआईआई बीडीसी), सुभाष चंद डोगरा (एइओ कृषि), मनोहर लाल (बागवानी), सन्नी कुमार (एसडीएससी) सहित भारी संख्या में पंचायत वासी मौजूद रहे। 

क्या 2019 में भाजपा को हराकर कांग्रेस होगी सत्तासीन

राकेश शर्मा: जसूर: 27.11.2018

2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराकर कांग्रेस होगी सत्तासीन।भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में अनेकों जनविरोधी फैसले लिए हैं और इन्ही फैसलों के विरुद्ध महिला कांग्रेस ने अभियान छेड़ा हुआ है। आने वाले 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और केन्द्र में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार होगी। यह कहना है प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव अनु राणा का, जो कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत चरूड़ी और सुखार में महिला कांग्रेस विस्तार कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को संबोधित करते बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। लेकिन अव देश की जनता भाजपा के वहकावे में आने वाली नहीं है और 2019 के चुनावों में उसे बाहर का रास्ता दिखा कर कांग्रेस को सत्तासीन करने का मन जनता ने वना लिया है। अनु राणा ने नोटबंदी पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी ने आम जनमानस को गहरे जख्म दिए हैं। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक जिला नूरपुर में महिला कांग्रेस ने गांव गांव जाकर अधिक से अधिक मातृशक्ति को कांग्रेस की जनहितैशी नीतियों और पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का अभियान चलाया हुआ है। वहीं केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर किया जा रहा है। उन्होने आने वाले दिनों में नूरपुर में एक विशाल महिला कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किये जाने की बात भी कही। 
इस अवसर पर प्रोमिला देवी, त्रिशला देवी, सुमन देवी, उर्मिला देवी, पूजा देवी, कृष्णा देवी, सत्या देवी, राम वाई, आशा देवी सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति मौजूद रही। 

Monday, November 26, 2018

नूरपुर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

वीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में अयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन सुबह एनएसएस स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन के दिशा निर्देश अनुसार सुबह प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात योग शिक्षिका इंद्रा वालिया नें योगासनों के साथ एनएसएस स्वयं सेवियों को सेहत तथा स्वक्षता के बारे में जागरूक किया। तदुपरांत स्वयं सेवियों ने नूरपुर शहर के बीचो बीच स्वक्षता रेल्ली निकली गई तथा शहर वासियों को सम्पूर्ण स्वक्षता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विध्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा तथा विध्यालय के अध्यापको ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने जय माँ आश्रम में विशेष स्वक्षता अभियान चलाया। 

वहीं 


गायत्री सेवा समिति द्वारा सोमवार को नूरपुर के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज में एक शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए इस शिविर में समिति के अध्यक्ष केवी शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सोमराज, शिव कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने स्कूल में स्वेटर व बूट वितरित किए।
सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गायत्री सेवा समिति ये शिविर 2008 से लगातार आयोजित करती आ रही है। गायत्री सेवा समिति के सदस्य सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि है गायत्री सेवा समिति स्कूल में गरीब बच्चों को स्वेटर, बूट, किताबें, बैग तथा स्कूल फीस इत्यिादी भी दे रही है। इसके अतिरिक्त ये संस्था महीने के हर दूसरे शनिवार को अस्पताल में मरीजों को दूध, फल बगैरह बांटती है। संस्था द्वारा असहाय लोगो की मदद भी की जा रही है, जिसमे गरीब लड़कियों की शादी तथा बीमार व दिव्यांग लोगो की मदद शामिल है। संस्था द्वारा स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चो को गोद भी लिया गया है।

जसूर में दिन दहाड़े चोरी: लाखों की नकदी व गहने ले उड़े चोर

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018


प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में सोमवार को दिन दहाड़े एक घर में घुस कर चोरों द्वारा लाखों के गहनों और नक्दी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालकिन और उसी घर में किराए पर रह रही एक डाक्टर के कमरों में उस समय सेंध लगाकर चोर लाखों के गहने व् नगदी ले उड़े जब घर पर कोई नहीं था। घटना का पता उस समय चला जब में रह रही एक अन्य किरायेदार जब घर पर आई तो उसने देखा कि घर की खिडकियों की जाली को काटा गया था और कमरों के दरवाजे भी खुले थे। जिस पर उसने तुरंत मालकिन को इसकी सूचना दी।  मालकिन उर्मिला पठानिया और उनकी किरायेदार डाॅ त्रिनेत्र जो कि घर की दूसरी मंजिल पर रहती है ने घर आकर देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। कमरों में सामान बिखरा हुआ था और चोर गहनों व नक्दी पर हाथ साफ कर चुके थे। घटना की सूचना नूरपुर पुलिस को दी गई। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा व थाना प्रभारी नूरपुर ओंकार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालकिन उर्मिला पठानिया के घर से चोर छः तोले सोना, 5500 रूपये की नगदी तथा पूजा रूम में रखे चांदी के चार सिक्कों और एक पीतल की घंटी चोर अपने साथ ले गए। वहीं घर की ऊपरी मंजिल रह रही किरायेदार डाक्टर त्रिनेत्र के कमरों में भी सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसमें चोर सोने के तीन सैट, तीन सोने की अंगूठियाँ और शगुन में मिली नगदी भी ले उड़े।  
डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की चोरी हुई है और अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

नूरपुर पुलिस ने बिगड़ैल चालकों को चालान के साथ किया जागरूक

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

जिला अधीक्षक सन्तोष पटियाल के दिशा निर्देशानुसार बिगड़ैल चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नूरपुर पुलिस द्वारा नूरपुर व जसूर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए गए। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा की अगुबाई में चलाए गए इस अभियान में खासतौर पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और उन्हें जागरूक भी किया गया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। चलाए गए अभियान के तहत नूरपुर व जसूर में बिना हेलमेट के 40 चालान किए गए और लगभग 12 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गये। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक बाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी। 

जसूर में कार से नशीले कैप्सूल बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को सोमवार को उस समय एक और कामयाबी मिली जब पुलिस ने जसूर में नाके के दौरान एक कार से 340 नशीले कैप्सूल बरामद किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर पुलिस ने जसूर-रेहन रोड पर नाका लगाया हुआ था। तभी जसूर की तरफ आ रही आई 20 गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 340 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जसूर रेहन रोड पर एक नाके के दौरान आई20 गाड़ी को रोका तो उसमें 340 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी व आरोपी रजनीश पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने नशा बेचने व नशा खरीदने बालो को चेताबनी दी कि नशे के करोवारी नशा बेचना बन्द करे अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। अवैध नशा बेचने व नशा करने बालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा बेचने बाले का पता चलता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में कौमी एकता सप्ताह

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में 19 नवंबर 2018 से 25 नवंबर 2018 तक चले कौमी एकता सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया। इस सप्ताह की प्रत्येक दैनिक गतिविधि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार करवाई गई। कौमी एकता सप्ताह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाषण और सेमिनार के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सुनायाना, पल्लवी, हिमांशी, वर्तिका सोहेल, प्रिंस, स्वाति और स्माइल ने भाषा दिवस पर अपने शब्दों में रचित कविताओं का मौखिक वर्णन किया। इस अवसर पर छात्रों ने नाटक के माध्यम से एकता का संदेश दिया। सेमिनार जो महिला सशक्तिकरण पर आधारित था इसमें अंकिता, अद्वितीय, मिशिका, सुजल, चंचल, शबाना और साक्षी ने भाषण कला के माध्यम से विचारों को साझा किया। 19 नवंबर को समूह गान के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ शुरू किये गए कौमी एकता सम्ताह में 20 नवंबर को अल्पसंख्यकों के कल्याण, 21 नवंबर को भाष सद्भाव दिवस, 22 को  कमजोर वर्ग दिवस, 24 को महिला दिवस और 26 को वार्तालाव दिवस मना कर इस सप्ताह का समापन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण पठानिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विविधता में एकता को दर्शाता है और विभिन्न धर्मों के लोग भारत में बड़े ही सौहर्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं। कौमी एकता सप्ताह मनाने का यही उद्देश्य है कि हम सब बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहे।

Sunday, November 25, 2018

राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे

राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018

रविवार 25 नवंबर को राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में विश्व हिन्दु परिषद के सौजन्य से  अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शीघ्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु एक विराट धर्मसभा का आयोजन किया गया गया। धर्मसभा में विश्व हिन्दु परिषद के अतिरिक्त बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी तथा भाजपा के अनेक नेताओं ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता महंत केवल गिरी ने की। सभा में अध्योया स्थित राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग के साथ ही राम लला हम आएंगें, मंदिर वहीं बनांएगें तथा जय श्री राम के नारों से सारा पंडाल गूंजता रहा।

 इस मौके पर मौजूद संत समाज ने गुरू गांविद सिंह, महाराणा प्रताप तथा छत्रपति शिवाजी जैसे महान यौद्धओं को याद करते हुए हिन्दु समाज से एकजुट होकर मंदिन निर्माण में सहयोग की अपील की। विश्स हिन्दु परिषद तथा बजरंग दल के प्रवक्ताओं ने कहा कि न सिर्फ अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर वनाया जाएगा बल्कि विदेशी आक्रांताओं द्धारा तोड़े गए 20 हजार से अधिक मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाना भी उनका ध्येय है। इन हिन्दु संगठनों ने कहा कि अयोघ्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए वे किसी भी प्रकार की कुर्वानी देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए अगर शहादत भी देनी पड़ी तो वे पीछे मुड़ कर नहीं देखेगें।


इस दौरान संत समाज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के साथ यह भी जरूरी है कि हिन्दु धर्म का अस्तित्व वना रहे। उन्होने कहा कि हिन्दु समाज को कमजोर कर साजिश के तहत कश्मीर में हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ कर विशाल कलोनियों का निर्माण करवा दिया गया। इसलिए अगर अयोध्या में राम मंदिर बन भी जाता है तो हिन्दु धर्म के अस्तित्व को बनाए रखना उससे भी बड़ी चुनौती है। 
वहीं संत समाज ने कहा कि राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए काफी इंतजार कर लिया गया लेकिन अब सब्र का बांध टूटने को है इसलिए सरकार को चाहिए कि शीघ्र मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। 
इस मौके पर केसीसीबी चेयरमैन डाॅ राजीब भारद्वाज ने कहा कि वे अपने आप को सौभग्यशाली मानते हैं कि वाल्यकाल से ही उन्हे राष्ट्रप्रेमी संगठन आरएसएस का सानिध्य मिला। उन्होने कहा कि रामलला कई सालों से टैंट में रह रहे हैं और अव यह पीड़ा उनसे सहन नहीं होती है। वहीं सभा में मौजूद अपार मातृ शक्ति के लिए उन्होने कहा कि मातृशक्ति जो ठान लेती है उसे पूरा कर के ही छोड़ती है। जब मातृ शक्ति ने भी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ठान ली है तो अव मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता। 
इस मौके पर कई हिन्दु संगनों के प्रवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट कर अयोघ्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को जोरों  शोंरों के साथ उठाते हुए हिन्दु समाज से एकजुट होने की अपील की। 
इस अवसर पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, रणवीर सिंह निक्का, मालविका पठानिया, सभ्य लहौटिया, उदय सिंह पठानिया, राजेश शर्मा, भावना ठाकुर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे


नागनी-भड़वार (नूरपुर) में पुलिस ने हेरोइन सहित दो दबोचे

राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018

पुलिस थाना नूरपुर के तहत नागनी-भडवार में पुलिस ने नशे के विरूद्ध जारी अपने अभियान में अवैध करोबारियों से हैराइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम कार सवार दो युवकों से आठ ग्राम हैरोइन बरामद कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार नशे के कारोबार के खिलाफ की जा रही एसपी कांगड़ा के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही में पकडे गए आरोपी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब नूरपुर पुलिस की टीम ने नागनी-भड्वार में नाका लगाया हुआ था इस दौरान एक आल्टो कार को नाके पर रोकर तलाशी ली गई तो कार सवार युवकों से मौके पर आठ ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों और आल्टो कार को कब्जे में लिया ह। पकडे गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हटली जम्बाला (नूरपुर) तथा अरुण कुमार पुत्र हंस राज निवासी भलूट डाकघर भलेरा तहसील डलहौजी के तौर पर हुई ह। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यूंह ही जारी रहेगा। 

पूर्व विधायक अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानिया पर लगाए आरोप

राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018


स्थानीय विधायक अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं जवकि पंचायत कार्यों में दखल देकर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित चुने हुए पंचाचत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने स्थानीय विधायक पर लगाया। वे रविवार को औन्द पंचायत में ब्लाक कांग्रेस सेवादल द्वारा अयोजित झंडा बंदन कार्यक्रम में झंडा फहराने की रस्म अदा करने के बाद बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अजय महाजन ने स्थानीय विधायक राकेश पठानिया को नशीहत देते हुए कहा कि वह पंचायतों के कार्यों और मनरेगा जैसी योजनाओं में दखल देने तथा चुने हुए प्रतिनिधियों से भेदभाव की नीति छोड़ कर पठानिया सरकार से बड़ी योजनाओं के माध्यम से धन उपलब्ध करवा कर क्षेत्र को विकास की ओर लेकर जायें।
वहीं अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानियां को उनके द्वारा नूरपुर क्षेत्र में 5500 मकान आने की बात को लोकसभा चुनावों से पूर्व पूरा करवाने की चुनौती देते हुए जानना चाहा कि कहीं मकानों की संख्या भी और उन्हे क्षेत्र के लोगों को उपब्ध करवाना भी कोई जुमला ही तो नहीं है। 
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो बार नूरपुर का दौरा कर गए लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा अपने सबसे बड़े चुनावी वायदे नूरपुर को जिला बनाने की मांग के संबध में एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में किसानों को पिछले दो माह से गेहूं के बीज का एक दाना भी नहीं मिल पा रहा है लेकिन इस ओर भी सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।  
अजय महाजन ने कहा कि जनता अब इन जुम्लेबाजों के झांसों में आने वाली नहीं है और 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर करने को तैयार है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाएँ और केंद्र सरकार की असफलताओं व जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। 
इस मौके पर सेवादल कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस तथा एनएसयुआई के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

Saturday, November 24, 2018

जसूर में सुधर जाओ नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो

राकेश शर्मा: जसूर: 24.11.2018

यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को खिलाफ पुलिस के अभियान बिगड़ैल चालकों पर दिन प्रतिदिन भारी पड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जसूर तथा कंडवाल में शनिवार को लगाए गए नाके के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 44 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 9100 रूप्ये जुर्माने के तौर पवर बसूले। इस दौरान जसूर में लगाए गए नाके में 23 चालान किये गए जबकि 1 दुपहिया वाहन को जब्त किया गया। यातायात पुलिस नियन्त्रण कक्ष जसूर के एएसआई रूप सिंह की अगुवाई में एचएससी नरेश कुमार, सिपाही अजय कुमार व् गृहरक्षक रशपाल की टीम ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 24 दुपहिया वाहनों के चालान कर 3900 की राशि जुर्माने के तौर पर बसूली तथा एक दुपहिया वाहन को मोटर वाहन अधिनयम की उल्लंघना के चलते जब्त किया गया। वहीं कंडवाल चैकी में एसआई प्रीतम सिंह जरियाल की अगुवाई में लगाए गए नाके के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 20 दुपहिया वाहनों के चालान कर 5200 रूपये बतौर जुर्माना बसूले गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।  

खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व केसीसीबी चेयरमैन डॉ राजीव भरद्वाज जवाली में: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 270 गैस कनैक्शन वितरित

राकेश शर्मा: जसूर: 24.11.2018

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष  7616 परिवार होंगे लाभान्वित: किशन कपूर 
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ज्वाली में 270 गैस कनैक्शन वितरित।
खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने शनिवार को ज्वाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 270 गैस कनैक्शन वितरित किये।

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि सरकार की इस योजना से जहां गृहणियों की रसोई धुआं मुक्त हुई है वहीं उन्हें चुल्हे के धुएं से उत्पन्न होने वाली कई गम्भीर बीमारियों से भी निजात मिलेगी। 

गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार होंगे लाभान्वितः

किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले चरण में 30 नवंबर तक प्रदेश में 33700 महिलाओं को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रदेश के 1 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन कर रही है।

डिपूओं में बढ़िया गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ उपलब्धः

किशन कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा  प्रदेशवासियों को उचित मूल्य की दुकानों पर अनुदानित दरों पर अच्छी किस्म के आटा, चावल, दालें, चीनी तथा अन्य खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में चीनी व दालों के रेट में भी प्रति किलो 5 रुपए की कटौती की गई है। उन्होंने बताया  कि सरकारी एजेंसियों से खाद्यान खरीद के चलते सरकार को पिछले आठ माह में 81 करोड़ 90 लाख रुपए की बचत हुई है, जिससे सालभर में करीब 112 करोड़ रुपए तथा पांच वर्षों में 560 करोड़ रुपये की बचत होगी।

आयुष्मान भारत योजना का उठाएं लाभः

आयुष्मान भारत योजना को खाद्य आपूर्ति मंत्री ने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाली योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर साल पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कांगड़ा जिला के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे, जिससे करीब 7 लाख तक की आबादी को योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार की प्राथमिकता पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में लानाः
किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शासन काल में गरीब व कमजोर वर्गों के लोगों के कल्याण के लिये अभूतपूर्व काम हुए हैं। केन्द्र सरकार ने गरीबों के कल्याणार्थ कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने लोगों से सम्बन्धित विभागों से जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के नागरिकों और मजदूरों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं।
इस अवसर पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने बोलते हुए कहा  कि नगरोटा सूरियां विकास खंड में इस योजना के तहत 472 पात्र लाभार्थिओं को मुफ्त गैस कनैक्शन वितरित किये जाएंगे जिनमें से अब तक 275 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा शेष लाभार्थिओं को 30 नवंबर तक गैस कनैक्शन वितरित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। 

उच्च परंपराओं का करेंगे निर्वहन: डॉ राजीव भरद्वाज

इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के जिस बैंक की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है  वे इस वित्तीय संस्थान की उच्च परंपराओं को कायम रखते हुए सभी के सहयोग से इसे आगे ले जाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। 
इससे पूर्व जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी।
इस अवसर पर ज्वाली के एसडीएम अरुण शर्मा, डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, तहसीलदार जोगिंदर पटियाल, खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक खेम चंद, भाजपा  मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, जिला महामंत्री राकेश बाजवा, ज्वाली नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तिलक रापोत्रा, पार्षद राज कुमारी, दीपाली पगडोत्रा, गगन परमार, गोरख महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जगतार सिंह ठाकुर, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता विशाल जसवाल, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता एसडी चैधरी, तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा, सीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन केवल सिंह, मंडलाध्यक्ष कैप्टन यशपाल, भाजपा नेता रमेश राणा व योगराज मैहरा, जिला परिषद सदस्य शीला धीमान, महिला मोर्चा मण्डलाध्यक्ष मधुबाला, जिला सचिव विनता गुलेरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजिन्द्र कौंडल, महामंत्री कवि ठाकुर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, युवा मोर्चा जिला सचिव गोल्डी, एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी जतिन्द्र सिंह, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के मंडलाध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष रमेश जरियाल, जिला भाजपा सचिव अरविंद चैधरी, शिव चरण, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र राठौर, अजय कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेे। 

Friday, November 23, 2018

नूरपुर में विराट धर्म सभा 25 को

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018
‘‘बुलावे नहीं भेजे जाते कभी स्वाभिमान की लड़ाई में, योद्धा खुद ही उतर आते हैं युद्ध के मैदान में’’

रविवार 25 नवंबर को राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का अयोजन रविवार प्रातः 11 बजे आरम्भा होगा। क्षेत्र के तमाम हिन्दु संगठनों और धर्म प्रेमियों ने सभी हिन्दुओं से इस सम्मेल में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का अनुरोध किया है। उन्होने अनुरोध किया है कि अपने मित्रों व जानने पहचानने वालों को भी न्यौता दीजिये व इस कार्यक्रम में समिल्लित होने के लिए प्रेरित किजीये। इस विराट धर्म सभा के अयोजन से केन्द्र सरकार पर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए शीघ्र अति शीघ्र कानून बनाने का दवाव वनाने के लिए किया जा रहा है। 


नूरपुर क्षेत्र की आघार पंचायत के केहरना में उमड़ा आस्था का सैलाब

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018

विकास खंड नूरपुर की पंचायत आघार के गांव कैहरना में सदियों से मनाया जाने वाला  पंच भीष्म मेले में लोगों की आस्था वढ़ती जा रही है और आघार से निकल कर अव यह मेला आस पास के गावों में भी प्रसिद्ध हो कर हर साल विशाल रूप लेता जा रहा है। 


गांव कैहरना में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा की सुबह चार बजे मंदिर प्रांगण में पांच पांडवों की पवित्र फेरी का अद्भुत खेला शुरू हुआ। इस खेला और फेरी का दर्शन करने के लिए पहले से ही जुट चुकी हजारों की संख्यां में भक्तों की भीेड़ ने बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों और भव्य आतिशबाजी से फेरी का स्वागत किया गया। इस दौरान खेला का दर्शन कर रहे लोगों द्वारा “पंजा पांडवां (पांच पांडवों) की जय’’, ‘‘छिट्ठे नारायण की जय’’, ‘‘माता कुंता की जय’’ के जयकारों के घोष से समूचा आघार क्षेत्र गूँज उठा। पांडव खेला की फेरियों को देखने के लिए उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़ के छोटे से स्थल पर समा जाना भी अपने आप में अनूठा और अचंभित करने वाला दृश्य होता है। 

जसूर में अभिभावकों को चेतावनी: जानिए क्यों?

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018


शुक्रवार का दिन एक वार फिर विगड़ैल चालकों पर भारी रहा और पुलिस ने 25 वाहनों को चालान कर 5600 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले। एसपी कांगड़ सन्तोष पटियाल व डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा के दिशानिर्देशानुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालें वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा छेेड़ा गया अभियान जारी है। प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में शुक्रवार को बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व बिना लाइसेंस वाहन चालकों के चालान किए गए। एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह और उनकी टीम ने यातायात नियमों की उल्लघनां करने वाले विगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यबाही करते हुए 25 बाहनों के चालान किए, जिसमे 23 चालान दोपहिया वाहनों के किए और दो चालान जसूर बाजार के बीचों बीच अबैध रूप से खड़ी बसों के किए और 5600 रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गए। । एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह एक वार फिर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 बर्ष से कम उमर वाले बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। उन्होने चेतावनी दी कि यदि कोई 18 बर्ष से कम उम्र का युवा दुर्घटना में शामिल होता है तो उसके अभिभाबको को भी आरोपी बनाया जाएगा। रूप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के बिरूद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा ताकि दुर्घटनों में कमी आ सके।

Thursday, November 22, 2018

स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

राकेश शर्मा: जसूर: 22.11.2018

उपमंडल नूरपुर के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 7 अक्टूबर को आयोजित प्रांत स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जानकारी देते हुए एवीवीपी के नगर अध्य्क्ष रवि मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की संगठनात्मक जिला नूरपुर का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कक्षा नवमी से 12वीं कक्षा तक के 64 स्कूलों से 2315 छात्रों का पंजीकरण हुआ था। 16 केंद्रों पर 2219 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रतियोगिता में M.C.S राजा का बाग के अभिषेक (नवमीं कक्षा) ने 82 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। वहीँ D.A.V Public School Bhagni के नवोदित (+2) ने दूसरा स्थान हासिल किया। G.S.S.S Ganoh की छात्रा काजल (+1) ने तीसरा स्थान हासिल किया। G.S.S.S. Chowari  की आकांक्षा ने चौथा स्थान हासिल किया। G.S.S.S Ganoh की छात्रा अंकिता ने पांचवा स्थान हासिल किया। G.S.S.S. Chowari की (+1)की छात्रा अर्पिता ने छठा स्थान हासिल किया। G.S.S.S. Suliali की छात्रा प्रियंका ने सातवां स्थान हासिल किया। G.S.S.S. Guglara के छात्र रितेश (दसवीं कक्षा) नें आठवां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 5000 दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 3000 व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 2000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 छात्रों को 1000 रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिए जायेंगे। 2 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य  पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

जसूर में बिगड़ैल चालकों पर कसा शिकंजा

राकेश शर्मा: जसूर: 22.11.2018

पुलिस थाना नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में यातायात व्यवस्था की उल्लंघना करने बालों पर बीरवार को ट्रैफिक पुलिस जसूर ने शिकंजा कसते हुए 15 चालान किए। एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने और उनकी टीम ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने विगड़ैल चालकों के खिलाफ सख्त कार्यबाही करते हुए चालान किए। रूप सिंह ने बताया की अधिकतर चालान 18 बर्ष से कम दोपहिया बाहन चलाने वालों के किए गए हैं। वहीं चैपहिया बाहन चालकों के बिना सीट बेल्ट के चालान भी किए गए हैं। उन्होने वताया कि हेलमेट व बिना सीट बैल्ट के 15 चालान किए गए और मौके पर 4100 रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गए। एएसआई रूप सिंह ने अविभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से कम उमर के बच्चों को बाहन चलाने के लिए न दें और दोपहिया बाहन चलाते समय हैलमैट का प्रयोग जरूर करें।

बीटीसी जीएसएसएस नूरपुर में विशेष NSS शिविर का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 22.11.2018


बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में  राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का बीरवार को शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं रुचिका महाजन ने कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गायत्री सेवा समिति के सदस्य सुरेश शर्मा बिशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन ने बिशेष अतिथि सुरेश शर्मा को टोपी भेंट कर व बैच लगा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन ने बिशेष शिविर के तहत कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के शिविरों के अयोजन से नेतृत्व की भाबना का विकास होता है तथा भाईचारे व एकता जैसे गुणा जागृत होते हैं। वहीं सुरेश शर्मा ने भी नैतिक मूल्यों को जीबन में ढालने पर बल दिया। इस अवसर पर एनएसएस सलाहकार समिति के सदस्य, एसएमसी प्रधान, समस्त शिक्षक व कई स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Wednesday, November 21, 2018

जसूर में एक बड़ा हादसा होते होते टला

राकेश शर्मा: जसूर: 21.11.2018

बुधबार को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित पथ परिवहन निगम की कार्यशाला के नजदीक आगे चल रही डाॅ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटि नौनी की बस को पीछे से आ रही एक निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बसों में बैठी कुछ सवारियों को मामूली चोटें 

आईं हैं तो एक व्यक्ति के दांतो में चोट लगी है।कुछ घायल सवारियों को जसूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।घटना शाम लगभग चार बजे के आसपास पथ परिवहन निगम कार्यशाला जसूर के पास उस समय हुई जब वाई एस परमार विश्वविद्यालय नौनी की बस एचपी १४ ५४८४ बी.एससी- फारेसटरी फाइनल इयर के करीब ३० छात्रों को लेकर नूरपुर से जसूर की और आ रही थी तो मनाली से पठानकोट की तरफ जा रही प्रेम बस एचपी ६८ ३५३५ ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस में सवार छात्रों को जहाँ मामूली चोटें आ गई तो वहीँ प्रेम बस में बैठी सवारियों भी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजने की व्यव्स्था की। वहीं  घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी गई है।
यह हुए घायलः यशोदा शर्मा ५८ निवासी जसूर, माही २६ निवासी भलून-वारल, विद्या देवी ३५,  संध्या देवी ५० निवासी नागाबाड़ी को मामूली चोटें आई जिनका जसूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर घर भेज दिया गया जबकि हेम कुमार ५७ निवासी नूरपुर के दांतों में चोट आने के चलते उसे नूरपुर अस्पताल रेफर किया गया।  
डीएसपी नूरपुर साहिल डाॅ. अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की हमारी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है और घायलों को उपचार करवाया जा रहा है।

जानिए हिमाचल में किस वीमारी के हर साल आते हैं 13 से 14 हजार मामले

राकेश शर्मा: जसूर: 21.11.2018

हिमाचल में क्षय रोग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष 13 से 14 हजार टीवी के नए मामले सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो रहे हैं जबकि निजी अस्पतालों से 8 से 9 हजार तक अनुमानित टीवी के रोगी दवा ले रहे है। लेकिन निजी हस्पतालों से मात्र आंकड़ा एक हजार के करीब आ रहा है। जिनमें कांगड़ा जिले से ही हर साल लगभग 3000 से ज्यादा टीवी के नये  मामले दर्ज होते हैं। यह बात प्रदेश के डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ रविंद्र कुमार ने नूरपुर अस्पताल में मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के अंतर्गत केमिस्टों के साथ टीवी की दवाइयों के रखरखाव की कार्यशाला के दौरान कहे। 
उन्होंने कहा की टीवी एक घातक वीमारी के तौर पर सामने आ रहा है और जिस को खत्म करने के लिए केमिस्टों  को सामूहिक सामाजिक योगदान के लिए आगे आना होगा, क्योंकि टीवी रोगी व स्वास्थ्य विभाग के मध्य केमिस्ट् एक कड़ी का कार्य करता है। उन्होंने शड्यूल एच्1 के अंतर्गत चालीस में से चैदह टीवी की दवाइयों के उचित क्रय विक्रय के प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इसके अंतर्गत रजिस्टर को सही ब उचित ढंग से बनने की प्रक्रिया बताई। जिला क्षय रोग  अधिकारी डॉ आर के सूद ने बताया कि टीवी की दवा  का अधूरा कोर्स  करने से व्यक्ति एमडीआर (टीवी की उच्चावस्था) तक पहुंच जाता है और जिससे उसके परिवार व सम्पर्क में आने बाले लोगों को टीवी का रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर सूद ने कहा कि कांगड़ा जिले में टीवी के उन्मूलन के लिये पंचायत स्तर तक कार्यशाला की जा रही है और 2025 तक जिला कांगड़ा को टीवी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उपमंडलीय दवा  निरीक्षक अधिकारी विकास ठाकुर ने दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची के शड्यूल एच1 ब टीवी की दवा ना देने की सलाह दी। उन्होंने बिना पर्ची के टीवी की दवा देने पर कड़ी कारवाई करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर के नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वाली के 100 से अधिक दवा विक्रेता इस कार्यशाला में मौजूद रहे।

Tuesday, November 20, 2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में तम्बाकू निवारण दिवस

राकेश शर्मा: जसूर: 20.11.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में मंगलबार को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वासा बजीरा, ब्लाक गंगथ द्वारा तम्बाकू निवारण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का सन्चालन   स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उप प्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने किया जवकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर अजँना ने की। इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न कक्षाआंे के विद्यार्थियो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे कक्षा नवमी से श्रुति प्रथम, दसवीं से मीनाक्षी द्वितीय व कक्षा नवमी से गौरव, राजवन्श व अयुषी तीसरे सथान पर रहे। तम्बाकू व नशे के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से कोमल , नवमी से समृति व इतिका क्रमशः  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , वासा बजीरां की विभागाध्यक्ष डाक्टर अजँना, एफ.एच.एस. अनिता, अन्जु, किरण  व आशा वर्कर आशा रानी ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचने  के विभिन्न उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में डाक्टर अजँना व उनके समस्त सहयोगियों ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, अन्जु, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

सी० एंड बी० अध्यापक संघ नूरपुर ने मुख्यमंत्री सौंपा मांग-पत्र

राकेश शर्मा: जसूर: 20.11.2018

सी० एंड बी० अध्यापक संघ नूरपुर के प्रधान अशोक कुमार व राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद नूरपुर इकाई के प्रधान जसवीर सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके नूरपुर दौरे के दौरा भेंट कर उन्हें अपनी मांगों के संबध में एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें मांग की गई कि गृह जिला से बाहर सेवारत सी एंड वी अध्यापकों के स्थानांतरण कोटे को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जाए और समय अवधि को 13 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष किया जाए। इसके अलावा डीएलईडी कर रहे अध्यापकों को विशेष अवकाश का प्रावधान किया जाए। शास्त्री ब भाषा अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम देने का आग्रह किया गया। साथ ही पदोन्नति के लिए अनुबंध कार्यकाल को साथ में जोडने की इस मांग पत्र में मांग रखी गयी। पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की गुहार की गयी। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में रमन कुमार, मुकेश कुमार, पवन सिंह, रणजीत सिंह व सोनू आदि अध्यापक शामिल रहे।

राकेश पठानिया एक बार फिर असफल साबित हुए : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 20.11.2018

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में स्थानीय विधायक राकेश पठानिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री जय राम के नूरपुर दौरे के दौरान स्थानीय विधायक एक वार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में फोरलेन प्रभावितों कीे आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में असफल रहे हैं। उन्होने कहा कि कंडबाल से भेड़खड्ड जौंटा तक हजारों लोगों की जमीन, मकान और व्यवसायिक स्थल इसकी जद में आ रहे हैं और लोग फैक्टर 2 के तहत मुआबजा चाहते हैं लेकिन विधायक ने उनकी इस मांग को मंच पर उठाना उचित ही नहीं समझा। ऐसा उन्होने दूसरी वार मुख्यमंत्री के नूरपुर आगमन पर किया है जो कि प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले दौरे के दौरान नूरपुर अस्पताल को 200 विस्तर का दर्जा 22 डाक्टरों के पद सृजित कर तो मंजूर कर दिया लेकिन अभी तक नूरपुर अस्पताल में 14 डाक्टर ही तैनात हैं जबकि कांगे्रस सरकार के समय 17 डाक्टर तैनात थे। इसके अतिरिक्त हिमाचल में कहीं भी अस्पताल का दर्जा 200 विस्तर का किया है वहां 32 डाक्टरों के पद सृजित किए गए हैं। तथा मातृ शिशु अस्पताल जिसका शिला न्यास कांगे्रस सरकार के समय में हुआ था जिसके लिए 10 करोड़ की राशि मंजूर थी उसका काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इससे प्रतीत होता है कि हिमाचल सरकार नूरपुर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होने आरोप लगाया कि जिन पेयजल योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है उनमें से नागनी के साथ लगते गांव के लिए पेयजल योजना तथा खेल, मोह, बरियाड़ा पेयजल योजना पूर्व कांग्रेस सरकार मे मेरी विधायक प्राथमिक्ता मे से हैं जिसे ब्रिकस में 1ए, 1 संबर्द्धन में आधार शिला रखनी चाहिए थी उसे 2 व 3 के संबर्द्धन में रखा जिसमे अभी तक 1 का काम भी शुरू नहीं हुआ है। उन्होने फिन्ना सिंह स्कीम में 5 करोड़ की घोषणा को ऊंट के मुंह मे जीरा जैसी बताया। उन्होने कहा कि हिमाचल फिन्ना सिंह नहर परियोजना में अपना शेयर पूर्व कांगेस सरकार के समय मे ही खर्च कर चुका था। बकाया 150 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार से मिलनी थी जिसे विधायक व हिमाचल सरकार दिलाने में नाकामयाव रही है। और 150 करोड़ के बदले मात्र 5 करोड़ की घोषणा कर जनता को मूर्ख बनाने का नाकाम प्रयास कर रही है। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने पिछले नूरपुर दौरे के दौरान घोषणाएं की थीं उनमें से अधिकांश घोषणाएं अधूरी हैं और कांग्रेस सरकार के समय में लाई गई योजनाओं का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है। यह कहीं न कहीं सरकार की और स्थानीय विधायक की नालायकी को दर्शाता है। 

Monday, November 19, 2018

हि.प्र- क्षत्रिय ओबीसी महासभा की वार्षिक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 19.11.2018

हिमाचल प्रदेश क्षत्रिय ओबीसी महासभा की वार्षिक राज्य स्तरीय  बैठक का आयोजन अमर होटल कलरुही (मुबाकिपुर) तहसील अंब जिला ऊना में श्री राजेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलदेव सिंह जी ने शिरकत की जिसमें नए प्रदेशा-अध्यक्ष श्री राजीव भूषण अंबिया को सर्वसहमति से चुना गया| ओबीसी महासभा द्वारा सरकार को श्री रमेश कुमार धवाला जी की उपाध्यक्ष योजना आयोग की नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया गया साथ सिरमौर व अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों को भी उनके कार्यभार सौपे गए तथा इस राज्य-स्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में बनी कमेटियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई व नए कार्यों से अवगत करवाया जो सभा के द्वारा प्राथमिक तौर पर किए जा रहे हैं। ओबीसी वर्ग को आने वाली कठिनाइयों के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में ओबीसी की समस्याओं पर गहन चिंतन  किया गया। सभा ने निर्णय लिया कि हमारे साथ गरीब व मध्यम वर्ग के लोग हैं उन्हें न ही आरक्षण का पूरा फायदा मिल पा रहा है न ही सरकार इस पर ध्यान दे रही है।  गरीब व मध्यम   वर्ग के लोगों को ओबीसी के प्रमाण पत्र बनाने के वक़्त व धनराशि व्यय करनी पड़ती है, इसलिए इसकी समय अवधि बढ़ाने के लिए मांग की गई| बैठक में सभी ने इस बात से सहमति जताई है कि कोई भी पार्टी ओबीसी को तबज्जो नहीं देती न तो किसी तरह के चुनावों में हिस्सेदारी दी जाती है व  न ही नौकरियों में कोई भागीदारी और तो और न ही सरकार ने कोई ओबीसी वर्ग के लिए कदम उठाए जबकि महासभा व अन्य संगठनों के द्वारा मांग  समय –समय पर की जाती रही है।  सरकारों  ने कभी भी  बैकलोग पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नही किया है इसलिए ओबीसी वर्ग को हमेशा कोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ा है। इसके बावजूद यह भी देखने में आ रहा कि सरकार जानबूझ कर इस तरह से अनदेखी कर  रही है जिसमे यह पाया गया है की ओबीसी वर्ग के अभियर्थीयों  को जानबूझ  कर परीक्षा मे फ़ेल करने उनके खाते की पोस्टों को जनरल में तब्दील कर दिया जाता रहा है| दुखद है की डॉक्टरों व उच्च शिक्षा में ओबीसी वर्ग की घोर  अनदेखी हो रही है जिसमे जनसख्या के आधार पर सीटों का आबंटन नही हो रहा जबकि केंद्र के निर्देश अनुसार 27% होना चाहिए जो की शून्य के बराबर है। ओबीसी  महासभा सरकार से अपील करती है कि केंद्र के निर्देशों के अनुसार इनको लागू किया जाए अन्यथा महासभा उपरोक्त बातो की अनदेखी पर प्रदेश भर अभियान चलाएगी| इस सभा का गठन ओबीसी वर्ग के युवा लोगों के द्वारा  किया गया है जिसमे सभी सदस्यों ने प्रण लिया है की समाज को नशा मुक्त करने, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, समाज में बराबर का अधिकार, जातिवाद जैसी कुरीतियों के खिलाफ जंग, पर्यावरण सरक्षण के जागरूकता अभियान, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़, लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूकता, गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चो की करियर कॉउंसलिंग करना, राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना तथा मतदान की अहमियत को समझना व राष्ट्रिय एकता एवम सामाजिक व्यवस्था आदि पर महासभा प्राथमिकता देते हुये कार्य करेगी तथा प्रदेश के हर जिला और गाँव में इन कार्यों पर महासभा के लोगों द्वारा अभियान चलाया जाएगा |ताकि समाज में लोगो को बराबरी व समानता का दर्जा दिलाया जा सके| महासभा समानता के अधिकार पर सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करने मे विश्वास रखती है ताकि सबको एक साथ लेकर राष्ट्र निर्माण  किया जाए महासभा मकसद सिर्फ आरक्षण ही नहीं बल्कि सभी वर्गो को एक साथ लाना भी है जिससे राष्ट्र एकता का उदाहरण पेश किया जा सके| इस उपलक्ष्य पर सभी जिलाओं के पदाधिकारी व राज्य स्तर के अधिकारी सर्व श्री वीरेंद्र  चौधरी, राज कुमार ध्नोटिया, रजनीश धवाला, होशियार सिंह, मंगल सिंह, महेंद्र सिंह, व राज्य के पदाधिकारी सचिव रितेश पालियाल, राज्य प्रैस सचिव जीतन कुमार, कोशाध्यक्ष सतिन्दर  गांधी सहसचिव कपिल चौधरी, मुकेश कुमार, रवि चंदर बाबू राम अश्वनी, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे| सभा का कार्यभार के आयोजन को ऊना जिला ओबीसी महासभा  अध्यक्ष  अमरजीत सिंह खट्टा की देखरेख मे रॉकी गांधी, राजकुमार, जीतन कुमार, राज चौधरी, गुरदास राम आदि ने किया, जिसमे अमर होटल व मैरेज पैलेस का धन्यवाद किया |

नूरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

राकेश शर्मा: जसूर: 19.11.2018

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को अपने नूरपुर दौरे के दौरान जसूर स्थित जाच्छ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला में लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डे और कमर्शियल शाॅपिंग काम्प्लेक्स की आधार शिला रखी। यह बस अड्डा करीब पांच हजार स्क्वेयर मीटर के दायरे में बनेगा।

इस अवसर पर उन्होंने नूरपुर क्षेत्र की तीन पेयजल योजनाओं जिसमें ७०३.९२ लाख की लागत से खेल, मोह, वरियारा के करीब ४५ गांवों की आवादी, १३१३.०२ लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना नागनी जिसके बनने से ३५ गांवों की आवादी तथा नूरपुर क्षेत्र के अलग अलग ६६ गांवों की ४१ हजार ८९७ जनसंख्या के लिए ३९२४.४६ लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना चक्की खड्ड-नूरपुर की विधिवत आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री के नूरपुर दौरे के दौरान करोड़ों की सौगात दी है। 

 इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जसूर में पहुँचने पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानियां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सभास्थल बौड़ स्थित मैपल फार्म के लिए मुख्यमंत्री को खुली जीप में ले जाया गया जिसमें महिला मोर्चा की रैली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जय राम ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल पूर्णतः सुरक्षित है। इसके बावजूद खुफिया तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होन कहा कि जिस प्रकार महिला मोर्चा पूरी तरह तैयार है वो आने बाले लोकसभा चुनाब की दृष्टि से मुझे लगता है कि एक बहुत ही बेहतरीन शुरुआत है। 
इस मौके पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, नूरपुर के विधायक राकेश पठानियां, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा महामंत्री कृपाल परमार, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानियां, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल, एसडीएम् नूरपुर सुरेन्द्र ठाकुर व विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नूरपुर बस हादसा: परिजनों का इंसाफ के लिए अब मूक प्रदर्शन

राकेश शर्मा: जसूर: 19.11.2018

कभी न भूलने वाला नूरपुर के पास स्थित चेली गांव बस हादसा ना जाने हादसे का शिकार बच्चों के परिजनों के और कितने इम्तहान लेगा। हादसे की जांच की मांग करते करते अव परिजनों के पास शायद शब्द भी खत्म हो चुके हैं लेकिन 28
मासूम जिन्दगियों को लील लेने वाले हादसे की जांच के लिए सरकार की ओर से अभी तक धरातल पर कुछ भी किया गया नजर नहीं आ रहा है ताकि हादसे के दोषियों को सजा मिल सके और विना किसी गुनाह के अपनी जान गंवा चुके बच्चों की आत्मा और उमर भर के लिए अपने जिगर के टुकड़ों को खाने वाला दर्द अपने दिल पर लिए उनके परिजनों को इंसाफ मिल सके। 
सोमवार को जव प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने नूरपुर दौरे पर थे
उधघाटन और घोषणाएं हो रहीं थी वहीं दूसरी ओर समाजसेवी संजय शर्मा व अन्यों सहित हादसे का शिकार हुए बच्चों के परिजनों ने नूरपुर अस्पताल स्थित उस स्थान पर जहां मृत बच्चों के शरीर को उनके परिजनों को सौंपा गया था वहां पर मृत बच्चों के चित्रों के आगे मोमबतियां जला कर उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात इंसाफ की मांग को लेकर एक मौन जलूस निकाला जो नूरपुर अस्पताल से शुरू हो कर बौढ स्थित मुख्यमंत्री के सभा स्थल मैपल फार्म तक चला। उल्लेखनीय है कि अपने नूरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मैपल फार्म में एक
जनसभा को संबोधित कर रहे थे। समाज सेवी संजय शर्मा तथा मृत बच्चों के परिजन बच्चों के चित्रों को हाथों में लेकर सभास्थल से कुछ दूर पीछे ही रूक गए और अपना मौन प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन हादसे का शिकार बच्चों के परिजनों की मौन आवाज सभास्थल पर मौजूद किसी भी नेता तक नहीं पहुंच पाई। हां आते जाते कुद लोगों की इनसानियत मृत बच्चों के परिजनों की आंखों मे आंसू देख कर जरूर जागी और कुछ लोगों ने उनकी आंखों के आए आंसुओं को पौंछने की नाकाम कोशिश भी जरूर की। कुछ लोगों ने मौन प्रदर्शन कर रहे समाज सेवी संजय शर्मा व मृत बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री से अलग से मिलाने की बात भी की। वहीं एक स्वाल के जवाब में समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि अव वे और कुछ नहीं वोलेंगें। इस मामले में जितना बोला जा सकता था बोला जा चुका है, जितनी गुहार सरकार या उसके प्रतिनिधियों से लगानी थी लगाई जा चुकी है। जितने प्रयास किये जाने चाहिए थे इंसाफ की मांग को लेकर किये जा चुके हैं। लेकिन आश्वास्नों को सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ। हादसे का शिकार बच्चों की आत्मा को अभी भी इंसाफ का इंताजार है तो बच्चों के परिजन पिछले लगभग 8 महीनों से इंसाफ के लिए भटक रहे हैं। 6 महीनों बाद तो कुंभकरण भी अपनी नींद से जाग जाता था लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसलिए मौन प्रदर्शन का सहारा लिया जा रहा है शायद इससे सरकार और उसके प्रतिनिधियों पर कुछ असर हो और हादसे का शिकार हुए बच्चों को इंसाफ मिल सके।